what is travel insurance | ट्रैवल इन्श्योरेन्स क्या है ?
आज के आर्टिकल में हम अपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स के बारे में जानकारी देने वाले है और इस ब्लॉग में हा खास कर आईसीआईसीआई लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स की बात करने वाले है ।
जब भी आप कोई यात्रा करते है तो कभी भी कुछ भी हो सकता है आपकी यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए ही ट्रैवल इन्श्योरेन्स होती है ।
एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपके ट्रिप को सुरक्षा प्रदान कराती है जिसे से आपको भी सुरक्षा मिलती है । icici lombard travel insurance policy आपको बहुत से बेनेफिट देती है जिस से आप अपनी ट्रिप को निशचिन्त होकर कर सकते है ।
एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स किसी भी यात्रा में आपको कोई सी भी मेडिकल ईमर्जन्सी में भी काम आ सकती है इसलिए अगर आप एक यात्री है और समय समय पर अपने ट्रिप पर जाते रहते है तो आपके पास भी एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स जरूर होनी चाहिए ।
जिस तरह से एक लाइफ इन्श्योरेन्स और वीइकल इन्श्योरेन्स जरूरी होता है उसी तरह से एक यात्री के लिए ट्रैवल इन्श्योरेन्स भी जरूरी होता है अगर आप भी अपने लिए कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स देख रहे है तो icici lombard travel insurance policy आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।
features of icici lombard travel insurance
अब बात करते है की जब आप icici lombard travel insurance policy लेते है तो उसमे आपको क्या क्या फीचर्स मिल जाते है या यूं कह लो की इस पॉलिसी में आपको क्या क्या विशेषताये देखने को मिल जाती है ।
no medical check up
जब भी आप icici lombard travel insurance से अपने लिए कोई पॉलिसी लेते है तो आपको किसी भी तरह के कोई मेडिकल चेक अप की जरूरत नहीं होती है ।
मार्केट में और भी बहुत सारी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी है जो की मेडिकल रेपोर्टमांगते है जब भी आप कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है पर icici lombard travel insurance के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है आप कोई भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी बिना किसी मेडिकल चेक अप के ले सकते है ।
trip cancellation and interruption cover
जब कभी भी किसी कारण से आपकी ट्रिप कैन्सल हो जाती है ऐसे में आपके टिकट के पेसे खराब हो जाते है पर icici lombard travel insurance के साथ ऐसा नहीं होता है ।
अगर आपके पास ट्रिप कैन्सल होने का कोई valid resoan है तो icici lombard travel insurance पॉलिसी आपको सारे पेसे वापिस करता है जो भी आपने अपनी टिकट पर खर्च किए है ।
loss of passport
जब भी आप कोई इंटरनेशनल ट्रिप करते है ऐसे में आप अपना पासपोर्ट अगर खो देते है तो भी icici lombard travel insurance पॉलिसी उसको कवर करती है या कभी आपका पासपोर्ट चोरी हो जाता है तो भी ऐसे में होने वाली सारा लीगल खर्च icici lombard travel insurance पॉलिसी कवर करता है ।
personal liability cover
अगर किसी भी ट्रिप के दोरान किसी की भी प्रॉपर्टी को कोई accidently हानि पहुंचाते है तो ऐसे में icici lombard travel insurance पॉलिसी आपके सारे legal liability को कवर करती है ।
reimbursement of non refundable prepaid
कभी कभी होता ऐसा है आपने कोई बड़ी ट्रिप प्लान की होती है आपके टिकट और हॉटेल सब बुक होते है पर अचानक से कोई मेडिकल emergency या जाती है ऐसे में सब कुछ बरवाद हो जाता है लेकिन अगर आपके पास ऐसे में icici lombard travel insurance पॉलिसी हो तो आपकी सारी चीजे कवर की जाती है ।
advantages of buying lombard travel insurance policy
अब बात करते है icici lombard travel insurance पॉलिसी में मिलने वाले advantages की जो की point wise नीचे दिए गए है ।
मेडिकल बेनेफिट -
जब भी आप कोई ट्रिप करते है और अनलाइन अपने लिए icici lombard travel insurance पॉलिसी लेते है तो उसके साथ ही अपको मेडिकल सुरक्षा भी मिल जाती है ।
ट्रिप में आपके साथ कोई भी मेडिकल दिक्कत हो जाती है उसका भी icici lombard travel insurance कवर करती है जिसमे की हॉस्पिटल का खर्च आदि सब कवर हो जाता है ।
ट्रैवल बेनफ़िट
icici lombard travel insurance पॉलिसी को लेने के बाद अपको बहुत से ट्रैवल बेनेफिट मिल जाते है जिसमे की हेल्थ से लेकर ट्रिप cancellation , delayed and missed connecting flights आदि बेनेफिट भी मिल जाते है ।
luggage benefits
अगर कभी आप अपने begs को ट्रिप के दोरान खो देते है ऐसे में भी icici lombard travel insurance पॉलिसी आपके luggage को कवर करती है ।
other benefits
इसके साथ साथ ट्रिप पर icici lombard travel insurance पॉलिसी अपको और भी बेनीफिट देता है जेसे की emergency cash बेनफ़िट , थर्ड पार्टी liability आदि ।
icici lombard travel insurance पॉलिसी में क्या क्या कवर होता है
inclusion -
✅ hospitalization
✅ lost and delayed baggage
✅ third party liability
✅ emergency cash
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी में क्या क्या कवर नहीं होता है
exclusion-
❌ जब भी आप ट्रिप पर कोई adventure sports करते है ऐसे में आपको कुछ हो जाता है तो ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी वो कवर नहीं करती है ।
❌ जब कभी भी आप ट्रिप पर अपनी कोई कीमती चीज खो देते है या पेसे भी खो देते है ऐसे में icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी उसको कवर नहीं करती है ।
