property insurance plan | icici bharat griha raksha policy

0

 ICICI  Bharat Griha Raksha Insurance policy 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy
property insurance plan


जब भी हम बात करते है तो हमेशा लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी की बात करते है या vehicle insurance  की बात होती है लेकिन जब बात होम इन्श्योरेन्स की आती है तो बहुत कम लोग इसे लेते है और बात करते है । 

आज के आर्टिकल में हम आपको  ICICI  Bharat Griha Raksha policy के बारे में जानकारी देने वाले है जो की आपके सपनों के घर को सुरक्षित रखता है । 

हमने पहले भी एक आर्टिकल में आपको होम लोन इन्श्योरेन्स के बारे में बताया है लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको होम इन्श्योरेन्स के बारे में जानकारी देने वाले है । 

मार्केट में बहुत सारे होम इन्श्योरेन्स पॉलिसी मिल जाएंगी उनके बारे में हम  आपको अलग 2 आर्टिकल  में आने वाले समय में जानकारी देंगे लेकिन आज के ब्लॉग में हम आपको  ICICI  Bharat Griha Raksha policy के बारे में जानकारी देने वाले है । 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy कौन से घरों को सुरक्षित करता है 

coverage for rented & owned homes - ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपके हर तरह के घर को सुरक्षित करता है फिर चाहे आपका घर अपना हो या कोई रेंट पर लिया गया घर हो । 

यानि की आपको ICICI  Bharat Griha Raksha policy में दोनों तरह की पर्टेक्शन मिलती है अगर घर आपका अपना है आपके नाम पर है तब भी आप ICICI  Bharat Griha Raksha policy ले सकते है और अगर आप किसी किराये के घर में रहते है तो भी आप ICICI  Bharat Griha Raksha policy को ले सकते है । 

in house claims - ICICI  Bharat Griha Raksha policy में अपको घर की सुरक्षा तो मिलती है इसके साथ अपको घर के अंदर की सुरक्षा भी मिलती है जिसमे की घर में रखा गया समान भी इन्श्योरेन्स के अंदर आता है । 
अगर कभी भी आपके घर में कोई चोरी आदि हो जाती है या आग लग जाती है ऐसे में आपका घर तो सुरक्षित हो जाता है ICICI  Bharat Griha Raksha policy इसके साथ ही घर के अंदर का समान भी ICICI  Bharat Griha Raksha policy कवर करता है । 

what is home insurance | होम इन्श्योरेन्स क्या होता है 


होम इन्श्योरेन्स में इन्श्योरेन्स कंपनी आपके घर और प्रॉपर्टी को सुरक्षित करता है जिसमे की प्राकर्तिक रूप से होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है । 

घर हर किसी के सपनों का महल होता है और इसको बनाने में जिंदगी निकल जताई है इसके साथ ही घर में अपको कड़ी मेहनत की कमाई भी लगती है । 

अगर आपके घर को कभी भी कुछ हो जाता है तो फिर से वो घर बना पाना सबके लिए मुश्किल होता है प्राकर्तिक आपदा का कोई भरोसा नहीं होता है कब अचानक से आ  जाए । 

इसलिए अपको पहले से तेयार रहना चाहिए और अपने घर के लिए एक होम इन्श्योरेन्स प्लान ले लेना चाहिए और ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । 

हमारे घर के लिए प्राकर्तिक आपदा दो एक  खतरा है ही इसके अलावा भी घर में कभी भी कुछ भी हो सकता है जेसे आग लग जाना चोरी हो जाना आदि ICICI  Bharat Griha Raksha policy ये सब चीजे भी कवर करता है और आपके घर को सुरक्षित रखता है । 

आप ICICI  Bharat Griha Raksha policy ही क्यूँ खरीदे 


मार्केट में बहुत सारी होम इन्श्योरेन्स पॉलिसी है अब बात आती है की अपको ICICI  Bharat Griha Raksha policy  ही क्यूँ खरीदनी चाहिए । 

1 जब कभी भी आपके घर में आग आदि लग जाती है या कोई बिजली की तारों से कोई दुर्घटना हो जाती है ऐसे में ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपके घर को पूरी तरह से कवर करता है  । 

2 ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपके घर को किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचाता है , जेसे की भूकंप , बाढ़  , cyclones , storm  and lightning आदि किसी भी तरह से हुए नुकसान को ICICI  Bharat Griha Raksha policy कवर करता है । 

