go digit general insurance | go digit general insurance ltd

0

 go digit general insurance | go digit general insurance limited 

go digit general insurance


go digit general insurance  एक नई  उभरती हुए इन्श्योरेन्स कंपनी है जो आपको हर तरह के इन्श्योरेन्स प्रोडक्ट को बेचती है । 

go digit general insurance आपको मोटर इन्श्योरेन्स , लाइफ  इन्श्योरेन्स , हेल्थ इन्श्योरेन्स , प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स जेसे और भी बहुत से प्रोडक्ट बेचती है ।  

 साल 2016 में go digit general insurance ने बेंगलुरू से अपनी शुरुआत की थी । go digit general insurance क्लैम करती है की वो अपने ग्राहकों को पॉलिसी खरीदने से क्लैम करने तक आसानी से सारा  काम करती है । 

ये इन्श्योरेन्स कंपनी आपको मोबाईल इन्श्योरेन्स की भी सुविधा देती है यानि की आप अपने फोन की भी इन्श्योरेन्स करा सकते है , आजकल के फोन जिस प्रकार से 1 लाख 2 लाख वाली कीमत के आते है वेसे में उन मोबाईल को सच में इन्श्योरेन्स की जरूरत है और go digit general insurance ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए मोबाईल इन्श्योरेन्स की सेवा भी शुरू की है । 


कंपनी का नाम 

go digit general insurance


स्थापना कब हुए 

2016 

किस तरह की कंपनी है 

प्राइवेट लिमिटेड 

मुख्यालय 

बेंगलुरू 


go digit general insurance कंपनी के कुछ प्रोडक्ट 


1 digit health insurance 

2 digit car insurance 

3 digit 2 wheeler insurance 

4 digit travel insurance 

5 mobile insurance 

6 property insurance 


go digit general insurance car insurance | गो डिजिट कार इन्श्योरेन्स 


go digit general insurance आपको कार इन्श्योरेन्स भी प्रदान करता है आपको हर तरह की कार पर go digit से इन्श्योरेन्स मिल जाता है । go digit general insurance आपको comprehensive और थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स दोनों तरह के इन्श्योरेन्स देता है । 

इसके अलावा go digit general insurance आपको अपनी इन्श्योरेन्स पॉलिसी में और भी बहुत तरह के additional benefits देता है । 

key features of go digit car insurance 


नीचे कुछ विशेषताए दी गई है go digit general insurance के कार इन्श्योरेन्स की जिन्हे आप पढ़ सकते है । 

super simple claim - go digit general insurance  बड़ी ही आसानी से कुछ ही मिनटों में आपको क्लैम settlement कर के देता है ।  अगर आपका कोई एक्सीडेंट हो जाता है और आपकी गाड़ी में नुकसान हो जाता है तो एसे में आप अपने फोन से ही शूट कर सकते है और अनलाइन ही अपना  क्लैम पा सकते है । 

pick-up  repair , drop facility - go digit general insurance आपको एक बहुत अच्छी सुविधा देता है अगर कभी भी आपकी गाड़ी कन्ही खराब हो जाती है तो एसे में  go digit general insurance आपकी गाड़ी को खुद ही लोकैशन से ले जाती है और उसके बाद उस गाड़ी को ठीक करती है बाद में आपकी गाड़ी को आपके घर तक भी drop कर देती है ये facility आपको सिर्फ go digit general insurance में मिलती है । 


go digit general insurance bike insurance 


go digit general insurance आपको टू व्हीलर इन्श्योरेन्स भी देता है जिसमे की आपको थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स भी मिल जाता है । आपकी बाइक को अगर किसी भी तरह का नुकसान कभी भी हो जाता है जेसे चोरी हो जाना , भूकंप आना , स्टॉर्म आदि से सुरक्षित करता है । 

go digit general insurance आपको कम से कम पप्रीमियम में बेस्ट इन्श्योरेन्स प्लान देता है ताको आपकी संपति और आप सुरक्षित रहे । 

पपैर लेस क्लैम - go digit general insurance आपको बिना किसी पपैर वर्क के आपके क्लैम को अनलाइन ही एक मोबाईल से सेटल कर देता है । आपको कन्ही जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है आप घर बेठे ही अपनी बाइक का क्लैम पा सकते है । 

