what is vehicle insurance ? | वाहन इन्श्योरेन्स क्या है ?
इस ब्लॉग में हम आपको vehicle insurance के बारे में बताने जा रहे है की vehicle insurance क्या है vehicle insurance कितने प्रकार का होता है इस इन्श्योरेन्स के के फायदे और महत्व है इन सभी चीजों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ।
vehicle insurance भी अन्य इन्श्योरेन्स की तरह ही होता है जिस तरह से आपका health इन्श्योरेन्स और लाइफ इन्श्योरेन्स होता है उसी तरह से vehicle insurance भी होता है जिसमे की किसी भी वाहन का इन्श्योरेन्स होता है साथ में उसके गाड़ी में बेठे लोगों का भी इन्श्योरेन्स होता है ।
जब भी किसी वाहन और वाहन में बेठे लोगों को क्षति पहुचती है तो ऐसे समय में vehicle insurance पॉलिसी आपकी आर्थिक रूप से मदद करती है ।
vehicle insurance |
vehicle insurance में आप किसी भी दुर्घटना से होने वाली हानी की भरपाई कर सकते है या आपका वाहन चोरी हो जाता है तो उस समय भी आप vehicle insurance की मदद से अपना क्लैम ले सकते है ।
vehicle insurance को भारत सरकार ने mandatory किया हुआ है जब भी आप कोई गाड़ी लेते है वो चाहे नहीं गाड़ी हो या पुरानी गाड़ी हो उसके लिए आपको vehicle insurance करना ही पड़ेगा तभी आप गाड़ी को रोड पर चल सकते है ।
मार्केट में आपको बहुत सारी vehicle insurance कंपनी मिल जाएंगी जहां से आप vehicle insurance पॉलिसी ले सकते है ।
vehicle insurance पॉलिसी हर तरह की गाड़ी के लिए जरूरी होती है फिर चाहे वो टू वीलर हो या फोर वीलर हो या इस से ज्यादा का हो ।
भारत सरकार ने vehicle insurance को जरूरी हर गाड़ी के लिए किया है ताकि गाड़ी से चलने वाला हर आदमी सुरक्षित रहे ।
बहुत से लोगों को ये भी लगता है की vehicle insurance सिर्फ गाड़ी का इन्श्योरेन्स होता है पर ये नहीं है vehicle insurance के साथ उस गाड़ी में बेठे गए लोगों का भी इन्श्योरेन्स भी होता है ।
vehicle insurance act के तहत आपकी गाड़ी का इन्श्योरेन्स होना अति आवश्यक है इसके बिना रोड पर आपका चालान भी हो सकता है ।
vehicle insurance के डाक्यमेन्ट आपके पास सदेव होने चाहिए जब भी आप गाड़ी चलाए , ये इन्श्योरेन्स आप कन्ही से भी ले सकते है मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो vehicle insurance बेचती है ।
vehicle insurance policies के कितने प्रकार होते है
vehicle insurance पॉलिसी के mostly 2 प्रकार होते है भारत में ये दोनों ही तरह की vehicle insurance पॉलिसी बेची जाती है ।
1 third party vehicle insurance policy
2 comprehensive vehicle insurance policy
third party vehicle insurance
भारत में थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स पॉलिसी को भी लिया और बेचा जाता है जिसमे की आपके द्वारा थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान को भी cover किया जाता है ।
जिसमे की थर्ड पार्टी का होने वाले नुकसान का भुगतान भी vehicle insurance कंपनी के द्वारा किया जाता है ।
मान लो आप किसी की गाड़ी में जा रहे है जो की आपके दोस्त की गाड़ी है और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है इसके बाद आप थर्ड पार्टी vehicle insurance की मदद से उस कंपनी से क्लैम ले सकते है ।
या कोई आपकी गाड़ी में ऐसा इंसान बेठा है जो आपका दोस्त हो , गाड़ी आपके नाम है और ऐसे में कुछ हो जाए तो ऐसे में थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स की मदद से आपका और आपके दोस्त के नुकसान की भरपाई की जा सकती है ।
comprehensive vehicle insurance policy
इस vehicle insurance पॉलिसी में सभी तरह के नुकसान कवर होते है ज्यादा तर लोग इस पॉलिसी प्लान को ही लेते है ।
इस vehicle insurance पॉलिसी प्लान में थर्ड पार्टी vehicle insurance भी कवर हो जाता है साथ में गाड़ी में होने वाला छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा नुकसान भी इस पॉलिसी में कवर जो जाता है ।
vehicle insurance का महत्व | importance of vehicle insurance
vehicle insurance का महत्व बहुत ज्यादा है यदि आपके पास भी कोई गाड़ी है तो आपको भी उसे बिना किसी vehicle insurance के कभी नहीं चलाना चाहिए ।
vehicle insurance आपको होने वाली सभी दुर्घटना से होने वाले नुकसान से बचाती है इसके साथ साथ आपके साथ बेठे अन्य लोगों के जीवन को भी सुरक्षित करती है ।
