लाइफ इन्श्योरेन्स लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
लाइफ इन्श्योरेन्स लेने की प्रकिया तो वेसे बहुत आसान है लेकिन आपको एक लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने से पहले बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बाद ही लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी चाहिए ।
आज कल अनलाइन के जमाने में अब लाइफ इन्श्योरेन्स लेना और भी आसान हो गया है अब आप घर बेठे ही किसी भी लाइफ इन्श्योरेन्स वेबसाईट या application से अपने लिए लाइफ इन्श्योरेन्स ले सकते है ।
बहुत से लोगों को सही जानकारी नहीं होती है की लाइफ इन्श्योरेन्स किस तरह से ली जाती है इसको लेने की क्या प्रकिया होती है ।
आज के ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की किस तरह से एक लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी को लिया जाता है और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने से पहले ।
हर इंसान की जरूरत अलग अलग होती है तो सबको एक अलग प्रकार की पॉलिसी सूट करती है तो आपको भी अपनी लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी पूरी रेसर्च करने के बाद ही लेनी चाहिए ।
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर आप सही से जान पायेगे की एक लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने से पहले आपको क्या करना चाहिए इसकी क्या प्रकिया होती है ।
1 अपनी आवश्यकता को जाने | assess your needs
लाइफ इन्श्योरेन्स लेने की सबसे पहली प्रकिया यही है की आपको सही माइने में लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी की जरूरत है या नहीं है ।
अगर आपको लाइफ इन्श्योरेन्स की जरूरत है तो किस तरह की पॉलिसी की जरूरत आपको है ये सबसे पहले जाने और समझे उसके बाद ही आगे बड़े ।
बहुत बार ऐसा होता है की कोई एजेंट आपका जानने वाला होता है या रिश्तेदार होता तो उसके लिहाज से भी आप लाइफ इन्श्योरेन्स खरीद लेते है लेकिन जब आपको सही में कभी लाइफ इन्श्योरेन्स की जरूरत पड़ती है तो वो पॉलिसी आपके काम की नहीं होती है ।
इस लिए आप जब भी कोई लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले तो सबसे पहले अपनी जरूरत को समझे की किस तरह की पॉलिसी आपको और आपके परिवार वालों को चाहिए ।
किसी भी लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी को लेने से पहले आपको अपनी निमन चीजे भी चेक कर लेनी चाहिए उसके बाद ही आपको कोई पॉलिसी लेनी चाहिए ।
- candidate age
- financial obligations
- income
- dependents
- outstanding debts
जब भी आप कोई लाइफ इन्श्योरेन्स ले तो आप ये चीजे चेक जरूर कर ले जेसे की आपकी उम्र कितनी है या जिसके लिए आप पॉलिसी ले रहे है उनकी उरम क्या है तो आपको उस हिसाब से अपने लिए पॉलिसी लेनी चाहिए ।
हर एक लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी हर उम्र के लोगों के लिए अलग अलग पॉलिसी प्लान ले कर आते है । यानि की सबसे पहले आपको अपनी जरूरत का पता होना चाहिए की आपको किस तरह की लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी चाहिए ।
2 पॉलिसी के बारे में जानकारी ले और सभी कंपनी की पॉलिसी की तुलना करे | research and compare policies
जब आपको ये पता लग जाता है की आपको किस तरह की पॉलिसी चाहिए आपकी नीड़ क्या है आपकी उम्र क्या है और आपको कोन सी पॉलिसी लेनी चाहिए उसके बाद आपको उस पॉलिसी को अन्य लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी की पॉलिसी के साथ उसकी तुलना करनी चाहिए ।
