LIC jeevan amar policy no 955 | LIC jeevan amar 955
lic jeevan plan in hindi |
LIC jeevan amar पॉलिसी एलआईसी का एक इनवेस्टमेंट प्लान है ये पॉलिसी एक नॉन लिक्विड protection टर्म इन्श्योरेन्स है . LIC jeevan amar पॉलिसी आपको और आपके परिवार को सुरक्षित करता है ।
ये पॉलिसी आपको कम प्रीमियम में सुरक्षा प्रदान करता है और किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर आपके परिवार की आर्थिक मदद करता है ।
LIC jeevan amar पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 65 साल की होनी चाहिए इस प्लान की अवधि कम से कम 10 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए ।
अगर आप भी अपने लिए कोई एलआईसी का टर्म प्लान देख रहे है तो LIC jeevan amar आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।
LIC jeevan amar पॉलिसी के बारे में और जानकारी पाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है ।
eligibility criteria for LIC jeevan amar plan
अब जानते है की LIC jeevan amar पॉलिसी के लिए क्या eligibility होनी जरूरी है और कौन लोग इस प्लान को खरीद सकते है ।
✅ भारत का नागरिक हो तभी आप इस पॉलिसी को ले सकते है ।
✅ आपकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी हो ।
✅ आपकी उम्र 65 साल से ज्यादा की ना हो ।
✅ मट्युरिटी पर पॉलिसी धारक की आयु 80 साल से ज्यादा न हो ।
✅ आपके पास एक अपनी पहचान का प्रमाण हो ।
✅ आपके पास अपनी रहने की जगह का प्रमाण पत्र हो ।
LIC jeevan amar plan benefits एलआईसी जीवन अमर योजना के लाभ
अब बात करते है एलआईसी जीवन अमर योजना में मिलने वाले लाभ की जिसके लिए आपको इस पॉलिसी को लेना चाहिए ।
1. death benefits
एलआईसी जीवन अमर योजना में आपको डेथ बेनफ़िटस मिल जाते है जो भी पॉलिसी धारक होता है अगर उसकी मृत्यु की कारण से हो जाती है तो पॉलिसी में जो भो नॉमिनी होता है उसे पॉलिसी के सारे डेथ बेनएफिट्स मिल जाते है ।
जिसमे की 105% मिलता है जितना भी प्रीमियम आपने पे किया होता है अगर आपने सिंगल प्रीमियम वाला प्लान लिया है तो आपको 125% मिलता है ।
2. availability riders for enhanced protection
एलआईसी जीवन अमर योजना में आपको राइडर बेनएफिट्स भी मिल जाता है अगर आपकी किसी एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक को सारे बेनफ़िटस मिल जाते है , जिस से आपका परिवार सुरक्षित हो जाता है और आपके परिवार को कोई भी आर्थिक तंगी नहीं शनि होती है ।
3. tax benefits
एलआईसी जीवन अमर योजना में आपको टैक्स बेनेफिट भी मिल जाते है आप अपने टेक्स में छूट प सकते है और ये छूट आपको इंकम टैक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 डी के अंदर मिल जाती है ।
यानि की सैविंग की सैविंग हो जाती है और आपका परिवार भी सुरक्षित हो जाता है इसके साथ ही आपको टेक्स में भी छूट मिऑल जाती है ।
4. maturity benefits
एलआईसी जीवन अमर योजना में आपको मट्युरिटी बेनेफिट तो मिलते ही है जब आपकी पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाती है उस समय आपको सारे बेनएफिट्स मिल जाते है अगर आपने सही समय पर अपने प्रीमियम जमा कीये होंगे ।
एलआईसी जीवन अमर योजना को आप 10 से 40 साल की अवधि के लिए ले सकते है और आपने जिस भी अवधि वाला प्लान लिया होगा जब वो अवधि पूरी हो जाएगी तब आपको मट्युरिटी बेनेफिट मिल जाते है ।