vehicle insurance में आपको साल में एक बार प्रीमियम का भुगतान करना जरूरी होता है जिसमे की आपको हर तरह का क्लेम मिल जाता है अगर आपकी गाड़ी चोरी भी हो जाती है तब भी आप vehicle insurance पॉलिसी के तहत क्लेम के लिए आवेदन कर सकते है ।
यदि कभी भी कोई दुर्घटना हो जाती है तो एसे मे मालिक को थर्ड पार्टी के खर्चों को भुगतान करना होता है अगर आपके पास vehicle insurance पॉलिसी होगई तो वही भुगतान vehicle insurance कंपनी करती है ।
vehicle insurance उत्पादों के प्रकार
भारत में दो तीन प्रकार के vehicle insurance उत्पाद है जिसमे की प्राइवेट कार vehicle insurance और टू वीलर इन्श्योरेन्स पॉलिसी , कमर्शियल vehicle insurance पॉलिसी ।
कार इन्श्योरेन्स पॉलिसी
जब भी आप अपने लिए कोई नई कार लेते है तो उसके साथ आपको एक कार इन्श्योरेन्स पॉलिसी भी लेनी होती है ।
भारत में आप बिना vehicle insurance के कोई भी कार नहीं चला सकते है भारत में ही नहीं ये नियम विश्व के सभी देशों में है ।
आप अपने वाहन के लिए vehicle insurance पॉलिसी ऑफ लाइन और अनलाइन दोनों जगह से ले सकते है इस से लेने के बाद आप किसी भी दुर्घटना होने पर vehicle insurance कंपनी से क्लैम ले सकते है ।
vehicle insurance पॉलिसी मे आपकी कार चोरी होने पर भी आप वितिय कवरेज ले सकते है ।
टू वीलर इन्श्योरेन्स पॉलिसी
टू वीलर इन्श्योरेन्स पॉलिसी के अंतर्गत आप अपने किसी भी टू वीलर वाहन को कवर कर सकते है जिसमे की बाइक , स्कूटर , आदि आते है ।
किसी भी दुर्घटना होने पर आप क्लेम ले सकते है अगर आपकी बाइक या स्कूटर पर इन्श्योरेन्स पॉलिसी ली है । आप अपनी बाइक या स्कूटर के लिए अनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पॉलिसी ले सकते है ।
कमर्शियल vehicle insurance पॉलिसी
इस पॉलिसी के अंदर वो सारे वाहन आते है जो आप पर्सनल यूस में नहीं करते है ऐसे वाहन जो माल बाहक होते है जिस से आप कोई बिजनस करते है जेसे बस या ट्रक और अन्य taxi आदि ।
इस इन्श्योरेन्स पॉलिसी में वो सारे वाहन आने है जिनकी नंबर प्लैट येलो यानि की पीले रंग की होती है । जिसमे की हर तरह का बाद और छोटा वाहन हो सकता है ।
vehicle insurance लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखे
आज के इस युग में अब vehicle insurance खरीदना बहुत आसान हो गया है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों के लिए ये काम मुश्किन हो सकता है और उनको जानकारी का अभाव भी रहता है ।
जब भी आप कोई vehicle insurance पॉलिसी ले तो आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप समय आने पर उसका पूरा लाभ ले सके ।
जब भी आप vehicle insurance पॉलिसी ले तो आप देखे की वो पॉलिसी शारीरिक चोट को भी कवर करे जब कोई दुर्घटना आपके साथ हो ।
आप को ऐसी पॉलिसी लेनी चाहिए जिसमे की आपको थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स भी मिलता हो और साथ में गाड़ी चोरी होने पर भी आपको भुगतान मिले ।
vehicle insurance लेने से पहले ये जांच ले की उसके साथ गाड़ी के हर पार्ट की इन्श्योरेन्स मिले जेसे की टायर आदि जो अधिकतर पॉलिसी में नहीं शामिल होते है ।
इसके साथ आपको पॉलिसी लेने से पहले हर नियम और शर्ते ध्यान से पढ़ने चाहिए जो की सबसे जरूरी काम होता है ।
vehicle insurance पॉलिसी खरीदने के लिए document
vehicle insurance को अनलाइन खरीदा जा सकता है और इसके लिए बहुत ज्यादा document की जरूरत नहीं होती है ।
vehicle insurance पॉलिसी लेने के लिए सबसे जरूरी जो दस्तावेज होता है वो आपकी गाड़ी की RC होती है जो की गाड़ी का registration certificate होता है ।
निष्कर्ष -
यानि की vehicle insurance एक ऐसी पॉलिसी होती है जो आपके वाहन को हादसे के समय चोरी या अन्य हानी के खिलाफ सुरक्षित रखती है ।
vehicle insurance पॉलिसी आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान कराती है जब भी दुर्घटना के बाद आपके वाहन का नुकसान होता है तो कंपनी आपके प्रीमियम के मुताबिक आपको भुगतान करती है ।
इस आर्टिकल में अपने पढ़ा की आप vehicle insurance क्या होता है और किस तरह की vehicle insurance पॉलिसी भारत में है और vehicle insurance पॉलिसी का क्या महत्व है ।
Reference -
अन्य पढे -
Post a Comment
0Comments