एलआईसी आधार शीला पॉलिसी क्या है

0

 LIC Aadhar shila plan |  LIC Aadhar shila policy no 844 

LIC Aadhar shila policy
LIC Aadhar shila policy


एलआईसी का ये आधार शीला प्लान आपके लिय एक अच्छा ऑप्शन हो  सकता है आगर आप अपने पेसे को किसी सुरक्षित प्लान  में लगाना चाहते है । एलआईसी का नाम आप हम में से कौन नहीं जानता है ये एक पुरानी कंपनी है और सभी इस  पर आँख बंद कर के विश्वास करते है । 

एलआईसी आपके लिए हर समय अलग अलग प्लान लाती रहती है ताकि आपको अच्छी सुविधा मिले एलआईसी ने आधार शीला प्लान विशेष रूप से महिलाओ के लिए बनाया है ताकि महिला भी आत्मनिर्भर हो सके । 

एलआईसी आधार शीला प्लान एक नॉन लिक्विड नियमित प्रीमियम भुगतान के स एक एंडोमेन्ट पॉलिसी है जो की एक इनवेस्टमेंट प्लान है । 

अगर कोई भी महिला इस प्लान को लेना चाहती है तो उसे किसी भी तरह का कोई मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट नहीं देनी होती है जो सीधे जा कर एलआईसी आधार शीला प्लान को खरीद सकती है । 

LIC Aadhar shila policy में महिलाओ को बहुत से लाभ मिलते है अगर पॉलिसी mature होने स पहले ही किसी महिला की किसी दुर्घटना वश  मृत्यु हो जाती है एसे में LIC Aadhar shila policy होल्डर के नॉमिनी को भुगतान दिया जाता है । 

LIC Aadhar shila policy महिला को बचत और सुरक्षा दोनों तरह की सुविधा देता है  इस योजना का लाभ 8 साल से 55 साल तक की कोई भी महिला उठा सकती है । 

इस आर्टिकल में हम आपको LIC Aadhar shila policy के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इस ब्लॉग को पढ़ने के बात आपको मालूम हो जाएगा की आपको ये पॉलिसी अपने लिए लेनी चाहिए या नहीं । 

eligibility criteria for LIC Aadhar shila yojana 


✅ एलआईसी की ये योजना सिर्फ महिला के लिए है । 

✅ 8 साल से 55 साल की उम्र की महिला ही इस प्लान को ले सकती है । 

✅ महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए । 

✅ महिला के पास एक valid आधार कार्ड होना चाहिए । 

✅ जब LIC Aadhar shila yojana mature हो जाती है उस समय महिला की उम्र 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । 

✅ LIC Aadhar shila yojana को लेने के लिए महिला को कोई भी मेडिकल चेक अप नहीं करना होता है । 

LIC Aadhar shila yojana 2024 


एलआईसी की LIC Aadhar shila policy योजना केवल भारत की महिलाओ के लिए है इस पॉलिसी प्लान को सिर्फ 8 साल से 55 साल तक की महिला ले सकती है ये एक इनवेस्टमेंट प्लान है  ये वो महिला ही ले सकती है जिनके पास एक valid आधार कार्ड है । 

इस पॉलिसी में महिला को पॉलिसी mature होने पर पेसा मिलता है अगर इस बीच महिला की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को भी आर्थिक मदद मिल जाती है । 

LIC Aadhar shila yojana के अंदर हर महिला केवल कम से कम 75000 और ज्यादा से जायादा  3 लाख तक का निवेश कर सकती है । इस  में maturity 10 से 20 साल तक मिल जाती है जिस प्रकार से भी आप रखना चाहते है । 


कोई भी महिला इस योजना का लाभ उठा  सकती है जिसकी उम्र 8 साल से 55 साल की हो और उसके पास आधार कार्ड हो और वो चाहे तो हर साल या हर महीने अपना प्रीमियम दे सकती है इसके साथ ही LIC Aadhar shila policy में 3, 6,9 महीने का ऑप्शन भी आता है पॉलिसी धारक जेसे चाहे अपना प्रीमियम अपनी सुविधा के अनुसार दे सकता है । 

