एलआईसी बीमा श्री योजना क्या है | lic bima shree policy no 948

0
lic bima shree policy no 948
lic bima shree policy no 948


 एलआईसी बीमा श्री योजना एक मनी बैक प्लान है इसके साथ 2 ये एक पारंपरिक और गेर लिक्विड लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी है । एलआईसी का ये प्लान आपको और आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है इसके साथ ही आप इस प्लान के द्वारा अच्छी सैविंग भी कर सकते है । 

एलआईसी के इस प्लान मे आपको मट्युरिटी बेनेफिट तो मिलते ही है लेकिन इसके साथ अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु बीच में हो जाति हो तो उस स्थति में भी बहुत सारे बेनेफिट परिवार और नॉमिनी को मिल जाते है । 

एलआईसी ने इस  को  उन लोगों  के लिए बनाया है जिनकी नेट वर्थ बहुत ज्यादा हो  इस प्लान के तहत आप कम से कम 10 लाख का बीमा कर सकते है उस से कम का बीमा एलआईसी बीमा श्री योजना में नहीं होता है । 

एलआईसी बीमा श्री योजना को 1 फरवरी 2020 को लौंच किया गया था और आज भी एलआईसी इस प्लान को बेच रही है । 

एलआईसी बीमा श्री योजना में लोगों को सुरक्षा के साथ बचत करने का भी मोका  दिया जाता है इस पॉलिसी के तरह आप कम से कम 10 लाख की पॉलिसी ले सकते है और अधिकतम बीमा की कोई सीमा नहीं है । 


एलआईसी बीमा श्री योजना पॉलिसी की अवधि 14 , 16, 18 और 20 साल की होती है इन में से कोई भी अवधि आप अपने लिए चुन सकते है ,  एलआईसी बीमा श्री योजना पॉलिसी के लिए आपकी उम्र 8 साल से 55 साल होनी चाहिए । 

एलआईसी बीमा श्री योजना की कुछ विशेषताए | key feature of lic bima shree  plan 


एलआईसी बीमा श्री योजना को उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी आय ज्यादा है । 

अगर किसी पॉलिसी लेने वाले की उम्र 18 साल से कम है रो ऐसे में उनको प्रीमियम में कुछ छूट भी मिल जाती है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में ही आप अपने लिए राइडर प्लान भी चुन सकते है इसके लिए आपको अलग से प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ती है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में कोई भी पॉलिसी होल्डर  इंकम टैक्स में छूट पा सकता है । 

अगर कभी आप अपना प्रीमियम समय पर नहीं भर पाते है तो ऐसे में आपको एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में ग्रैस पीरीअड भी मिल जाता है । जिसमे की अगर साल में आपको प्रीमियम एक बात भरना होता है तो आपको लास्ट डेट से 30 दिन ज्यादा मिल जाते है और 3 , 6 महीने वाली प्रीमियम अवधि पर आपको 15 दिन मिल जाते है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको सरेन्डर बेनेफिट भी मिल जाता है अगर आप 2 साल तक प्रीमियम भरते है और उसके बाद आपको लगता है की आपको ये पॉलिसी सही नहीं है या आप किसी आर्थिक स्थति की वजह से प्रीमियम नहीं भर पाते  है तो आप अपनी पॉलिसी को सरेन्डर कर सकते है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आप अपने लिए लोन भी ले सकते है लेकिन आप लोन 2 साल बाद ले सकते है अगर आपने 2 साल तक प्रीमियम समय पर भरा हो तो आप अपनी पॉलिसी पर लोन भी ले सकते है ।  आपको अपनी पॉलिसी  पर कुल पॉलिसी वैल्यू का 90% से 80% तक  का लोन ले सकते है । 

फ्री लुक पीरीअड -एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको 15 दिन का समय मिलता है अगर आपको 15 दिन में प्लान समझ नहीं आता है और पसंद नहीं आता है तो आप अपने प्लान को कैन्सल कर सकते है और आपको पूरा प्रीमियम का पेसा वापिस किया जाता है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको रीवाइवल का ऑप्शन भी मिल जाता है  मान लो कभी आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम 5 साल तक नहीं भर पाते है  , आपका पॉलिसी न देने का कोई भी कारण हो सकता है इसके बाद भी आप अपने पॉलिसी को रीवाइव कर सकते है । 


eligibility criteria of lic bima shree | एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी  पात्रता 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए आप नीचे दिए गए ग्राफ में देख सकते है । 



