hdfc ergo travel insurance | hdfc ergo travel insurance review

0

 hdfc ergo travel insurance policy details 


hdfc ergo travel insurance policy
hdfc ergo travel insurance



अगर आप भी घूमने फिरने के शोकिन हो और साल में 4-5 आपका कोई न कोई ट्रिप हो ही जाता है विदेश में दोस्तों और परिवार के साथ ऐसे में आपके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है । 

दूसरे देशों में भारत के मुकाबले मेडिकल खर्चे बहुत ज्यादा है अगर आपको अपनी यात्रा में कभी  मेडिकल सेवा की जरूरत पड़ी तो आपकी जेब पर बड़ा बोझ पड़ सकता है । 

लेकिन ऐसे में अगर आपके पास कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स हो तो आपके सारे मेडिकल खर्चे आपकी  इन्श्योरेन्स कंपनी भर्ती है । 

एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स बहुत सारी चीजों को कवर करता है जिंसमे की मेडिकल खर्चे , समान का खो जाना चोरी होना , पासपोर्ट खो जाना  कोई एक्सीडेंट हो जाने पर ट्रैवल इन्श्योरेन्स सभी expense को कवर करता है । 

आप एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स single अपने लिए भी ले सकते है और अपनी फॅमिली के लिए भी ले सकते है अगर आप फॅमिली के साथ घूम रहे है । 

जब भी आप विशे घूमने जाते है तो बहुत से देश आपको ऐसे मिलते है जो बिना किसी ट्रैवल इन्श्योरेन्स के आपको वीजा नहीं देते है । 

यानि की आपको उस देश में घूमने के लिए पहले एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेनी पड़ती है तबी आप उस देश में घूम सकते है । 

अगर आप भी अपने लिए कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स देश रहे है तो hdfc ergo travel insurance आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । 

introducing hdfc ergo travel insurance policy 


hdfc ergo travel insurance आपको अलग 2 तरह के ट्रैवल प्लान ऑफर करता है जिसमे की आपको बहुत से कवर मिल जाते है ।  hdfc ergo travel insurance आपको सारे इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान ऑफर करता है जिसमे की आपको मेडिकल और डेंटल emergency कवर मिल जाता है । 

hdfc ergo travel insurance आपको विश्व के 1 लाख से भी ज्यादा  हॉस्पिटल में केशलेस सेवा प्रदान करता है । 

अगर आपकी ट्रिप कभी किसी कारण से कैन्सल हो जाती है तब भी hdfc ergo travel insurance आपकी टिकेट  के पेसे को कवर करती है । 


hdfc ergo travel insurance
hdfc ergo travel insurance



hdfc ergo travel insurance पॉलिसी  में क्या 2 कवर होता है 


अब बात करते है की hdfc ergo travel insurance पॉलिसी जब आप लेते है तो आपकी कौन कौन सी चीजे कवर होती है यानि की आपको क्या बेनेफिट मिलते है hdfc ergo travel insurance पॉलिसी लेने पर । 

cover emergency medical assistance 

hdfc ergo travel insurance medical expense


जब भी आप कोई विदेश यात्रा करते है और आपको अचानक से कोई मेडिकल इशू हो जाता है ऐसे में hdfc ergo travel insurance आपके सारे मेडिकल खर्चे को कवर करता है बाहर के देशों में मेडिकल का खर्च बहुत ज्यादा है जो की आपकी जेब पर भरी पड़ सकते है , इसलिए आपके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स को होना बहुत जरूरी होता है और hdfc ergo travel insurance आपको world wide 1 लाख से ज्यादा हॉस्पिटल में केशलेस सेवा देता है । 

cover travel related inconveniences 

cover travel related inconveniences


जब भी आप ट्रैवल करते है ऐसे में आपके साथ बहुत से हादसे हो जाते है जिसमे की कभी आपको filght delays हो जाती है आपका baggage खो जाता है या कोई financial emergency आ जाती है ऐसे में hdfc ergo travel insurance आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है और आपके इन सारी समस्याओ को कवर भी करता है । 

cover baggage related hassles 

cover baggage related hassles


आपकी यात्रा के समय hdfc ergo travel insurance पॉलिसी आपके बेग और उसके अंदर समान को भी सुरक्षा प्रदान करता है । 

दूसरे देश में आपका समान चोरी हो जाता है ऐसे में hdfc ergo travel insurance पॉलिसी आपके समान को भी कवर करता है । 

affordable travel security 

affordable travel security


hdfc ergo travel insurance पॉलिसी आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाता है आप बिना किसी डर  के अपनी यात्रा कर सकते है  hdfc ergo travel insurance आपको पूरी सुरक्षा प्रदान करता है । 

round the clock assistance 

round the clock assistance


अगर आपको अपनी यरता के दोरान कभी भी कोई जरूरत पड़ती है तो आप hdfc ergo travel insurance को कॉल कर के अपनी समस्या सुलझा सकते है ।  आप चाहे किसी भी देश में हो कोई भी time zone हो पर आपको 24/7 पूरी सुविधा मिलती है ताकि आप अपना क्लैम सेटल आसानी से कर सके । 

1 lakh + cashless hospital 

1 lakh + cashless hospital


hdfc ergo travel insurance आपको विश्व के 1 लाख से भी ज्यादा हॉस्पिटल में केश लेस सेवा देता है यानि की आप कन्ही भी जाए तो आपको स्वस्थय सुविधा बिया जेब को ढीली किए हुए मिल जाती है । 

