|
lic Jeevan lakshya plan no 933 in hindi |
आज के आर्टिकल में हम आपको एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है ये एक गेर लिक्विड योजना है जो की आपको वितिय सुरक्षा देती है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी आपको और आपके परिवार को सुरक्षित करती है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक इनवेस्टमेंट प्लान है जिसे आप बच्चों की शिक्षा , विवाह और अन्य वितिय खर्चों के लिए ले सकते है । इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक को मृत्यु और मट्युरिटी दोनों तरह के लाभ मिल जाते है यानि की अगर किसी की मृत्यु बीच में ही हो जाती है तो नॉमिनी को डेथ बेनेफिट मिल जाते है ।
जिसमे की नॉमिनी को हर साल 1 लाख रुपये मिलते है जब तक की पॉलिसी mature न हो जाए और उसके बाद नॉमिनी को सारे maturity बेनएफिट्स भी मिलते है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आपको 3 साल की प्रीमियम में छूट भी मिल जाती है मान लो आपने 20 साल की अवधि वाला प्लान लिया हुआ है इसमे आपको 17 साल ही प्रीमियम देना होता है आपको 3 साल की छूट मिल जाती है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में ।
इस प्लान की शुरुआत एलआईसी ने साल 2015 के मार्च महीने में की थी और इस प्लान के माध्यम से एलआईसी हर एक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना चाहता था ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी को अगर आप लेना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 18 साल पूरी होनी चाहिए और ज्यादा से जायदा 50 साल होनी चाहिए तभी आप इस प्लान को ले सकते है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आप 13 साल से 25 साल तक की अवधि तक का प्लान अपने लिए ले सकते है जिसमे की 3 साल आपको प्रीमियम में छूट भी मिल जाती है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है और इस पॉलिसी के क्या बेनएफिट्स है और कौन सी चीजे इक पॉलिसी में कवर नहीं की जाती है उन सबही की जानकारी भी आपको नीचे मिल जाएगी ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की मुख्य विशेषताए | key features of lic jeevan lakshya plan
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की बहुत सारी विशेषता है जो इस प्लान को बाकी पालन से अलग बनाती है हमने इस प्लान की सारी खूबियों को नीचे दिया हीा है ।
✅ इस प्लान में आपको 1 लाख का कम से कम बीमा करना ही पड़ता है और अधिकतम आप एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में कितने का भी बीमा करवा सकते है ।
✅ एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक नॉन लिक्विड फंड है इसका मतलब ये होता है की मार्केट के उतार चटाव से इस पॉलिय पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है ।
✅ एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में पॉलिसी की अवधि 13 साल से 25 साल के बीच हो सकती है जिसे आप अपने अनुसार रख सकते है ।
✅ आप अपने हिसाब से अपने लिए प्रीमियम भुगतान का समय और period चुन सकते है जो की आप हर महीने 3, 6 ,9 महीने या साल के बाद भी रख सकते है ।
✅ आप जितने भी साल की पॉलिसी लेते है उसमे आपको 3 साल की प्रीमियम की छूट मिल जाती है मान लो आप 21 साल की अवधि वाली पॉलिसी लेते है तो आपको केवल 18 साल ही प्रीमियम देना होता है उसके बाद 3 साल आपको प्रीमियम में छूट मिल जाती है ।
✅ एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी पॉलिसी लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए तभी आप इस पॉलिसी को खरीद सकते है ।
✅ जब आपकी पॉलिसी mature हो जाती है उस समय आपकी आयु 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
✅ एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आप ऐड ऑन राइडर फीचर भी ले सकते है ।