LIC Aadhar shila policy highlights 2024 



योजना  का नाम 


एलआईसी आधार शीला योजना 

योजना किसने शुरू की 

भारतीय जीवन बीमा निगम 

योजना कौन से साल शुरू हुए 

साल 2023 

किसको योजना का लाभ मिलेगा 

केवल महिला को ( 8 से 55 वर्ष )

योजना में आवेदन केसे करे 

अनलाइन , ऑफलाइन 

इस योजना का उदेश्य 

महिला की आर्थिक सुरक्षा 

योजना के लाभ 

मट्युरिटी , डेथ बेनएफिट्स  , लॉइअल्टी अडिशन 

किस श्रेणी की योजना है 

केंद सरकार की योजना 

योजना की आधिकारिक वेबसाईट 

Website 



LIC Aadhar shila yojana features and benefits 


अब बात करते है LIC Aadhar shila policy के कुछ फीचर और बेनेफिट की एक महिला जब इस प्लान को लेती है तो उसको क्या क्या लाभ मिलते है जो की नीचे दिए गए है । 

death benefits 

जब भी कोई महिला इस पॉलिसी को लेती है तो उसके परिवार वालों को डेथ बेनेफिट मिल जाते है मान लो किसी की  अचानक  से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को या नॉमिनी को 110% basic sum assured मिलता है ये तब मिलता है अगर पॉलिसी शुरू होने से 5 साल के अंदर ही पॉलिसी होल्डर को कुछ हो जाता है । 

अगर पॉलिसी हॉलदेर की डेथ 5 साल के बाद होती है तब नॉमिनी को 110% sum assured के साथ साथ loyalty addition ( LA ) भी मिलता है । 

maturity benefits 

LIC Aadhar shila policy को आप 10 साल से 20 साल ताकि की अवधि के लिए करा सकते है  अगर कोई पॉलिसी होल्डर इतने समय सुरक्षित रहता है तो पॉलिसी धारक को सारे maturity बेनएफिट्स मिल जाते है । 

female only plan 


इस प्लान का मुख्य फीचर ये है की ये केवल महिला के लिए है LIC Aadhar shila policy को कोई भी पुरुष नहीं खरीद सकता है ना  ही इस प्लान को 55 साल से अधिक उम्र की महिला ले सकती है । 

इस प्लान को केवल 8 साल से 55 साल की महिला ले सकती है भारत सरकार का ये प्लान महिला को आर्थिक सुरक्षा देना चाहता है । 

low premium plan 


LIC Aadhar shila policy प्लान एक महिला के लिए बनाया गया प्लान है और इस प्लान को एक महिला के हिसाब से बनाया गया है बहुत सारी महिला ऐसी होती है जिनकी आय बहुत कम होती है या होती भी नहीं है उन महिला को ध्यान में रखते हुए LIC Aadhar shila policy का प्रीमियम बहुत कम रखा गया है ताकि महिला को कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ मिल सके । 


loan benefits


LIC Aadhar shila policy महिला को लोन की सुविधा भी देती है यानि की अगर किसी महिला को इस बीच पेसो की जरूरत पड़ती है तो वो अपनी पॉलिसी के आधार पर लोन भी ले सकती है पर महिला को लोन 3 साल बाद ही दिया जाता है यानि की जिस दिन आपने पॉलिसी ली है उसके 3 साल बाद ही आप लोन ले सकते है । 

lic accidental rider benefits


अगर कोई महिला LIC Aadhar shila policy में कोई एक्स्ट्रा फीचर लेना चाहती है तो वो भी ले सकती है इस पॉलिसी में आप एलआईसी ऐक्सडेनल राइडर फीचर भी ले सकते है जिसके लिए आपको तोड़ा ज्यादा प्रीमियम देना होता है उसके बाद आपको ये बेनएफिट्स भी इसी प्लान में मिल जाता है आपको कोई अलग से प्लान लेने की जरूरत नहीं होती है । 

