joint life insurance | joint life insurance policy

0

 what is joint life insurance | joint life insurance meaning 

joint life insurance
joint life insurance


प्यार को कोई भी पेसे से नहीं खरीद सकता है लेकिन आप अपने पाटनर को सुरक्षित कर सकते है एक joint life insurance पॉलिसी खरीद कर जिसमे की आप दोनों एक साथ एक ही प्लान में कवर हो जाते है । 

वेसे तो joint life insurance पॉलिसी couples के लिए बनाई गई है लेकिन इस प्लान को एक बिजनस पाटनर भी ले सकते है और कोई parents भी अपने बचो को साथ में ले कर joint life insurance खरीद सकते है । 

इस प्लान के अंदर कंपनी आपको एक ही प्लान में दोनों को सारे बेनेफिट दे देती है जिस से आपको दो पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं पड़ती है और आपका प्रीमियम भी इस तरह से बच जाता है । 

joint life insurance का मतलब साधारण से शव्दो में यही है की इन्श्योरेन्स पॉलिसी का प्लान एक ही पॉलिसी में दो लोगों को कवर करता है । 

अगर आपको अपने लिए या अपने husband , वाइफ के लिए अलग 2 प्लान लेते है तो आपको प्रीमियम भी ज्यादा देना पड़ता है और joint life insurance प्लान में आपको प्रीमियम भी कम देना होता है । 

लाइफ में  कभी भी दो लोगों में से किसी एक को कभी भी कुछ हो जाए तो ऐसे में परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षा मिल जाती है । 

अगर आप भी अपने लिए कोई joint life insurance पॉलिसी देख रहे है या खरीदना चाहते है तो नीचे दिए लिंक में जा कर joint life insurance ले सकते है joint life insurance


जब भी आप joint life insurance policy ले तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे 


✅ अगर कभी किसी वजह से या किसी एक्सीडेंट में दोनों की डेथ हो जाती है ऐसें में पॉलिसी के बेनेफिट नॉमिनी को मिल जाते है जो भी लीगल रूप से पॉलिसी होल्डर ने रखा होता है । 

✅ अगर किसी husband की डेथ हो जाती है और वाइफ कोई भी जॉब नहीं करती है और housewife है तो ऐसे में पॉलिसी के सारे बेनेफिट वाइफ को मिल जाते है और उसके बाद वाइफ को कोई प्रीमियम भी नहीं देना होता है और लाइफ कवर उस पॉलिसी में जारी रहता है । 

✅ अगर पति की डेथ हो जाती है और वाइफ जॉब करती है यानि की working women होती है ऐसें मे वाइफ डेथ बेनेफिट ले सकती है लेकिन उसके बाद भी वाइफ को प्रीमियम इस केस में देना होता है । 

✅ अगर दो लोगों को joint life insurance पॉलिसी लेनी होती है तो उन में से एक salaried person हो सकता है या फिर self - employed हो सकता है । 


joint life insurance पॉलिसी के work करती है 


जब भी आप एक joint life insurance पॉलिसी लेते है तो वो पॉलिसी किस तरह से काम करती है और केसे कब आपको benefits मिलते है वो आप नीचे दिए गए इंफोगराफ से समझ सकते है । 


joint life insurance
joint life insurance



joint life insurance plan कितने प्रकार के होते है 


joint life insurance पॉलिसी प्लान दो तरह के होते है जो आपको नीचे बताए गए है । 

✅ join term plan -ये प्लान आपको एक single इन्श्योरेन्स पॉलिसी में दो लोगों को कवर करता है , इस प्लान में आपको एक पाटनर की डेथ होने पर डेथ बेनेफिट मिलती है और साथ में दूसरे पाटनर के लाइफ coverage जारी रहते है । 
joint life insurance पॉलिसी में आपको कोई भी money back ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है । 

✅ joint endowment plan - joint endowment बाकी दूसरे endowment प्लान की तरह ही होते है  जिसमे की आप दोनों पाटनर को investing और इन्श्योरेन्स बेनेफिट मिल जाते है एक ही प्लान में वो भी दोनों को । 


यानि की इस प्लान में आपको डबल बेनेफिट मिल जाते है इन्श्योरेन्स की इन्श्योरेन्स हो जाती  है और साथ में इनेवेस्ट का ऑप्शन भी मिलता है । 

why should you buy joint life policy | आपको joint life insurance क्यूँ लेनी चाहिए 


आपको अपने और अपने पाटनर के लिए joint life insurance पॉलिसी ही क्यूँ लेनी चाहिए ये आप नीचे दिए गए पॉइंट से समझ सकते है । 

