lic bima jyoti plan 860 | lic Bima Jyoti plan details

0

 lic Bima Jyoti plan details in hindi | lic Bima Jyoti 

lic bima jyoti plan 860
lic bima jyoti plan 860



जीवन बीमा आज की तारिक में हर एक आदमी के पास होना चाहिए जिंदगी में कब क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं पता अगर आप अपने घर के मुख्य है तो फिर एक जीवन बीमा आपका जरूर होना चाहिए । 

lic एक ऐसा नाम है जिस पर हर एक भारतीय आँख बंद कर के विश्वास करता है ये 100 साल से पुरानी कंपनी है और आज भी इन्श्योरेन्स बेच रही है । 

एलआईसी बहुत से प्लान बेचती है हर उम्र के लोगों के लिए अलग अलग प्लान है लेकिन आज हम जिस प्लान की बात कर रहे है उस प्लान का नाम lic Bima Jyoti है इस प्लान को lic Bima Jyoti 860  भी कहा जाता है । 

ये प्लान आपको आर्थिक रूप से मदद करता है जब भी आपके परिवार में पॉलिसी होल्डर की डेथ हो जाती है एलआईसी के इन प्लान को आप अनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है । 

अगर आप lic Bima Jyoti पॉलिसी को घर बेठे ही खरीदना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक में जा कर आप इस प्लान को ले सकते है lic Bima Jyoti


 lic Bima Jyoti policy key features | एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी की विशेषता 


✅  lic Bima Jyoti पॉलिसी में आप अपने प्रीमियम को अपनी अनुसार दे सकते है आप चाहे तो हर महीने प्रीमियम दे सकते है या फिर हर 3 महीने के बाद प्रीमियम को दे सकते है ,  lic Bima Jyoti पॉलिसी में आप 6 और 9 महीने बाद भी अपना प्रीमियम जमा कर सकते इसके साथ ही आपको 1 साल वाला ऑप्शन भी  lic Bima Jyoti मे मिल जाता है । 

✅ जब आप इस पॉलिसी को लेते है उसके बाद आप इसके against लोन भी ले सकते है एलआईसी आपको ये सुविधा देती है इस प्लान के अंदर । 

✅ इस प्लान के अंदर आपको हर साल 50 हजार तक के अडिशन बेनेफिट भी मिल जाते है । 


eligibility criteria of lic Bima Jyoti 


Parameters 


minimum

maximum

Sum assured

Rs. 1 lakh

No limit

Entry age

90 days

60 years

Maturity age

18 years

75 years 

Policy term 

15-20 years

  -

Premium paying term

Pt minus 5 years




lic Bima Jyoti benefits | एलआईसी बीमा ज्योति के लाभ 



अब बात करते है की अगर आप lic Bima Jyoti पॉलिसी को लेते है या लेने की सोच रहे है तो इसके क्या लाभ है । 

1. death benefits - 


अगर आपने lic Bima Jyoti पॉलिसी ली है और आपकी बीच में ही डेथ हो जाती है किसी कारण से तो ऐसे में आपकी पॉलिसी का सारा पेसा आपके नॉमिनी को मिल जाता है जो की आपने रखा होगा । 

अगर किसी की डेथ coverage शुरू होने से पहले ही हो जाती है तो एसे में आपका प्रीमियम का सारा पेसा वापिस मिल जाता है । 

अगर किसी पॉलिसी धारक की डेथ coverage शुरू होने के बाद में होती है तो ऐसे में आपको sum assured on death and accrued guaranteed additions मिल जाते है । 

जब भी किसी को lic Bima Jyoti पॉलिसी ते तहत डेथ बेनेफिट मिलता है तो वो कभी भी 105% से कम नहीं होना चाहिए टोटल प्रीमियम से । 

2. maturity  benefits 


जब भी आप lic Bima Jyoti प्लान को लेते है तो ये एक निशचित समय के लिए होता है जब आपकी पॉलिसी mature हो जाती है तब आपको सारा पेसा मिल जाता है व्याज के साथ जो भी उस प्लान के अनुसार तय हुआ हो । 

यानि की ये प्लान आपको कवर तो देता ही है जब कभी भी आचनक आपको कुछ हो जाता है और अपने पीरीअड पूरा होने पर आपको मट्युरिटी बेनेफिट भी मिल जाता है । 

3. guaranteed addition 


इस प्लान के तहत आपको हर साल कुछ कुछ रकम मिलती रहती है जो की एक additional बेनेफिट माना  जाता है और एलआईसी आपको इस बेनेफिट को पूरी गारंटी के साथ देती है ये  बेनेफिट केसे काम करता है ये आप नीचे दिए गए उदाहरण से देख सकते है । 

मान  लो आपने एलआईसी से lic Bima Jyoti पॉलिसी ली है और आपकी पॉलिसी 5 करोड़ की है एलआईसी आपको हर साल 5 लाख देता रहेगा अगर आप समय पर अपना प्रीमियम जमा करते है ये आपको एलआईसी हर साल देती है और आपकी पॉलिसी 20 साल की हो सकती है । 

lic bima jyoti plan 860


additional rider benefits


lic Bima Jyoti पॉलिसी में आपको 5 राइडर बेनेफिट मिल जाते है जीने आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है । 

accidental death and disability benefit rider 


अगर किसी पॉलिसी होल्डर की डेथ बीच में हो जाती है किसी एक्सीडेंट के द्वारा तो lic Bima Jyoti पॉलिसी में आपको पूरा भुगतान किया जाता है ।  अगर किसी भी एक्सीडेंट में पॉलिसी होल्डर क कोई चोट आ जाती है या अपंग हो जाता है ऐसे में भी disability बेनेफिट मिल जाते है । 

