Bike insurance | मोटर साइकिल बीमा
bike insurance |
आज के आर्टिकल में हम Bike insurance के बारे में आपको जानकारी देने वाले है Bike insurance क्या है और एक साल के लिए आपको Bike insurance कितने रुपए में पड़ती है आदि ।
Bike insurance भारत में एक जरूरी डाक्यमेन्ट है इसके बिना आप अपनी बाइक को नहीं चला सकते है अगर आप बिना Bike insurance के बाइक को चलाते है तो आपको 2,000 तक का फाइन देना पड़ सकता है ।
अगर आप भी एक बाइक लवर है तो आप भी समय समय पर अपने बाइक की इन्श्योरेन्स renew करवाते रहिए इस से आपकी बाइक और आप हमेशा सुरक्षित रहते है ।
एक Bike insurance होने से आपके साथ साथ दूसरा आदमी भी सुरक्षित हो जाता है जो की आपके साथ बाइक में बेठा हो हादसे कभी भी बोल कर नहीं आते है इसलिए आपको हमेशा हर स्थति के लिए तेयार रहना चाहिए ।
इसलिए अपने लिए एक Bike insurance हमेसा ले , अगर आपने एक Bike insurance ली हुए है तो उसे समय पर renew करते रहे , साथ में बाइक चलाते समय हेलमेंट जरूर पहने ।
हमने पहले भी एक ब्लॉग लिखा था जिसमे हमने आपको बताया था की वीइकल इन्श्योरेन्स क्या होता है और उसके क्या फायदे है लेकिन आज के ब्लॉग में हम आपको सिर्फ बाइक इन्श्योरेन्स के बारे में बताने वाले है की आप अगर एक नई बाइक लेते है तो आपको कम से कम एक साल की इन्श्योरेन्स कितनी देनी पड़ सकती है ।
Bike insurance क्या है
अब बात करते है की Bike insurance होता क्या है Bike insurance एक agreement होता है दो पार्टी के बीच में जिसमे की एक बाइक का मालिक होता है और दूसरा इन्श्योरेन्स कंपनी होती है ।
कोई भी कंपनी आपकी बाइक को financial protection ऑफर करती है जब भी आपकी बाइक मे किसी भी एक्सीडेंट से कोई नुकसान हो जाता है ।
motor vehicle act 1988 के अनुसार भारत में थर्ड पार्टी Bike insurance का होना mandatory है अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको लगभग 2,000 रुपये का फाइन हो सकता है ।
Bike insurance premium rates in india
जब भी आप कोई न्यू बाइक लेते है तो उसका इन्श्योरेन्स उस बाइक के engine cubic capacity के आधार पर होता है इसके अलावा भी बहुत से मानक होते है जेसे बाइक का रेट , जगह आदि इसके बाद ही एक बाइक के इन्श्योरेन्स का प्रीमियम निश्चित किया जाता है ।
नोट - ये प्रीमियम रेट हर इन्श्योरेन्स कंपनी के हिसाब से अलग अलग हो सकते है ।
E - Bike insurance premium rates in india
अब इलेक्ट्रिक वीइकल का जमाना आ रह है और इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या तेजी से देश में बड़ रही है लोग e two wheelar भी खरीद रहे है जिसके लिए भी आपको इन्श्योरेन्स लेना पड़ता है पर आपको इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कम प्रीमियम देना पड़ता है जो की आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है ।
नोट - ये प्रीमियम रेट हर इन्श्योरेन्स कंपनी के हिसाब से अलग अलग हो सकते है ।
Bike insurance आपको क्यूँ लेनी चाहिए
अब बात करते है एक बाइक इन्श्योरेन्स आपको क्यूँ लेनी चाहिए Bike insurance लेने के आपको क्या बेनेफिट मिलते है ।
एक Bike insurance लेने के आपको बहुत से बेनेफिट मिल जाते है जेसे की आर्थिक रूप से सुरक्षा , एक्सीडेंट होने पर सुरक्षा , cost of spare parts , add on covers आदि और भी बहुत से बेनेफिट आपको मिल जाते है जो की नीचे दिए गए है ।
1. financial protection
एक Bike insurance आपको सबसे बड़ी राहत तब सेती है जब आपका कोई एक्सीडेंट हो जाता है या कभी आपकी बाइक खराब हो जाती है ऐसे में एक बाइक इन्श्योरेन्स आपकी जेब को प्रोटेक्ट करती है और आपकी आर्थिक रूप से मदद करती है ।
Bike insurance आपको हर समय एक सुरक्षा प्रदान करवाती है किसी भी नुकसान की भरपाई बिना आपकी जेब को नुकसान पहुचाये Bike insurance पूरा करती है ।
2. accidental injuries
Bike insurance तब सबसे ज्यादा काम आती है जब कभी भी कोई एक्सीडेंट हो जाता है और आपकी बाइक का भरी नुकसान हो जाता है ऐसे में एक Bike insurance ही काम आती है और आपके नुकसान की भरपाई हो जाती है ।
3. coverage for all types of two wheelers
एक two wheelers insurance सभी तरह के दो पहिये वाले वाहन को इन्श्योरेन्स करती है जिसमे की बाइक , स्कूटर , motorcycle , moped आदि आते है ।
4. cost of spare parts
एक Bike insurance पॉलिसी आपकी बाइक की हर चोटी से चोटी चीज को कवर करती है जिसमे की बाइक के spare parts जिसमे nuts , bolt , गेयर के पार्ट ब्रेक pads आदि शामिल होते है ।
5 compulsory personal accident cover