lic jeevan lakshya policy eligibility criteria | एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की पात्रता
Parameters
| criteria |
Minimum entry age | 18 years |
Maximum entry age | 50 years |
Maximum age of maturity | 65 years |
Sum assured | Minimum rs 1,00,000 - no limit |
lic jeevan lakshya policy benefits | एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लाभ
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेने के बहुत सारे लाभ है जिसमे की आपको डेथ बेनेफिट , मट्युरिटी बेनेफिट , टैक्स बेनेफिट , राइडर बेनएफिट्स और भी बहुत सारे लाभ मिलते है । एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी के सारे लाभ जानने के लिए आर्टिकल नीचे पढे ।
maturity benefits | मट्युरिटी बेनएफिट्स
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी पॉलिसी को जब आप लेते और समय पर अपनी सारा प्रीमियम देते है और पॉलिसी होल्डर प्लान की अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है तो आपको सारे मट्युरिटी बेनेफिट मिल जाते है जिसमे की basic sum assured , बोनस , फाइनल additional बोनस आदि सब मिल जाता है ।
death benefits | मृत्यु लाभ
किसी कारण से किसी की डेथ बीच में ही हो जाती है यानि की पॉलिसी की अवधि अभी पूरी नहीं हुए है एसे में भी नॉमिनी को बहुत से बेनेफिट मिल जाते है ।
अगर किसी पॉलिसी होल्डर की डेथ हो जाती है तो आगे की सारी प्रीमियम की किश्त को माफ किया जाता है और साथ में नॉमिनी को हर साल 1 लाख रुपये रेगुलर इंकम के रूप में दिए जाते है अगर आपके पास 10 लाख का बीमा है ।
जब पॉलिसी अवधि पूरी हो जाती है तो आपको 110 % का भुगतान किया जाता है अगर पॉलिसी 10 लाख की है तो आपको 11 लाख दिए जाते है उसके बाद फाइनल बोनस भी दिया जाता है जो की लगभग दो गुना होता है ।
loan benefits | ऋण लाभ
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है अगर कभी आपको पेसो की जरूरत होती है और आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है तो आप एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी पर लोन भी ले सकते है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी पर लोन आपको 2 साल के बाद ही मिलता है मान लो आपने आज की तारिक में एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी अपने लिए ली है अब आपको दो आप प्रीमियम टाइम पर देना होता है उसके बाद ही आप इसके विरुद लोन ले सकते है ।
tax benefits | कर लाभ
जब भी आप एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेते है तो आपको कर लाभ भी मिल जाता है यानि की जब आप अपना इंकम टैक्स भरते है तो उसमे आप इंकम टैक्स की सेक्शन 80 सी के अंदर कर में छूट पा सकते है ।
यानि की हम कह सकते है की आपको एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में कर लाभ भी मिलता है इसके साथ ही अच्छी आर्थिक सुरक्षा भी मिल जाती है ।
surrender value | सरेन्डर वैल्यू
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी आपने एक बार ले ली उसके बाद आपको समय पर उसका प्रीमियम भी देना होता है गर आप समय पर प्रीमियम नहीं दे पाते है तो आपकी पॉलिसी रद्द भी हो जाती है इस से बड़िया आप उस समय अपनी पॉलिसी को ही सरेन्डर कर सकते है ।
जिस से आपका सारा पेसा नहीं डूबता है और आपको सरेन्डर वैल्यू अमाउन्ट एलआईसी दे देता है पर ये आपको तभी करना चाहिए जब आपके आर्थिक हालत बिल्कुल सही न हो और आप प्रीमियम का भुगतान न कर पा रहे हो या आपको कुछ समय बाद अहसास होता है की ये पॉलिसी आपके लिए सही नहीं है पर इस फीचर का लाभ भी तभी आप ले सकते है अगर 2 सालों तक अपने प्रीमियम समय पर भरा हो ।
free look period | प्रीमियम जमा करने में छूट
