which type of insurance is best for bike

0
which type of insurance is best for bike


 बाइक आजकल के  युवाओ का क्रेज है , हर कोई अपने लिए अच्छी बाइक लेना चाहता है , एक अच्छी बाइक के साथ साथ आपको अपनी बाइक के लिए बेस्ट बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी भी लेनी चाहिए । 

आज के ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की आप अपनी बाइक के लिए एक अच्छी इन्श्योरेन्स पॉलिसी केसे ले सकते है हम आपको नीचे कुछ पॉइंट बताने जा रहे है जिनके आधार पर आप अपने लिए एक अच्छी बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है । 

जिस तरह से लाइफ के लिए जीवन बीमा जरूरी होता है उसी तरह से वीइकल के लिए भी बीमा जरूरी होता है जिस से आप और आपका वाहन सुरक्षित रहता है । 

1 claim settlement ratio - 

जब भी आप अपने लिए कोई बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो सबसे पहले आपको ये देखना होता है की उस पॉलिसी में वो कंपनी कितनी जल्दी आपका क्लैम सेटल करती है जो की सबसे जरूरी बात होती है । 

किसी भी इन्श्योरेन्स पॉलिसी कंपनी का अनुमान आप उसके क्लैम सेटल्मन्ट रैशीओ से लगा सकते है । आपको आजकल हर एक कंपनी का डाटा इंटरनेट पर मिल जाता है आप इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने से पहले अच्छी रेसर्ज कर सकते है जिसके बाद ही  आप इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले । 

2 coverage - 

आपको अपनी बाइक के लिए ऐसी इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी होती है जो की सब कुछ कवर करे और आपका  थर्ड पार्टी डैमिज को भी कवर करता हो । 

जिस से आपके साथ दूसरा इंसान जो भी कभी बेठा  हो वो भी इन्श्योरेन्स पॉलिसी में कवर हो दुर्घटना का कोई पता नहीं होता है कब हो  जाए  , इसलिए आपको उसके लिए पहले से तेयार रहना होता है । 

3 premium - 

जब भी आप बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले तो आपको अन्य इन्श्योरेन्स पॉलिसी के साथ भी प्रीमियम की तुलना करनी चाहिए और कौन सी इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपको अच्छे प्रीमियम में बढ़िया कवर दे रहा है वही पॉलिसी  आपको खरीदनी चाहिए  । 

बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी के प्रीमियम को कंपनी बाइक के मोडेल और प्राइस के आधार पर तय करती है साथ में बाइक लेने वाले की उम्र को भी देखा जाता है । 

अलग अलग कंपनी के बहुत सारे अलग 2 प्लान आते है जिनका प्रीमियम आपको अलग अलग देखने को मिलता है उस में से आपको अपने लिए कम प्रीमियम में अच्छी इन्श्योरेन्स पॉलिसी चुननी  है । 

4 customer support 


जिस कंपनी में अच्छा कस्टमर स्पोर्ट होता है उस कंपनी की इन्श्योरेन्स पॉलिसी भी अच्छी होती है जनहा से भी आप इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले अपनी बाइक के लिए  उस कंपनी का कस्टमर सपोर्ट अच्छा होता चाहिए और वो 24/7 काम करता हो ताकि  आपको कभी  भी कोई जरूरत हो तो आप कस्टमर केयर से सलाह कर ले । 

5 the network of garages 

जब भी आप अपनी बाइक के लिए  इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले  तो देखे की उस कंपनी का एक अच्छा नेट वर्क हो गेराज का ताकि समय आने पर आप टाइम से अपनी बाइक को ठीक कर ले और साथ में देखे की आपको वो कंपनी उस प्लान में केश लेस की सुविधा भी दे ताकि आपका काम जल्दी हो जाए । 

कुछ बेस्ट बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी | that type of insurance is best for bike

नीचे कुछ बेस्ट बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी के बारे में बताया गए है जिन में से कोई एक पॉलिसी आप अपनी गाड़ी के लिए ले सकते है । 

