lic जीवन बीमा प्लान 2024 | भारतीय जीवन बीमा निगम

0

 भारतीय जीवन बीमा  निगम |  भारतीय जीवन बीमा प्लान 2023 

lic jeevan beema list 2024
lic jeevan beema list 2024 





LIC जीवन बीमा को कौन नहीं जानता है जब भी बात life insurance की आती है या किसी भी अन्य इन्श्योरेन्स की बात आती है तो LIC का नाम सामने नया आए ऐसा हो नहीं सकता है । 

भारत में सबसे पहले लाइफ इन्श्योरेन्स की शुरुआत LIC ने ही की थी बाकी सारी इन्श्योरेन्स कंपनी साल 2000 के बाद मार्केट में आई है । 

LIC की शुरुआत लगभग 100 साल पहले हो चुकी थी और आज तक ये कंपनी जीवन बीमा बेच रही है । 

शुरू में सरकार को ही इन्श्योरेन्स देने का अधिकार था बहुत सालों बाद प्राइवेट कंपनी को इन्श्योरेन्स सेक्टर में आने की अनुमति मिली । 

LIC सबसे पुराना नाम है और एक सरकारी कंपनी है जिस कारण से लोग आज भी LIC पर पूरा भरोसा करते है आज भी मार्केट में LIC का बहुत बाद शेयर है इन्श्योरेन्स सेक्टर में । 

इतने सालों बाद और ढेरों इन्श्योरेन्स कंपनी मार्केट में होने के बाद भी आज भी LIC के पास लगभग 60 % से भी ज्यादा का मार्केट है । 

LIC आपको हर तरह के लाइफ और हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान देता है इसके साथ ही LIC में इनवेस्टमेंट के भी बहुत से प्लान मिलते है  जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते है । 


 भारतीय जीवन बीमा क्या है 

✅ जीवन बीमा एक अनुबंध ( contract ) होता है जो दो लोगों के बीच होता है उसमे एक पॉलिसी धारक होता है और एक बीमा कंपनी होती है जिसमे दोनों बचनबद्ध होते है  जिसमे की बीमा कर्ता प्रीमियम का भुगतान करता है और बीमा कंपनी किसी भी दुर्घटना होने पर बीमा राशि का भुगतान करती है । 

✅ किन स्थिति में बीमा कंपनी भुगतान करती है? 

✅ जब बीमा परिपक्व हो जाता है । 

✅ या कुछ सालों के अंतराल के बाद में जिस तरह की भी पॉलिसी आपने ली होती है । 

✅ मृत्यु होने पर बीम कंपनी भुगतान करती है । 

✅ बीमा कंपनी आपको तभी भुगतान करती है जब आप समय पर अपने प्रीमियम जमा करते है 

✅ समय से पहले मोत हो जाना पॉलिसी का पेसा परिवार को या नॉमिनी को मिलता है । 


 भारतीय जीवन बीमा प्लान 2024 list 


LIC जीवन बीमा के जितने  भी मुख्य प्लान है वो नीचे सूची वध ढंग से दिए गए है LIC एक मात्र ऐसी कंपनी है जिस पर हर भारतीय आँख बंद कर के भरोसा करता है । 

जब भी आप अपने लिए कोई जीवन बीमा देखते है तो एक बार आप ने भी LIC के प्लान को जरूर देखा होगा की इस में से आपके लिए कोई बेस्ट प्लान हो सकता है या नहीं । LIC के सभी प्लान की सूची आप नीचे देख सकते है । 

