हेल्थ इन्श्योरेन्स लेने के क्या फायदे होते है

0

 health insurance in hindi | स्वास्थ्य बीमा 

health insurance in hindi

health insurance in hindi




स्वास्थ्य बीमा यानि की हेल्थ इन्श्योरेन्स एक तरह का बीमा होता है जो की आपको आपके मेडिकल खर्चों के लिए आर्थिक मदद करत है ।  ये दो लोगों के बीच एक अनुबंद होता है जिसमे एक पॉलिसी होल्डर होता है दूसरा इन्श्योरेन्स कंपनी होती है । 

जिसमे बीमा धारक इन्श्योरेन्स कंपनी को एक निशचित प्रीमियम देता है और कंपनी उसे मेडिकल सुविधा के लिए  आर्थिक मदद देती है ।   आपको एक हेल्थ इन्श्योरेन्स लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए इस बारे में हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे  । 

आज हेल्थ इन्श्योरेन्स लेना बहुत आसान हो गया है आप कोई भी हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान घर बेठे भी ले सकते है आपको कन्ही जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है न ही किसी एजेंट की जरूरत बीच में पड़ती है । 

इस ब्लॉग में हम आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स के फायदे और नुकसान दोनों चीजों के बारे में आपको जनाकारी देने वाले है ।  आज भी बाट से लोग हेल्थ इन्श्योरेन्स लेना जरूरी नहीं समझते है उनको लगता है की हेल्थ इन्श्योरेन्स उनके लिए महंगा है और इस पर पेसे बरवाद होते है । 

लेकिन ऐसा नहीं है हेल्थ इन्श्योरेन्स का होना आज की तारिक में बहुत जरूरी है जब भी आपको को मेडिकल ईमर्जन्सी होती है तो एसे में आपकी जेब पर कोई भी बोझ नहीं पड़ता है अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स हो और आज कल के हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान तो केशलेस ट्रीट्मन्ट को भी ऑफर करते है , यानि की आपको एक रुपये भी अपनी जेब से देने की जरूरत नहीं होती है बिना पेसे दिए ही हॉस्पिटल में आपका इलाज शुरू हो जाता है । 


हेल्थ इन्श्योरेन्स के प्रकार 


हेल्थ इन्श्योरेन्स कई प्रकार होते है जिन में से दो प्रकार मुख्य है एक निची  हेल्थ इन्श्योरेन्स और दूसरा सरकारी हेल्थ इन्श्योरेन्स हर एक हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान के अलग 2 फायदे और नुकसान होते है । 


निजी लाइफ इन्श्योरेन्स 


मार्केट में बहुत सारी हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी है जो की तरह 2 हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान बेचती है कुछ पॉलिसी होती है जो आपके हॉस्पिटल के सारे खर्चे को कवर करती है । 

कुछ हेल्थ इन्श्योरेन्स होती है जो की बाहरी चीजों को भी कवर करती है जिसमे की आपके डे केयर ट्रीट्मन्ट आदि भी शामिल होता है । 

निची हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी आपकी हर छोटी से चोटी बीमारी भी कवर करती है जेसे दांतों में दर्द लगना आयुष ट्रीट्मन्ट आदि 


सार्वजनिक या सरकारी हेल्थ इन्श्योरेन्स 


ये वो  हेल्थ इन्श्योरेन्स होती है जो सरकार चलाती  है या जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार को प्रीमियम देना होता है सरकार इन इन्श्योरेन्स में आपको सबसीडी  देती है और आपको बहुत कम प्रीमियम देना होता है और आपको कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ मिलते है । 


हेल्थ इन्श्योरेन्स की आवश्यकता क्यूँ है 



हेल्थ इन्श्योरेन्स आज की तारिक मे हर एक परिवार के पास होना चाहिए जिस तरह से देश में महंगाई बाद रही है और हेल्थ सेक्टर में सारी चीजे इंतनी  महंगी है की अगर कभी हॉस्पिटल जाना पड़ता है तो सारी जेब ढीली हो जाती है लेकिन अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी रहती है तो आपको वो पॉलिसी ऐसे में आर्थिक रूप से मदद करती है । 

