एलआईसी आधार पिलर पॉलिसी क्या है

0

 lic aadhar pillar plan no 843 details | lic aadhar pillar policy 


lic aadhar pillar plan no 843 details



एलआईसी आधार पिलर प्लान एक इनवेस्टमेंट  प्लान है जो की सिर्फ पुर्षों के लिए बना है  ये एक नॉन  लिक्विड प्लान है । ये प्लान एक बचत और सुरक्षा दोनों के लिए बनाया गया है । 

इस प्लान की एक ये मुख्य विशेषता ये है की इसे केवल मर्द ही ले सकते है , महिला के लिए भी एलआईसी ने एक ऐसा ही प्लान निकाल है जिस प्लान का नाम एलआईसी आधार शीला  प्लान  है इस प्लान का संख्या no 844 है । 

इस योजना का लाभ लेने के लिए मर्द की उम्र 8 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए और उसके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए तभी वो स प्लान को ले सकता है । 

एलआईसी ने ये दो प्लान एक लाए थे जो की महिला के लिए अलग और मर्दों के लिए अलग से है इन प्लान के माध्यम  से आप एक अच्छी इनवेस्टमेंट कर सकते है । 

इस प्लान में आप 75 हजार से लेकर 3 लाख तक का लाभ प सकते है वो भी बहुत ही कम प्रीमियम में  एलआईसी आधार पिलर प्लान  एक सुरक्षित प्लान है जिसमे आपको डेथ बेनफ़िट के साथ साथ मट्युरिटी बेनेफिट भी मिलता है । 

lic Aadhar pillar policy highlights 



न्यूनतम 

अधिकतम 

बीमा की राशि 

75,000 

3 लाख 

पॉलिसी की अवधि 

10 वर्ष 

20 वर्ष 

पॉलिसी में प्रवेश आयु 

8 वर्ष पूरी 

55 साल तक 

किस के लिए पॉलिसी 

केवल पुरुषों के लिए 

मट्युरिटी पर अधिकतम आयु 

70 वर्ष 

भुगतान मोड 

वार्षिक , अर्ध वार्षिक , त्रेमासिक , मासिक 

किस श्रेणी की योजना 

केंद्र सरकार की योजना 

योजना में आवेदन केसे करे 

अनलाइन , ऑफलाइन 

आधिकारिक वेबसाईट 

website 



एलआईसी आधार पिलर प्लान  की कुछ विशेषताये 



✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान  आपको ऑटो कवर देती है । 

✅ ये प्लान केवल मर्दों के लिए है । 

✅ ये एक इनवेस्टमेंट पॉलिसी है और इसमे राशि पॉलिसी के मट्युरिटी होने पर मिलती है । 

✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान  में आपको कोई भी मेडिकल लाभ नहीं मिलता है । 

✅ इस योजना में आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है आप लोन 3 साल पॉलिसी पूरी होने पर ले सकते है । 

✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान  में आप ऐड ऑन फीचर के माध्यम से राइडर बेनेफिट भी ऐड कर सकते है । 

✅ इस पॉलिसी को आप 2 साल के अदंर कभी भी Revie कर सकते है  । 


✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान  में आपको इंकम टैक्स की सेक्शन 80 सी के अंदर छूट मिल जाती है । 

✅ जब आपकी पॉलिसी mature हो जाती है उस समय मिलने वाली राशि भी टेक्स फ्री होती है ये लाभ आपको सेक्शन 10 डी के अंदर मिल जाता है । 


eligibility criteria for lic aadhar pillar plan 



✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान को एक भारत का नागरिक ही ले सकता है । 

✅  एलआईसी आधार पिलर प्लान केवल मर्दों के लिए है । 

✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान को वही लोग ले सकते है जिनकी उम्र 8 साल से 55 साल के बीच है । 

✅ प्लान mature होने पर पॉलिसी होल्डर की आयु 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । 

✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान को लेने के लिए आपके पास एक valid आधार कार्ड का होना जरूरी है । 

✅ एलआईसी आधार पिलर प्लान को लेने के लिए आपको किसी भी मेडिकल चेक अप की जरूरत नहीं होती है
 । 

एलआईसी आधार पिलर  प्लान parameters 



1

Gender 


Only male - केवल पुरुष 

2

Age of entry 

8 years completed 


3

Maximum age at entry 

55 years 


4

Minimum term

10 years 


5

Maximum term 

20 years 


6

Maximum age of maturity 

70 years 


7

Sum assured

Min. 75 thousand max. 3 lakh


8

Premium paying mode

Yearly , half yearly , 3 , 6 months 


9

Premium mode rebate

Yearly- 2%


10

Premium mode rebate 

Yearly- 2%

Half yearly -1%


3, 6 months- nil


एलआईसी आधार पिलर पॉलिसी   बेनएफिट्स 


अब बात करते है एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी के कुछ बेनफ़िटस की इसमे आपको बहुत सारे बेनेफिट मिल जाते है जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है । 

मट्युरिटी बेनीफिट्स - एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी में आपको मट्युरिटी  बेनएफिट्स  मिलता है जो की आपको पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर मिलता है इस प्लान की अवधि 10 साल से 20 साल के बीच कुछ भी हो सकती है जो की आप पर निर्भर करती है की आपको कितनी अवधि रखनी है । 

एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी मट्युर होने पर आपको बेसिक सम अशुर्ड + लॉइअल्टी addition मिलता है । 

डेथ बेनएफिट्स - एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी मिलता है मान लो किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु बीच में ही हो जाती है ऐसे में उसके परिवार वालों को आर्थिक मदद दी जाती है जिसे की डेथ बेनेफिट कहा जाता है । 

अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु 5 साल से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को basic sum assured ही मिलता है , पर अगर किसी की मृत्यु 5 साल बाद होती है पॉलिसी लेने के बाद तो उस स्थति में नॉमिनी को सारे मट्युरिटी बेनएफिट्स मिलते है । 

ऑप्शनल एक्सीडेंट राइडर बेनएफिट्स - अगर कोई पॉलिसी धारक चाहता है की वो इसी पालन के साथ कुछ और भी बेनेफिट लेना चाहता है तो एसे में वो एक्सीडेंट राइडर बेनेफिट भी ऐड कर सकता है । 

इस बेनेफिट को पाने के लिए पॉलिसी होल्डर की उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए तभी वो इस फीचर को ऐड कर सकता है । 

लोन की सुविधा - एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी में आपको लोन की सुविधा भी मिलती है अगर कभी किसी को पेसो की जरूरत होती है तो वो अपनी पॉलिसी के आधार पर लोन भी ले सकता है इस लोन के लिए आप पॉलिसी के 3 साल पूरे होने के बाद ही अप्लाइ कर सकते है । 

यानि की पॉलिसी के 3 साल पूर्ण होने पर आप लोन की सुविधा का लाभ भी एलआईसी आधार पिलर  प्लान के अंदर ले सकते है । 

रीवाइवल lapsed policy - एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी को आप 2 साल के अंदर कभी भी revival कर सकते है यानि की अगर आप कभी अपना प्रीमियम नहीं भर पते है आपकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं होती है तो एसे में आप लास्ट प्रीमियम भुगतान तारिक से 2 साल बाद कभी भी अपनी एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी को Revie कर सकते है । 

सरेन्डर लाभ - एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी को आप सरेंडर भी कर सकते है अगर आपकी स्थति ठीक नहीं होती है आपको लगता है की आप आगे प्रीमियम नहीं दे सकते है और आप पॉलिसी को सरेंड़ेर  करना चाहते है तो ऐसे में आप 2 साल के बाद अपनी पॉलिसी को सरेंदेर कर सकते है और एलआईसी आपको कुछ बेनफ़िट भी देती है । 

टैक्स बेनएफिट्स - एलआईसी आधार पिलर  में आपको टैक्स में भी छूट मिल जाती  है अगर आपके पास एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी है तो आप इंकम टैक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंदर टैक्स में छूट पा  सकते है । 

मट्युरिटी राशि पर टैक्स छूट - एलआईसी आधार पिलर  पॉलिसी जब mature हो जाति है उसके उस समय मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है जो राशि भी टैक्स फ्री रहती है । 

एलआईसी आधार पिलर प्लान को खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज 


एलआईसी आधार पिलर प्लान  को जब भी आप लेते है तो आपके पास नीचे दिए गए  document में से कुछ न कुछ का होना जरूरी है ताबी आप एलआईसी आधार पिलर प्लान को ले सकते है । 

पहचान प्रमाण - आधार कार्ड , वोटर  कार्ड  , पासपोर्ट 

एड्रैस प्रूफ -  आधार कार्ड , बिजली का बिल , राशन कार्ड , पासपोर्ट आदि । 

आय प्रमाण - आयकर रिटर्न , वेतन पर्ची आदि 

विमित  आदमी का स्वास्थ्य रिकार्ड 

एलआईसी आधार पिलर प्लान में भुगतान मोड में छूट 



भुगतान मोड 

छूट 


वार्षिक मोड

2% की छूट 


छमाई  मोड

1% की छूट 


त्रेमासिक  , मासिक मोड 

कोई छूट नहीं 



lic aadhar pillar ( 843 ) premium with example



अब बात करते है की आपको कितना प्रीमियम  एलआईसी आधार पिलर योजना में देना होता है इसको आप नीचे दिए गए उदाहरण से समझ सकते है । 


Sum assured


3 lakh 

Policy holder age

28 years old 

Policy terms

20 years

Purchase years 

2017 

Yearly premium 

10,443 



यानि की ऊपर दिए गए उदाहरण से अगर पॉलिसी लेने वाली की उम्र 28 साल है और वो 3 लाख वाला प्लान 20 साल की अवधि के लिए लेता है और वो साल 2017 में अपने लिए प्लान लेता है तो उस इंसान को हर साल 10,443 रुपये देने होंगे प्रीमियम के रूप मे । 

एलआईसी आधार पिलर प्लान में उच्च मूल बीमित रकम में छूट

 

बीमित मूल राशि 

छूट 


75,000-1,90,000 

कोई छूट नहीं 

2,00,000 - 2,90,000 

मूल बीमित राशि पर 1.50%

3,00,000 

मूल बीमित रही पर 2%




Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)