Tata AIG Travel insurance plan for traveler

0

 Tata AIG travel insurance policy 

Tata AIG travel insurance आपको  बहुत सारे ट्रैवल प्लान देता है जिसमे आप भी अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है । 

अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते है तो आपके पास एक ट्रेवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी होना बहुत जरूरी है तो आपको Tata AIG travel insurance में अच्छे ऑप्शन मिल सकते है । 

Tata AIG travel insurance policy



Tata AIG travel insurance tourists , स्टूडेंट , सीनियर सिटिज़न  सबको अलग 2 तरह के प्लान प्रदान करता है टाटा का नाम भारत में एक विश्वास है और लोग टाटा के प्रोडक्ट पर ट्रस्ट करते है । 

Tata AIG  insurance में आपको और भी बहुत सारे इन्श्योरेन्स पॉलिसी मिल जात है जिसमे हेल्थ इन्श्योरेन्स , वीइकल इन्श्योरेन्स जेसे  प्रोडक्ट भी शामिल है । 

लेकिन आज के आर्टिकल में हम Tata AIG travel insurance के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे । 

Tata AIG travel insurance ट्रैवल प्लान क्यूँ खरीदे 

आजकल हर कोई घूमने का शोक रखता है सभी साल में दो चार बार घूमने का प्लान बनाते है । 

कुछ लोग तो एसे भी है जो साल भर घूमते रहते है और उनका काम ही घूमना है जेसे की कुछ youtuber और कुछ ब्लॉगर वो हर समय अलग अलग जगह पर आपको मिल जायेगे  ऐसे में उनके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी होना बहुत जरूरी है । 

समय का कोई पता नहीं है कब किसी के साथ क्या घटित हो जाए अपने आप और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आपको एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी चाहिए और Tata AIG travel insurance पॉलिसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है टाटा एक ट्रस्ट worthy नाम है । 

Tata AIG travel insurance में आपको बहुत सारे बेनीफिट मिलते है जो आप आगे आर्टिकल में पढ़ सकते है जिसके आधार पर आप अपने लिए Tata AIG travel insurance पॉलिसी ले सकते है । 

features of Tata AIG travel insurance plans 

✅ Tata AIG travel insurance पॉलिसी के साथ आपकी यात्रा और भी सुरक्षित हो जाति है Tata AIG travel insurance आपको बहुत सारे प्लान ऑफर करती है जो की आपकी जरूरत के मुताबिक होते है जिसमे की नैशनल और इंटरनेशनल प्लान शामिल है । 

✅ अगर आप अपने ट्रिप में किसी भी आपातकालीन स्थिति का शिकार हो जाते है तो ऐसे में Tata AIG travel insurance आपको पूरा coverage देता है । 

✅ Tata AIG travel insurance अपने प्लान में आपके ट्रिप में होने वाले सभी एक्सीडेंट को कवर करता है और साथ में सारे मेडिकल खर्चों को भी कवर करता है । 

✅ Tata AIG travel insurance पॉलिसी आपके ट्रिप delay और passport loss को भी कवर करता है जो Tata AIG travel insurance को बेस्ट ट्रैवल पॉलिसी बनाता है । 

✅ जब भी आप कभी विदेश जाते है और अचानक से आपको अपनी ट्रिप कैन्सल करनी पड़ती है ऐसे में  हुए आपके नुकसान को भी Tata AIG travel insurance कवर करता है । 

✅ Tata AIG travel insurance आपको worldwide सुरक्षा प्रदान करता है वो भी 24/7 साल के 365 दिन में । 

✅ Tata AIG travel insurance पॉलिसी लेने से पहले आपको किसी भी मेडिकल टेस्ट से नहीं गुजरना होता है । 

✅ Tata AIG travel insurance आपको 60 दिन तक automatic extension देता है । 

✅ Tata AIG travel insurance आपको आपातकालीन असिस्टन्स और मेडिकल evacuation देता है वो भी विश्व के किसी भी कोने में । 

about Tata AIG travel insurance


Facts 


Specifications 

Covid 19 cover 


Provided 

In house claim assistance 


24/7 

Number of countries covered 

190+

Medical test 

Not required , can get a policy immediately

Trip covered 


Domestic and international 


Tata AIG travel insurance plans | Tata AIG travel insurance policy 

Tata AIG travel insurance में बहुत से ट्रैवल प्लान है जो की अलग अलग वर्ग को देखकर बनाए गए है आप जिस भी वर्ग में आते है उस हिसाब से आप अपने लिए Tata AIG travel insurance से पॉलिसी ले सकते है । 