✅ accidental benefits rider - किसी भी पॉलिसी धारक की किसी हादसे में मोत हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का पेसा मिल जाता है । 

✅ new term assurance rider - lic Bima Jyoti पॉलिसी में accidental डेथ के साथ साथ अगर किसी पॉलिसी होल्डर की डेथ किसी अन्य कारण से भी होती है तब भी पॉलिसी होल्डर को पूरा पेसा मिलता है । 

✅ new critical illness benefits rider - अगर आप lic Bima Jyoti पॉलिसी को लेते है तो इसमे आपको 15 बीमारी के इलाज पर भी खर्च दिया जाता है जो की पॉलिसी पेपर पर दी हुए होती है । यानि की ये आपको उस समय भी कवर देती है जब आप कभी बीमार पड़  जाते है । 

✅ premium waiver benefits rider - lic Bima Jyoti पॉलिसी लेने पर आपको प्रीमियम प भी बहुत से बेनेफिट मिल जाते है जो की कुक  नीचे दिए गए है । 

terms and conditions of lic bima jyoti 


✅ grace period - आपको प्रीमियम देने का समय अपने हिसाब से चुनना होता है की आप हर महीने देना चाहते है या 3 , 6 , 9 , 12 महीने के अंतराल के बाद , उसके बाद भी जब आपकी प्रीमियम देने की तारिक होती है और आप समय पर अपना प्रीमियम नहीं दे पाते है तो एलआईसी आपको कुछ दिन का grace period देता है । 

अगर आप 6 महीने या 12 महीने में एक बार प्रीमियम देते है तो ऐसे में आपको 30 दिन का अतरिक्त समय मिलता है प्रीमियम को जमा करने का और अगर आप 1 महीने और 3 महीने में देते है तो आपको 15 दिन एक्स्ट्रा दिन मिल जाते है अपने प्रीमियम को जमा करने के लिए । 

✅ freelook period - बहुत बार ऐसा होता है की हम किसी भी पॉलिसी को अच्छे से समझ नहीं पते है और जल्दबाजी में पॉलिसी ले लेते है । 

अगर कभी आपके साथ lic Bima Jyoti पॉलिसी लेते समय ऐसा हो जाए तो आप 15 दिन के अंदर आसानी के साथ पॉलिसी को कंपनी को वापिस कर सकते है और अगर आपने पॉलिसी को अनलाइन लिया है तो आप 30 दिन के अंदर अपनी पॉलिसी वापिस दे सकते है । 

 
✅ surrender benefits - lic Bima Jyoti पॉलिसी के अंदर आप अपनी पॉलिसी को 2 साल के बाद surrender भी कर सकते है अगर आप आगे का प्रीमियम नहीं भर पाते है । 

✅ revival-  अगर आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं दे पाते है तो उसके बाद भी 5 साल के अंदर आप अपनी पॉलिसी को कभी भी रीवाइव कर सकते है मट्युरिटी डेट से पहले । 


✅ tax benefits - lic Bima Jyoti पॉलिसी लेने के बाद आपको भी टेक्स में छूट मिल जाती है इंकम टेक्स ऐक्ट कि सेक्शन 80 सी 10 ( 10 डी ) के अंदर आपको टेक्स बेनएफिट्स मिल जाते है । 


✅ rebates


Mode 


Rebate 

yearly

2%

Half yearly

1%

Quarterly and monthly 

na



lic Bima Jyoti पॉलिसी को आप केसे खरीद सकते है 


lic Bima Jyoti पॉलिसी को खरीदना बहुत ही आसान है इसे आप घर बेठे भी आसानी से खरीद सकते है और किसी भी नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जा कर भी ले सकते है अगर आपके आसपास कोई एलआईसी एजेंट है उसके माध्यम से भी आप ये पॉलिसी ले सकते है । 

अगर आप lic Bima Jyoti पॉलिसी को घर बेठे अनलाइन लेना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे । 

step 1 : lic Bima Jyoti पॉलिसी को खरीदने के लिए  आपको सबसे पहले lic india की वेबसाईट पर जाना है । 

step 2 :उसके बाद आपको वेबसाईट में अपना फॉर्म भरना है जिसमे आपका नाम एड्रैस कान्टैक्ट आदि भरना होता है । 

step 3 :उसके बाद आपको अपने लिए प्लान चुनना होता है । अपनी age aur country को भरना होता है । 

step 4 :जब आप एक बार अपने बारे में सारी जनक्री दे देते है उसके बाद आप next page में जाते है जनहा आपको सारे प्लान दिख जाते है और आपको अपने लिए प्लान और अवधि और प्रीमियम सिलेक्ट करना होता है । 

step 5 :उसके बाद आप अनलाइन ही प्रीमियम का भुगतान कर सकते है । 

step 6 :पेमेंट करने के बाद पॉलिसी अब आपके नाम हो जाती है । 

कब आपको lic Bima Jyoti पॉलिसी में कोई भी benefits नहीं मिलते है प्रीमियम भरने पर भी 


अगर कोई पॉलिसी धारक कभी suicide करने की कोशिश करता है तो ऐसे में lic Bima Jyoti पॉलिसी आपको कोई भी बेनएफिट्स नहीं देती है । 

जब भी कोई पॉलिसी लेता है अगर वो 12 महीने के अंदर ही कोई ऐसा कदम उठा देता है तो कंपनी कोई भी क्लैम नहीं देती है । 

पर उसके बाद फॅमिली 80% के लिए क्लैम कर सकती है । 

Reference- policybazar 

lic bima jyoti plan 860
lic bima jyoti plan 860




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)