आपको हर लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी के अलग अलग प्रीमियम देखने को मिल जाएंगे जिस में ये आपको जो सही लगे और जो आपके बजेट में भी हो आप उस लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान को ले सकते है ।
आपको अलग अलग लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी के बारे में रिसर्च करना चाहिए ताकि आप अपने लिए एक अच्छी पॉलिसी ले पाए मार्केट में बहुत सारी पॉलिसी है जिन में से आप रेसर्च कर के अपने लिए बेस्ट पॉलिसी खरीद सकते है ।
अगर आप एक अच्छी रेसर्च करने के बाद अपने लिए लाइफ इन्श्योरेन्स लेते है तो वो पॉलिसी आपके बुरे टाइम में आपका या आपके परिवार का साथ देगी ।
3 अच्छी लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी चुने | choose a reputable insurance company
जब भी हम कोई लाइफ इन्श्योरेन्स लेते है तो उसको लेने की प्रकिया में ये एक सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है , जब भी आप लाइफ इन्श्योरेन्स ले तो जान ले की जिस कंपनी से आप पॉलिसी ले रहे है वो कंपनी सही भी है आपके लिए या नहीं ।
देखे की लोगों ने उस लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी के लिए क्या रेटिंग दी है और क्या रिव्यू है लोगों के उस कंपनी के लिए जिस से आपको पता चल जाएगा की वो लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी सही है या नहीं उस से आपको पॉलिसी खरीदनी चाहिए या नहीं ।
इसके साथ साथ आपको कंपनी की आर्थिक स्थिति भी देखनी चाहिए ऐसा ना हो की आपने जिस कंपनी से पॉलिसी ली है वो कल दिन दीवालिया हो जाए और आपके पेसे भी डूब जाए ।
4 स्वास्थ्य जांच | medical examination
जब भी हम कोई लाइफ इन्श्योरेन्स लेते है उस से पहले हमे अपनी शरीर की पूरी जांच करनी चाहिए जिस से हमे प्रीमियम में फायदा मिलता है कुछ केस में तो लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी खुद ही मेडिकल जांच करने को बोलते है ।
इसलिए जब भी कोई लाइफ इन्श्योरेन्स ले और साथ में उसके हेल्थ इन्श्योरेन्स भी लेते है तो मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी होता है ये भी एक प्रकिया है किसी भी लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने से पहले ।
5 लाइफ इन्श्योरेन्स के साथ हेल्थ इन्श्योरेन्स भी ले
जब भी आप कोई लाइफ इन्श्योरेन्स ले तो आप ये जरूर देखे की उस पॉलिसी प्लान के साथ कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान भी हो जिसमे आपको दोनों फायदे हो सके ये भी लाइफ इन्श्योरेन्स लेने से पहले आपको चेक करना चाहिए ।
अगर आप दोनों चीजों को अलग अलग लेते है तो आपको ज्यादा प्रीमयम भी देना पड़ेगा और आपकी पॉलिसी भी अलग अलग रहेगी ।
इस से अच्छा ये है की जब भी आप लाइफ इन्श्योरेन्स ले तो ध्यान रखे जो लाइफ इन्श्योरेन्स आप ले रहे हो उसमे आपका हेल्थ इन्श्योरेन्स भी साथ में कवर हो ।
आज कल सभी कंपनी के पास ऐसे प्लान है जो दोनों चीजों को एक ही प्लान में कवर कर लेते है और आपको भी अपने लिए ऐसे ही लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान लेने चाहिए ।
6 fill out the application | फॉर्म को भरे
अब अगर अपने पॉलिसी का चुनाव कर लिया और कोन सी कंपनी से लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी है ये सब आपने तय कर लिया इसके बाद आपको पॉलिसी फॉर्म भर लेना है वो चाहे फिर ऑफ लाइन हो या अनलाइन हो जिस तरह से भी वो कंपनी आपको सुविधा देती है ।