विवरण 


पॉलिसी पात्रता 

पॉलिसी में प्रवेश की आयु 

  • न्यूनतम आयु 8 बर्ष 

  • अधिकतम आयु 55 वर्ष 

  • 48 साल (18 साल की पॉलिसी अवधि में )

  • 45 साल ( 20 साल की पॉलिसी अवधि में )

पॉलिसी के समय मट्युरिटी आयु 

  • 69 वर्ष (14 साल की अवधि वाले प्लान में )

  • 67 वेश ( 16 साल के प्लान में )

  • 66 साल( 18 साल के प्लान में )

  • 65 वर्ष (20 साल की पॉलिसी में )

बीमा राशि 

      न्यूनतम रु 10 लाख , अधिकतम कोई सीमा नहीं  


पॉलिसी की अवधि 

      14 , 16 , 18 , 20 साल 


प्रीमियम भुगतान मोड 

    वार्षिक , अर्ध वार्षिक  , त्रे मासिक  , मासिक 


प्रीमियम के भुगतान की अवधि 

      14 (10) , 16 (12) , 18 (14) , 20 ( 16) 


प्रीमयम मोड रिबेट 

      वार्षिक keलिए 2 % 6 महीने के लिए 1% मासिक के लिए शून्य 




एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी के लाभ |  lic bima shree policy benefits 


अब बात करते है एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में मिलने वाले बेनेफिट की की एक पॉलिसी होल्डर को इस प्लान में क्या क्या लाभ मिलते है , हमने एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में मिलने वाले लाभ  के बारे में नीचे विस्तार से बताया है । 

डेथ बेनएफिट्स 


सबसे पहले बात करते है एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी  में मिलने वाला बेनेफिट वो है डेथ बेनएफिट्स अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु समय से पहले हो जाती है यानि की अगर आपकी पॉलिसी 20 साल की है तो उस से पाने मृत्यु हो जाती है ऐसे में पॉलिसी धारक के नॉमिनी को सारे बेनएफिट्स मिल जाते है । 

जब भी काभी इस तरह की घटना हो जाती है तब नोमनी को वार्षिक प्रीमियम का 7 गुण और मूल बीमा राशि का 125% लाभ मिलता है  जेसे की आपका साल का प्रीमयम 10 हजार है तो उसका आपको 70 हजार मिलता है और वार्षिक भुगतान में मूल राशि का 125%जिसमे की अगर 10 लाख का बीमा है तो नोमॉनी क 12 लाख 50 हजार मिलते है । 

सवार्ईवल  बेनएफिट्स  


 एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी  में पॉलिसी धारक को सवार्ईवल  बेनएफिट्स भी मिल जाते है  जो की नीचे दी गई सारणी के अनुसार हो सकते है । 



पॉलिसी अवधि 

मूल बीमा राशि %

पॉलिसी की साल में किया गया भुगतान 

14 साल 

30 %


दसवी  और 12 वी 

16 साल 

35 %


12 वीं और 14 वीं 

18 साल 

40 %


14 वीं  और 16 वीं 

20 साल 

45%


16 वीं और 18 वीं 



मट्युरिटी लाभ | maturity benefits 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको मट्युरिटी लाभ भी मिलता है जो की पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर मिलता है और आपकी पॉलिसी की अवधि पर निर्भर करता है आपने कितने साल की पॉलिसी ली है । 


पॉलिसी अवधि 

मूल राशि बीमा %

14  वर्ष 

40 

16 वर्ष 

30 

18 वर्ष 

20 

20 वर्ष 

10 



प्रीमियम में छूट  के लाभ 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको कुछ स्थति पर प्रीमियम में छूट भी मिलती है अगर किसी की एक्सीडेंट में डेथ हो जाती है तो उसके आगे के सारे प्रीमियम भुगतान माफ हो जाते है और नॉमिनी को पॉलिसी के पूरे बेनेफिट मिलते रहते है । 

