जीवन बीमा से आप क्या समझते है

0
what is life insurance


भारत एक बड़ी आवादी  वाला देश है यंहा पर जीवन बीमा की शुरुआती  लगभग 100 साल पहले हो चुकी थी लेकिन उसके  बाद भी बहुत से लोग आज भी जीवन बीमा के बारेमें ज्यादा नहीं जानते है न ही लेते है । 

आज भी भारत जेसे बड़े देश में जीवन बीमा  को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है आज के इस ब्लॉग में हम आपको जीवन बीमा  क्या होता है आपको क्यूँ लेना चाहिए और इसके क्या फायदे हो सकते है इसके बारे में बताएंगे । 

जीवन बीमा  क्या है | what is life insurance 

✔ जीवन बीमा  एक अनुबंद यानि की contract होता है जो की दो पार्टी के बीच होता है जिसमे की एक बीमा करने वाला और दूसरा  जीवन बीमा  कंपनी होती है । 

✔ उस अनुबंद में ये होता है की आप हर साल कुछ राशि यानि की प्रीमियम उस कंपनी को देंगे और वो कंपनी आपको आपकी किसी दुर्घटना होने पर भुगतान करेगे यानि की मुआवजा देगी । 

✔ life insurance में आपको दो तरह से पेसे मिलते है एक तो जब आपकी life insurance policy पूरी हो जाती है यानि की अपने उसे एक निश्चित समय के लिए लिया हुआ है । 

✔ दूसरे में तब आपको life insurance से पेसा मिलता है जब बीमा धारक  किसी कारण  मोत हो जाती है ऐसे केस में life insurance पॉलिसी का पेसा नॉमिनी को मिलता है जो की पॉलिसी धारक ने खुद से चुना होता है की उसके उपरांत life insurance पॉलिसी का पेसा किसे मिलना चाहिए । 

life insurance पॉलिसी के क्या बेनीफिट्स होते है 

जब आपको ये समझ आ  जाता है की life insurance पॉलिसी क्या होती है और ये केसे काम करती है उसके बाद आपको ये भी पता होना चाहिए की life insurance के क्या फायदे होते है । 

life insurance पॉलिसी लेने के आपको 4-5 फायदे हो सकते है जो की आपको नीचे बातये गए है । 

1 financial security | आर्थिक सुरक्षा 

सबसे पहले बाद करते है फाइनैन्शल  सिक्युरिटी  आपका जीवन एक मूल्यनवान  जीवन है किसी को नहीं पता कब उनकी लाइफ के साथ क्या हो जाए । 

आज दुनिया में हर दिन बहुत से लोग मर जाते है उनके मरने के बाद उनके परिवार का क्या हाल हो जाता है ये वही जानते है जो कोई अपना समय से पहले और अचानक खो देता है । 

life insurance पॉलिसी आपको हर समय एक सुरक्षा देती है की अगर आपको कुछ हो भी जाए तो आपके परिवार वालों की आर्थिक सुरक्षा की चिंता आपको नहीं रहेगी  अगर आपने  कोई life insurance policy  ली है । 

ज़िदगी के ऐसे नाजुक समय में आपके और आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा को life insurance बढ़ती है जिस से आपको उस समय में किसी के पास झुकना नहीं पड़ता है । 

2 long term saving | लंबी अवधि के लिए निवेश 

जब भी आप कोई life insurance पॉलिसी लेते है तो ये एक long term investment हो जाती है जो समय आने पर आपकी मदद करती है । 

life insurance में बहुत तरह की पॉलिसी होती है जरूरी नहीं है की life insurance पॉलिसी का पेसा तब ही मिलता है जब आपकी मोत होती है  बहुत से ऐसे भी प्लान है जिसमे आपको कुछ सालों बाद ही पेसा वापिस मिलने लगता है  । 

जब वो पॉलिसी 20 या 25 सालों बाद पूरी हो जाती है तो आपको फुल अमाउन्ट मिल जाता है जो की आपकी एक long term investment हो जाती है । 

बहुत से लोग life insurance को एक लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट की तरह भी देखते है जो की आपको अच्छा रिटर्न कमा के दे सकती है । 

3 investment option | निवेश का प्रकार 

life insurance policy आपके लिए एक इनवेस्टमेंट ऑप्शन हो सकता है अगर आपको खुद से मार्केट की ज्यादा समझ नहीं है तो आप  life insurance पॉलिसी के तहत भी अपना पेसा इन्वेस्ट कर सकते है । 

इस तरह से आप एक पॉलिसी से दो बेनीफिट ले सकते है यानि की एक तो आपकी life insurance हो गई और एक आपका पेसा भी इन्वेस्ट हो रहा होगा जो की आगे चल कर आपके लिए अच्छा रेटर्न बना के देगा । 

