HDFC life sanchay plan details ,eligible criteria , benefits , features

0
HDFC life sanchay plan details
HDFC life sanchay plan details


आज के आधुनिक जीवन में कब क्या हो जाए किसी को कोई पता नहीं है जीवन अनमोल है जिसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है , कहते है किसी के जाने के बाद जीवन नहीं रुकता है पर आपके परिवार के लिए जाते जाते कुछ अच्छा कर जाए तो उनके हालत आर्थिक रूप से खराब नहीं होंगे । 

इसलिए आज के जीवन में एक लाइफ इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है ताकि अकभी भी किसी को कुछ हो जाए तो उसके बाद उसके परिवार वालों के लिए कुछ मदद हो जाए । 

hdfc लाइफ संचय प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप भी कोई लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान लेना चाहते है । 

ये प्लान आपको लाइफ कवर देता है ही है इसके साथ ये एक सैविंग और इनवेस्टमेंट प्लान भी है जिसमे आप अच्छी सैविंग कर सकते है । 

hdfc लाइफ संचय प्लान आपको  लाइफ कवर देने के साथ साथ आपके धन को बढ़ाने की गारंटी भी देता है अगर आप अपनी पॉलिसी अवधि तक जीवित रहते है तो आपको मट्युरिटी बेनएफिट्स भी मिलते है अगर किसी बीमा धारक की बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को सारे बेनएफिट्स मिल जाते है । 

यानि की hdfc लाइफ संचय प्लान आपको और आपके परिवार को सुरक्षा कवच प्रदान करवाता  है जिसमे आपको बहुत सारे लाभ मिलते है जिनके बारे में हम नीचे आपको बताने जा रहे है । 

एच डी एफ सी  लाइफ संचय प्लान 


hdfc लाइफ संचय प्लान आपके लिए बहुत सारे बेनएफिट्स लाता  है जीवन में कब किस परिवार या इंसान के साथ क्या हो जाए उसका किसी को पता नहीं  होता hdfc लाइफ संचय प्लान आपके साथ हर समय आपके बुरे वखत पर आपके साथ होता है । 

hdfc लाइफ संचय प्लान आपको लाइफ कवर के साथ साथ एक इनवेस्टमेंट प्लान भी ऑफर करता है आप अपनी सैविंग को hdfc लाइफ संचय प्लान के साथ एक अलग लेवल पर ले जा सकते है । 

अगर आप hdfc लाइफ संचय प्लान अपने लिए ले लेते  है तो आपको उसके बाद अपने बुरे समय में किसी के पास हाथ नहीं फेलाने  पड़ते है और अगर आपको कुछ हो जाए एसे में भी आपके परिवार को आर्थिक मदद मिल जाती है । 

hdfc लाइफ संचय प्लान को 30 दिन से 60 साल का कोई भी इंसान ले सकता है यानि की इस प्लान को आप अपने बच्चों के नाम पर भी ले सकते है जब उनका जन्म होता है  , इस से आप उनकी पढ़ाई और शादी के लिए एक अच्छी सैविंग कर सकते है । 

hdfc लाइफ संचय प्लान की मुख्य विशेषताये | key feature  of hdfc life sanchay plan 


जब भी आप  hdfc लाइफ संचय प्लान को लेते है तो इसमे आपको बहुत विशेषता  देखने को मिल जाते है hdfc लाइफ संचय प्लान की कुछ विशेषता नीचे दी गई है । 

गारंटी लाभ - hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको गारंटी लाभ मिलता है जब भी आपकी पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाती हा उस समय पॉलिसी धारक को गारंटी मट्युरिटी लाभ होता है । 

लाइफ लॉंग इंकम का ऑप्शन - hdfc लाइफ संचय प्लान मे अपको लाइफ लॉंग एक इंकम का ऑप्शन मिल जाता है  hdfc लाइफ संचय प्लान आपको 99 वर्ष तक गारंटी लाभ देता है । 

लॉंग टर्म इंकम ऑप्शन - hdfc लाइफ संचय प्लान आपको लॉंग टर्म इंकम करने का ऑप्शन देता है इस पॉलिसी को आप लंबे समय के लिए ले सकते है । 
hdfc लाइफ संचय प्लान को कोई भी इंसान 25 से 30 साल की लंबी अवधि के लिए ले सकता है  जिसमे की आपको गारंटी रेटर्न मिलता है । 