two wheelers insurance आपको एक्सीडेंट पर लगभग 15 लाख तक का कवर देत है जो की दोनों केस में मिलता है चाहे थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स हो चाहे comprehensive बाइक इन्श्योरेन्स हो ।
7 कारण आपको एक two wheelers insurance अनलाइन लेनी चाहिए
नीचे कुछ कारण दिए गए है जिनके आधार पर आपको अपनी बाइक इन्श्योरेन्स अनलाइन लेनी चाहिए अनलाइन बाइक इन्श्योरेन्स लेने से आपको क्या क्या फायदे है वो नीचे दिए गए है ।
✅ quick policy insurance
अगर कभी भी आप कोई two wheelers insurance पॉलिसी अनलाइन लेते है तो उसका एक ये फायदा रहता है की आपको पॉलिसी जल्दी मिल जाती है और घर पर बेठे ही सर काम जल्दी से हो जाता है आपको कन्ही पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
✅ pay no extra charges
अगर आप ने लिए कोई two wheelers insurance पॉलिसी अनलाइन लेते है तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा पेसे नहीं देने होने है जब आप ऑफ लाइन कोई पॉलिसी लेते है तो कोई न कोई एक्स्ट्रा चार्ज लग जाता है ।
✅ no previous years policy details needed
जब भी आप अनलाइन कोई पॉलिसी ले लेते है उसके बाद जब अगली साल पॉलिसी को renew करवाते है तो आपको पिछली साल का कोई भी डाटा देने की जरूरत नहीं होती है सब कुछ पहले से फ़ीड होता है सॉफ्टवेयर में ।
✅ no inspection or documentation
अनलाइन two wheelers insurance पॉलिसी लेने का ये भी एक फायदा है की आपको कोई भी डाक्यमेन्ट की इन्स्पेक्शन करने की जरूरत नहीं होती है ।
✅ easy renewal of expired policy
जब भी आप अपनी बाइक के लिए कोई पॉलिसी लेते है ऐसे में अगर आप पॉलिसी को अनलाइन लेते है तो आप कभी भी पॉलिसी को अनलाइन ही वेबसाईट से आसानी से उसे renew करवा सकते है ।
✅ quick claim settlement
अगर आपने अपनी two wheelers insurance पॉलिसी को अनलाइन खरीद है तो आप जरूरत पड़ने पर अपने क्लैम को जल्द से जल्द ले सकते है जो की अनलाइन जल्दी काम हो जाते है आपको कन्ही नहीं जाना होता है आपका सर काम घर बेठे हो जाता है ।
✅ online support
अनलाइन पॉलिसी लीन का ये भी एक फायदा हो जाता है की आपको अनलाइन अच्छा सपोर्ट मिल जाता है कभी भी कोई भी जरूरत पड़ती है तो आजकल online support सिस्टम 24 घंटों खुला होता है ।
भारत में बाइक इन्श्योरेन्स कितने तरह का होता है
two wheelers insurance भारत में जरूरी है इसके बिना आप अपने बाइक को नहीं चल सकते है जब भी आप अपने लिए कोई न्यू बाइक लेते है तो उसके साथ आपको एक two wheelers insurance पॉलिसी लेना जरूरी है उसके बाद ही आप अपनी बाइक को चला सकते है ।
अगर आप अपनी बाइक को बिना किसी इन्श्योरेन्स के चलते है तो ऐसे में आपका चालान हो सकता है और आगर आप बार बार ये करते है तो पुलिस आपकी बाइक को जफत भी कर सकती है ।
भारत में 3 तरह की two wheelers insurance पॉलिसी होती है जो की नीचे दी गए है
third party bike insurance - भारत में 3 तरह के बाइक इन्श्योरेन्स होते है जिसमे की थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स सबसे जरूरी है हर एक बाइक इन्श्योरेन्स में थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है । जिसमे की आप तब भी safe होते है जब कभी भी रोड पर कोई भी दूसरी गाड़ी के द्वारा आपकी बाइक में डैमिज आ जाता है ऐसें मीन भी आप थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स के अंदर कवर हो जाते है ।
own damage bike insurance - दूसरे में वो बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी आती है जिसमे की आपके द्वारा हुए गए नुकसान को कवर किया जाता है जिसमे की एक्सीडेंट , फायर , चोरी आदि शामिल होती है ।
comprehensive bike insurance - इस पॉलिसी प्लान के अंदर वो सारी चीजे कवर हो जाती है जिसमे की थर्ड पार्टी कवर के साथ साथ एक्सीडेंट , फायर , चोरी आदि जेसी हर चीज कवर हो जाती है एक ही पॉलिसी के अंदर हमेशा आपको अपनी बाइक के लिए एक comprehensive पॉलिसी लेनी चाहिए ।
third party vs. own-damage vs. comprehensive bike insurance
कौन 2 से डॉक्युमेंट्स चाहिए होते है जब बाइक इन्श्योरेन्स क्लैम करना हो
☑ duly signed क्लैम फॉर्म ।
☑ valid copy आपकी बाइक रेजिस्ट्रैशन की ( RC )
☑ आपके ड्राइविंग लाइसेन्स की एक कॉपी
☑ बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी
☑ पुलिस FIR ( एक्सीडेंट , चोरी , थर्ड पार्टी liabilities के कैश में )
☑ original रिपेर बिल , पेमेंट रसीद
☑ proof of release
reference - policybazar
bike insurance |
अन्य पढे -
Post a Comment
0Comments