Reliance travel insurance | reliance travel insurance schengen

0

 Reliance travel insurance review | Reliance travel insurance 

Reliance travel insurance
Reliance travel insurance


Reliance travel insurance में आपको बहुत तरह के प्लान देखने को मिल जाएंगे Reliance travel insurance से आप आपने लिए भी इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है साथ में अपनी फॅमिली के लिए भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स ले सकते है । 

इसके साथ ही Reliance travel insurance स्टूडेंट के लिए भी अलग से ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान बेचती है आप single ट्रिप प्लान भी ले सकते है अगर आप साल भर में घूमते रहते है तो अपने लिए कोई ऐसा प्लान भी ले सकते है जो पूरे एक साल के लिए होता है फिर चाहे आप कितने भी ट्रिप पर जाए । 

Reliance general insurance को साल 2021 में बेस्ट क्लैम मैनिज्मन्ट का अवॉर्ड भी मिला हुआ है Reliance travel insurance एक 90 साल के आदमी को भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स देता है । 

अगर आप एक यात्री है तो आपके पास भी एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स होनी चाहिए लाइफ में कब क्या हो जाए किसी को कोई पता नहीं होता है । 

बहुत से देश ऐसे भी है जहँा आपको बिना ट्रैवल इन्श्योरेन्स के वीजा तक नहीं मिलता है आपको पहले एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेनी होती है उसके बाद ही आप उस देश में घूमने जा सकते है । 

जिसमे की अमेरिका जेसे देश शामिल है और यूरोप के लगभग 26 देश ऐसे है जो आपको बिना ट्रैवल इन्श्योरेन्स के वीजा नहीं देते है । 

Reliance travel insurance policy features | रिलायंस ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी की विशेषताए 


✅ अब बात करते है की Reliance travel insurance पॉलिसी की क्या विशेषताए है और दूसरी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी के प्लान से Reliance travel insurance के प्लान किस प्रकार से अलग है । 

✅ Reliance travel insurance में आपको 6 महीने का कवर मिलता है । 

✅ अगर आप 90 साल से ज्यादा के है तो आपको किसी भी तरह के मेडिकल चेक अप की जरूरत नहीं होती है । 

✅ अगर पॉलिसी धारक की उम्र 70 साल से ज्यादा है तो ऐसे में वो बीमारी भी कवर की जाती है जो उन्हे पहले से हो बहुत से ट्रेवल इन्श्योरेन्स प्लान में वो बीमारी कवर नहीं होती है जो आपको पहले से हो लेकिन Reliance travel insurance में आपको ये बेनेफिट भी मिलता है । 

✅ Reliance travel insurance आपको विश्व के बहुत सारे हॉस्पिटल में केश लेस की सुवधा भी देता है । 

✅ आपको 24 hours ईमर्जन्सी असिस्टन्स सर्विस मिलती है । 

✅ आप अपने प्लान को अपने हिसाब से customized कर सकते है special Schengen कन्ट्री और Asia ट्रैवल प्लान  में । 

✅ Reliance travel insurance को खरीदने के लिए आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना होता है आप सारा कुछ अनलाइन ही कर सकते है । 


Reliance travel insurance के बारे में कुछ बाते - 



Categories 


specifications

Trips covered 

international

Claim settlement ratio 

95.3% ( 2021-2022 )

Network hospitals 

7300+ 

Covid-19 cover 

   ✅

Chashless treatment 

   ✅

In house claim 

   ✅

Claim assistance 

24/7

Awards recognition

Asia best insurance company by insurance alerts excellence awards 2020 



Reliance travel insurance policy में क्या क्या कवर होता है 


अब बात करते है की Reliance travel insurance प्लांस में क्या कवर होता है क्या कवर नहीं होता है । 

✅medical expenses | स्वास्थ्य खर्चे 


जब भी आप किसी ट्रिप पर जाते है और आपके साथ कोई घटना हो जाती है और आपको हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ता है एसे में Reliance travel insurance आपके सारे खर्चे को कवर कर देता है और आपकी जेब पर कोई बोझ नहीं पड़ने देता है । 

जिसमे की आपके हॉस्पिटल का बिल दवाई के खर्चे operation का खर्च सभी शामिल होते है । 

✅ dental treatment | दांतों का इलाज 


अगर किसी भी ट्रिप में आपको दांत से लेकर कोई भी दर्द होती है तो ऐसे में आपका सारा होने वाला खर्च Reliance travel insurance कवर कर लेता है । 

✅ loss of passport | पासपोर्ट खो जाने पर 


जब भी आप किसी ट्रिप में जाते है और आप अपना पासपोर्ट कन्ही खो देते है या आपका पास पोर्ट चोरी हो जाता है ऐसे में जब आप अपना न्यू या duplicate पासपोर्ट बनाते है उसमे आने वाले सारे खर्चे को Reliance travel insurance कवर करता है । 

✅ total loss of check in baggage 


अगर किसी ट्रिप में आप अपना समान खो देते है तो ऐसे में Reliance travel insurance आपके बैगिज को भी कवर करता है । 

✅ trip delay - अगर आपकी फ्लाइट कभी 12 घंटों से ज्यादा delay हो जाती है तो कंपनी आपको काम्पन्सैशन देती है । 


✅ personal liability -  Reliance travel insurance आपको इसमे थर्ड पार्टी कवर भी देता हैअगर आप accidentally किसी की प्रॉपर्टी और किसी person को नुकसान पहुचते है वो वही Reliance travel insurance में कवर किया जाता है । 