Bajaj Allianz bike insurance policy 

बजाज इन्श्योरेन्स आपको बहुत सारी पॉलिसी देता है जिसमे से एक Bajaj Allianz bike insurance policy है ये पॉलिसी सिर्फ टू वीलर वीइकल के लिए ही है । 

Bajaj Allianz bike insurance policy पॉलिसी के कुछ फीचर्स आपको नीचे बातये गए है अगर आपको ये सही लगते है तो आप इस पॉलिसी को खरीद सकते है । 

key features of Bajaj Allianz bike insurance policy 

☑ इस पॉलिसी मे आपको हर तरह का कवर मिल जाता है जिसमे की natural calamities भी कवर हो जाती है जेसे की भूकंप , cyclones , floods आदि भी शामिल है यानि की Bajaj Allianz bike insurance policy में आपका नुकसान अगर प्राकर्तिक  आपदा सी भी होता है तो भी आपको भुगतान मिल जाता है । 

☑ Bajaj Allianz bike insurance policy में आपको थर्ड पार्टी बेनीफिट भी मिल जाते है जिस से आपकी बाइक में बेठा हुआ दूसरा आदमी भी सुरक्षित हो जाता है । अगर कोई आपकी बाइक को कभी ले जाता है और कोई अनहोनी हो जाती है ऐसे में भी Bajaj Allianz bike insurance policy में आपको भुगतान मिल जाता है । 

☑ Bajaj Allianz bike insurance policy में आपको आसानी से अनलाइन पॉलिसी renew करने का ऑप्शन मिल जाता है । 

☑ Bajaj Allianz bike insurance policy में आपको free service in chosen garages मिलता है , 

☑ Bajaj Allianz bike insurance policy 24/7 कस्टमर स्पोर्ट मिल जाता है जिस से आप काभी भी पॉलिसी के बारे में अनलाइन ही पूछ  सकते है । 

☑ आपको इस पॉलिसी के अंदर जल्दी से जल्दी आपके क्लैम का सेटल्मेन्ट  मिल जाता है वो भी बिना किसी परेशानी के । 

☑ Bajaj Allianz bike insurance policy में आपको sms की सुविधा भी मिल जाती है जिस से आप बाइक क्लैम सेटल्मेन्ट और स्पोर्ट अपडेट फ्री में पा  सकते है । 

future generali two wheeler insurance  

ये भी एक पूरी तरह से बाइक इन्श्योरेन्स प्रोडक्ट है जिसका नाम future generali two wheeler insurance पॉलिसी है ।  इस पॉलिसी के कुछ फीचर आप नीचे पढ़ सकते है । 

  • future generali two wheeler insurance policy  में आपकी मोत के साथ साथ अपि सारी चोटे भी कवर हो जाती है । 
  • इस वाले प्लान में भी सभी तरह की प्राकृतिक आपदा से होने वाला नुकसान कवर होता है साथ में एक्सीडेंट में होने वाला नुकसान भी कवर हो जाता है । 
  • future generali two wheeler insurance में आपको थर्ड पार्टी कवर भी मिलता है साथ में कोई प्रॉपर्टी का नुकसान होता है उसका भो कवर मिलता है । 
  • future generali two wheeler insurance में आपका इन्स्टेन्ट पॉलिसी issuance and renewal होता है । 
  • इसमे आपको बहुत से add on कवर मिलते है । 
  • फ़ास्टर क्लैम सत्तलेमेन्ट 
  • future generali two wheeler insurance में आपको एक्सीडेंट के केस में एक एक्सीडेंट असिस्टन्स भी मिलता है जो आपकी मदद करता है क्लैम को सेटल करने में । 
  • 24/7 रोड साइड असिस्टन्स
  • 3500+ गेराज  नेटवर्क   

go digit two wheeler insurance policy  

✔ आप अपनी बाइक या किसी भी टू व्हीलर के लिए go digit two wheeler insurance policy प्लान ले सकते है जिसकी कुछ खासियत हमने नीचे बताई है । 

✔ go digit two wheeler insurance policy आपको केश लेस सुविधा देता है भारत के बहुत से गेराज में जनहा आप अपने बाइक को ठीक कर सकते है । 