वेकल्पिक राइडर ऑप्शन -  hdfc लाइफ संचय प्लान की एक ये भी विशेषता है की इस प्लान में आपको राइडर ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका मतलब ये होता है की आपको एक ही प्लान में राइडर पॉलिसी के बेनेफिट भी मिल जाते है  इसके लिए आपको तोड़ा स प्रीमियम ज्यादा देना होता है उसके बाद आप एक्सीडेंट कवर भी पा सकते है अलग से राइडर ऑप्शन के अंदर । 

फ्री लुक पीरीअड - hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको फ्री लुक पीरीअड भी मिल जाता है अगर आपको पॉलिसी लेने के 15 दिन तक ये लगता है की पॉलिसी आपके लिए सही नहीं है और आप hdfc लाइफ संचय प्लान प्लान को नहीं लेना चाहते है तो आप 15 दिन के भीतर पॉलिसी को रद्द भी कर सकते है आपको सारा प्रीमियम वापिस मिल जाता है । 

आय भुगतान के विकल्प - hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको आय भुगतान के विकल्प मिल जाते है जिसमे की आप हर महीने भी भुगतान ले सकते है और इसके साथ 3 महीने और 6 महीने का भी ऑप्शन मिल जाता है । 

ग्रेस पीरीअड - hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको प्रीमियम भरने पर कुछ दिन की छूट मिल जाती है यानि की अगर आप अपनी प्रीमियम भरने की तारिक मे किसी कारण से प्रीमियम नहीं भर पाते है तो आपको  कुछ दिन और मिल जाते है प्रीमियम भरने के लिए बिना किसी किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ।  अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान हर महीने करते है तो आपको 15 दिन का समय अतरिक्त मिल जाता है अगर आप प्रीमियम का भुगतान 3 , 6 महीने या साल बाद करते है तो अपको 30 दिन का एक्स्ट्रा समय मिल जाता है । 



hdfc लाइफ संचय प्लान किसे खरीदना चाहिए 



जिस किसी की उम्र 30 दिन से 60 साल के बीच की है वो कोई बी hdfc लाइफ संचय प्लान खरीद सकता है । 

मट्युरिटी के समय आपकी उरम 18 साल से 85 साल के बीच होनी चाहिए तभी आप hdfc लाइफ संचय प्लान के सारे लाभ ले सकते है । 

कोई भी इंसान जो साल का 30 हजार रु प्रीमियम दे सकता है कम से कम या उस से जायादा भी वही इस प्लान को खरीद सकता है । 

कोई भी इंसान जिसमे अभी बस कमाना शुरू किया है और वो कुछ इनवेस्टमेंट करना चाहता है उसके लिए भी ये प्लान सही साबित हो सकता है  । 

ऐसा कोई आदमी जिसकी हाल ही में शादी हुए हो और वो आगे अपनी फॅमिली को प्लान कर रहा हो । 

किसी के हाल ही में बच्चे हुए हो उनके फ्यूचर को सुरक्षा देने के लिए भी hdfc लाइफ संचय प्लान को लिया जा सकता है । 

hdfc लाइफ संचय प्लान के फायदे | benefits of hdfc life sanchay plan 


hdfc लाइफ संचय प्लान के कुछ फायदे नीचे दिए गए है जिनके बारे में आप पढ़ सकते है । 

लेपस पेड अप और सरेन्डर -  


hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको सरेन्डर का ऑप्शन मिल जाता है अगर आपको बीच में काभी ऐसा लगता है की ये पॉलिसी आपके लिए सही नहीं है या फिर आपकी आर्थिक स्थति ठीक न होने से आप इस पॉलिसी को आगे नहीं चला सकते है  तो आप अपनी पॉलिसी को सरेन्डर भी कर सकते है जिसमे आपको सरेन्डर लाभ मिल जाते है । 

रेवाइवल बेनएफिट्स 


hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको रेवाइवल बेनएफिट्स भी मिल जाता है मान  लो आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पाते है वो चाहे किसी भी  कारण से नहीं भरा हो आपने उसके बाद भी  आप अपनी पॉलिसी को पुनः जीवित कर सकते है  । 

यदि आपने 5 साल तक भी अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं दिया है और आपकी पॉलिसी लेपस हो जाती है ऐसे में भी आप अपनी पॉलिसी को रीवाइव कर सकते है । 

पॉलिसी लोन लाभ 


hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको ऋण लेने का भी लाभ मिल जाता है आपको पॉलिसी की बीच की अवधि में कभी  पेसो की जरूरत पड़ती है तो आप अपनी पॉलिसी के ऊपर लोन भी ले सकते है ये बेनेफिट भी आपको hdfc लाइफ संचय प्लान में मिलता है । 

hdfc लाइफ संचय प्लान मे अपको अपकी पॉलिसी की कुल मूल्य से 80% तक का लोन मिल जाता है । 