वेसे तो आपको अपनी पॉलिसी का प्रीमियम समय पर ही भरना चाहिए पर बहुत बार पेसे नहीं हो पते है समय पर और आर्थिक स्थति ठीक नहीं होती है जिसके कारण से प्रीमियम में देरी हो जाती है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आपको ये भी बेनेफिट दिया जाता है मान लो आपकी पॉलिसी जमा करने की आज लास्ट तारिक है और इसके बाद भी अलगे 15 दिन तक का आपको फ्री लुक period मिल जाता है ।
रीवाईवल बेनएफिट्स
एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको रीवाईवल बेनफ़िटस भी मिलते है अगर मान लो 5 साल तक आप अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते है उसके बाद भी अपनी पॉलिसी को आप जीवित कर सकते है ।
5 साल तक कभी भी आप अपनी उस पॉलिसी को रीवाईवल कर सकते है जिसका आपने प्रीमियम जमा नहीं किया है या 1 दो बार कभी प्रीमियम दिया है ।
यानि की इस पॉलिसी में आपको 5 साल तक रीवाईवल बेनेफिट भी मिल जाता है ।
optional benefits under lic jeevan lakshya
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आपको कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिल जाते है अगर आप इन बेनेफिट को लेना चाहते है तो ले सकते है अगर नहीं भी लेना चाहते है तब भी नहीं ले सकते है ये फीचर आपको ऑप्शनल मिलते है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में ।
accidental death and disability rider
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की अवधि के समय अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु की एक्सीडेंट में हो जाती है तो नोमॉनी को सारे राइडर बेनेफिट मिल जाते है जिसके लिए उसे कोई अन्य प्लान लेने की जरूरत नहीं होती है सारे राइडर बेनएफिट्स इसी पॉलिसी में मिल जाते है ।
अगर कोई पॉलिसी धारक अपंग हो जाता है किसी एक्सीडेंट में भी उसे राइडर बेनएफिट्स मिल जाते है जो की 10 सालों के लिए हर साल मिलता रहता है ।
new term insurance rider
अगर कोई एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में शुरू में कुछ अतरिक्त प्रीमियम देता है तो उसे एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में हि न्यू टर्म इन्श्योरेन्स राइडर बेनेफिट मिल जाते है ।
इस ऑप्शन फीचर का एक ये फायदा होता है की इसमे आपको एक एक्स्ट्रा बीमित राशि मिलती है यानि की एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की बीमित राशि तो मिलती ही है और उसके साथ न्यू टर्म इन्श्योरेन्स राइडर प्लान की बीमित राशि भी मिलती है यानि की पॉलिसी धारक का डबल फायदा हो जाता है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी
| न्यू टर्म इन्श्योरेन्स राइडर | ऐक्सडेनल डेथ disability राइडर |
प्रवेश आयु | कम से कम 18 वर्ष अधिकतम 50 वर्ष | कम से कम 18 वर्ष अधिकतम जीवन लक्ष के ppt के 5 वर्ष |
अधिकतम कव्रिज मट्युरिटी आयु | 65 वर्ष | 65 वर्ष |
राशि | कम से कम - rs अधिकतम 25,00,000 | कम से कम 10 हजार अधिकतम - मूल बीमित राशि के बराबर , |
पॉलिसी अवधि | 13 साल से 25 साल | लागू नहीं |
critical illness rider
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आप एक और ऑप्शन लाभ ले सकते है जिसके लिए भी आपको प्रीमयम तोड़ा अतरिक्त देना होता है जिसमे की क्रिटिकल इलनेस्स को कवर किया जाता है किसी भी बड़ी बीमारी होने पर आपको payout दिया जाता है बीमारी के इलाज के लिए जिसमे की कैंसर । हार्ट अटैक , स्ट्रोक , किड्नी फैल्यर आदि जेसी बीमारी पर कवर दिया जाता है ।
यानि की किसी भी बड़ी बीमारी और क्रिटिकल इलनेस्स में आपको एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी द्वारा आर्थिक रूप से मदद मिलती है अगर आप ऑप्शनल critical illness rider फीचर भी लेते है ।
exclusion under lic jeevan lakshya plan | एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में कब लाभ नहीं मिलता है
