icici pru i protect smart life insurance policy

0

 icici pru i protect smart plan 

icici pru i protect smart insurance policy


आज की तारिक में हर सभी के पास एक लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान का होना बहुत जरूरी है जिस से आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा बनी रहे । 

icici pru i protect smart insurance policy आपको वो सब फीचर देता है जो एक लाइफ इन्श्योरेन्स में होनी चाहिए । 
लाइफ में कब कौन सी घटना हो जाए कोई नहीं जानता अगर आपके ऊपर ही आपका पूरा परिवार निर्भर है ऐसे में हो आपके पास एक लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान जरूर होना चाहिए । 

आज के आर्टिकल में हम आपको icici pru i protect smart insurance policy के बारे में बताएंगे और इस प्लान के क्या बेनीफिट है और कौन 2 लोग इस प्लान को ले सकता है । 

eligibility criteria of icici pru i protect smart insurance plan 

अगर आप अपने लिए कोई लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान देख रहे है तो icici pru i protect smart insurance policy आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस प्लान को लेने के लिए क्या क्या eligibility होनी चाहिए वो नीचे दी गई है । 

entry age - icici pru i protect smart insurance policy को अगर आप अपने और अपने परिवार के लिए लेने जा रहे है तो आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए । यानि की आप अगर इस age के अंदर आते है ताबी आप इस पॉलिसी को ले सकते है । 

sum insured - icici pru i protect smart insurance policy में आप कम से कम  प्रीमियम के साथ भी अपनी पॉलिसी ले सकते है जो की कंपनी तय करती है लेकिन इस प्लान की खासियत एक ये भी है की आप icici pru i protect smart insurance policy में max जितना चाहे उतने की पॉलिसी ले सकते है । 

policy term -  icici pru i protect smart insurance policy की टर्म यानि की आप कितने सालों तक इस पॉलिसी को ले सकते है इस पॉलिसी को 5 से 99 साल के लिए ले सकते है । 

premium payment options - इस प्लान में आपको  हर तरह के प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन मिल जाता है आप चाहे तो single प्रीमियम में भी जा सकते है आ फिर रेगुलेर प्रीमियम , लिमिटेड प्रीमियम का ऑप्शन भी icici pru i protect smart insurance policy देती है । 

premium payment mode - आपको  कब अपना प्रीमियम देना है ये भी आप खुद से तय कर सकते है icici pru i protect smart insurance policy में आपको  एक बार प्रीमियम देने का ऑप्शन भी मिलता है और हर महीने और 3 , 6 महीने वाला ऑप्शन भी मिलता है  , इसके साथ ही icici pru i protect smart insurance policy में एक साल वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसमे आप हर साल अपना प्रीमियम भर सकते है । 


  icici pru i protect smart insurance policy coverage options 

icici pru i protect smart insurance policy आपको  बहुत सारे बेनेफिट देता है इसमें आपको  इलनेस्स के ही 34 बेनेफिट मिल जाते है इसके साथ भी और बहुत से कवर ऑप्शन  इस पॉलिसी में मिल जाते है जो की नीचे दिए गए है । 

flexible protection option - 

icici pru i protect smart insurance policy आपको  4 तरह के प्लान देता है जिन्हे आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते है जो अपना आपको  अपने लिए बेस्ट लगता है उस प्लान के साथ आप जा सकते है नीचे icici pru i protect smart insurance policy के सारे प्लान दिए गए है । 

life -इस प्लान में आपको death बेनफ़िट  मिलते है अगर आपकी मोत किसी घटना में हो जताई है ऐसे में उसे  इस प्लान के अंदर भुगतान किया जाता है जो भी आपकी पॉलिसी में नॉमिनी होता है  । 

इस प्लान  में तब भी आपको  भुगतान किया जाता है अगर आप किसी एक्सीडेंट में घायल हो जाते है या किसी तरह की disability हो जाती है । 

life plus - इस प्लान में पहले तो वो सारे चीजे कवर हो जाती है जो की लाइफ प्लान में भी होती है  लेकिन इस प्लान के साथ आपका accidental death बेनीफिट 2 करोड़ तक हो जाता है । 

 life and health - इस प्लान के साथ आपको पहले वाले बेनीफिट तो मिलते ही है साथ में अब इस प्लान के अदर आपको लाइफ इन्श्योरेन्स के साथ साथ 34 हेल्थ इन्श्योरेन्स के बेनेफिट भी मिल जाते है  ।

  जो की नीचे दिए गए है 

✅ cancer of specified severity 

✅ angioplasty 

✅ first heart attack 

✅ open heart replacement and repair of heart valves

✅ surgery to aorta heart and artery benefit

✅ cardiomyopathy 

✅ primary pulmonary hypertension

✅ open chest CABG 

✅ blindness

✅ chronic lung disease

✅ chronic liver disease major organ benefit

✅ kidney failure requiring regular dialysis

✅ major organ/ bone marrow transplant

✅ apallic syndrome 

✅ benign brain tumor 

✅ brain surgery 

✅ coma of specified severity

✅ major head trauma 

✅ loss of independent existence

✅ loss of limbs

✅ deafness

✅ loss of speech others 

✅ medullary cystic disease 

✅ systemic lupus eryth with renal inurement

✅ major burns 

✅ aplastic anemia 

✅ stroke resulting in permanent symptoms brain and nervous system benefits

✅ Alzheimer disease

✅ motor neurons disease with permanent symptoms

✅ multiple sclerosis with persisting symptoms

✅ muscular dystrophy

✅ Parkinson disease 

✅ poliomyelitis

✅ permanent paralysis of limbs 
 

all in one - जेसा नाम वेसा काम वही बात इस प्लान की है इस प्लान के अंदर आपको  सभी तरह के कवर मिल जाते है जो की तरह से आपको  और आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान कराता  है । 