✔ go digit two wheeler insurance policy आपको आपके बजट के अनुसार प्लान देता है जिसे आप अपने अनुसार कम कर सकते है । 

✔ go digit two wheeler insurance policy आपको अपने फोन से ही 7 मिनट के अंदर सेटल्मन्ट करने की सुविधा देता है । 

✔ go digit two wheeler insurance policy आपकी बाइक या किसी भी टू व्हीलर को एक कॉल के साथ ही घर से बाइक को पिक करता है और ठीक होने के बाद होम डेलेवरी भी देता है । 

✔ go digit two wheeler insurance policy में आपको customizable ऐड ऑन कवर भी प्रदान करवाता  है । 

Hdfc ergo two wheeler insurance 

Hdfc ergo इन्श्योरेन्स कंपनी आपको बहुत से टू व्हीलर प्लान ऑफर करता है जिसमे से आप अपने लिए कोई स भी बेस्ट प्लान चुन सकते है जो आपकी बाइक के लिए बेस्ट हो सकता है । 

कंपनी की पूरे भारत में बहुत सारी शाखाये है जिस से आपको और भी आसानी रहेगी  अपनी इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने के लिए  और बाद में क्लैम settlement  करने के लिए भी hdfc ergo आपको  अन्य पॉलिसी भी बेचता है जिसमे की health insurance पॉलिसी भी है 

Hdfc ergo two wheeler insurance key features 

☑ Hdfc ergo two wheeler insurance आपको थर्ड पार्टी एक्सीडेंट कवर देता है जिस से आपका दूसरा बंदा भी कवर हो जाता है । 
☑ Hdfc ergo two wheeler insurance आपको 20000+ गेराज का नेटवर्क देता है जनहा आप बाइक ठीक कर सकते है । 

☑ Hdfc ergo two wheeler insurance आपको 24/7 क्लैम सेटल्मन्ट असिस्टन्स टीम देता है । 

iffco tokio two wheeler insurance  

iffco tokio two wheeler insurance भी आपको टू व्हीलर इन्श्योरेन्स पॉलिसी प्रदान करता है जो की आपके बजट में भी होते है । 

iffco tokio two wheeler insurance पॉलिसी की कुछ विशेष बाते - 

☑ जब भी आप iffco tokio two wheeler insurance से पॉलिसी लेते है तो आपको बहुत का डॉक्यूमेंट  देने होते है । 
☑ iffco tokio two wheeler insurance में आपको quick hassle free क्लैम सेटल्मन्ट देता है । 
☑ iffco tokio two wheeler insurance आपको किसी भी आपातकालीन स्थति में सेवा देता है । 
☑ round the clock assistance service are available 

liberty two wheeler insurance  

liberty two wheeler insurance पॉलिसी भी आपको हर तरह की पर्टेक्शन देता है जिसमे की आपकी सारी इंजरी कवर हो जाती है । 
इसके साथ ही liberty two wheeler insurance पॉलिसी आपको थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी और पेर्सन क्लैम भी देता है । आप अपनी बाइक के लिय liberty two wheeler insurance पॉलिसी को भी ले सकते है नीचे इस पॉलिसी की कुछ विशेषताए दी गई है । 

key features of liberty two wheeler insurance 

1 liberty two wheeler insurance आपको 7 दिन के अंदर क्लैम सेटल्मेन्ट का वादा करता है । 

2 liberty two wheeler insurance आपको बहुत से गेराज में कैश लेस सेटल्मेन्ट भी करता है  । 

3 liberty two wheeler insurance का वादा है की उनका कस्टमर स्पोर्ट बहुत ईफेक्टिव है । 

4 liberty two wheeler insurance में आपको आसानी से खरीदने और रिनूअल का ऑप्शन मिल जाता है । 

reliance two wheeler insurance  

reliance two wheeler insurance भी आपको टू व्हीलर के बहुत से प्लान देता है जिस में से आप अपने लिए एक पॉलिसी ले सकते है अब रिलायंस का नाम कौन नहीं जानता है एक दम पुरानी कंपनी है और विश्वास के लायक भी है । 

reliance two wheeler insurance में आपको बहुत से टू व्हीलर इन्श्योरेन्स पॉलिसी के ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है जिसमे की अलग अलग सुविधा दी हई है । 

reliance two wheeler insurance key features 

☑ reliance two wheeler insurance में भी आपको फास्ट एण्ड hassle free क्लैम settlement मिलता है । 