revival of lapsed policy 


अगर कभी कोई महिला अपना प्रीमियम समय पर नहीं भर पट्टी है तो एसे में उनकी पॉलिसी lapsed हो जाती है लेकिन LIC Aadhar shila policy के साथ ऐसा नहीं है जिस दिन आपने लास्ट प्रीमियम भर हो और उसके 2 साल बाद तक कभी भी आप अपनी पॉलिसी को Revie कर सकते है । 

tax benefits 


LIC Aadhar shila policy जब आप लेते है उसके साथ ही आपको टेक्स बेनएफिट्स भी मिल जाते है आपको इस पर कोई भी टेक्स नह देना होता है साथ में अपनी इंकम टेक्स में आपको छूट मिल जाती है आप अपनी इंकम टेक्स की छूट इंकम टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी  के अंदर ले सकते है । 

maturity amount is tax free 


जब आपको LIC Aadhar shila policy mature हो जाती है तो आपको मट्युरिटी अमाउन्ट मिलता है ये प्लान महिला को देख कर बनाया गया है और महिला को इसमें टेक्स में छूट दी गई है यानि की आपके टोटल अमाउन्ट ऑफ maturity पर को भी टेक्स नहीं लगाया जाता है । 

अन्यथा किसी भी दूसरी इंसवेस्टमेट पर भारत सरकार टेक्स लेती है पर LIC Aadhar shila policy में आपको टेक्स से भी छूट मिल जाती है । 

 

LIC Aadhar shila plan parameters 



1

Gender 

Only female 

2

Age of entry 

8 years completed 

3

Maximum age at entry 

55 years 

4

Minimum term

10 years 

5

Maximum term 

20 years 

6

Maximum age of maturity 

70 years 

7

Sum assured

Min. 75 thousand max. 3 lakh

8

Premium paying mode

Yearly , half yearly , 3 , 6 months 

9

Premium mode rebate

Yearly- 2%

10

Premium mode rebate 

Yearly- 2%

Half yearly -1%

3, 6 months- nil



Document required for LIC Aadhar shila policy 2024 



जब भी कोई महिला LIC Aadhar shila policy लेना चाहती है तो उन से कुछ दस्तावेज भी मांगे जाते है जिनके बिना आप इस पॉलिसी में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है आपको जो भी डोकउमनेट की जरूरत पड़ती है उसकी सूची नीचे दी गई है । 

1 आधार कार्ड 
2 वोटर कार्ड 
3 पासपोर्ट साइज़ की फोटो 
4 बिजली का बिल 
5 राशन कार्ड 
6 वेतन पर्ची 

जरूरी अनही है की आपको ये सारे डोकउमनेट देने होते है इन में से आपके पास कोई स भी एक डोकउमनेट हो तो आपका का जो जाएगा अगर आपके पास एक आधार कार्ड है तो आपको कोई भी अन्य चीज देने की जरूरत नहीं पड़ती है । 

LIC Aadhar shila policy की कुछ अन्य विशेषताए 


यह योजना आपको ऑटो कवर देती है । 

LIC Aadhar shila policy केवल महिला के लिए है । 

इस योजना में महिलाओ को कम से कम प्रीमियम देना होता है । 

यह एक इनवेस्टमेंट प्लान है जिसमे आपको पॉलिसी मट्युरिटी पर बेनेफिट मिलते है । 

अगर किसी की मृत्यु 5 साल के बाद होती है तो सारे बेनफ़िट दिए जाते है । 

जब ये योजना mature हो जाती है तो पॉलिसी धारक को मूल बीमा राशि + लॉयलिटी बेनेफिट भी मिलते है । 

इस योजना में महिला को किसी भी तरह की बीमारी होने पर इलाज के लिए कोई लाभ नहीं दिया जाता हैअ । 

लोन की सुविधा भी LIC Aadhar shila policy में दी जाती है जब योजना को लिए 3 साल पूरे हो जाते है । 

LIC Aadhar shila policy में आप एक्स्ट्रा बेनेफिट भी ऐड कर सकते है जेसे एक्सीडेंट राइडर आदि । 

LIC Aadhar shila policy में आपको पॉलिसी को रीवाइव करने का ऑप्शन भी 2 साल तक मिल जाता है । 



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)