4 tax benefits | कर लाभ 

अगर आप कोई life insurance पॉलिसी लेते है तो इस से आपको टेक्स में भी छूट मिलती है ये भी एक फायदा है life insurance पॉलिसी लेने का । 

इँकोए टेक्स ऐक्ट के अनुसार सेक्शन 80 सी के तहत आप टेक्स बिनीफिट ले सकते है life insurance पॉलिसी पर इसमे आपको टेक्स की छूट दी  जाती है । 

5 मैचयोरिटी बेनीफिट -  लाइफ इन्श्योरेन्स  पॉलिसी लेने का एक और भी फायदा है वो है मैचयोरिटी बेनीफिट अगर किसी पॉलिसी धारक की मोत नहीं होती है और वो पॉलिसी की मैचयोरिटी तक जीवत  रहता है  तो वो पॉलिसी धारक खुद ही मैचयोरिटी बेनीफिट ले सकता है । 


life insurance policy  कितनी तरह की हो सकती है ?


  • Term life insurance plans - pure risk covers 

  • Unit linked insurance plan 

  • Endowment plan

  • Money back plan 

  • Whole life insurance - periodic returns alongside insurance cover

  • Child plans 

  • Senior citizen plan 

  • Retirement plan - post retirement income 


अपने लिए बेस्ट life insurance company  केसे चुने लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने के लिए 

✔जब भी life insurance पॉलिसी लेने के बारे मे सोचता है तो वो अपने लिए बेस्ट life insurance पॉलिसी नहीं चुन पाता है मार्केट में बहुत सारी life insurance कंपनी है और उसके साथ उनके बहुत से प्लान है अपने लिए उन सब में से बेस्ट प्लान चुनना एक चुनोती  होता है । 

✔इसलिए जब भी आप कोई life insurance पॉलिसी लेते है तो अच्छी रेसर्ज करने के बाद ही कोई पॉलिसी फाइनल करे । 

✔किसी भी कंपनी से life insurance policy लेने से पहले आपको निमन बातों का ढेन जरूर रखना चाहिए उसके बाद ही life insurance पॉलिसी को लेना चाहिए । 

1 settlement ratio - सबसे पहले तो आपको ये देखना चाहिए आप जिस कंपनी से अपने लिए life insurance पॉलिसी ले रहे है वो कितनी जल्दी आपके भुगतान को सेटल करती है । 

ये आपको आसानी से उस कंपनी की वेबसाईट में मिल जाएगा या मार्केट में बहुत से टूल है जो की आपको इंटरनेट में फ्री मे मिल जाते है जनहा आप देख सकते है की कोई कंपनी कितने समय में आपका पेसा दे देती है जिस भी कंपनी का settlement ratio सबसे ज्यादा % वाला हो आप उस कंपनी से अपनी पॉलिसी खरीद सकते है । 

2 कंपनी का बैकग्राउन्ड चेक - जब भी आप कोई life insurance पॉलिसी ले तो उस कंपनी का बैकग्राउन्ड जरूर चेक कर ले की कंपनी केसी है और मार्केट में कंपनी की वैल्यू क्या है वो समय पर आपका पेसा दे पाएगी या नहीं ऐसा तो नहीं की वो कंपनी बीच रास्ते में ही बंद हो जाए । 

3 कंपनी की आर्थिक स्थति - जब भी आप life insurance पॉलिसी खरीदेने जाए तो उस कंपनी की आर्थिक स्थिति को जरूर चेक कर ले ऐसा न हो की वो कंपनी खुद ही घाटे  में हो और आपका पेसा भी डूब जाए । 

4 कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ और भुगतान - आप जब भी अपने लिए कोई life insurance पॉलिसी ले तो कोई ऐसा प्लान ले जिसमे आपको कम प्रीमियम देना पड़े और आपको जायादा लाभ मिले , मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो की अलग 2 तरह के प्लान बेचती है आपको अपने लिए उसमे से बेस्ट प्लान चुनना होता है । 

5. 24/7 ग्राहक सेवा - आप अपने लिए ऐसी कंपनी चुने जो हर समय ग्राहक की सेवा मे तत्पर रहती है और 24/7 सेवा देती है आपको की समस्याओ को सुलजाने के लिए । 

बेस्ट life insurance कंपनी जहां से आप पॉलिसी ले सकते है 

नीचे अपने कुछ बेस्ट life insurance कंपनी के नाम दिए है इन में से आप अपने लिए कोई एक कंपनी चुन सकते है  ये सारी कंपनी बहुत सारे प्लान बेचती है पर अपने लिए अपने बजट अनुसार बेस्ट पॉलिसी देखनी है । 


best life insurance company




best top 5 life insurance plan | 5 बेहतरीन लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान 


