|
ladli behna yojana |
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को शुरू किया था , इस योजना के अंतर्गत हर उस महिला को 1000 रुपये की मासिक राशि देने की शुरुआत की गई थी जिसकी उम्र 21 बर्ष से 60 बर्ष के बीच में हो ।
लेकिन बाद में इस राशि को 1 हज से बड़ा कर 1250 रुपये कर दिया गया है यानि की आज की तारिक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महिला को 1250 रुपये मिलते है जो की हर महीने की 10 तारिक को महिलाओ के बैंक खाते में आ जाते है ।
सरकार का ये भी दावा है की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को वो धीरे धीरे और बढ़ाने वाले है और सभी महिला को आने वाले समय में लगभग 3000 हजार तक हर महीने मिलेंगे ये राशि उन्ही महिला को मिलेगी जो इस राशि की हकदार है और eligibility criteria के अंदर आती हो जो हम आपको आगे बताने वाले है ।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को शुरू करने का सरकार का एक ही मकसद है की मध्य प्रदेश की हर एक महिला आर्थिक रूप से सुरक्षित और ताकतवर हो उनका भी अपना एक आत्मसमान हो और वो भी समाज में खुल कर जी सके ।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2024
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त हर महीने की 10 तारिक को महिला के बैंक खाते में आ जाती है इस योजना का मुख्य उदेश्य ये है की महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो और अपने और अपने बच्चों का पोषण सही रूप से कर सके इस योजना की 13 वी किश्त अभी 10 जून 2024 को सभी के खातों में डाली जाएगी जो की 1250 रुपये है ।
सरकार का वादा है की जो इस किश्त को धीरे धीरे बढ़ाने वाले है और इसको हर महीने 3 हजार तक पहुंचाने वाले है , मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पेसा डी बी टी के द्वारा सीधे महिला के बैंक खाते तक पहुँचया जाता है ताकि पेसे किसी गलत हाथ में न जाए ।
madhyapradesh ladli behna yojana form status list | cmladlibahna.mp.gov.in
राज्य का नाम
| मध्य प्रदेश |
योजना का नाम
| मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना |
अभी मिलने वाली राशि
| 1250 रुपये |
राशि मिलने की अवधि
| हर महीने |
योजना की शुरुआत कब हुए
| 5 मार्च 2023 |
बैंक खाते में राशि आने की तारिक
| हर महीने की 10 तारिक को |
13 वी किश्त कब मिलेगी
| 10 जून 2024 |
किसको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राशि मिलेगी
| गरीब परिवार की महिला को 2.5 लाख से आय कम हो |
महिला की उम्र
| 21 साल से 60 साल |
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उदेशय
| महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना |
आवेदन का माध्यम
| ऑफलाइन , अनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर
| 0755700800 |
आधिकारिक वेबसाईट
| वेबसाईट |
योजना किसने शुरू की | मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान |
chief minister ladli behna yojana 2024 eligibility | लाड़ली बहना योजना की पात्रता क्या है
वेसे तो सरकार ये कहती है की इस योजना का लाभ 21 साल से 60 साल की महिला को मिलेगा पर ऐसा नहीं है की प्रदेश की सभी महिला को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में है ।
✅ जो महिला इस मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा सकती है वो निमन पात्रता के अंदर होनी चाहिए तभी उनको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल पाएगा ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहले महिला मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला का विवाहित होना जरूरी है , महिला विधवा , तलाकशुदा भी हो सकती है ।
✅ जिन लड़कियों की शादी नहीं हुए है और वो 21 साल से ऊपर की है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है ।
✅ इस योजना के लिए वो महिला आवेदन कर सकती है जिनकी उम्र 21 साल से 60 साल तक होगी ।
✅ महिला के पास एक आधार कार्ड होना चाहिए जो मान्य हो ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने वाली महिला किसी भी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई न करती हो ।
✅ महिला किसी की सरकारी नोकरी में न हो न ही केंद्र सरकार की न ही राज्य सरकार की नोकरी कर रही हो ।
✅ महिला किसी भी तरह की पेंशन सरकार से न लेती हो न ही केंद्र सरकार से न ही राज्य सरकार से ।
✅ महिला के परिवार की आय 2.5 लाख से ज्यादा न हो ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने वाली महिला के परिवार में कोई भी आयकर न देता हो ।
✅ महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन नहीं होनी चाहिए ।
documents required for chief minister ladli behna yojana | जरूरी दस्तावेज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए जब भी आप आवेदन करते है तो आपसे बहुत सारे डाक्यमेन्ट मांगे जाते है जिनका आपके पास होना बहुत जरूरी है , इन दस्तावेज के बिना आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभ नहीं पा सकते है ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निमन लिखित दस्तावेज का होना जरूरी है ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए महिला के पास मान्य आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है ।