5 . optional benefits
एलआईसी जीवन अमर योजना में आप अपने डेथ बेनेफिट को एक साथ न लेकर इंस्टालमेट में भी ले सकते है ताकि समय समय पर आपके परिवार को पेसे मिलते रहे एक रेगुलर इंकम की तरह । ये ऑप्शन आपको तभी मिलता है अगर आप इस addition को अपने प्लान में जोड़ते है ।
एलआईसी जीवन अमर पॉलिसी की highlight
lic jeevan amar plan key features | एलआईसी जीवन अमर योजना की विशेषता
✅ grace period - एलआईसी जीवन अमर योजना की ये एक विशेषता है जब भी आपकी पॉलिसी की renew करने की तारिक आती है और आप समय पर किसी भी कारण से अपनी पॉलिसी को renew नहीं कर पते है एसे में आपको एलआईसी इस प्लान के तहत 30 दिन का एक्स्ट्रा समय देती है । लेकिन अगर आप 30 दिनों के अंदर लास्ट प्रीमियम की डेट तक अपना प्रीमियम नहीं भरते है तो आपकी पॉलिसी lapses हो जाती है ।
✅ revival option - अगर आप grace period में भी अपनी पॉलिसी को renew नहीं करवा पते है आपकी आर्थिक हालत ठीक नहीं होते है और आपकी पॉलिसी lapses हो जाती है ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है एलआईसी आपको एलआईसी जीवन अमर योजना को revival करने का ऑप्शन भी लाइफ टाइम देती है ।
✅ surrender value - अगर आप अपनी पॉलिसी को आगे नहीं चलाना चाहते है और आप अपनी पॉलिसी को सरेन्डर करना चाहते है एसे में किस स्थति में आपको राशि वापिस मिलती है किस स्थति में कोई भी राशि वापिस नहीं मिलती है ।
अगर आपका प्लान रेगुलर प्रीमियम वाला है तो आपको कुछ भी वापिस नहीं मिलता है अगर आप अपनी पॉलिसी सरेन्डर करते है ।
अगर आपने सिंगल प्रीमियम वाला प्लान लिया है तो आपको आपका पेसा वापिस मिल जाता है ।
✅ free look period - अगर आपने एलआईसी जीवन अमर योजना को खरीद लिया है और आपको लगता है की आपका फेसला गलत हो गया है और आप अब पॉलिसी को नहीं लेना चाहते है तो 15दिन के अंदर आप अपनी पॉलिसी को कैन्सल भी कर सकते है आपको 15 दिन तक फ्री लुक पीरीअड मिलता है ।
✅ एलआईसी जीवन अमर योजना में आपको दो तरह के flexibility benefits मिल जाते है जिसमे की sum assured और level sum assured मिल जाता है ।
✅ एलआईसी जीवन अमर योजना में आप अपना प्रीमियम एक बार ही दे सकते है ।
✅ एलआईसी जीवन अमर योजना महिलाओ के लिए स्पेशल प्रीमियम के रेट देता है ।
✅ एलआईसी जीवन अमर योजना में आपको एक्सीडेंट राइडर बेनएफिट्स भी मिल जाते है ।
✅ आप एलआईसी जीवन अमर योजना में अपने बेनफ़िटस एक installments में भी ले सकते है ।
एलआईसी जीवन अमर योजना को खरीदने के लिए document
पहचान प्रमाण - आधार कार्ड , वोटर कार्ड
एड्रैस प्रमाण - आधार कार्ड , राशन कार्ड , बिजली का बिल , पासपोर्ट आदि
इंकम पप्रूफ - इंकम टैक्स रिटर्न , सैलरी स्लिप
हेल्थ रिकार्ड - पॉलिसी धारक का
FAQ-
क्या एलआईसी जीवन अमर योजना बच्चों के लिए भी है ?
नहीं एलआईसी जीवन अमर योजना बच्चों के लिए नहीं है ये योजना 18 साल से बड़ी उम्र के लोगों के लिए है ।
एलआईसी जीवन अमर योजना को कितने साल के लिए ले सकते है ?
एलआईसी जीवन अमर योजना को 10 साल से 40 साल की अवधि के लिए ले सकते है ।
एलआईसी जीवन अमर योजना में कम से कम कितना इन्श्योरेन्स कर सकते है ?
इस योजना में आपको कम से कम 25 लाख की टर्म इन्श्योरेन्स कर सकते है ।
एलआईसी जीवन अमर योजना महिला ले सकती है ?
जी हाँ इस प्लान को महिला भी ले सकती है ये पुरुष और महिला दोनों के लिए है ।
Post a Comment
0Comments