टॉप 5 हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी कौन है ?

0

 मार्केट में बहुत सारी Health Insurance  कंपनी है उस में से टॉप 5 बता पाना  बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी कुछ कंपनी बाकी से अलग है और लोग उन्हे अच्छी रेटिंग और रिव्यू दे रहे है । 

top 5 health insurance company
health insurance 


जिन Health Insurance कंपनी की अच्छी ग्रोथ है वे भी टॉप 5 कंपनी में आती है आज हम आपको टॉप 5 Health Insurance कंपनी बताएंगे । 

Health Insurance कंपनी कितनी अच्छी है ये उसके claim settlement ratio से पता चलता है यानि की वो कंपनी कितनी जल्दी आपका क्लैम सेटल करती है । 

अगर आपको भी कभी कोई Health Insurance अपने और अपने परिवार वालों के लिए लेनी है तो आप इन 5 कंपनी में से एक अपने लिए चुन  सकते है । 

पहले लोग Health Insurance बहुत कम लेते थे लेकिन अब करोना के बाद लोग बहुत सजग हो चुके है और अपने लिए Health Insurance पॉलिसी लेते है । कोरोना के समय में लोगों को मालूम हुआ की Health Insurance कितना जरूरी है । 

लोग कार बाइक इन्श्योरेन्स ले लेते है इसके साथ ही लाइफ इन्श्योरेन्स भी लेते है लेकिन Health Insurance लोग कम लेते है लेकिन अब लोगों ने Health Insurance को भी लेना शुरू कर दिया है । 

Health Insurance के बहुत सारे फायदे है आपातकालीन स्थिति में अगर कोई घटना आपके साथ हो जाति है या आपके परिवार के साथ हो जाती है तो ऐसे में आपकी Health Insurance आपके काम आती है और हॉस्पिटल  के मोटे  बिल से बचाती है । 

आज हम आपको ऐसी ही 5 Health Insurance कंपनी के बारे में बताएंगे जहाँ  से आप अपने लिए Health Insurance ले सकते है । 


1 Care health insurance 

2 Acko general insurance

3 Navi general insurance

4 Go digit general insurance 

5 HDFC ergo general insurance 

6 Icici lombard insurance 


आज की तारिक में हेल्थ इन्श्योरेन्स सेक्टर में वेसे तो बहुत सारी कंपनी है लेकिन उसमे से ये कुछ टॉप की 5 -6 कंपनी है जिनके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे और आपको बताएगे ये कंपनी आपको किस तरह के Health Insurance प्लान देती है और आपको कौन से प्लान अपने लिए लेने चाहिए । 

1 care Health Insurance 

care health insurance  आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स के बहुत से प्लान देती है इस कंपनी का CSR लगभग 95% है जो की एक अच्छा नंबर है । 

care health insurance एक मात्र ऐसी कंपनी हो जो की ज्यादा तर हेल्थ सेक्टर में ही काम करती है care health insurance को बहुत बार बेस्ट हेल्थ इन्श्योरेन्स के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है । 

care health insurance की शुरूआत जुलाई 2012 में हुए है और तब से आज तक care health insurance अपनी सेवा हेल्थ सेक्टर में दे रहा है । 

care health insurance religare का ही एक प्रोडक्ट है और इस कंपनी का हेड ऑफिस गुड़गाँव हरियाणा में है care health insurance कंपनी के सीईओ अनुज गुलाटी जी है और इस कंपनी में लगभग 8500 लोग काम करते है । 

care health insurance आपको बहुत तरह के प्लान देता है जिसमे की आपको निमन सुविधा मिलती है । 

  1. in patient care 
  2. pre and post medical hospitalization
  3. ambulance cover
  4. annual health check up for all insured members
  5. day care treatments
  6. no claim bonus
  7. tax benefits u/s 80D
  8. cashless treatment in network hospital 

care health insurance मे आपको बहुत सारे प्लान मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने और अपने परिवार  के लिए ले सकते है । 

care health insurance में आपको health insurance , critical illness , personal accident , top up coverage , maternity , international travel insurance , group health insurance and group personal accident insurance for corporates ,  health insurance for senior citizens आदि मिल जाते है । 

