sbi home insurance policy | sbi home insurance policy review
property insurance plan |
sbi home insurance policy एक प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स है जिसमे की आप अपने घर और प्रॉपर्टी को प्रोटेक्ट कर सकते है ।
इस पॉलिसी के अंदर आप अपना घर या कोई फ्लैट , अपार्टमेंट आदि को insurance करा सकते है sbi home insurance policy आपके घर के बाहरी ढांचे और दीवारों और छतों को प्रोटेक्ट करता है ।
जब भी हम कोई घर खरीदते है तो अपनी सारी ज़िंदगी की कमाई उस पर लगा देते है किसी भी घर को बनाने में सारी लाइफ भी निकल जाती है लेकिन जब उस घर को सुरक्षा देने की बात आती है तो कोई भी लोग इस बारे में नहीं सोचते है ।
आज कल लाइफ इन्श्योरेन्स की तरह एक प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स का होना भी बहुत जरूरी हो गया है एसबीआई भी आपके लिए बहुत से प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स प्लान लाता है जिन में से आप भी अपने घर के लिए कोई बेस्ट इन्श्योरेन्स प्लान खरीद सकते है ।
sbi home insurance policy के साथ आप अपने घर को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है घर पर बहुत तरह के खतरे हो सकते है जिसमे की कुछ प्राकृतिक आपदा , फायर , चोरी , और भी बहुत से लॉस से sbi home insurance policy कवर देता है ।
sbi home insurance policy के बेनेफिट क्या है
वेसे तो मार्केट में बहुत सारी इन्श्योरेन्स कंपनी है जिसमे से कुछ पुरानी कंपनी है और बहुत सी कंपनी नई है सबकी अपनी अपनी पहचान है ।
आज हम sbi home insurance policy की बात करेंगे और इन प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स की क्या विशेषताए है उस पर भी आपको जानकारी देंगे ।
sbi home insurance policy के कुछ attractive features और benefits नीचे दिए गए है जिनको पढ़ने के बाद आप अपने लिए sbi home insurance policy को चुन सकते है ।
✅ sbi home insurance policy आपके घर के structure को कवर करता है ।
✅ इस प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स को घर का मालिक भी खरीद सकता है और साथ में घर में रहने वाला किरायेदार भी sbi home insurance policy को ले सकता है ।
✅ ये पॉलिसी हर तरह के घर को कवर करता है जिंसए की single घर फ्लैट और बहुत से घर एक साथ शामिल हो सकते है ।
✅ sbi home insurance policy को आप कम से कम 3 साल और अधिकतम 30 साल के लिए खरीद सकते है ।
✅ इस पॉलिसी में आपको personal accident कवर भी मिल जाता है ।
✅ tenure discount available
✅ cumulative bonus for up to 50% under pa cover
✅ global coverage for baggage and all risk cover
✅ section discount for opting 5 or more sections
sbi home insurance policy कितने प्रकार की है | types of sbi home insurance plans
sbi home insurance policy अपने ग्राहक के लिए दो तरह की पॉलिसी देते है जो केवल residential house के लिए है ।
long term home insurance policy
sbi home insurance policy में आप लॉंग टर्म होम इन्श्योरेन्स प्लान के तहत अपने घर के स्ट्रक्चर को कवर कर सकते है और साथ में फायर से होने वाले नुकसान से भी ये पॉलिसी आपके घर को प्रोटेक्ट करती है ।
ये पॉलिसी प्राकर्तिक आपदा से होने वाले नुकसान को भी कवर कर लेती है और इस पॉलिसी को आप 3 साल से 30 साल तक ले सकते है ।
simple home insurance policy
इस पॉलिसी में आपको तोड़े जायादा बेनफ़िट मिल जाते है इसमे घर का बाहरी ढांचा तो कवर होता ही है इसके साथ साथ घर के अंदर रखा हुआ समान भी कवर हो जाता है ।
जिसमे की घर के अंदर का सारा समान आ जाता है इस प्लान में आपको साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिल जाता है ।
इस पॉलिसी को आप 1 साल से 3 साल तक ले सकते है इस में आपको पहले प्लान जेस 30 साल के लिय अवधि नहीं मिलती है आपको 3 साल बाद प्लान को फिर से लेना होता है ।
coverage under sbi home insurance policy
sbi home insurance policy के अंदर आपको क्या क्या कवर मिलते है दोनों पॉलिसी में तुलना हमने नीचे टेबल में कर दी है ।
sbi home insurance policy को कौन खरीद सकता है ।
