Hdfc Ergo ने लाया अपना नया optima secure हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान , देगा 2 करोड़ तक कवर
आज की तारिक में हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान बहुत जरूरी हो गए है कब किसी पर क्या मुसीबत आ जाए किसी को मालूम नहीं है ।
Hdfc Ergo optima secure हेल्थ इन्श्योरेन्स में एक जाना माना नाम है और कभी समय से हेल्थ इन्श्योरेन्स बेच रहा है हाल ही में Hdfc Ergo ने अपना एक नया प्लान लौंच किया है जिसमे आपको 2 कोरोड तक का कवर मिल सकता है ।
किसी भी मेडिकल emergencies में आपको और आपके परिवार वालों की सुरक्षा एक हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान ही करता है ।
अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान हो तो ऐसे समय में वो पॉलिसी आपकी सैविंग को बचाता है आपको अपनी सैविंग से कोई भी खर्च इलाज में नहीं लगाना होता है ।
इसलिए Hdfc Ergo optima secure का ये प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है जिसका नाम optima secure plan है ।
✅ Hdfc Ergo optima secure के इस प्लान के साथ आप भारत में लगभग 12000+ हॉस्पिटल में अपना कैश लेस इलाज कर सकते है ।
✅ Hdfc Ergo के इस प्लान से आप 75000 तक की टेक्स सैविंग कर सकते है ।
✅जब भी आप इस प्लान को रेनऊ करते है और आप ये रेनऊ 60 दिन के अंदर कर देते है तो आपको एक फ्री हेल्थ चेक अप मिल जाता है ।
✅ Hdfc Ergo optima secure के optima secure प्लान में आपको claim settlement रेट 1 क्लैम / मिनट मिलता है ।
आपको Hdfc Ergo के इन्श्योरेन्स प्लान क्यूँ लेने चाहिए
Hdfc Ergo optima secure के प्लान आपको इसलिए लेने चाहिए कियूंकी Hdfc Ergo आपको आपकी जरूरत के अनुसार प्लान देता है और आपके बजट को देख कर पॉलिसी को प्लान करता है ।
☑ cashless claim service
☑ cashless network 12000+ hospital
☑ 4.4 customer rating
☑ Almost 20 years decades of service in insurance sector
☑ one of most trusted brans in india
☑ All over india 1.5 crore happy customer
Hdfc Ergo optima secure health insurance policy मे क्या कवर होता है
Hdfc Ergo optima secure हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी में क्या कवर होता है क्या कवर नहीं होता है अब हम आपको उसके बारे में बताएंगे ।
हॉस्पिटल के खर्चे -सबसे पहले हम बात करते है हॉस्पिटल के खर्च की जब भी आप पर कोई भी हॉस्पिटल का खर्च आता है तो उसके हमेशा Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स ही भरेगा ।
Hdfc Ergo new optima secure plan के अंदर भी हॉस्पिटल के सारे खर्चे Hdfc Ergo ही भारत है जिसमे की हॉस्पिटल का बिल , दवाई का खर्चा , रूम रेंट , ब्लड टेस्ट , अन्य सभी टेस्ट , सर्जरी , डॉ की फीस आदि सब खर्चे पॉलिसी के अंदर ही हो जाते है ।
मेंटल हेल्थ केयर - Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको मेंटल हेल्थ का भी बहुत खयाल रखती है । अन्य सभी तरह की बीमारी के साथ 2 Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स मेंटल हेल्थ को भी कवर करती है और आपको पूरा भुगतान देती है ।
हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चे - Hdfc Ergo के इस पालन के साथ आपको हॉस्पिटल में आने से पहले 60 दिन के खर्चे को भी कवर करता है मान लो आपकी कोई surgery होने वाली है और डॉ ने आपको पहले कुछ टेस्ट और दवाई खाने को बोला है जो की सर्जरी होने से कुछ महीने लेनी होती है ऐसे में Hdfc Ergo आपको 60 दिन पहले के सभी खर्चे को भी संभाली है ।
हॉस्पिटल से आने के बाद आपको Hdfc Ergo 180 दिन का कवर देता है यानि की आप के बाद के खर्चों को भी Hdfc Ergo optima secure का new optima secure plan कवर करता है ।