डेथ बेनएफिट्स 

hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको डेथ बेनएफिट्स भी मिल जाते है अगर कोई पॉलिसी धारक पॉलिसी की अवधि के बीच में ही इस दुनिया को छोड़ के चल जाता है तो नॉमिनी को डेथ बेनएफिट्स मिल जाते है । 

जब भी किसी बीमित आदमी की मृत्यु हो जाती है तो  तो नॉमिनी को वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना भुगतान किया जाता है और कुल पर्मियां का 105% भुगतान किया जाता है । 

टेक्स बेनएफिट्स - 


hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको कर लाभ भी मील जाता  है इंकम टेक्स की सेक्शन 80 सी के अंदर आपको आयकर में छूट दी जाती है जिसका लाभ आप इंकम टेक्स भरते समय पा सकते है । 

मट्युरिटी बेनएफिट्स  


hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको मट्युरिटी बेनएफिट्स भी मिल जाते है जब पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाती है तो आपको  मट्युरिटी बेनएफिट्स भी मिल जाते है  । 

गारंटीकृत  आय 


hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको गरंटीकृत आय  मिलती है ये आए पॉलिसी धारक के प्रीमियम के आधार पर मिलती है जेसे की उदाहरण के तोर पर नीचे दी गई सारणी में बताया गया है । 


प्रीमियम भुगतान अवधि 


प्रवेश आयु 5 साल से 50 साल 

प्रवेश आयु का 51 से 60 वर्ष 

10 साल 

सालाना प्रीमियम का 188%

वार्षिक प्रीमियम का 179%

12 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 209%

वार्षिक प्रीमियम का 194% 



लाइफ लॉंग इंकम 

hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको 99 साल तक भी गारंटी लाभ मिलता है जो की नीचे दी गई सारणी के अनुसार नियमों और शर्तों को ध्यान में रख कर दिया जाता है । 


प्रीमियम भुगतान अवधि 


पॉलिसी की अवधि 

प्रवेश आयु का 51 से 60 वर्ष 

5 वर्ष 

6 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 31%

6  साल 

7 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 40 % 

10  साल 

11 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 89%

12 साल 

13 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 118%



लॉंग टर्म बेनफ़िटस 

hdfc लाइफ संचय प्लान में आपको लॉंग टर्म बेनएफिट्स भी मिल जाते है इस पॉलिसी मे आपको 25 से 30 साल की अवधि मिल जाती है जिसमे की आपको गारंटी लाभ मिलते है । 


प्रीमियम भुगतान अवधि 


पॉलिसी की अवधि 

प्रवेश आयु का 51 से 60 वर्ष 

5 वर्ष 

6 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 33 %

6  साल 

7 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 42.5 % 

10  साल 

11 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 95 %

12 साल 

13 साल 

वार्षिक प्रीमियम का 126.5 %



hdfc लाइफ संचय प्लान पात्रता मापदंड 

अब बात करते है की hdfc लाइफ संचय प्लान लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आपके पास उसके बाद ही आप इस पॉलिसी को ले सकते है । 

प्रवेश आयु - hdfc लाइफ संचय प्लान को लेने के लिए आपको आयु 30 दिन से 60 साल होनी चाहिए । तभी  आप hdfc लाइफ संचय पॉलिसी को ले सकते है । 

मट्युरिटी के समय ऐज -  पॉलिसी की मट्युरिटी पर आपकी ऐज 18 साल से 85 साल तक होनी चाहिए तभी आपको सारे बेनेफिट मिलते है । 


पॉलिसी की अवधि - hdfc लाइफ संचय पॉलिसी में पॉलिसी अवधि 15 से 30 साल तक है । 

प्रीमियम पे अवधि - hdfc लाइफ संचय पॉलिसी में आप मासिक , अर्धमासिक , त्रे मासिक और वार्षिक अवधि में प्रीमियम को भर सकते है । 

साल में प्रीमियम की लिमिट - hdfc लाइफ संचय पॉलिसी में आपको एक सायं मे कम से कम 30 हजार का प्रीमियम देना होता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है । 

सम अशुर्ड - hdfc लाइफ संचय पॉलिसी में सम अशुर्ड आपको 112,953 का करना ही होगा और ऊपर की कोई भी लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना करवा सकते है । 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)