जब भी आप की ट्रैवल के दोरान किसी मेडिकल emergency में फ़स  जाते है तो hdfc ergo travel insurance पॉलिसी आपकी पूरी मदद करती है आपको अपनी जेब से एक रुपया भी  नहीं लगाना होता है । 

 hdfc ergo travel insurance other benefits  


hdfc ergo travel insurance benefits
hdfc ergo travel insurance



hdfc ergo travel insurance में आपको कितने तरह के ट्रैवल प्लान मिलते है 


hdfc ergo travel insurance आपको  4 तरह के प्लान ऑफर करता है जिसमे से आप अपने लिए पनि जरूरत के अनुसार ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान ले सकते है । hdfc ergo travel insurance के चारों प्लान की डीटेल नीचे दी गई है । 


travel insurance for individuals - 


अगर आप अकेले ट्रैवल करते है तो आपके लिए ये वाला प्लान है जिसे आप खरीद सकते है और ट्रैवल इन्श्योरेन्स बेनेफिट का लाभ उठा सकते है । hdfc ergo travel insurance का ये प्लान सिर्फ solo ट्रैव्लर के लिए ही है जो दुनिया को अकेले घूमना पसंद करते है । जब भी आप अकेले यात्रा करते है तो आपके लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी हो जाता है । 


travel insurance for families -


 अगर आप अपनी पूरी फॅमिली के साथ कभी ट्रैवल करते है तो आपको सबके लिए अलग 2 प्लान लेने की जरूरत नहीं होती है hdfc ergo travel insurance आपको एक ऐसा फॅमिली प्लान ऑफर करता है जिसमे की आप अपनी सारी फॅमिली की ट्रैवल इन्श्योरेन्स एक साथ करवा सकते है । 


travel insurance for frequent fliers - 


अगर आप साल में 4-5 बार या इस से भी अधिक बार विदेश घूमने जाते है तो ऐसे में आपको एक एसे प्लान की जरूरत है जिसमे की आपको लंबे समय तक ट्रैवल इन्श्योरेन्स के बेनफ़िट मिलते रहे । 

दूसरे प्लान में आपको सुविधा तब तक ही मिलती है जब तक आप विदेश यात्रा पर होते है जेसे ही आप अपने देश वापिस या जाते है तो आपकी ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान की वलिडिटी खत्म हो जाती है और दूसरी बार जब भी आप ट्रैवल करने जाते हो तो आपको फिर से एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी को लेना होता है । 

इसलिए अगर आप एक frequent ट्रैव्लर है तो आपको ये वाला प्लान लेना चाहिए । 


travel insurance for students - 


बहुत से लोग भारत से दूसरे देश सिर्फ पढ़ने के लिए जाते है जिसके लिए उन्हे वनहा लंबे समय के लिए रहना होता है और दूसरे देशों में मेडिकल सुविधा महंगी भी बहुत है उस देश के नागरिक के लिए तो मेडिकल सेवा  फ्री होती   है  पर बाहर के लोगों के लिए बहुत महंगी होती है । 

ऐसे में जब भी कोई स्टूडेंट बाहर पढ़ने को जाता है तो उसके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है जिस से उस पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है । 

compare travel insurance  hdfc ergo travel insurance plan 



Covers under travel insurance 


Individuals / family

Frequents flyers

Suitable for

Individuals , family 

Frequent oversea travelers

No. of member in a policy

Upto 6 members 

Only for  single

Maximum stay duration

180 days 

45 days 

Places you can travel

worldwide

worldwide

Coverage amount options

$50k , $100k , $200k, $500k

$250k , $500k

Extension options 

Up to 180 days 

Can be renewed annually



 hdfc ergo travel insurance policyमें क्या क्या कवर नहीं होता है 


 hdfc ergo travel insurance पॉलिसी बहुत सारी शर्तों पर आपको कवर नहीं करता है कुछ चीजे है जिन्हे ये पॉलिसी कवर नहीं करता है वेसे हम आपको बता दे आप कोई भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले कोई भी इस सब बातों को कवर नहीं करता है तो आपको खुद से ही ये ध्यान रखना होता है की ये सब आप न करे । 


✅ breach of law- अगर आप कभी भी कोई कानून को तोड़ते हो या इन्श्योरेन्स में दिए गए शर्तों का पालन नहीं करते है तो एसे में  hdfc ergo travel insurance आपको कोई कवर प्रदान नहीं करता है । 


✅ consumption of intoxicant substances- अगर आप किसी नशीले प्रदार्थ  का सेवन करते है या कोई नशा करते है शराब आदि और आपके साथ कोई मेडिकल emergency हो जाती है तो ऐसे में भी  hdfc ergo travel insurance पॉइकी आपको कवर नहीं करती है । 


✅ pre existing diseases- अगर आपको पहले से कोई बीमारी है और आप घूमने जाते है और उस बीमारी से आपको हॉस्पिटल में जाना पड़े या कोई मेडिकल खर्च होता है उस बीमारी पर तो उस बीमारी को  hdfc ergo travel insurance पॉलिसी कवर नहीं करती है । 


✅ cosmetic and obesity treatment- किसी भी तरह की कोई प्लास्टिक सर्जरी को  hdfc ergo travel insurance कवर नहीं करता है न ही कोई मोटापे सम्वन्धित कोई ट्रेटमेंट को कवर करता है । 


✅ self inflicted injury - मान लो कोई विदेश घूमने गया है और आपने  hdfc ergo travel insurance पॉलिसी ले रखी है ऐसें मेंआप  खुद से कुछ अपने आप को करते है तो ऐसी घटना को भी  hdfc ergo travel insurance कवर नहीं करता है । 

how to claim hdfc ergo travel insurance 



how to claim hdfc ergo travel insurance
hdfc ergo travel insurance




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)