✅ महिला के पास जन्म का प्रमाण होना भी जरूरी है ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए रहने का पता प्रमाण का होना भी जरूरी है ।
✅ आवेदक के पास इंकम सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है जिसमे की उनकी आय 2.5 लाख से कम हो ।
✅ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला का बैंक खाता होना भी जरूरी है और उस खाते की पास बुक की फोटो कॉपी भी जरूरी हो ।
✅ महिला के बैंक खाते से आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और आधार में डी बी टी ऐक्टिव होना चाहिए ।
✅ महिला के पास परिवार की आइ डी यानि की सदस्य आइ डी का होना भी जरूरी है ।
✅ महिला के पास एक मोबाईल नंबर भी होना चाहिए ।
✅ महिला के पास पासपोर्ट साइज़ फोटो भी होने जरूरी है ।
✅ अगर किसी महिला ने पेन कार्ड बनाया है तो उसकी भी एक कॉपी हो ।
✅ महिला का राशन कार्ड का होना भी जरूरी है ।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन किस तरह से करना है
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करना बहुत हि आसान है इसके लिए सरकार ने एक ऐप्लकैशन भी लॉन्च की है और एक वेबसाईट भी है जनहा से आप इस योजना के लिए अप्लाइ कर सकते है पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत से भी आसान तरीके से आवेदन कर सकते है जो की बहुत आसान है और नीचे बताया गया है की किस तरह से आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
☑ सबसे पहले महिला को अपने ग्राम पंचायत में जाना होगा और ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज को अपने साथ ले जाना है ।
☑ उसके बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से सम्वन्धित अधिकारी से मिलता है और उन से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म लेना है ।
☑ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में जो भी जानकारी आप से पूछी गई हो उसको सही तरीके से फॉर्म में भरे ।
☑ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए जो भो दस्तावेज लगते है उनको उस फॉर्म के साथ attach कर दे और अपनी फोटो भी फॉर्म में लगाए ।
☑ इसके बाद अपना फॉर्म अधिकारी को दे और इस दोरान आपका एक फोटो भी लिया जाता है और अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करता है और अनलाइन सारी जानकारी वेबसाईट पर डालता है ।
☑ इसके बाद आपको एक रसीद दी जाती है जिसका ये मतलब होता है की आपका रेजिस्ट्रैशन सफलतापूर्वक हो चुका है और आने वाली महीने की 10 तारिक को आपके बैंक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि आ जाती है जो की उसके बाद हर महीने महिला के खाते में आती है ।
कौन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ सभी महिला को नहीं मिलता है अब बात करते है उन महिला की जिनको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कोई लाभ नहीं मिलता है ।
☑ अगर कोई महिला सरकारी नोकरी में है तो एसे में उस महिला को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलता है ।
☑ अगर कोई महिला अविवाहित है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है ये योजना सिर्फ शादीशुदा महिला के लिए है और विधवा और तलाक शुदा महिलाके लिए है ।
☑ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उन महिला को भी नहीं मिलता है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा और 21 साल से कम होती है ।
☑ अगर किसी के परिवार की आय 2.5 लाख से ज्यादा है तब भी उस परिवार की महिला को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलता है ।
☑ अगर कोई शादी शुदा महिला शादी के बाद भी पढ़ाई कर रही है तब भी उस महिला को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलता है ।
☑ अगर महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन है तो भी महिला को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलता है ।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्या क्या लाभ है
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना योजना के कुछ लाभ नीचे दिए गए है ।
1 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महिला को जो योग्यता रखती है हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है ।
2 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जरुरतमन्द महिला को घर के निर्माण के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है ।
3 महिला को पक्के घर के निर्माण के लिए राशि दो किश्तों में दी जाती है जिसमे से पहली किश्त 25 हजार रुपये की दी जाती है उसके बाद दूसरी किश्त 85 हजार की दी जाती है ।
4 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पेसा सीधा महिला के बैंक खातों में डाला जाता है अपने पेसे के लिए महिला को किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
5 इस योजना का लाभ गरीब और मध्य वर्गीय परिवार की महिला को ही दिया जाता है जिनकी सालाना आय 2.5 लाख से कम हो ।
|
ladli bahna yojna |
Post a Comment
0Comments