कैशलेस सेटल्मन्ट - go digit general insurance आपको कैश लेस सेटल्मन्ट का भी ऑफर देता है आप go digit general insurance के नेटवर्क सर्विस सेंटर पर जा कर बिना किसी केश के अपनी बाइक की रिपेर कर सकते है । 

go digit general insurance travel insurance  


go digit general insurance आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स भी देता है अगर आप घूमने के शोकिन है और आपको घूमना पसंद है तो आपको अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का लेना बहुत जरूरी है । बहुत से देश तो एसे भी है जो आपको बिना किसी ट्रैवल इन्श्योरेन्स के वीजा तक नहीं देते है । 

इसलिए जब भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेना होता है तो go digit general insurance आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो जाता है । 

go digit general insurance आपको international और domestic दोनों तरह के ट्रैवल इन्श्योरेन्स ऑफर करता है । 
ये इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपके ट्रिप के दोरान आपकी हर तरह की चीजों को कवर करता है जिसमे की आपके साथ कोई भी मेडिकल ईमर्जन्सी हो जाती है या कोई एक्सीडेंट हो जाता है या आपको पासपोर्ट , सामन खो जाता है go digit general insurance आपको हर तर से कवर करता है । 

go digit travel  insurance की कुछ विशेषताए 


missed call facility - go digit general insurance आपको मिस कॉल सेवा भी देती है यानि की आप कंपनी के no पर मिस कॉल दे सकते है उसके बाद कंपनी से आपको वापिस कॉल या जाता है और वो आपकी समस्या का समाधान निकालते  है । 

go digit general insurance के इस no पर आप मिस कॉल दे सकते है 0124-6174721 जेसे ही आप इस no पर मिस कॉल करते है तो आपको 10 मिनट के अंदर कंपनी से कॉल आ जाता है और ये नो एक दम फ्री है चाहे आप भारत से बाहर से ही क्यूँ न बात कर रहे हो तब भी आपको कोई भी पेसा नहीं देना होता है । 

covered adventure sports - आप जब भी कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स अपने लिए देखते है या कोई और इन्श्योरेन्स प्लान अपने लिए देखते है उस में आपने हमेशा  देखा  होगा की एडवेंचर सपोर्ट को कभी भी इन्श्योरेन्स में कवर नहीं किया जाता है यानि की जब भी आप कोई खतरनाक खेल खेलते है और उस में आपको कुछ हो जाता है तो एसे में इन्श्योरेन्स कंपनी अपने हाथ पीछे कर लेती है और इन्श्योरेन्स देने से मन करती है । 

पर go digit general insurance के साथ ऐसा नहीं है ये आपको एडवेंचर सोपर्ट करने पर भी कवर प्रदान करती है जो की इसकी खासियत है । 

एडवेंचर सपोर्ट में आप scuba driving , sky diving और bungee jumping जेसे खेल कर सकते है । 

go digit general insurance mobile insurance 


go digit general insurance आपको आपके मोबाईल पर भी  इन्श्योरेन्स देता है आज कल के मोबाईल इतने महंगे है की उसके लिए भी आज की तारिक में एक इन्श्योरेन्स का होना जरूरी हो गया है । 

अगर आपका मोबाईल फोन कभी चोरी हो जाता है  तो ऐसे में go digit general insurance आपके फोन को सुरक्षित कर देता है । 

global coverage - go digit general insurance आपको ग्लोबल कव्रिज देता है यानि की आपके फोन के साथ विश्व में कन्ही भी कुछ हो जाए तो आपको भुगतान किया जाता है ।  

screen damage - मोबाईल फोन के साथ एक मुख्य समस्या ये भी है की उसकी स्क्रीन टूट जाती है या खराब हो जाती है ऐसे में go digit general insurance आपको screen damage पर भी कवर देता है । 

cash repairs - go digit general insurance आपको केश रिपेर की सुविधा भी देता है यानि की जब भी आपको अपना फोन रेपर करना होता है तो आपको कंपनी केश भी मूहिया करवाती है । 

go digit home insurance 


go digit general insurance आपको आपके घर के लिए प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स भी देत है यानि की आप किसी भी आपदा से अपने घर को भी सुरक्षित कर सकते है । 