आप icici pru i protect smart insurance policy के all in one प्लान के साथ जा सकते है जो की आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । 

किस प्लान में आपको  क्या coverage मिलेगा  icici pru i protect smart insurance policy में उसके लिए आप नीचे दिए गए चार्ट को देख सकते है ताकि आपको अच्छे से समझ आ  सके । 


Coverage in case of an unfortunate event 

Life 

Life plus 

Life and health 

All in one 

Death / terminal illness ( including AIDS )






Waiver of all future premiums on permanent disability due to accident 






Accidental death 



34 critical illness 



benefits of icici pru i protect smart insurance policy 

अभी तक हमने बात की icici pru i protect smart insurance policy के अंदर आपको  कौन से coverage मिलते है और कितने तरह के प्लान है अब अबाट करते है इस पॉलिसी के बेनेफिट कौन 2 से बेनेफिट आपको  इस पॉलिसी में मिल जाते है  जो आप नीचे देख सकते है । 

death benefits  

icici pru i protect smart insurance policy में आपको सबसे पहले तो डेथ benefits मिल जाते है जब भी पॉलिसी धारक की मोत किसी एक्सीडेंट में हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को इन्श्योरेन्स का अमाउन्ट मिल जाता है । 

maturity benefits 

जब भी आप icici pru i protect smart insurance policy पॉलिसी लेते है अगर आप उसे आप फिक्स कुछ सालों के लिए लेते है तो आपको उसकी मट्युरिटी होने पर सारा  इन्श्योरेन्स का पेसा व्याज के साथ मिल जाता है  जो की आपकी एक सैविंग और इन्वेस्ट मेंट की तरह होता है । 

smart exit benefits 

icici pru i protect smart insurance policy में आपको स्मार्ट exit बेनेफिट मिलता है जिसके अनुसार आप पहले ही अपनी पॉलिसी से बाहर आ  सकते है यानि की अगर आपका मट्युरिटी period पूरा नहीं हुआ है तो भी आप स्मार्ट exit ले सकते है लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते है अगर आपकी इन्श्योरेन्स 60 लाख से जायद की है और ऐसा करने पर आपको  कोई एक्स्ट्रा कोस्ट  भी नहीं देनी होगी । 

death benefits payout option 

इस पॉलिसी में आपको ये एक ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है की आपकी डेथ होने के बाद नॉमिनी को इन्श्योरेन्स का पेसा किस तरह से मिलना  चाहिए एक बार मिलना चाहिए  या तोड़ा 2 मिलना चाहिए ये आप पर निर्भर करता है । 

अगर आप चाहे की आपकी पॉलिसी का पेसा आपके नॉमिनी को एक रेगुलर इंकम की तरह मिले तो आप इस तरह सर भी अपनी पॉलिसी को ले सकते है जिसमे की हर साल 10% पेसा नॉमिनी को अलगे 10 सालों तक मिलता रहेगा । 

life stage benefits 

☑ icici pru i protect smart insurance policy में आपको  ये ऑप्शन भी मिलता है की आप अपना पॉलिसी का पेसा अपने लाइफ में होने वाले event में निकाल सकते है ताकि उस समय आप पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े । 

☑ icici pru i protect smart insurance policy में आप किसी की शादी होने पर 50% इन्श्योरेन्स का पेसा निकाल सकते है मगर ये आप ताबी कर पाएंगे अगर आपकी पॉलिसी 50 लाख से ज्यादा की हो । 

पहले बच्चे के जन्म पर आप 25% पेसे निकाल सकते है दूसरे बच्चे के होने पर भी आप 25 % निकाल  सकते है 

tax benefits 

इकॉमे टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंदर आपको टेक्स में छूट मिल जाती है अगर आपके पास icici pru i protect smart insurance policy होगी इसलिए ये भी एक बेनफ़िट हो जाता है इस पॉलिसी को लेने का । 

कौन 2 से डॉक्यूमेंट चाहिए icici pru i protect smart insurance को लेने के लिए 


☑  पेन कार्ड 

☑ age और एड्रैस प्रूफ 

☑  इंकम  प्रूफ 

☑ recent फोटो 

icici pru i protect smart insurance policy steps to buy 


icici pru i protect smart insurance policy
icici pru i protect smart insurance policy

icici pru i protect smart  plan के अंदर जो चीजे कवर नहीं की जाती है 

icici pru i protect smart insurance policy के कुछ चीजे कवर नहीं की जाती है जिसके बारे में आपको  पहले से जानकारी होनी चाहिए । 

नीचे दिए गई कुछ कन्डिशन होने पर ये पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है । 

☑ pre- existing diseases

☑ self inflicted injury , suicide , insanity 

☑ consumption of drugs , alcohol 

☑ participating in a criminal act with criminal intent 

☑ injuries happening due to war 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)