Tata aig travel guard policy 


Tata aig student guard overseas health insurance plan

Tata aig asia travel guard policy 


Tata aig senior citizen travel insurance plan 


Tata aig domestic travel guard 



Tata AIG travel insurance पॉलिसी में क्या कवर होता है  

जब भी आप कोई इन्श्योरेन्स लेते है वो चाहे ट्रैवल इन्श्योरेन्स हो या कोई अन्य इन्श्योरेन्स हो उसमे कुछ बाते कवर होती है और बहुत सी चीजे कवर नहीं होती है । 

आइए जानते है की Tata AIG travel insurance में आपकी कौन 2 सी चीजे कवर होती है और कौन सी नहीं होती है । 

medical expense cover - दवाई के खर्चे 

Tata AIG travel insurance आपके सारे मेडिकल खर्चे को कवर करता है अगर आपको ट्रैवल के मध्य कुछ भी हो जाता है यंहा तक की Tata AIG travel insurance हॉस्पिटल  और opd के खर्चे भी कवर करता है । 

trip cancellation cover- 

Tata AIG travel insurance में आपको ट्रिप कैन्सल करने या होने पर भी आपको कवर करता है जब भी आप कोई यात्रा करते है और आप किसी कारण से नहीं जा पाते है ऐसे में Tata AIG travel insurance पॉलिसी के तहत आप अपने ticket के पेसे को कवर कर सकते है । 

baggage cover - 

जब भी आप कोई ट्रिप करते है और आप अपना बैगिज खो देते है ऐसे में Tata AIG travel insurance की पॉलिसी में वो बैगिज भी कवर हो जाता है । 

passport cover 


Tata AIG travel insurance पॉलिसी में आप अपने पासपोर्ट के खर्चे को भी कवर कर सकते है अगर आपने किसी  दूसरे देश में अपना पासपोर्ट खो दिया हो ऐसे में आप Tata AIG travel insurance पॉलिसी के द्वारा बेनीफिट ले सकते है जो भी नियमों और शर्तों के अंदर होगा । 

personal liability 


जब भी आप कोई यात्रा करते है उस समय आपके साथ होने वाली हर दुर्घटना को Tata AIG travel insurance पॉलिसी कवर करता है और आपको थर्ड पार्टी कवर भी देता है वो चाहे अपने देश में हो या विदेश में हो । 
medical evacuation cover 
अगर आप कभी किसी दूसरे देश में घूमने गए है तो ऐसे में अगर आपको कोई भी मेडिकल emargncy पड़ती है तो ऐसे में आपको भारत वापिस लाया जाता है तो सारे खर्चे को Tata AIG travel insurance कवर करता है । 

Tata AIG travel insurance पॉलिसी में क्या कवर नहीं होता है 


1 बहुत सारी ऐसी भी चीजे होती है जिनको की Tata AIG travel insurance पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता है लगभग सभी ट्रैवल पॉलिसी में ये सब कवर नहीं किया जाता है । 

2 अगर आपको कोई चोट लगी है और डॉ के मना करने के बाद भी आप घूमने जा रहे है ऐसे में Tata AIG travel insurance पॉलिसी आपको कवर नहीं करती है न ही ट्रिप में हुए किसी भी नुकसान को कवर करती है । 

3 आपको कोई बीमारी पहले से है और जिसका आपको अच्छे से पता हो  वो भी ट्रेवल इन्श्योरेन्स में कवर नहीं होता है । 

4 अगर कोई महिला गर्भवती है तो ऐसे केस को भी Tata AIG travel insurance पॉलिसी कवर नहीं करता है । 

5 अगर आप किसी दूसरे देश में अपनी मेडिकल ट्रेटमेंट के लिए जा रहे है तो उसको भी Tata AIG travel insurance पॉलिसी कवर नहीं करती है । 

6 अगर कोई ट्रिप के दोरान सूइसाइड करने की कोशिश करता है या कर लेता है ऐसे में भी Tata AIG travel insurance आपको कोई भुगतान नहीं करता है  । 