Acko general insurance

acko health insurance एक नहीं कंपनी है जो हाल ही के सालों में  आई है और मार्केट में अपने प्रोडक्ट को लेकर आई है  acko health insurance में भी आपको बहुत से इन्श्योरेन्स प्लान मिल जाएंगे । 

acko health insurance की शुरूआत साल 2016  में हुए है और साल 2017 में इन्हे लाइसेंस मिल गया था  बहुत कम समय में ये कंपनी बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है । 

acko health insurance एक अनलाइन कंपनी है यानि की आपको इसकी पॉलिसी अनलाइन ही लेनी पड़ती है 

acko health insurance हेल्थ इन्श्योरेन्स के साथ साथ और भी बहुत सारे इन्श्योरेन्स बेचते है जेसे की कार इन्श्योरेन्स , बाइक इन्श्योरेन्स , प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स आदि । 

आज की तारिक में acko health insurance से 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने लिए इन्श्योरेन्स ली है । 

acko health insurance का क्लैम सेटतेलमेंट ratio 97% है जो की एक बहुत अच्छा नंबर है और acko health insurance का solvency ratio 1.84 है । 

acko health insurance साल में लगभग 988 करोड़ का प्रीमियम इकठा  कर लेती है इसके साथ ही acko health insurance का लगभग 7100 से भी ज्यादा हॉस्पिटल के साथ नेटवर्क है जहां आप अपना इलाज करवा सकते है । 

acko health insurance पॉलिसी प्लान के key feature 

  • expenses related to any admission primarily for diagnostics and evolution purpose.
  • obesity treatment expenses
  • change of gender treatment or surgeries 
  • treatment necessitated due to participation in hazardous or adventure sports 
  • medical treatment expenses 
  • expenses related to sterility and infertility 
  • any expenses incurred on domiciliary hospitazation and opd treatment 
  • treatment has taken outside the geographical limits of india 

3 navi general insurance 

navi general insurance  भी एक हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी है जो आपको बहुत से हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी देता है । 
navi general insurance के मालिक सचिन बंसल जी है जिनकी मुख्य कंपनी navi technologies है जो की फाइनैन्स सेक्टर में काम करती है । 

navi general insurance की शुरुआत साल 2017 में की गई थी इस कंपनी के पास हेल्थ सेक्टर में लगभग 1.1 मिलियन से ज्यादा के ग्राहक  है । 

navi general insurance हेल्थ इन्श्योरेन्स के साथ साथ मोटर इन्श्योरेन्स , बाइक इन्श्योरेन्स , प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स , कमर्शियल , गैजिट इन्श्योरेन्स भी देता है । 

navi general insurance specification 


✅ 10000 + network hospital 
✅ comprehensive health plans 
✅ 99.99% claim settled in the year 2021-22 
✅ incurred claim ratio 28.56%
✅ 2.00 solvency ratio 2021-22 
✅ market share 106.58 cr 

navi general insurance पॉलिसी  में ये सब चीजे कवर नहीं होती है । 

मोटापा और वजन कंट्रोल 
gandar उपचार में परिवर्तन 
पलास्टिक सर्जरी 
खतरनाक या कोई साहसिक खेल 
शराब या नशीली दवाई का प्रयोग 
बांजपन । 

4 Go digit general  insurance 

go digit general insurance भी आपको सभी तरह की इन्श्योरेन्स देता है ये भी मार्केट में एक नई कंपनी है जिसमे की आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स बाइक इन्श्योरेन्स , कार इन्श्योरेन्स मिल जाते है । 

go digit general insurance की भी लोगों ने अच्छी रेटिंग दी है इनकी एप को 4.7 तक की रेटिंग मिली है और go digit general insurance के ब्रांड प्रोमोटर विराट कोहली है । 

go digit general insurance को साल 2019 को उनके बेहतरीन काम के लिय अवॉर्ड से भी नवाजा गया है । 

go digit general insurance का मुखय बिजनस कार बाइक मोबाईल जेसे इन्श्योरेन्स से है ये हेल्थ इन्श्योरेन्स के भी प्लान बेचते है और उसमे भी लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स देखा गया है । 

go digit general insurance की नेट वर्थ आज लगभग 3.5 बिलियन डॉलर की है साल 2021 में ये इन्श्योरेन्स कंपनी यूनिकॉर्न बन गई थी उस समय go digit general insurance की वैल्यू 1.9 बिलियन डॉलर थी । 

go digit general insurance ने लगभग 36 मिलियन पॉलिसी बेच दी है जो की एक काफी बड़ा नंबर है ,  

5 HDFC ergo health insurance 

हेल्थ इन्श्योरेन्स की बात हो और HDFC ergo health insurance की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता है HDFC ergo health insurance भी एक इन्श्योरेन्स कंपनी है जो की hdfc का ही एक प्रोडक्ट है लेकिन अब hdfc और hdfc bank एक हो गए है तो अब ये hdfc bank का ही प्रोडक्ट है । 