आपके घर को किसी भी तरह के नुकसान होने पर go digit general insurance आपको पूरा भुगतान देता है । ये आपको इन सभी से होने वाले नुकसान से सुरक्षित करता है जेसे burglary , natural disaster , fire एण्ड loss of damage ऑफ ज्वेलरी । 

less then pizza cost -पीज़ा से भी कम प्राइस में आपको गो डिजिट होम इन्श्योरेन्स देता है go digit general insurance में आपको 2 लाख तक का होम इन्श्योरेन्स 199 रुपये के प्रीमियम पर मिल जाता है । 

jewelry coverage - go digit general insurance आपको आपकी जेवलरी पर भी सुरक्षा देता है अगर आपके घर में कभी चोरी हो जाती है और आपका कीमती समान चोर ले जाते है ऐसे में  go digit general insurance आपको बुरा भुगतान करता है । 

unique holiday home protection - go digit general insurance आपको शॉर्ट टाइम के लिए भी इन्श्योरेन्स देता है मान लो आप कभी कुछ समय के लिए छूटी  पर जाना चाहते है और घर पर कोई नहीं होता है ऐसे में आप अपने घर को सुरक्षित करा सकते है और अपने घर के लिए शॉर्ट टाइम के लिए इन्श्योरेन्स ले सकते है । 


key benefits of go digit general insurance | go digit general insurance के लाभ 


अब बात करते है go digit general insurance के कुछ बेनेफिट की अगर आप कोई इन्श्योरेन्स लेते है go digit general insurance से तो आपको कौन से बेनेफिट मिल जाते है । 

आप गो डिजिट इन्श्योरेन्स के प्लान अनलाइन ही ले सकते है और अपने क्लैम को भी अनलाइन ही ले सकते है । नीचे कुछ go digit general insurance के बेनेफिट दिए गए है । 

affordable premiums | कम से कम प्रीमियम


go digit general insurance आपको कम से कम पपरिमियां में अच्छी सुविधा देता है आज की इस महगाई में go digit general insurance आपकी जेब का पूरा ध्यान रखता है और आपकी जेब से कम से कम प्रीमियम लेता है । 

go digit general insurance के प्रीमियम की कोस्ट एक पीज़ा से भी कम आती है कुछ पॉलिसी में और कुछ में एक पीज़ा के बराबर ही प्रीमियमआपको देना होता है । 

transparent and quick claim settlement -  


गो डिजिट आपको quick सेटलमेंट  ऑफर करता है जो आपको घर बेठे ही मिल जाता है आपको कन्ही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है सारा काम आप अपने फोन से कर सकते है । 

cashless facility across the country 


go digit general insurance आपको केश लेस सुविधा देनी है जितने भी उनके नेटवर्क है भारत में और वनहा आप बिना किसी केश के अपना काम करवा सकते है आपने जिस भी तरह की इन्श्योरेन्स ली हो । 

24/7 assistance 


गो डिजिट आपको 24/7 सपोर्ट देता है आप कभी भी उनके टोल फ्री no पर कॉल कर सकते है और अपनी समस्या बता सकते है , गो डिजिट में आपको अपनी प्रॉबलम का समाधान अनलाइन ही मिल जाता है आप अनलाइन ही पॉलिसी खरीद सकते है और अनलाइन ही पॉलिसी का renewal करा  सकते है । 

breakdown support - 


go digit general insurance आपको कभी भी कन्ही भी सर्विस देने के लिए तेयार रहता है अगर कभी आपकी कार कन्ही खराब हो जाती है या आपका टायर बिगड़ जाता है ऐसे में गो डिजिट आपको कुछ ही घंटों में सपोर्ट करता है और आपकी गाड़ी को वनही से पिक भी करता है । 

go digit general insurance को केसे खरीद सकते है 


go digit general insurance को खरीदना बहुत ही आसान है आप गो डिजिट इन्श्योरेन्स अगर लेना चाहते है तो आप go digit general insurance की ऐप्लकैशन से भी अपने लिए प्लान ले सकते है या फिर go digit general insurance की official website में जा कर भी आप अपने लिए कोई भी पॉलिसी ले सकते है । 

वेबसाईट में जा कर आपको बस अपनी बेसिक इंफोरमाँटीऑन डालनी होती है जो भी आपसे go digit general insurance मांगती है और सब कुछ verified होने के बाद अपना प्रीमियम अनलाइन ही देना होता है और पॉलिसी आपके नाम हो जाती है । 

अन्य पढे - 



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)