lic bima ratna policy details | lic bima ratna plan

0

 lic bima ratna plan details | Lic Bima Ratna plan in Hindi 

lic bima ratna policy details
lic bima ratna policy 


लाइफ इन्श्योरेन्स आज हर एक परिवार की जरूरत है , एक अच्छा लाइफ इन्श्योरेन्स प्लान  आपको  बुरे समय पर सुरक्षित करता है और आपकी आर्थिक रूप से मदद करता है । 

lic bima ratna  पॉलिसी मे आप इन्श्योरेन्स के साथ साथ सैविंग भी कर सकते है जी हाँ ये प्लान आपको जरूरत पड़ने पर तो कवर करता ही है साथ में फ्यूचर के लिए सैविंग भी कराता  है । 

इस पॉलिसी  के दोरान अगर  पॉलिसी होल्डर  की डेथ हो जाती है तो नॉमिनी को इन्श्योरेन्स की सारी रकम मिल जाती है । 

अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी की मट्युरिटी तक जीवित रहता है तो उसे सारे मट्युरिटी बेनेफिट मिल जाते है । lic bima ratna  एक savings avenue की तरह काम करता है पॉलिसी होल्डर के लिए । 


key features of lic bima ratna | एलआईसी बीमा रत्न की विशेषताए 



✅ lic bima ratna  में आपको डेथ और मट्युरिटी बेनेफिट एक्स्ट्रा guaranteed additions के साथ मिलते है जो की आपके फाइनल payout को भी बढ़ता  है । 

✅ आप lic bima ratna  पॉलिसी में डेथ या मट्युरिटी बेनेफिट हर महीने installments के जेसे भी ले सकते है । 

✅ lic bima ratna  पॉलिसी में आप प्रीमियम अपने हिसाब से दे सकते है आप इसे हर महीने या 3, 6, 9 ,12 महीने  बाद कभी भी दे सकते है  , जो समय आपको अपने लिए सही लगता है वो आप चुन सकते है । 

✅ अगर आप 6 महीने और 12 महीने वाला ऑप्शन लेते है प्रीमियम को भरने के लिए तो इसमे आपको कुछ dicounts भी मिल  जाता है प्रीमियम पर । 

✅ अगर आप 10 लाख  से अधिक की पॉलिसी लेते है  तो भी आपको प्रीमियम पर छूट मिल जाती है । 

✅ अगर आप lic bima ratna   में दो साल तक सही समय तक प्रीमियम भरते है तो उसके बाद आप पूरी पॉलिसी की रकम के 90% अमाउन्ट पर लोन ले सकते है । 


eligibility criteria of lic bima ratna 



पॉलिसी की अवधि 


15 साल 

20 साल 

25 साल 

कम से कम उम्र 

5 वर्ष पूरे 

90 दिन पूर्ण 

90 दिन 

मैक्समम उम्र 

55 वर्ष पूर्ण 

50 साल पूर्ण 

45 वर्ष 

min मट्युरिटी उम्र 

20 वर्ष पूर्ण 

20 वर्ष पूर्ण 

25 वर्ष 

max मट्युरिटी उम्र 

70 साल 

70 साल 

70 साल 

प्रीमियम पेइंग टर्म 

11 वर्ष 

16 वर्ष 

21 साल 

minimum basis sum 

5 लाख 

-

-

maximum basic sum assured 

कोई सीमा नहीं 

-

-



lic bima ratna benefits | एलआईसी बीमा रत्न लाभ 


lic bima ratna बीमा रतना  के बहुत से बेनेफिट है जेसे डेथ बेनेफिट सैविंग बेनेफिट मट्युरिटी बेनेफिट आदि और भी बहुत से लाभ है जिनको आप विस्तारपूर्वक नीचे पढ़ सकते है । 


death benefits | मृत्यु लाभ 


अगर पॉलिसी धारक की डेथ बीच में ही हो जाती है तो ऐसे में अगर सारे प्रीमियम समय पर भरे गए हो तो नॉमिनी को लगभग पॉलिसी  के सारे बेनेफिट मिल जाते है । जिसमे की 125% of basic sum assured होता है । 

नॉमिनी को फाइनल डेथ बेनेफिट पूरी guaranteed के साथ मिलता है जो भी डेथ के दोरान ही कुछ समय में । 

survival benefits 


lic bima ratna में आपको survival benefit भी मिल जाते है  जिसमे की आपको पॉलिसी पूरी होने से दो साल पहले से   25% अमाउन्ट मिल जाता है । 

मान लो आपकी पॉलिसी 15 साल की है तो आपको 13वी और 14 वी साल survival बेनेफिट मिल जाता है  अगर आपकी पॉलिसी 20 साल की है तो आपको 18 और 19 वी साल को survival benefit मिल जाते है , आप नीचे दिए गए ग्राफ से भी समझ सकते है । 



पॉलिसी मट्युरिटी साल 

पॉलिसी साल ( survival benefits )


15 साल 

13 वी 14 साल 

20 साल 

18 वी 19 वी 

25 साल 

23 वी 24 वी साल 



maturity benefits | परिपक्व लाभ 


lic bima ratna पॉलिसी में आपको मट्युरिटी बेनेफिट भी मिलते है बाकी इन्श्योरेन्स प्लान की तरह नहीं है की आपको अगर कुछ नहीं होता है तो आपका सारा पेसा खतम हो जाये 
lic bima ratna में आपको अगर कुछ भी नहीं होता है तो भी लास्ट में आपको मट्युरिटी बेनेफिट मिल जाते है । 

guaranteed additions 


एलआईसी आपको lic bima ratna पॉलिसी के अंदर guaranteed additions पॉलिसी के लास्ट सालोंमें बेनफ़िट देता है  । 