डे केयर ट्रीट्मेन्ट - Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान आपको डे केयर ट्रीट्मेन्ट प्रदान कराता है जिसमे की आप 24 घंटे के अंदर कोई भी इलाज और ऑपरेशन कर सकते है और और उसके बाद के खर्चे भी ये प्लान उठता है ।
home healthcare - Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान आपको होम हेल्थ केयर सर्विस भी देता है इसके साथ ये होम हेल्थ केयर कैशलेस भी है यानि की आप बिना केश के भी घर पे ट्रीट्मेन्ट ले सकते है ।
ऑर्गन डोनर के खर्चे - जब भी आप कोई ऑर्गन डोनेट करते है उस पर होने वाले सारे खर्चे और ऑपरेशन का खर्च भी Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स की optima secure पॉलिसी प्रदान करती है ।
recovery benefits - जब भी आप हॉस्पिटल में भर्ती होते है तो उस समय आप कोई भी काम नहीं कर पाते है और ना ही अपनी जॉब पे जा पाते है ऐसे में Hdfc Ergo हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको recovery benefits देती है जिस से आपको आर्थिक स्थिति स्थिर रहती है ।
आयुष बेनीफिट - Hdfc Ergo optima secure लाइफ इन्श्योरेन्स में आप अपने आयुर्वेद थेरपी को भी कवर कर सकते है जिसमे की सभी तरह की थेरपी आ जाती है जेसे यूनानी , सिद्धा और होमीओपैथी आदि सारे आयुर्वेद के खर्चे कवर हो जाते है ।
Hdfc Ergo optima secure health insurance policy मे क्या कवर नहीं होता है
adventure sports injuries - Hdfc Ergo optima secure लाइफ इन्श्योरेन्स में आपकी साहसिक खेल में होने वाली चोटों को कवर नहीं करता है अगर आप कोई खिलाड़ी है और खतरनाक स्पोर्ट खेलते है तो ऐसे में ये प्लान आपको इंजरी को कवर नहीं करता है ।
अपने आप को चोट पहुंचना - यदि कोई आदमी अपने आप को खुद से चोट पहुंचता है या कोई ऐसा का करता है जिस से वो खुद को नुकसान पहुचा के करता है ऐसे में Hdfc Ergo लाइफ इन्श्योरेन्स की ये पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है ऐसे में आपको हॉस्पिटल का सारा खर्च खुद ऊठना पढ़ता है ।
war | युद्द - किसी भी वार की स्थिति में भी Hdfc Ergo लाइफ इन्श्योरेन्स की पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है मानो देश में कोई वर शुरू हो जाती है और आप उस वार में जखमी हो जाते है ऐसे में आप Hdfc Ergo लाइफ इन्श्योरेन्स की पॉलिसी के अंदर कवर नहीं होते है ।
participation in defence operation - यदि आप किसी भी आर्मी , नेवी , या एयर फोर्स में भाग लेते है और ऐसे में आप जखमी हो जाते है तब भी आप इस पॉलिसी में कवर नहीं होते है ।
लिंग परिवर्तित करना - अगर कोई इस तरह की सर्जरी करता है जिसमे वो अपनी पहचान को बदलता है यानी की लड़के से लड़की बनता और लड़की से लड़का बनाता है एसे में भी Hdfc Ergo optima secure लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है ।
मोटापा और पलास्टिक सर्जरी - Hdfc Ergo optima secure लाइफ इन्श्योरेन्स कोई भी मोटापे से जुड़ी बीमारी को कवर नहीं करता है साथ में कोई भी पलास्टिक सर्जरी को कवर करता है अगर आप इन में से कुछ भी करना चाहते है तो ये सब आपको अपने पेसे से करना होगा ये पॉलिसी में कवर नहीं होते है ।
Hdfc Ergo new optima secure plan को केसे अपने लिए चुने
नीचे दिए गए इंफोगराफ से अपने लिय Hdfc Ergo new optima secure plan चुने
how to make claim for optima secure plan
1 intimation - fill the form at hospital net work or online for cashless approval
2 approval / rejection - once hospitals intimate the from hdfc egro send you update
3 hospitalistion - hospitalistion can be done the basic of pre approval
4 claim settlement - at the time of discharge from hospital , they settle the claim with hospital
Post a Comment
0Comments