✅अब बात करते है की sbi home insurance policy को कौन लोग खरीद सकते है क्या ये पॉलिसी सिर्फ उनके लिए यही जिनके अपने घर है ।
✅sbi home insurance policy को वो लोग तो खरीद ही सकते है जिनका अपना घर है लेकिन इसके साथ ही sbi home insurance policy को वो लोग भी खरीद सकते है जो की किराये के घर में भी रहते है ।
✅जिन लोगों के अपने घर है या कोई फ्लैट है या बहुत से apartments है वो भी sbi home insurance policy को खरीद सकते है ।
✅sbi home insurance policy को वो लोग भी खरीद सकते है जो की फ्लैट या रूम में tenants बन कर रह रहे है ।
✅ऐसे लोग भी sbi home insurance policy को ले सकते है जो अभी अपने घर में नहीं रह रहे है और उनका घर kutcha construction के लिए बने है ।
sbi home insurance policy को आप केसे क्लैम कर सकते है
अगर कभी आपके घर के साथ कोई हादसा हो जाता है और आप के पास sbi home insurance policy है और आप उसके बाद अपने क्लैम को केसे ले सकते है ।
यानि की sbi home insurance policy के क्लैम को लेने का procedure क्या है वो आपको पता होना चाहिए , अगर आपको वो पता नहीं है तो आप अपने क्लैम को नहीं ले पाएंगे या आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है ।
1 जब भी आपके घर में कोई हादसा हो जाता है वो चाहे किसी भी तरह का हो उसके बाद आपको 15 दिन के अंदर sbi general insurance को सूचित करना होता है । आप इस बात का ढेन रखे की long term वाले प्लान में 15 दिन के अंदर information देनी होती है और simple home insurance प्लान में 7 दिन के अंदर ही आपको कंपनी को बताना होता है ।
2 अगर आपके घर में कोई चोरी हो जाती है या कोई burglary हो जाती है ऐसी में आपको पुलिस में रिटन complaint देनी होती है बाद में आपको क्लैम फॉर्म के साथ fir की कॉपी भी लगानी होती है ।
3 आपको एसबीआई इन्श्योरेन्स का क्लैम फॉर्म भरना होता है और उसमे सारे वो डाक्यमेन्ट लगाने होते है जो भी आपसे इन्श्योरेन्स कंपनी मांगती है ।
4 इसके बाद इन्श्योरेन्स कंपनी एक surveyor चुनती है और वो आपके घर आ कर आपके सारे नुकसान की जांच करता है और एक रिपोर्ट बना कर इन्श्योरेन्स कंपनी को देता है ।
5 आपकी रिपोर्ट कंपनी में जमा होने के बाद इन्श्योरेन्स कंपनी आपकी क्लैम request को accept करती है और आपके मुआवजे का भुगतान करती है ।
6 इसके बाद कुछ ही दिनों में इन्श्योरेन्स कंपनी पॉलिसी होल्डर के बैंक खाते में आपके नुकसान हुए प्रॉपर्टी का पेसा डाल देती है ।
documents required to file claims under sbi home insurance
जब भी आप एसबीआई से प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स लेते है और उसके बाद आपकी प्रॉपर्टी के साथ कोई हादसा हो जाता है तो आपको किन किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है ।
हर किसी का नुकसान अलग अलग तरीके का हो सकता है और उसके लिए अलग 2 तरह के डाक्यमेन्ट लग सकते है जिनका विवरण नीचे दिया गया है ।
☑ duly completed and signed home insurance claim from - पॉलिसी क्लैम फॉर्म
☑ policy document - पॉलिसी के दस्तावेज
☑ house ownership proof , possession , sale deed - घर के कागज , सेल दीड
☑ rent agreement for tenants - रेंट अग्रीमेंट किरायेदार के लिए
☑ contact details of the policy holder - पॉलिसी धारक की कान्टैक्ट डेटल
☑ detail of the loss ,date ,location - आपके लॉस की जानकारी , तारिक , जगह
☑ copy of FIR - पुलिस FIR
☑ police investigation report - पुलिस की छानबीन की रिपोर्ट
☑ copy of fire brigade report - फायर ब्रिगैड की रिपोर्ट आग लगने के केस में
☑ valuation report -
☑ all bill and invoices - सभी बिल
☑ estimated repair bill -
☑ supplier invoice for replacement
☑ final repair bill
☑ proof of rent paid for the room
☑ bank account details
☑ court summons or legal notice
ये सभी डाक्यमेन्ट की जरूरत आपको नहीं पड़ सकती है आपके घर में कौन सा नुकसान हुआ है और किस वजह से हुआ है आपको उस आधार पर अपने डाक्यमेन्ट देने होते है ।
ये हमने सारे डाक्यमेन्ट बताए है की अगर कोई भी situation हो हो उस समय कौन 2 से डोकउमनेट इन्श्योरेन्स कंपनी आपसे मांग सकती है ।
property insurance plan |
Post a Comment
0Comments