वेसे आज के जमाने में सभों लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी आपको अनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देती है सभी की अपनी वेबसाईट है और ऐप है जनहा से आप फॉर्म भर कर अपने लिए या अपने परिवार वालों के लिए लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है ।
सही जानकारी दे - जब भी आप लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी का फॉर्म भरे तो उसमे आप अपनी सही जानकारी दे जो आपसे पूछी जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी आपको झेलनी न पड़े ।
जिसमे की आपकी मेडिकल हिस्ट्री , पर्सनल जानकारी , लाइफ स्टाइल हैबिट , फाइनैन्शल जानकारी पूछी जा सकती है ।
आपको अपना फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होता है ताकि आपको आगे कोई परेशानी न हो अगर आपकी उम्र ज्यादा है या आपको इंटेनेट की कम समझ है तो किसी जानकार से ही अपना फॉर्म भरने दे ।
7 टर्म एण्ड कन्डिशन पढे | review the policy terms
किसी भी लाइफ इन्श्योरेन्स को लेने से पहले ये प्रकिया सबसे जरूरी है और जो बहुत से लोग नहीं करते है पॉलिसी में बहुत सारी नियम और शर्ते लिखी होती है उनको पढ़ना बहुत जरूरी होता है ।
कुछ बाते ऐसी होती है जो की आपको लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी जानबूझ कर नहीं बताती है और उन नियमों का पता तब चलता है जब आप पॉलिसी को क्लैम करते है ।
इसलिए जब भी लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले तब अच्छी तरह से टर्म एण्ड कॉन्डीशन को पढ़ ले उसके बाद ही आगे बड़े बहुत से लोग इस स्टेप को ignore करते है और सीधे i agree में चले जाते है ।
8 pay the premium | प्रीमियम का भुगतान करे
इसके बाद आपको अपना प्रीमियम भी अनलाइन हि देना होता है यानि की आप अनलाइन ही प्रीमियम का भुगतान कर सकते है आपको अपना प्रीमियम जिस तरह से भी रखना होता है वो चाहे हर महीने या साल में एक बार जिस तरह से भी आप पाने प्रीमियम का भुगतान करना चाहते है वो आप खुद चुन सकते है ।
आपका जो भी आया का स्रोत है आपको हर महीने पेसे आते है 6 महीने बाद आते है साल बाद आते है उस तरह से आप अपना प्रीमियम रख सकते है ताकि आपको भुगतान करने में आसानी हो और आपका प्रीमियम कभी रुके न ।
9 अपनी पॉलिसी रसीद प्रिंट करा ले
अगर आप इंटरनेट की जानकारी कम रखते है तो अपनी पॉलिसी की रसीद को प्रिंट करा ले ताकि आपको दूसरी बार को खोलने में आसानी रहे और अपनी id password को भी लिख कर रखे जिस से आप अगली बार भी लॉगिन कर सके ।
आप इस डाक्यमेन्ट को संभाल कर रख सकते है ताकि आपको आने वाले समय में कोई परेशानी न हो और मान लो आपको काभी कुछ हो जाए तो आपके परिवार वालों को तो आसानी से पता चले की अपने इस तरह की पॉलिसी ली है और वो उस पॉलिसी का फायदा समय रहते ले सके जब उन्हे जरूरत हो ।
निष्कर्ष - इस तरह से आप एक जीवन बीमा ले सकते है जब भी आपको जरूरत हो लेकिन याद रहे की आपको जब भी कोई बीमा लेना है तो आपको ऊपर लिखी हुए सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने से पहले आपको अच्छे से रेसर्च करनी चाहिए अपने लिए एक बेस्ट प्लान और कंपनी देखनी चाहिए इसके बाद ही कोई भी प्लान खरीदना चाहिए ।
अगर आप ऊपर दिए हुए निर्देश का पालन करेंगे तो आप अपने लिए बेहतर पॉलिसी क चुनाव कर पाएंगे ताकि भविष्य में आपको जब भी जरूरत पड़े या आपके परिवार को जरूरत पड़े तो आप उस पॉलिसी का फायदा ले सके ।
Post a Comment
0Comments