अगर किसी की आयु 18 साल से कम है तो एसे पॉलिसी धारक को भी प्रीमियम में छूट दी जाती है  उन्हे वयस्क से कम प्रीमियम देना होता है । 

ऐड ऑन बेबेफिट्स - 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको कुछ ऑप्शनल बेनफ़िटस भी मिल जाते है अगर आप चाहते है तब ही आप इन बेनेफिट को ले सकते है इसके लिए आपको तोड़ा सा ज्यादा प्रीमियम देना होता है और उसके साथ आपको कुछ बेनेफिट इसी प्लान में मिल जाते है जिकसे लिए आपको कोई अन्य प्लान को लेने की जरूरत नहीं पड़ती है   ।

 
सेटलमेंट लाभ - एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको settlement विकल्प भी मिल जाता है जिसमे पॉलिसी धारक को 5 , 10 और 15 सालों की अवधि के लिए किश्तों में मट्युरिटी और डेथ बेनएफिट्स विकल्प चुनने क लाभ मिल जाता है । 


 पॉलिसी का अधिकार - अगर किसी पॉलिसी धारक कि आयु 18 साल से कम होती है और वो अपनी पॉलिसी को सरेन्डर करना चाहता है और वो बीमा कंपनी को लिखित में ये सब  नहीं देता है तो ऐसे में पॉलिसी स्वचालित रूप से निहित हो जाती है । 


राइडर बेनफ़िटस - एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको राइडर बेनएफिट्स  भी मिल जाते है ये बेनेफिट आपको इसी पॉलिसी में अलग से लेना होता है और इसके लिए आपको कुछ पेसे ज्यादा देने होते है । एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आपको 5 राइडर पॉलिसी चुनने का ऑप्शन मिल जाता है । 


1. एलआईसी ऐक्सडेनल डेथ एण्ड डिसेबलिटी बेनएफिट्स राइडर 

2 . एलआईसी का नया टर्म इन्श्योरेन्स राइडर 

3 . एलआईसी एक्सीडेंट बेनेफिट राइडर 

4.  एलआईसी क्रिटिकल इलनेस्स बेनएफिट्स राइडर 

5 .  एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनएफिट्स राइडर 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी लेने के लिए कुछ  डाक्यमेन्ट 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी लेने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो की नीचे दिए गए है । 

पते का प्रमाण - जिसके लिए आप आधार ,  कार्ड राशन कार्ड , बिजली का बिल आदि दे सकते है । 

आय का प्रमाण - जिसके लिए आप बैंक स्टेट मेंट  , आईटीआर आदि दे सकते है । 

उम्र का प्रमाण - आधार कार्ड  , जन्म प्रमाण पत्र 

डेथ सर्टिफिकेट - पॉलिसी धारक की मृत्यु के केस  में । 


किन स्थति में आपको एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी के लाभ नहीं मिलते है 


कुछ मामले एसे भी होते है जब आपको एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी  का कोई भी बेनेफिट में नहीं मिल सकता है इसलिए आप पहले ही ध्यान दे की ये सब बाते आप न करे और अपना लाभ पाने से न चुके । 

 अगर कोई बीमा धारक एक साल के अंदर कुछ भी अपने आप को हानि पहुंचाने की कोशिश करता है और वो नहीं रहता एसे में  पॉलिसी धारक को कोई लाभ नहीं मिलता है बस उसके प्रीमियम का 80% पेसा वापिस किया जाता है । 


FAQ- 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी कितने साल की  अवधि के लिए की जा सकती है ? 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी को 14 , 16 , 18 और 20 साल की अवधि के लिए किया जा सकता है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी को लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ? 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम 8 साल और अधिकतम 55 साल की उम्र होना जरूरी है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी का क्या नंबर है ? 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी का पॉलिसी नो 948 है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में कितने का बीमा करवा सकते है ? 


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में आप कम से कम 10 लाख का बीमा करवा सकते है और अधिकतम कितना भी बीमा करवा सकते है कोई सीमा नहीं है । 

एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी का प्रीमियम मोड क्या है ? 


वार्षिक , अर्ध वार्षिक , त्रे मासिक  , मासिक 


Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)