भारतीय जीवन बीमा निगम | भारतीय जीवन बीमा प्लान 2023
lic jeevan beema list 2024 |
LIC जीवन बीमा को कौन नहीं जानता है जब भी बात life insurance की आती है या किसी भी अन्य इन्श्योरेन्स की बात आती है तो LIC का नाम सामने नया आए ऐसा हो नहीं सकता है ।
भारत में सबसे पहले लाइफ इन्श्योरेन्स की शुरुआत LIC ने ही की थी बाकी सारी इन्श्योरेन्स कंपनी साल 2000 के बाद मार्केट में आई है ।
LIC की शुरुआत लगभग 100 साल पहले हो चुकी थी और आज तक ये कंपनी जीवन बीमा बेच रही है ।
शुरू में सरकार को ही इन्श्योरेन्स देने का अधिकार था बहुत सालों बाद प्राइवेट कंपनी को इन्श्योरेन्स सेक्टर में आने की अनुमति मिली ।
LIC सबसे पुराना नाम है और एक सरकारी कंपनी है जिस कारण से लोग आज भी LIC पर पूरा भरोसा करते है आज भी मार्केट में LIC का बहुत बाद शेयर है इन्श्योरेन्स सेक्टर में ।
इतने सालों बाद और ढेरों इन्श्योरेन्स कंपनी मार्केट में होने के बाद भी आज भी LIC के पास लगभग 60 % से भी ज्यादा का मार्केट है ।
LIC आपको हर तरह के लाइफ और हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान देता है इसके साथ ही LIC में इनवेस्टमेंट के भी बहुत से प्लान मिलते है जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते है ।
अन्य पढे - एलआईसी जीवन अयोग्य प्लान
भारतीय जीवन बीमा क्या है
✅ जीवन बीमा एक अनुबंध ( contract ) होता है जो दो लोगों के बीच होता है उसमे एक पॉलिसी धारक होता है और एक बीमा कंपनी होती है जिसमे दोनों बचनबद्ध होते है जिसमे की बीमा कर्ता प्रीमियम का भुगतान करता है और बीमा कंपनी किसी भी दुर्घटना होने पर बीमा राशि का भुगतान करती है ।
✅ किन स्थिति में बीमा कंपनी भुगतान करती है?
✅ जब बीमा परिपक्व हो जाता है ।
✅ या कुछ सालों के अंतराल के बाद में जिस तरह की भी पॉलिसी आपने ली होती है ।
✅ मृत्यु होने पर बीम कंपनी भुगतान करती है ।
✅ बीमा कंपनी आपको तभी भुगतान करती है जब आप समय पर अपने प्रीमियम जमा करते है
✅ समय से पहले मोत हो जाना पॉलिसी का पेसा परिवार को या नॉमिनी को मिलता है ।
भारतीय जीवन बीमा प्लान 2024 list
LIC जीवन बीमा के जितने भी मुख्य प्लान है वो नीचे सूची वध ढंग से दिए गए है LIC एक मात्र ऐसी कंपनी है जिस पर हर भारतीय आँख बंद कर के भरोसा करता है ।
जब भी आप अपने लिए कोई जीवन बीमा देखते है तो एक बार आप ने भी LIC के प्लान को जरूर देखा होगा की इस में से आपके लिए कोई बेस्ट प्लान हो सकता है या नहीं । LIC के सभी प्लान की सूची आप नीचे देख सकते है ।
LIC Endowmwnt plans
LIC Complete life plan
LIC money back schemes | एलआईसी मनी बैक स्कीम
LIC term assurance plan
LIC rider plan
जीवन बीमा के लाभ | benefits of LIC
LIC जीवन बीमा के बहुत सारे लाभ है और हर एक पॉलिसी के अलग अलग लाभ होते है कुछ बेनेफिट ऐसे होते है जो की सभी पॉलिसी में एक जेसे हि रहते है लेकिन कुछ पॉलिसी ऐसी भी होती है जिन में अलग अलग तरह के बेनेफिट देखने को मिल जाते है ।
आज हम आपको ऐसे बेनेफिट के बारे में बता रहे है जो लगभग हर पॉलिसी मे देखने को मिल जाते है ।