कब किसके साथ क्या हो जाए कोई नहीं जानता वो चाहे सकड़ पर होने वाला एक्सीडेंट हो या घर में कोई अचानक से बीमार हो जाए उस समय में उस घर के मुख्य के ऊपर एक वितिय बोझ बड़  जाता है । 

अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी रहती है तो उसमे में आपको कम प्रीमियम में अच्छे लाभ मिल जाते है और आपको अच्छे हॉस्पिटल मे मुफ़्त में अच्छा इलाज मिल जाता है । 

हेल्थ इन्श्योरेन्स का निर्माण ही इसलिए किया गया है की ताकि आपकी जरूरत आने पर किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत न पड़े आप जब चाहे अपना इलाज मुफ़्त मे करवा सकते है । 

हेल्थ इन्श्योरेन्स कियूं जरूरी है इसके क्या लाभ है और इसके क्या नुकसान हो सकते है इसके बारे में आप नीचे पड़  सकते है । 


हेल्थ इन्श्योरेन्स के फायदे | benefits of health insurance 



अब बात करते है हेल्थ इन्श्योरेन्स के फायदे की अगर आप एक हेल्थ इन्श्योरेन्स लेते है तो आपको कौन कौन से फायदे होते है और आपको क्या लाभ मिलते है , एक हेल्थ इन्श्योरेन्स लेने पर आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित हो जाते है । 

वेसे तो कहते भी है की हॉस्पिटल के चककर  दुश्मन को बी न खाने पड़े लेकिन ये समय है जनाब कब क्या हो जाता है किसी को कोई पता नहीं है इसलिए आपको उस बुरे समय के लिए पहले से तेयार रहना पड़ता है इसलिए आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है । 

हेल्थ इन्श्योरेन्स के बहुत से लाभ है जिनके बारे में आप नीचे पड़ सकते है हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको बहुत से बेनएफिट्स देता है जिसमे की हॉस्पिटल में भर्ती होने से सुरजरी तक सभी तरह के लाभ मिलते है । 


आर्थिक रूप से सुरक्षा | finically protection 



जब भी कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स लेता है  तो सबसे पहले वो आर्थिक रूप से सुरक्षित हो जाता है इसका कारण ये है की आपको उसके बाद किसी भी बड़ी मेडिकल ईमर्जन्सी में अपनी जेब से पेसा नहीं लगाना होता है आपके इलाज का सारा खर्च हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी उठती है । 

आज हॉस्पिटल के बहुत से खर्चे है पर एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपके सारे खर्च को कवर करती है जेसे की हॉस्पिटल में भर्ती होना , डॉ की फीस  , दवायो का खर्चा  , सुरजरी का खर्च और टेस्ट का खर्च आदि कवर करती  है । 

अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी होती है तो आप इस सभी बड़े खर्चों से बच जाते है और आप पर कोई भी आर्थिक बोझ नहीं  पड़ता है  इसलिए हेल्थ इन्श्योरेन्स का ये एक मुख्य फायदा होता हा कि आपको एक आर्थिक protection मिल जाती है । 


नेटवर्क ऑफ हेल्थ केयर 


जब भी कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो आपको एक हॉस्पिटल का नेट वर्क मिल जाता है जनहा आप अपना इलाज कभी भी करवा सकते है । 

हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी का नेटवर्क देश में बेस्ट हॉस्पिटल के साथ होता है जिसमे की इलाज कराना  बहुत मुश्किल होता है लेकिन अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी होती है तो आप अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकते है । 


यानि की ये भी एक हेल्थ इन्श्योरेन्स लेने का फायदा है की आपके पास सभी शहरों में अच्छे 2 हॉस्पिटल का एक नेटवर्क होता है जनहा आप अपमा इलाज करा सकते है । 

केशलेस ट्रीट्मेन्ट  सुविधा 


आज कल की हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी में आपको ये भी एक फायदा मिल जाता है की आपको जेब मे भी कोई रुपये ले कर नहीं जाना होता है आपका सारा इलाज केश लेस सुविधा के अंदर हो जाता है यानि की आपको हॉस्पिटल में 1 रुपये भी नहीं देने होते है और आपका इलाज शुरू हो जाता है । 