HDFC ergo health insurance की भी हेल्थ इन्श्योरेन्स में कभी पकड़ है इनके लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है जिन्होंने HDFC ergo health insurance से इन्श्योरेन्स ली हुए है । 

HDFC ergo health insurance में आपको लगभग 13000 से भी ज्यादा हॉस्पिटल का नेटवर्क मिल जाएगा जहां आप  अपना इलाज कर सकते है । 

HDFC ergo health insurance आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स के साथ साथ और भी सभी तरह के इन्श्योरेन्स देते है जेसे की वीइकल इन्श्योरेन्स , ट्रैवल इन्श्योरेन्स, होम  इन्श्योरेन्स , ऐक्सडेनल इन्श्योरेन्स , कमर्शियल इन्श्योरेन्स , रुरल इन्श्योरेन्स  आदि । 

HDFC ergo health insurance का साल 2022 का revenue 8149 करोड़ था जिसमे की HDFC ergo health insurance की नेट इंकम 500 करोड़ थी । 

HDFC ergo health insurance offers a variety of benefits 

केश लेस ट्रीट्मन्ट 
प्री  एण्ड पोस्ट हास्पिटलिज़ेशन कव्रिज 
हॉस्पिटल रूम रेंट कव्रिज 
13000 + हॉस्पिटल नेटवर्क 
होम हेल्थ केयर 
डे केयर  ट्रीट्मन्ट 
रिकवरी बेनीफिट्स 

HDFC ergo health insurance प्लान 

  • हेल्थ सुरक्षा 
  • हेल्थ सुरक्षा पॉलिसी 
  • हेल्थ सुरक्षा गोल्ड पॉलिसी 
  • हेल्थ सुरक्षा regain पॉलिसी 
  • हेल्थ सुरक्षा टॉप अप प्लस पॉलिसी 
  • क्रिटिकल इलनेस्स  सिल्वर पॉलिसी 
  • क्रिटिकल इलनेस्स प्लैटनम पॉलिसी 

कुछ ऐसी चीजे जो HDFC ergo health insurance में कवर नहीं होती है 

  1. शराब और ड्रुग  के केस में 
  2. अपने आप को हानी पहुंचना 
  3. एडवेंचर सपोर्ट injuries 
  4. काज़्मेटिक सर्जरी 
  5. मोटापा  आदि  

6 ICICI LOMBARD INSURANCE 

Icici lombard insurance भी एक इन्श्योरेन्स कंपनी है जो की हेल्थ इन्श्योरेन्स भी देती है जेसे की आपको पता ही होगा Icici lombard insurance icici bank का ही प्रोडक्ट है और उसी के अंतर्गत आता है । 

Icici lombard insurance एक लिस्टिड कंपनी है और आज इसके शेयर की कीमत लगभग 1600 के पार है जो की अप्रैल 2024 का डाटा है । 

इन्श्योरेन्स सेक्टर में Icici lombard insurance बहुत पुरानी कंपनी है इसकी शुरूआत साल 2001 में की गई थी । Icici lombard insurance में 11 हजार से भी ज्यादा लोग काम करते है । 

Icici lombard insurance हेल्थ इन्श्योरेन्स के साथ और भी सभी तरह के इन्श्योरेन्स प्रदान करता है जिसमे की होम इन्श्योरेन्स , वीइकल इन्श्योरेन्स , ट्रैवल इन्श्योरेन्स आदि शामिल है । 

key features of Icici lombard  health insurance policy 

  • no medical checkup required 
  • instant policy 
  • 100% claim with add on 
  • 9500 + health care providers 
  • 60 mins tat for cashless hospitalistion 
  • comprehensive policy for the whole family 

Icici lombard health insurance plans 

  1. हेल्थ advantedge 
  2. मैक्स प्रोटेक्ट 
  3. WYN हेल्थ 
  4. आरोग्य संजीवनी पॉलिसी 
  5. हेल्थ बूस्टर 
  6. पर्सनल प्रोटेक्ट 

मार्केट में और भी बहुत सारी हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी कंपनी है आप उन में से भी अपने लिए किसी एक कंपनी को चुन सकते है हमने इस ब्लॉग में आपको नई पीढ़ी की नई5 टॉप  कंपनी  के बारे में बताया है । 

शायद इन कंपनी के अलावा भी कोई और कंपनी टॉप में हो सकती है अपनी सेवाओ में लेकिन हमे ये कंपनी अच्छी लगती है और  हमरी रेसर्च में भी ये कंपनी खरी उतरी है तो हम इन्हे टॉप में रख रहे है । 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)