☑ reliance two wheeler insurance में आपको रिनूअल का ऑप्शन अनलाइन ही मिल जाता है जो की काफी आसान भी है । 

☑ reliance two wheeler insurance में आपको हर साल ऑटमोबील association की membership भी मिल जाती है । 
☑ reliance two wheeler insurance में आपको वीइकल चोरी होने पर भी जल्द भुगतान मिल जाता है  । 

☑ reliance two wheeler insurance में आपको 8700+ गेराज में रिपेर और replacement का ऑप्शन मिलता है । 

☑ 27/7 कस्टमर स्पोर्ट via फोन कॉल और ईमेल । 


tata aig two wheeler insurance  

अगर बात टू व्हीलर इन्श्योरेन्स की लागि हो और tata aig two wheeler insurance की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है । 

tata aig two wheeler insurance का नाम भी टू व्हीलर इन्श्योरेन्स में बहुत है tata aig two wheeler insurance भी आपको बहुत से इन्श्योरेन्स प्लान देता है । 

key features of tata aig two wheeler insurance

☑  tata aig two wheeler insurance आपको फ्री पिक अप की सुविधा देता है किसी भी एक्सीडेंट वाले केस में । 

☑ इसके साथ ही आपको  tata aig two wheeler insurance में 6 महीने की वॉरन्टी भी मिलती है एक्सीडेंट रिपेर में । 

☑ tata aig two wheeler insurance में आपको डायरेक्ट क्लैम फाइल करने का ऑप्शन अनलाइन देता है । 

☑ इसमे आपको क्लैम settlement 7 दिन में मिल जाता है । 

☑ tata aig two wheeler insurance में आपको टोलट लॉस होने पर भी और कुछ हिसा damage होने पर भी भुगतान देता है । 

☑ tata aig two wheeler insurance इसके साथ कुछ अन्य ऐड ऑन कवर भी देता है जेसे की depreciation reimbursement , daily allowance , key replacement , return invoice आदि । 

☑ round the clock customer service 

best bike insurance policy | बेस्ट  बाइक इन्श्योरेन्स पॉलिसी  

☑ bajaj allianz wheeler insurance 
☑ digit two wheeler insurance
☑ hdfc ergo two wheeler insurance
☑ iffco tokio two wheeler insurance
☑ kotak mahindra two wheeler insurance 
☑ liberty two wheeler insurance
☑ national two wheeler insurance
☑ navi two wheeler insurance
☑ new india assurance two wheeler insurance
☑ oriental two wheeler insurance
☑ reliance two wheeler insurance
☑ sbi two wheeler insurance
☑ shriram two wheeler insurance 
☑ tata aig two wheeler insurance
☑ united india two wheeler insurance
☑ universal sompo two wheeler insurance
☑ zuno two wheeler insurance 

 two wheeler insurance पॉलिसी   में आपको मार्केट में और भी बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है आप अपने बजट के अनुसार और अपनी जगह यानि की एरिया के अनुसार अपने लिए  two wheeler insurance  पॉलिसी ले सकते है । 

मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट होने की वजह से कंपनी हर समय आपको लुभाने के लिए अपने प्रीमियम कम करती रहती है तो आपको भी कोई ऐसी पॉलिसी देखनी चाहिए  जिसमे आपको  कम प्रीमियम देकर अच्छाई पॉलिसी मिल जाए । 

किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए वीइकल इन्श्योरेन्स जरूरी होता है फिर चाहे वो चार टायर वाली गाड़ी हो या 6 टायर वाली या फिर टू व्हीलर हो बिना इन्श्योरेन्स के आप कोई भी वाहन नहीं चल सकते है इसलिए अपने वाहन के लिए आप बेस्ट वीइकल इन्श्योरेन्स ले सकते है । 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)