ये भी एक फायदा है हेल्थ इन्श्योरेन्स का की आपको बिना किसी रुपये के हॉस्पिटल में अच्छा इलाज और देख भाल  मिल जाती है । 


निवारक सेवाये 


हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने का ये भी एक फायदा होता है की आपको बहुत सारी सुविधा हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी में मिल जाती है जिसमे की टीकाकरण , चेक अप , स्क्रीनिंग आदि जेसे और भी सुविधाओ को कवर किया जाता है इस सभी चीजों को करने से समय रहते आपके शरीर में कौन सी बीमारी पनप रही है उसका पता चल जाता है । 


पहले से मोजूद बीमारी को कवर 



हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी का ये भी एक फायदा है की बहुत सारी हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी ऐसी भी आती है जो की आपकी पहले से चल रही किसी भी बीमारी को भी कवर करती है । 

यानि की आपको कोई बीमारी पहले से है और आप कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेना चाहते है तो हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी आपकी पहले से हुए बीमारी को भी कवर करती हैजिसमे की मधुमह । अस्थमा , हार्ट रोग आदि शमिल होते है । 

ये कुछ ऐसी बीमारिया है जिसमे रोगी को लंबे समय तक  मेडिसन लेनी होती है और उन सब का खर्च उसके बाद हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी उठाती  है । 


आपको मन की शांति मिलती है 


अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी होती है तो आपको मन मैं भी एक शांति मिलती है कियूनकी आपको पहले से पता होता है की कोई भी मेडिकल आपदा या जाए आप उसके लिए तेयार है । 

जिस से आप हमेशा फ्रेश फ़ील करेंगे और अपने काम में सही तरीके से मन लगा कर ध्यान देंगे और आपको स्वास्थय  संवधित कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है और आपका मन हमेशा शांत रहता है । 


टैक्स बेनेफिट 



जब भी आप कोई भी हेल्थ इन्श्योरेन्स लेते है तो आपको एक और फायदा हो जाता है वो है टैक्स में छूट का हेल्थ इन्श्योरेन्स में आपको टैक्स में भी छूट मिल जाती है । 

इंकम टैक्स की सेक्शन 80 डी और 80 सी अंदर आपको इंकम टैक्स में छूट दी जाती है अगर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी होती है । 


हेल्थ इन्श्योरेन्स के नुकसान 


हर चीज के दो पहलू होते है अगर हेल्थ इन्श्योरेन्स के फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है जरूरी नहीं है की हर चीज का बस फायदा ही हो उस चीज के कुछ नुकसान भी हो सकते है वेसे ही हेल्थ इन्श्योरेन्स के कुछ नुकसान हो सकते है जो नीचे दिए गए है । 


प्रीमियम की अधिक लागत  


अगर  आपकी आय कम है या सीमित है तो आपके ऊपर हेल्थ इन्श्योरेन्स के प्रीमियम के भुगतान का तनाव हमेशा बना रहेगा । 

आपको हर समय ये ध्यान रहेगा की आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स का प्रीमियम देना है और उसके लिए पहले आपको अलग से सैविंग भी करनी पड़ेगी फिर चाहे आप हर महीने प्रीमियम का भुगतान करे या हर साल अपना प्रीमियम दे आप  पर प्रीमियम का बोझ हमेशा बना रहता है । 

यानि की हम कह सकते है की ये भी एक हेल्थ इन्श्योरेन्स का नुकसान हो सकता है और आप पर प्रीमियमका बोझ बन सकता है । 


सभी कवर न मिलना 


हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी बहुत चालाकी से अपने प्लान को बनाती है वो कभी भी सारी सुविधा आपको अपने एक ही प्लान में नहीं देते है वो उसके लिए अलग 2 प्लान बनाते है , हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी में आपको बहुत सारी बीमारी को कवर ही नहीं किया जाता है और हर पॉलिसी को एक सीमित रूप में रखा जाता है । 