✅ low premium amounts - जब भी आप कोई joint life insurance पॉलिसी लेते है तो उसमे आपको कम प्रीमियम देना होता है जिस से आपकी एक बजत  हो जाती है अगर आप  अपने लिए  और अपने पाटनर के लिए अलग अलग इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होता है । 

✅ additional income - कुछ joint life insurance प्लान आपको रेगुलर इंकम ऑफर करते हैमान  लो एक पाटनर की डेथ हो जाती है तो दूसरे के लिए एक ऑफर मिल जाता है जिसमे की वो अगले 60 महीने तक एक रेगलर इंकम की तरह पॉलिसी से पेसे ले सकता है । 

✅ provides financial protection -  किसी भी young couple के लिए joint life insurance पॉलिसी प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो जाता है मान लो अगर किसी को भी कुछ हो जाता है तो एक को दूसरे पाटनर की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी जब उनके पास joint life insurance पॉलिसी होगी । 

✅ joint life insurance के अंदर आप 50% तक का लाइफ कवर पा सकते है । 

✅ अगर दोनों ही लोग की दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट में नहीं रहते है और एसे में डेथ बेनएफिट्स और पॉलिसी की रकम नॉमिनी को मिल जाती है जो की घर के ही लोग हो सकते है जेसे बच्चे माता पिता आदि । 


joint life insurance policy features and benefits | जॉइन्ट लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी की विशेषताए और फायदे 


a joint life policy in less expensive |एक पॉलिसी दोनों के लिए कम खर्च मे 


अगर एक कपल अपने लिए अलग अलग प्लान लेते है तो इसमे उन्हे दो अलग 2 जगह प्रीमियम देता होगा जिस से उनके ऊपर प्रीमियम का बोझ ज्यादा  आ जाएगा । 

अगर वो एक joint life insurance पॉलिसी को लेते है तो एसे में प्रीमियम उनको कम पड़ेगा और उन्हे ये एक बेनेफिट मिल जाएगा जिस से वो अपनी सैविंग ज्यादा कर पाएंगे । 

various payout option | अन्य तरह के payout ऑप्शन 


joint life insurance पॉलिसी में आपको बहुत तरह के payout का ऑप्शन मिल जाता है जो की आप अपनी जरूरत के मुताबिक रख सकते है ये भी आपको joint life insurance पॉलिसी में एक बेनेफिट मिल जाता है । 

income replacement | इंकम रेपलकेमेन्ट 


अगर कभी एक पाटनर की डेथ हो जाती है तो ऐसे में एक इंकम के रूप में आपकी joint life insurance काम आती है । ऐसे समय में एक पटनर को आर्थिक रूप से मदद मिल जाती है और एक समय तक एक्स्ट्रा इंकम मिल जाती है । 

tex benefits | आयकर लाभ 


joint life insurance पॉलिसी लेने पर आपको टेक्स बेनेफिट भी मिल जाते है जो की वेसे हर इन्श्योरेन्स पॉलिसी के अंदर मिल जाते है । इंकम टैक्स ऐक्ट के अंदर सेक्शन 80 डी के अंदर आप टेक्स में छूट ले सकते है । 

provides security | सुरक्षा प्रदान करता है 


joint life insurance पॉलिसी आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है अगर कभी भी एक पाटनर की डेथ हो जाती है तो दूसरा आर्थिक रूप से सुरक्षित हो जाता है । 

benefits to beneficiary | नॉमिनी लाभ 


अगर किसी केस  में दोनों की डेथ हो जाती है तो एसे में परिवार के नॉमिनी को सारे बेनेफिट मिल जाते है जो भी लीगल रूप से इन्श्योरेन्स में नॉमिनी होता है । 

choose as per your preference | अपने हिसाब से प्लान चुने 


डेथ के बाद के बेनफ़िट आपका पाटनर  अपने अनुसार चुन सकता है चाहे तो वो हर महीने कुछ रकम इंकम के रूप में ले सकता है या फिर 50% तक का पेसा lum-sum के रूप में ले सकता है ।  

less documentation | कम दस्तावेज 


अगर आप joint life insurance पॉलिसी लेते है तो आपको कम दस्तावेज देते होते है और एक ही पॉलिसी में दोनों कवर भी हो जाते है अगर आप अलग 2 इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेते है तो आपको ज्यादा डोकउमनेट देने होते है । 

single premium  | एक ही प्रीमियम 


joint life insurance पॉलिसी मे आपको single प्रीमियम ही देना होता है यानि की आप दो लोगों के लिए एक ही प्रीमियम लेते है जिस से आपकी बजत  भी हो जाती है । 

refences



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)