7 किसी भी युद्द की स्थति में भी Tata AIG travel insurance की पॉलिसी आपको कवर नहीं देती है । 

how to file a claim for tata aig travel insurance plans 

☑ अगर कभी आपके साथ कुछ भी हो जाए जब आप कोई ट्रिप कर रहे है और आपके पास Tata AIG travel insurance पॉलिसी है तो आप नीचे दिए गए तरीके से क्लैम को फाइल कर सकते है । 

☑ जब भी आपके साथ कोई घटना हो जाती है वो चाहे छोटी सी हो या की बड़ी घटना हो उसके एक दम बाद आपको Tata AIG travel insurance को संपर्क करना होता है । 

☑ आपको सारे डॉक्यूमेंट जमा करने होते है जो भी Tata AIG travel insurance अपसे मांगती है ये सब डॉक्यूमेंट आपको क्लैम फॉर्म के साथ देने होते है । 

☑ उसके बाद कंपनी आपसे अगर कुछ और डॉक्यूमेंट मांगती है तो आप उन्हे भी सबमिट कर दे । 

☑  उसके बाद Tata AIG travel insurance जल्द से जल्द आपके क्लैम  भुगतान कर देगा । 

Tata AIG travel insurance review 

टाटा एक बहुत बड़ी और पुरानी कंपनी है और टाटा का ही ये उंसिरणके प्रोडक्ट है जिसका नाम Tata AIG travel insurance है लोग टाटा पर दिल से भरोसा करते है । 

टाटा के सारे प्रोडक्ट एक दम दमदार होते है Tata AIG travel insurance की पॉलिसी के भी इंटरनेट पर अच्छे रिव्यू है आप टाटा पर ट्रस्ट कर सकते है और अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है । 

गूगल पर लोगों ने Tata AIG travel insurance को 4.5 की रेटिंग दी है जो की एक अच्छी रेटिंग है । 

Tata AIG travel insurance claim form 

अगर आपके पास Tata AIG travel insurance पॉलिसी है और आपको कभी क्लैम लेने की जरूरत पदतही है तो आप अपना क्लैम नीचे दिए गए फॉर्म भर कर ले सकते है । 

आपको अपना फॉर्म ध्यान से भरना होता है और उसके साथ सारे वो दस्तावेज लगाने होते है जो Tata AIG travel insurance माँगता है । 

आपको कंपनी को सारी की सारी जानकारी सही से देनी होती है ताकि आपका क्लैम जल्द से जल्द मिल जाए  । 

Tata AIG travel insurance policy claim form आगे दिए गए लिंक पर जा के प्रिंट कर सकते है click here   form 

Tata AIG travel insurance contact number 

Tata AIG travel insurance से आपको जब भी बात करनी है तो सही नंबर पर काल करे गूगल पर बहुत से ऐसे नंबर होते है जो की स्कैम  करने वाले के होते है । 

इसलिए जब भी Tata AIG travel insurance costomer care में आपको बात करनी हो तो आप इस नंबर पर ही कॉल करे no 022-66939500 इस नंबर पर आप 24/7 कभी भी संपर्क कर सकते है । 

Tata AIG travel insurance brochure

अगर आप Tata AIG travel insurance पॉलिसी की सारी जानकारी पान कहते है तो आप टाटा द्वारा दिए गए brochure को ध्यान से पढ़ सकते है उसके बाद ही अपने लिए सही पॉलिसी ले । 


Tata AIG travel insurance term and conditions 

जब भी आप Tata AIG travel insurance की पॉलिसी को ले तो सभी नियमों और शर्तों को ध्यान पूर्वरक पढे उसके बाद ही आपको कोई भी इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी चाहिए । 

Tata AIG travel insurance टर्म और कन्डिशन को पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर जाये  Tata AIG travel insurance term and conditions 

is Tata AIG travel insurance good ? 

जिन हाँ Tata AIG travel insurance बहुत ही अच्छी कंपनी है टाटा ग्रुप भारत में आजादी से पहले से अन्य चीजों मे अपनी सेवा दे रहा है । 

टाटा एक जाना माना नाम है और Tata AIG travel insurance एक अच्छी इन्श्योरेन्स कंपनी है आप अगर घूमने का  शोक  रखते है तो Tata AIG travel insurance से अपने लिए क अच्छी सी ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है । 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)