3 आपके घर में कभी भी कोई चोरी होती है उस हालत में भी ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपकी  पूरी मदद करता है और आपके घर की प्रॉपर्टी को भी कवर करता है , यानि की अपको कभी भी घर से बाहर जाना हो कुछ दिनों के लिए तो आप निश्चिंत हो कर जा सकते है । 

4 अगर कभी आपके घर में कोई भी हानि  पानी  के द्वारा होती है जेसे आपके घर का पानी  का टँक पट जाता है या कोई पानी  की पाइप पट जाती है इस तरह के नुकसान को भी ICICI  Bharat Griha Raksha policy कवर करता है । 

5 अगर आप ICICI  Bharat Griha Raksha policy के साथ कुछ additional प्रीमियम भी देते है तो ऐसे में आपके घर के अंदर रखा सोना चांदी भी प्रोटेक्ट हो जाता है । यानि आप इसी प्लान के अंदर अपने घर में रखे सोने चांदी या ज्वेलरी को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते है । 

6 अगर कभी आपके परिवार में घर पर किसी हादसे में मोत हो जाती है आग लगने पर या कोई और दुर्घटना हो जाती है ऐसे में ICICI  Bharat Griha Raksha policy उस इंसान को भी कवर करता है और भुगतान करता है । 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy में  अपको अलग अलग तरह के प्लान मिलते है 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy में अगर आप सब तरह के कवर नहीं लेना कहहते है तो आप अपनी मर्जी से भी नीचे दिए गए ऑप्शन  में से कोई एक अपने लिए चुन सकते है । 

home building only - अगर आप अपने लिए केवल होम बिल्डिंग को ही चुनते है तो इसमे अपको घर कवर होता है जिसमे की छत , दीवारे  , घर की फाउंडेशन आदि शमिल होती है । 
इसमे aको अन्य कोई भी कवर नहीं मिलता है जेसे की चोरी आदि इसमे केवल घर को होने वाले निकसान का भुगतान किया जाएगा । 

home content only - अगर आप होम कंटेन्ट only वाला ऑप्शन लेते है तो इसमे केवल घर के अंदर रखे हुए समान का इन्श्योरेन्स होता है जेसे सोफ़े , बेड , फ़िज़ , टीवी  या घर का कोई भी सामान हो वही कवर किया जाएगा । 

home building & content - या फिर आप दोनों ही ICICI  Bharat Griha Raksha policy प्लान के साथ कवर कर सकते है  जिसमे की आपका घर भी कवर होता है और घर में रखा हर एक समान भी कवर हो जाता है । 

आपको icici lombard से ही अनलाइन अपनी पॉलिसी कियूं लेनी चाहिए 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy अगर आप अनलाइन लेते है तो उसमे आपके निमन फायदे हो सकते है । 

pan india survey network 

in hosue claims settlement 

surveyor assignment within 48 hours 

online claim intimation 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपके घर को पूरी तरह से सुरक्षित करता है और अपको बहुत ही कम प्राइस में अच्छी पर्टेक्शन देता है । 

आप बिना किसी चिंता के ICICI  Bharat Griha Raksha policy प्लान को लंबे समय के लिए ले सकते है । ICICI  Bharat Griha Raksha policy आपको  फास्ट क्लैम सर्विस देता है जिसमे आप एक दिन के अंदर ही अपना क्लैम पा सकते है । 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy के साथ क्या क्या कवर होता है 

✅ fire , explosion , implosion , lightning

✅ riot , malicious damage

✅  storm , cyclone , typhoon , tempest , hurricane , tornado , flood , inundation and earthquake 

✅  impact damage caused by an external object ( vehicle , falling tree etc ) 

✅  bursting and overflowing of water tanks , apparatus and pipes 

✅  theft caused within 7 days of any insured event 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy के साथ क्या कवर नहीं होता है 

कुछ ऐसी भी चीजे है जो की ICICI  Bharat Griha Raksha policy के साथ कवर नहीं होती है जिनके बारे में हमने अपको नीचे बताया है । 

❌ war , invasion , act of foreign enemy 

❌  breach of law with criminal intent

❌  radioactive substances , toxic , explosives 

❌  any kind of willful negligence or misconduct 

और ज्यादा जानकारी के लिए आप आगे दी गई पीडीएफ़ में जा सकते है pdf 

ICICI  Bharat Griha Raksha policy के बारे में आप अगर आप और अधिक जानकारी चाहते है तो आप ICICI  Bharat Griha Raksha policy का  brochure भी पढ़ सकते है  icici lombard insurance policy brochure 
 

why customers love ICICI  Bharat Griha Raksha policy 

property insurance plan
property insurance plan

Reference


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)