❌ icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी से जब भी आप लेते है तो आपको अगर कोई बीमारी पहले से है तो उस बीमारी को पॉलिसी कवर नहीं करती है ।
❌ किसी भी ट्रिप में आपको कोई दिकत हो जाती है किसी भी तरह के ऐल्कहॉल और ड्रग्स से तो ऐसे में ये पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है ।
❌ किसी भी तरह की anxiety और डिप्रेशन होने पर ये पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है ।
❌ किसी भी तरह की इंजरी अगर आपको रेडीऐशन ओग nuclear वेपन से होती है ऐसे में भी icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है ।
❌ naturopathy treatment , ayurvedic , homeopathic therapies आदि को भी icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी कवर नहीं करती है ।
❌ icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी किसी भी तरह के spa और health resort में होने वाले खर्चे को कवर नहीं करती है ।
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी के लिय eligibility criteria क्या होता है
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी से आप ट्रैवल इन्श्योरेन्स अपने लिए और अपने पूरे परिवार के लिए भी एक साथ ले सकते है ।
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपको बहुत तरह के प्लान ऑफर करता है जिसमे कि गोल्ड और प्लैटनम जेसे प्लान शामिल है ।
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी में आपको 50000 डालर से लेकर 100000 डॉलर तक के प्लान देखने को मिल जाते है ।
ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान कितने तरह के होते है
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स आपको बहुत तरह की पॉलिसी देता है जिंसए से कुछ पॉलिसी नीचे दी गई है ।
१ single trip insurance - इस प्लान के अंदर आप केवल अपने लिए एक ट्रिप पॉलिसी ले सकते है और इसमे केवल एक आदमी कवर होता है इस पॉलिसी को आप तब ले सकते है जब आप कोई इंटरनेशनल ट्रिप अकेले कर रहे होते है । आपके घर आते ही ये पॉलिसी भी खत्म हो जाती है इस पॉलिसी का use आप एक बार ही कर सकते है ।
२ multi trip travel insurance - इस पॉलिसी के तहत आप बहुत से ट्रिप में जा सकते है और आपकी सारी ट्रिप कवर हो जाती है ।
अगर आप कोई traveler है और आपको घूमने का शोक है ऐसे में आपको यही इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी चाहिए ।
ये पॉलिसी एक साल के लिए valid होती है यानि की 365 दिन आप इस पॉलिसी के साथ यात्रा कर सकते है जिसमे आपको हर तरह के कवर मिल जाते है ।
३ schengen travel insurance - इस पॉलिसी में आप जब यूरोप के 26 देशों में जाते है तो वनहा आपको ये पॉलिसी सुरक्षा प्रदान करती है । schengen countries 26 देशों का ग्रुप है इन देशों के लिए अलग से इन्श्योरेन्स पॉलिसी बनाई गई है जिसका नाम ही schengen travel insurance पॉलिसी है ।
४ student travel insurance - आज कल बहुत से स्टूडेंट दूसरे देशों में पढ़ने के लिए जाते है ऐसे में उनकी सुरक्षा की चिंता हमेशा लगी रहती है उनके लिए स्टूडेंट ट्रैवल इन्श्योरेन्स एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।
icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी को केसे खरीदा जा सकता है
अब बात करते है की icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी को अगर आप लेना चाहते है तो किस तरह से आप ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान को ले सकते है ।
fill the form - सबसे पहले आपको icici लोमबार्ड ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी का फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको अपनी पहली बेसिक डीटेल देनी होती है जेसे फोन नंबर ईमेल आदि ।
pick the policy - उसके बाद आपको अपने लिए अपनी जरूरत के अनुसार पॉलिसी चुन लेनी होती है अगर आपको single ट्रिप के लिए चाहिए तो उसे चुन लेंगे या साल भर के लिए पॉलिसी प्लान छाइए तो उस तरह का कोई प्लान अपने लिए चुन लेंगे ।
payment - उसके बाद ही आपको अनलाइन ही अपनी पेमेंट कर देनी होती है पेमेंट करने के बाद पॉलिसी आपके नाम हो जाती है ।
policy - सब कुछ फिल करने के बाद और पेमेंट करने के बाद पॉलिसी आपके नाम हो जाती है और आप किसी भी international ट्रिप में जा सकते है पॉलिसी आपको उसके बाद कवर कर लेती है किसी भी दुर्घटना होने पर ।
कुछ देशों को घूमने के लिए ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना जरूरी होता है ।
✅ जब भी आप कोई इंटरनेशनल ट्रिप करते है तो जरूरी नहीं है की आपके पास ट्रैवल इन्श्योरेन्स होनी ही चाहिए लेकिन कुछ देश ऐसे है जनहा अगर आपको घूमना है तो अपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स पहले लेना पड़ेगा उसके बाद ही आपको वीजा दिया जात है ।
✅ विश्व मे लगभग 34 ऐसे देश है जो बिना ट्रैवल इन्श्योरेन्स के आपको वीजा नहीं देते है और आपको उन देशों में घूमने के लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी होती है ।
✅ अगर आपका मन कभी अमेरिका घूमने का करे तो आपको सबसे पहले एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी पड़ती है ताबी आपको वीजा मिलता है ।
✅ अगर आप रूरोंप की 26 देशों को घूमना चाहते है जो की shengen ज़ोन में आते है उन देशों को घूमने के लिए भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स का लेना जरूरी है ।
✅ इस तरह से और भी कुछ देश है जनहा ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना जरूरी है इसके बिना आप उस देश में नहीं घूम सकते है उन देशों मे क्यूबा , UAE , रूस , tukey , कतर , antaractica और ecuador शामिल है ।
Post a Comment
0Comments