आज भी बहुत सारी ऐसी बीमारी है जिनको की कोई भी हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान कवर नहीं करते है जिस से आपको जरूरत आने पर अपने पेसो से अपना इलाज करना पड़ता है और आपकी हेल्थ इन्श्योरेन्स बेकार हो जाती है । 


हॉस्पिटल नेटवर्ट 


जब भी आप कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है उसका ये भी एक नुकसान होता है की उसमे आपको सीमित हॉस्पिटल और डॉ मिलते है आप अपनी मन मर्जी के डॉ या हॉस्पिटल में नहीं जा सकते है ये भी हेल्थ इन्श्योरेन्स का एक नुकसान होता है । 

आपको उन्ही हॉस्पिटल में जाना होता है जो की हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी के अंदर आते है बहुत बार वो हॉस्पिटल आपके शहर में होते भी नहीं है या दूर होते है । 

उसके बाद आपको दूसरे किसी हॉस्पिटल में अपना इलाज कराना पड़ता है उस समय आपकी हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी किसी काम  मने नहीं आती है । 

क्लैम हासिल करना 


भले ही आज हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी ये बोले की हम बिना किसी देरी के और परेशानी के आपका क्लैम सेटल करते है पर ये बाते सिर्फ बोलने की होती है इनकी असली सच्चाई का पता तब चलता है जब जब सही माइने में इन से क्लैम लेना होता है तब ये 100 बहाने मरते है और आपको छोटी 2 शर्तों को गिनाते  फिरते है और अपना असली चेहरा दखाते है और आपको कोर्ट तक जाने में भी मजबूर कर देते है क्लैम के लिए तो ये भी हेल्थ इन्श्योरेन्स होने का  एक नुकसान है आपको कभी 2 क्लैम के लिए बहुत भटकना पड़ता है । 


हेल्थ इन्श्योरेन्स लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 



जब भी आप अपने लिए या अपने परिवार के लिए कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बाद ही कोई  हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान लेना चाहिए । 

✅ जब भी आप अपने लिए  कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तब आप देखे की वो हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी आपके लिए सही है या नहीं आपको जो सुविधा चाहिए वो उस पॉलिसी में है की नहीं । 

✅ जब भी आप अपने लिए कोई हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले तो ऐसी पॉलिसी ले जो आपको और आपके  परिवार को भी एक ही पॉलिसी में कवर करे । 

✅ जो पॉलिसी आप लेने जा रहे है वो आपके शहरों में हॉस्पिटल के साथ जुड़ी है या नहीं वो पहले चाँच  ले वरना बाद में पता चल की हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी तो अपने ले ली लेकिन आपके शहर में कोई हॉस्पिटल ही न हो जिनके साथ उनका नेटवर्क हो । 

✅ आप अपने लिए ऐसी हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले जिसमे प्रीमियम कम हो और आपको ज्यादा सुविधा मिले । 

✅ हेल्थ इन्श्योरेन्स लेने से पहले आपको उस पॉलिसी की सबही शर्तों और नियमों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए  ताकि आपको क्लैम लेते समय कोई परेशानी न उठानी पड़े । 

✅  जब भी आप  हेल्थ इन्श्योरेन्स ले तो सही समय पर ले अगर आप कोई पॉलिसी बहुत लेट यानि की बड़ी उम्र में लेते है तो आपको फिर ज्यादा प्रीमियम देना होता है जिस से आपको ही नुकसान होता है । 

✅  जब भी आप एक हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो आपको ये ध्यान जरूर रखना चाहिए की आपको वो पॉलिसी क्या  कवर दे रहा है क्या कवर नहीं दे रहा है । 


निष्कर्ष - जब भी आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेनी होती है तो आपको उसमे बहुत से फायदे मिलते है पर उसके साथ हेल्थ इन्श्योरेन्स के कुछ नुकसान भी होते है आपको अपने लिए  हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी सोच समझ कर देनी चाहिए  ये पॉलिसी आपके लाइफ टाइम के लिए होती है  इसलिए आपको सही से इसका चुनाव करना चाहिए । 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)