LIC Endowmwnt plans 


Serial numbe

Product name 

Scheme number 

UIN number 

LIC bima jyoti

860

512n339v02

2

LIC bima ratna 

864

512N345V01

3

LIC money saving 

865

512N346V01

4

LIC jeevan saving 

868

512N348V01

5

LIC new endowment plan 

914

512N277V02

6

LIC new jeevan anand 

915

512N279V02

7

LIC single premium endowment plan 

917

512N283VO2

8

LIC life goal 

933

512N297V02

9

LIC jeevan benefits 

936

512N304V02

10

LIC aadhar pillar 

843

512N310V03

11


12

LIC foundation stone 


LIC aadhar shila plan

944


844

512N309V03



LIC Complete life plan 


Serial numbe

Product name 

Scheme number 

UIN number 

LIC life celebration

871

512n363v01

2

LIC jeevan umang  

945

512N312V02



LIC money back schemes | एलआईसी मनी बैक स्कीम 


Serial numbe

Product name 

Scheme number 

UIN number 

LIC wealth line

863

512n343v01

2

LIC new insurance saving 

916

512N284V02

3

LIC new money back plan - 20 years 

920

512N280V02

4

LIC new money back plan 25 years 

921

512N278V02

5

LIC jeevan umag 

945

512N312V02

6

LIC new children money back plan 

932

512N296V02

7

LIC jeevan tarun 

934

512N299VO2

8

LIC jeevan shiromani

947

512N315V02

9

LIC insurance shree

948

512N316V02


LIC term assurance plan


Serial numbe

Product name 

Scheme number 

UIN number 

LIC new tech term 

854

512n333v01

2

LIC new jeevan amar

855

512N332V01

3

LIC saral jeevan bima 

859

512N341V01

4

LIC jeevan kiran 

870

512N354V01


LIC rider plan 


Serial numbe

Product name 

Scheme number 

UIN number 

LIC linked accidental death benefits rider

,

512A211v02

2

LIC accidental death and disability benefits rider 

,

512B209V02

3

LIC accident benefit rider 

,

512B203V03

4

LIC  premium waiver benefits rider 

,

512B204V03

5

LIC new critical illness benefits rider 


512A212V02

6

LIC new term assurance rider 

,

512NB10V01

7

LIC  premium waiver benefits rider - with auti cover 

,

512B205VO1


जीवन बीमा के लाभ | benefits of LIC 

LIC जीवन बीमा के बहुत सारे लाभ है और हर एक पॉलिसी के अलग अलग लाभ होते है कुछ बेनेफिट ऐसे होते है जो की सभी पॉलिसी में एक जेसे हि रहते है लेकिन कुछ पॉलिसी ऐसी भी होती है जिन में अलग अलग तरह के बेनेफिट देखने को मिल जाते है । 

आज हम आपको ऐसे बेनेफिट के बारे में बता रहे है  जो लगभग हर पॉलिसी मे देखने को मिल जाते है । 

death benefits - LIC का सबसे बड़ा  बेनेफिट जो होता है वो डेथ बेनेफिट होता है हर किसी को अपने परिवार की चिंता होती है की अचानक से अगर उसे कुछ हो जाए तो उसके परिवार का क्या होगा । 

इस चिंता से बचने के लिए हमेशा ही हर परिवार का एक मुख्य अपने नाम पर कोई न कोई लाइफ इन्श्योरेन्स जरूर लेता है और जब बात लाइफ इन्श्योरेन्स की आती है तो सबसे ज्यादा विश्वास लोग LIC पर करते है । 

जब भी आप कोई भी लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो उसका सबसे पहला बेनेफिट यही होता है की वो आपको तब भुगतान करती है जब आपके परिवार को सही में पेसे की जरूरत होती है आपके जाने के बाद । 

financial security - LIC जीवन बीमा का ये भी एक बेनेफिट हो जाता है इस से आपको एक आर्थिक रूप से भी सुरक्षा मिल जाति है , आपको पता होता है की आप प्रीमियम के रूप में जो पेसा दे रहे है वो एक दिन वापिस ही मिलना है चाहे कुछ हो या न हो । 

retirement funding - जीवन बीमा को आप एक retirement funding की तरह भी ले सकते है आगर आप  जॉब करते है तो आज से ही ऐसे प्लान में इन्वेस्ट कर सकते है जो की आपकी retirement की उम्र में पूरा होगा और आपको एक अच्छा अमाउन्ट मिल जाएगा । 