death benefits - LIC का सबसे बड़ा बेनेफिट जो होता है वो डेथ बेनेफिट होता है हर किसी को अपने परिवार की चिंता होती है की अचानक से अगर उसे कुछ हो जाए तो उसके परिवार का क्या होगा ।
इस चिंता से बचने के लिए हमेशा ही हर परिवार का एक मुख्य अपने नाम पर कोई न कोई लाइफ इन्श्योरेन्स जरूर लेता है और जब बात लाइफ इन्श्योरेन्स की आती है तो सबसे ज्यादा विश्वास लोग LIC पर करते है ।
जब भी आप कोई भी लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो उसका सबसे पहला बेनेफिट यही होता है की वो आपको तब भुगतान करती है जब आपके परिवार को सही में पेसे की जरूरत होती है आपके जाने के बाद ।
financial security - LIC जीवन बीमा का ये भी एक बेनेफिट हो जाता है इस से आपको एक आर्थिक रूप से भी सुरक्षा मिल जाति है , आपको पता होता है की आप प्रीमियम के रूप में जो पेसा दे रहे है वो एक दिन वापिस ही मिलना है चाहे कुछ हो या न हो ।
retirement funding - जीवन बीमा को आप एक retirement funding की तरह भी ले सकते है आगर आप जॉब करते है तो आज से ही ऐसे प्लान में इन्वेस्ट कर सकते है जो की आपकी retirement की उम्र में पूरा होगा और आपको एक अच्छा अमाउन्ट मिल जाएगा ।
tax benefits - जीवन बीमा से एक बेनफ़िट ये भी मिलता है की स से आपका टेक्स भी बच जाता है इंकम टैक्स ऐक्ट के तहत आपको सेक्शन 80 सी के अंदर टैक्स में छूट मिल जाती है अगर आपके पास कोई जीवन बीमा पॉलिसी होती है तो ये भी एक बेनेफिट है जीवन बीमा खरीदने का ।
investment and saving - जीवन बीमा का ये भी एक फायदा है की आप इसको एक इनवेस्टमेंट और सैविंग प्लान की तरह भी ले सकते है । आप जो भी प्रीमियम जीवन बीमा में देते है वो एक इनवेस्टमेंट ही होती है कुछ सालों बाद वही पेसा आपको बड़कर वापिस मिलता है ।
life cover - जीवन बीमा आपको एक लाइफ कवर देता है अगर कभी भी कुछ हो जाए तो आपको पता होता है की आपके पास एक इन्श्योरेन्स है जो उस की भरपाई कर देगा आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पढ़ती है ।
illness protection - जीवन बीमा आपको इलनेस पर्टेक्शन भी देता है ये भी एक जीवन बीमा का बेनेफिट होता है की आपकी किसी भी बीमारी में जीवन बीमा आपका साथ देता है ।
जीवन बीमा कितने साल का होता है
जब भी आप कोई जीवन बीमा लेते है तो उस बीमा की एक निशचित अवधि होती है उस अवधि के पूरे होने पर आपको अपने बीमा की राशि मिल जाती है ।
जब भी आप अपने लिए कोई जीवन बीमा लेते है तो बीमा की अवधि कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए उस से ऊपर आप कितने भी वर्षों के लिए जीवन बीमा करवा सकते है ।
जीवन बीमा को आप लाइफ टाइम के लिए भी करवा सकते है लेकिन कम से कम 5 बर्ष के लिए आपको जीवन बीमा पॉलिसी लेनी ही होगी बाकी मार्केट में बहुत सारे प्लान है जो की 5 से 100 वर्षों के लिए आते है आप अपने अनुसार इस बीच का कोई भी समय चुन सकते है ।
LIC के बेस्ट प्लान जो आप ले सकते है | LIC best plan 2024
अगर आप भी अपने लिए या अपने परिवार के लिए कोई लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते है एलआईसी जीवन बीमा ।
lic jeevan beema list 2024 |
Post a Comment
0Comments