मार्केट में वेसे तो बहुत से प्लान है जिन्हे आप ले सकते है लेकिन हम आपको बेस्ट 5 ऐसे प्लान बातने  जा रहे है जो की आपके लिए बेस्ट हो सकत है एक बार इन प्लान की डीटेल जरूर देख सकते है । 

प्लांस 

प्लान के प्रकार 

नियुतम आयु / अधिकतम प्रवेश आयु 

मैचयोरिटी की अधिकतम आयु 

icici take टर्म प्लान 

टर्म इन्श्योरेन्स प्लान 

18 साल /65 साल 

80 वर्ष 

hdfc लाइफ संचय प्लान 

सैविंग प्लान 

5 साल / 60 साल 

80 वर्ष 

एसबीआई शुभ निवेश प्लान 

सैविंग प्लान 

18 साल /60 साल 

65 वर्ष 

आईसीआईसीआई  आइ  प्रोटेक्ट टर्म प्लान 

टर्म इन्श्योरेन्स प्लान 

18 साल / 65 साल 

75 वर्ष 

मेक्स लाइफ अनलाइन टर्म प्लान 

इनवेस्टमेंट प्लान 

18 साल /60 साल 

85 वर्ष 



इन सभी प्लान की कुछ मुख्य विशेषताए - 

सभी लाइफ प्लान की कुछ अपनी खूबिया होती है इन में से कोई आपके लिए सही हो सकता है लेकिन कुछ लोगों के लिए सही नहीं भी  हो सकता है । 

नीचे इन सब पालन की कुछ विषशता के बारे में बताया गया है आप उन्हे ध्यानपूर्वक पड़  सकते है उसके बाद ही अपने लिए कोई इन्श्योरेन्स प्लान चुन सकते है । 

प्लांस 

प्लान की विशेषता 

icici take टर्म प्लान 

इस प्लान में आपको डेथ बेनीफिट के साथ साथ payout बेनीफिट भी मिल जाते है जो की इस प्लान की विशेषता है 

hdfc लाइफ संचय प्लान 

इस प्लान में आपको बहुत से लाभ मिलते है यह प्लान बीमित आदमी और उसके परिवार को गरंटीकृत रेटर्न प्रदान करता है । 

एसबीआई शुभ निवेश प्लान 

ये एक बचत योजना के साथ आता है जिसमे आपको दो तरह की बचत देखने को मिल जाती है उसमे से एक एडोमेन्ट प्लान और दूसरा होल  लाइफ प्लान 

आईसीआईसीआई  आइ  प्रोटेक्ट टर्म प्लान 

ये प्लान पॉलिसी धारक की मोत पर परिवार को 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करता है 

मेक्स लाइफ अनलाइन टर्म प्लान 

ये एक अनलाइन टर्म इन्श्योरेन्स प्लान है जो आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करता है और परिवार के लिए 3 भुगतान बिकल्प प्रदान करता है एक बार मे सारा पेसा , मासिक आय के रूप में , बढ़ती मासिक आए के साथ 


किसी भी पॉलिसी खरीदने के लिए जरूरी डाक्यमेन्ट 

आयु प्रमाण - जब भी हम कोई इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है उसके लिए आपके पास कोई आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए जिस से आप साबित कर सको की आपकी उम्र एक दम सही है , जिसमे आप 10 वी की मार्क शीट ले सकते है अगर वो नहीं तो आपण जन्म प्रमाण पत्र ले सकते है अगर आपके पास अन्य ऑप्शन है जेसे पासपोर्ट , वॉटर कार्ड आइडी  आदि उसे भी ले सकते है । 

एड्रैस  प्रूफ - जब भी आप कोई पॉलिसी लेते है तो आपके पास अपना घर का पता होना चाहिए और उसका कोई प्रूफ भी होना चाहिए की आप उसी पते में रहते है जिसके लिए आप बिजली का बिल , फोन का बिल , पानी  का बिल आदि दे सकते है । 

पहचान का प्रमाण - अपनी पहचान का प्रमाण भी आपको देना होता है जिस से साबित होगा की पॉलिसी आप ही ले रहे है इसके लिए आप आधार कार्ड ले सकते है । 

इंकम प्रूफ - कुछ स्थति में आपको पॉलिसी लेते समय इंकम प्रूफ भी देना होता है जिसके लिए आप 6 महीने की सेलरी स्लिप दे सकते है और या तो आईटीआर  भी दे सकते है अगर आप इंकम टेक्स भरते है । 

जब भी आप लाइफ इन्श्योरेन्स लेते है तो कुछ पॉलिसी के लिए मेडिकल चेक अप भी किया जाता है उसके लिए आपसे मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है । 


reference 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)