tax benefits - जीवन बीमा से एक बेनफ़िट ये  भी मिलता है की स से आपका टेक्स भी बच जाता है इंकम टैक्स ऐक्ट के तहत आपको सेक्शन 80 सी के अंदर टैक्स में छूट मिल जाती है अगर आपके पास कोई जीवन बीमा पॉलिसी होती है तो ये भी एक बेनेफिट है जीवन बीमा खरीदने का । 

investment and saving - जीवन बीमा का ये भी एक फायदा है की आप इसको एक इनवेस्टमेंट और सैविंग प्लान की तरह भी ले सकते है । आप जो भी प्रीमियम जीवन बीमा में देते है वो एक इनवेस्टमेंट ही होती है कुछ सालों बाद वही पेसा आपको बड़कर वापिस मिलता है । 

life cover - जीवन बीमा आपको एक लाइफ कवर देता है अगर कभी भी कुछ हो जाए तो आपको पता होता है की आपके पास एक इन्श्योरेन्स है जो उस की भरपाई कर देगा आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पढ़ती है । 

illness protection - जीवन बीमा आपको इलनेस पर्टेक्शन भी देता है ये भी एक जीवन बीमा का बेनेफिट होता है की आपकी किसी भी बीमारी में जीवन बीमा आपका साथ देता है । 

जीवन बीमा कितने साल का होता है 

जब भी आप कोई जीवन बीमा लेते है तो उस बीमा की एक निशचित अवधि होती है उस अवधि के पूरे होने पर आपको अपने बीमा की राशि मिल जाती है । 

जब भी आप अपने लिए कोई जीवन बीमा लेते है तो बीमा की अवधि कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए उस से ऊपर आप कितने भी वर्षों के लिए जीवन बीमा करवा सकते है । 

जीवन बीमा को आप लाइफ टाइम के लिए भी करवा सकते है लेकिन कम से कम 5 बर्ष के लिए आपको  जीवन बीमा पॉलिसी लेनी ही होगी बाकी मार्केट में बहुत सारे प्लान है जो की 5 से 100 वर्षों के लिए आते है आप अपने अनुसार इस बीच का कोई भी समय चुन सकते है । 

LIC के बेस्ट  प्लान जो आप ले सकते है | LIC best plan 2024 


LIC की योजनाए 



lic योजना के प्रकार 

प्रवेश आयु 

पॉलिसी की अवधि 

परिपकप्ता आयु 

बीमा राशि न्यूनतम / अधिकतम 

LICजीवन अमर 


टर्म बीमा योजना 

18-65 वर्ष 

10- 40 वर्ष 

80 वर्ष 

25 लाख / कोई सीमा नहीं 

LIC टेक टर्म प्लान 


टर्म बीमा योजना 

18-65  वर्ष 

10 से 40 वर्ष 

80 वर्ष 

50 लाख / कोई सीमा नहीं 

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 


पारंपरिक मनी बैक चाइल्ड प्लान 

0 दिन से  12 साल 

25 साल 

25 साल 

1 लाख / कोई सीमा नहीं 

LIC न्यू जीवन आनद 


बन्दोबस्ती योजना 

18 - 50  वर्ष 

15 से 35 वर्ष 

75 साल 

1 लाख / कोई सीमा नहीं 

LIC जीवन उमंग 


सम्पूर्ण जीवन + बन्दोबस्ती योजना 

90 दिन से 55 साल 

100 वर्ष 

100 वर्ष 

2 लाख / कोई सीमा नहीं 

LIC जीवन लाभ 


बन्दोबस्ती योजना 

8 से 59 वर्ष 

16/21/25 

75 साल 

2 लाख / कोई सीमा नहीं 


अगर आप भी अपने लिए या अपने परिवार के लिए कोई  लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते है एलआईसी जीवन बीमा । 


lic jeevan beema list 2024
lic jeevan beema list 2024 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)