अगर आप पॉलिसी लेने के बाद सभी नियमों और शर्तों को फॉलो नहीं करते है तो आपको पॉलिसी के बेनफ़िटस नहीं मिलते है ।
जब भी आप कोई भी पॉलिसी लेते है तो आपको सारे शर्तों और नियमों को पहले ही अच्छे से पड़ना चाहिए ताकि बाद में आपको दिकत नहीं आए ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में भो अगर आप सारे नियमों और शर्तों को फॉलो नहीं करते है तो आपको भी लाभ नहीं मिल सकते है जिन में से कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है ।
यदि कोई पॉलिसी होल्डर 12 महीने के अंदर अपने आप को कुछ करने की कोशिश करता है या नुकसान पहुचने की कोशिश करता है और पॉलिसी धारक को मृत्यु हो जाती है एसी में कंपनी आपको कोई भी भुगतान नहीं देती है ।
ऐसे मामले में एलआईसी आपको केवल आपके दिए गए प्रीमियम के 80% का भुगतान कर सकती है और अन्य लाभ आपको कुछ भी नहीं मिलता है ।
किसी भी तरह के साहसिक खेल में होने वाली हानि को भी एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी कवर नहीं करती है ।
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी को खरीदने के लिए कौन 2 से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है
जब भी आप एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेते है तो उसके लिए आपको कुछ document भी देने पड़ते है जिसमे की आपकी उम्र का प्रमाण आपके पते का प्रमाण आय प्रमाण आदि देना पड़ता है ।
पहचान प्रमाण - आपको एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेने के लिए अपनी पहचान का प्रमाण देना होता है जिसके लिए आप निमन मे से कोई एक डाक्यमेन्ट दे सकते है ।
1 आधार कार्ड
2 पेन कार्ड
3 पासपोर्ट
4 वोटर कार्ड
5 डाइविंग लाईसेंस
पते का प्रमाण - देने के लिए आप निमन में से कोई एक दस्तावेज दे सकते है
1 आधार कार्ड
2 बिजली का बिल
3 पासपोर्ट
4 बैंक खाता विवरण
5 राशन कार्ड
आयु प्रमाण - देने के लिए आप निमन डाक्यमेन्ट में से एक कोई भी दे सकते है ।
1 जन्म प्रमाण पत्र
2 पेन कार्ड
3 पासपोर्ट
4 स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
आय प्रमाण - देने के लिए निमन में से कोई एक डोकउमनेट दे सकते है ।
1 वेतन पर्ची
2 आयकर रिटर्न
3 बैंक विवरण
4 फॉर्म 16 (इंकम टैक्स )
मेडिकल जांच रिपोर्ट - पॉलिसी को लेते समय अगर पॉलिसी धारक की उम्र जायदा है तो पॉलिसी होल्डर को मेडिकल जांच से होकर भी गुजरना पड़ सकता है ।
निष्कर्ष - एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक ऐसा प्लान है जिसे आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ले सकते है ।
मान लो आज आपका बच्चा होता है और आप एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी ले सकते है 20 सालों के लिए जब आपका बच्चा 20 साल का होगा और उसकी उच्च शिक्षा का समय होगा तब आपके पास अपने बच्चे के लिए अच्छी सैविंग होगी और आपको सोचना नहीं पड़ेगा की पेसे कन्हा से आएंगे बच्चे की शिक्षा के लिए ।
अगर मान लो आपका बच्चा आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहता या वो पढ़ाई में ठीक नहीं है तब भी आप एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी से मिलने वाले पेसे से अपने बच्चे ले लिए कोई बिजनस शुरू कर सकते है या कुछ समय बाद आप उसकी शादी करा सकते है यानि की आपको ये प्लान आर्थिक रूप से पूरी सुरक्षा देता है ।
यदि आपको पॉलिसी की अवधि के बीच में ही कुछ हो जाता है एसे में भी एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है और नॉमिनी को डेथ बेनएफिट्स मिल जाते है और आगे की सारे प्रीमियम भी माफ हो जाते है साथ में पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर मट्युरिटी बेनएफिट्स भी मिल जाते है ।
Post a Comment
0Comments