मान लो आपने 1000 की पॉलिसी की है तो इस पर आपको पहले साल से 5 वे साल तक 50 रुपये का रेटर्न मिलता है । 

6 साल से 10 साल तक हर साल 1000 रुपये पर 55 रुपये मिलते है  वेसे ही 10 साल से 25 साल में हर साल 1000 रुपये पर  60 रुपये मिलते है । 

tax benefits | आयकर लाभ 


lic bima ratna पॉलिसी  जब आप लेते है तो इसके बाद आप टेक्स में भी लाभ ले सकते है इंकम टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंदर आप eligible हो जाते है टेक्स में छूट के लिए अगर आपके पास lic bima ratna हो । 

यानि की हम कह सकते है की ये भी एक लाभ है lic bima ratna लेने का की आपको टेक्स में राहत मिल जाती है । 

loan benefit | कर्च  लाभ 


lic bima ratna पॉलिसी जब आप लेते है अगर 2 साल तक आप प्रीमियम सही समय पर देते है तो आपको एलआईसी की और से लोन भी मिल जाता है यानि की आप अपनी पॉलिसी के बदले जरूरत आने पर लोन भी ले सकते है । 

एलआईसी आको आपकी पॉलिसी के 90% अमाउन्ट पर लोन दे देता है मान लो आपने 1 लाख की बीमा करा रखी  है तो उस पर आपको 90 हजार का लोन मिल जाता है । 


grace period 


अगर आप कभी अपने प्रीमियम समय पर नहीं भर पते है किसी कारण से तो आपको lic bima ratna पॉलिसी में grace पीरीअड देखने को मिल जाता है आपको कुछ और समय दिया जाता है अपने प्रीमियम को भरने के लिय । 

आपको लगभग 15 से 30 दिन का समय और मिल जाता है प्रीमियम को भरने के लिए जो भी आपकी प्रीमियम भरने की तारिक होती है  । 


additinal benefits lic bima ratna policy  



surrender benefits -  lic bima ratna पॉलिसी मे आपको surrender बेनफ़िट भी मिल जाते है अगर आप किसी कारण से अपने प्रीमियम नहीं भर प रहे है तो आप अपनी पॉलिसी को सरेन्डर कर सकते है और सरेन्डर बेनेफिट पा  सकते है  लेकिन आपको सरेन्डर बेनेफिट दो साल बाद ही मिल सकते है और वो भी तब मिलते है अगर आपने उस समय तक प्रीमियम पूरा भर हो यानि की आपको पहले 2 साल पूरा प्रीमियम देना होता है उसके बाद ही आपको सरेन्डर बेनफ़िट मिलते है । 


paid up value - lic bima ratna में आपको paid up value भी मिलती है अगर आप 2 साल बाद अपने प्रीमियम को नहीं हारते है तो भी आपको पॉलिसी के अंत में paid up value मिल जाता है । 


rider benefits - अगर आप कुछ एक्स्ट्रा प्रीमियम देते है तो आपको इस पॉलिसी में ही राइडर बेनेफिट भी मिल जाते है । 


यानि की अगर आप lic bima ratna में कुछ और पेसे भर देते है तो आपको नीचे दिए प्लान के बेनेफिट भी मिल जाते है । 


1- lic accidental death and disability benefits rider 

2- lic accident benefit rider 

3- lic new term assurance rider 

4- lic new critical illness benefits rider 

5- lic premium waiver benefits rider 


free look period - एलआईसी आपको 30 दिन का फ्री लुक पीरीअड देता है आप 30 दिन में पॉलिसी का रिव्यू कर सकते है अगर आपको इस दोरान पॉलिसी सही नहीं लगती है अपने लिए तो आप lic bima ratna पॉलिसी को कैन्सल कर सकते है । 

policy revival - अगर आप किसी कारण से प्रीमियम नहीं भर पाते है  और आपकी पॉलिसी lapsed हो जाति है ऐसे मे एलआईसी आपको 5 साल का समय देती है पॉलिसी को revival करने का आप 5 साल के अंदर सारा प्रीमियम अमाउन्ट भर कर पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकते है । 

आपको प्रीमियम के साथ साथ इस पर व्याज भी देना होता है अपने प्रीमियम अमाउन्ट पर तभी आपकी पॉलिसी revive हो सकती है । 


documnet required for buying the lic bima ratna policy 


अगर आपको lic bima ratna पॉलिसी लेनी है तो आपको नीचे दिए हुए documents जमा करने होंगे उसके बाद ही आप पॉलिसी को अपने नाम करा सकते है । 

✅ एक फोटो - passport size 

✅ एक valid identity proof 

✅ एलआईसी फॉर्म हस्ताक्षर किया हुआ । 

✅ जन्म का प्रमाण पत्र 

✅ चैक और केश पहले प्रीमियम के लिए 


lic bima ratna policy details
lic bima ratna policy details


lic bima ratna पॉलिसी को केसे खरीद जा सकता है 



जब भी आपको lic bima ratna पॉलिसी लेती है तो उसके खरीदने के बहुत से मोड है आप lic bima ratna पॉलिसी को किसी भी एलआईसी एजेंट से भी खरीद सकते , आप उसको सिर्फ पेसे और अपने डाक्यमेन्ट दे सकते है बाकी का काम एजेंट खुद करता है । 

आप lic bima ratna पॉलिसी अपनी नजदीकी एलआईसी शाखा में जा कर खुद भी खरीद सकते है जो की एक आसान स काम है । 

अगर आप घर बेठे ही अपने लिए lic bima ratna पॉलिसी लेना चाहते है तो उसके लिए आप एलआईसी की website पर भी जा सकते है और अपने लिए पॉलिसी ले सकते है । 


Reference - 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)