✅ compassionate visit - अगर कभी  विदेश में आपके साथ कोई घटना हो जाती है और आप वनहा अकेले किसी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते है ऐसे में कोई भी आपकी  फॅमिली से आपके पास आ सकता है उसका आने का खर्च भी Reliance travel insurance कवर कर देता है । 


✅ personal accident - अगर किसी भी देश में आपका कोई एक्सीडेंट हो जाता है और आप की डेथ हो जाती है या अपंग हो जाते है ऐसे में इन्श्योरेन्स कंपनी आपको पूरा भुगतान करती है । 


bail bond - अगर आप एक स्टूडेंट हो और आप किस कारण से जेल मे चले जाते है और वो अपराध bailable हो तो ऐसे में Reliance travel insurance आपके bail bond के अमाउन्ट को भी कवर करता है । 

Reliance travel insurance में क्या कवर नहीं होता है 



❌अगर आप 70 साल से कम के है तो आपकी वो बीमारी Reliance travel insurance में कवर नहीं होंगी जो आपको पहले से है । 

❌अगर आप अपने ट्रिप में कोई भी ऐसे चीज करते हो जिस से आप खुद को अपने आप मारने  की कोशिश करते है तो ऐसे में आप Reliance travel insurance से कवर नहीं पा सकते है । 

❌अगर आप कोई भी खरतनाक  स्पोर्ट को खेलते है अपने ट्रिप के दोरान  उस से होने वाली इंजरी को भी Reliance travel insurance में कवर नहीं किया जाता है । 

❌अगर आप पहले से ही कोई मेडिकल treatment विदेश से ले रहे है । 

❌जब भी आप अपने पासपोर्ट को खो देते है और ऐसे में आपके पास पुलिस की FIR नहीं है तो भी आपको Reliance travel insurance में भुगतान नहीं मिलता है । 

❌अगर आप विदेश यात्रा पर गए है और उस से भारत आने के बाद आप कोई क्लैम करते है तो ऐसे में भी आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

travel insurance plans  offered by  Reliance travel insurance


Reliance travel insurance आपको बहुत से प्लान ऑफर करती है उस में से आपको कोन सा प्लान लेना है या आपको किस प्लान की जरूरत है वो आप अपने हिसाब से चुन सकते है । 


✔ Reliance travel care policy - overseas


Reliance travel care policy asia plan


Reliance travel care schengen plan


Reliance travel care student plan 


Reliance inland travel care policy 


Reliance travel care annual multi-trip plan


Reliance travel care policy for senior citizen 


Pravasi bhartiya bima yojna policy 



Reliance travel insurance brochure 


अगर आप Reliance travel insurance के पॉलिसी के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो आप Reliance general insurance की वेबसाईट पर जा सकते है जिसका लिंक आपको यंहा दिया गया है reliance general insurance 

Reliance travel insurance for Schengen visa 


Reliance travel insurance हर देश के लिए आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स देता है बहुत से देश ऐसे भी होते है जो आपको बिना वीजा के एंट्री भी नहीं देते है Schengen  country भी ऐसे देशों की सूची है जो की आपको बिना ट्रैवल इन्श्योरेन्स के वीजा नहीं देते है । ये एक 26 यूपीय देशों का समूह है जिसे की schengen नाम दिया गया है इन देशों के लिए Reliance travel insurance ने एक स्पेशल प्लान रखा है जिक्स नाम ही Reliance travel care schengen plan है ।

Reliance travel insurance from India to uk 


Reliance travel insurance  आपको uk के लिए भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्रदान करता है अगर आपका भी uk घूमने का प्लान है तो आप Reliance travel insurance  से अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है । 

Reliance travel insurance  से आप अगर किसी भी देश में घूमने जाते है तो आपको कंपनी द्वारा पूरा कवर दिया जाता है । 

Reliance travel insurance for senior citizens


अगर आप एक सीनियर सिटिज़न की श्रेणी में आते है तो Reliance travel insurance  में आपके लिए स्पेशल प्लान है साथ में अगर आपकी उम्र 70 साल से ज्यादा है तो आपको पहले से जो बीमारी है उसको भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स में कवर किया जाता है । 

अगर आपकी उम्र 90 साल से जायद है तो आपका कोई भी मेडिकल चेक अप नहीं होता है जब भी आप Reliance travel insurance  से ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान लेते है । 

Reliance travel insurance
Reliance travel insurance


why choose Reliance travel insurance | Reliance travel insurance से आपको पॉलिसी क्यूँ लेनी चाहिए 


जब भी आप किसी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते है आपके पास उस समय एक trustworthy ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है । 

आप दूसरे देश में जा रहे है कब आपके साथ क्या हो जाए किसी को कोई पता नहीं है आपका समान चोरी हो जाए पासपोर्ट घूम जाए कोई मेडिकल emergency आ जाए उन सब चीजों से बचने के लिए आपके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है । 

Reliance एक भरोसे का नाम है और हर कोई आज जानता है की ये कितनी बड़ी कंपनी है ये भी एक कारण रहता है की कल दिन जब भी आपको क्लैम लेना होता है तो आपको आपका भुगतान आसानी से मिल जाए । 

Reliance travel insurance आपको दोनों तरह का कवर देता है जिसमे की मेडिकल कवर और साथ में नॉन मेडिकल खर्चे भी कवर किए जाते है । 

Reliance travel insurance में आपको 95.3% क्लैम सेटल्मन्ट retio मिल जाता है जिस से ये पता चलता है की कंपनी जल्द से जल्द लोगों के पेसे दे देती है । 

Reliance travel insurance के देश भर में 139 ऑफिस है और 28,000 intermediaries पूरे भारत में है । इसके साथ ही Reliance travel insurance आपको 24/7 emergency assistance भी देता है । 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)