maternity insurance plans with no waiting period

0
maternity insurance plans with no waiting period
maternity insurance plans with no waiting period 



आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे maternity insurance की साधारण शव्दो में कहे तो जब भी कोई महिला गर्भवती होती है ऐसे में कौन  सा इन्श्योरेन्स प्लान उस महिला के लिए उचित रहता है । 

भारत में बहुत सारी इन्श्योरेन्स कंपनी  maternity insurance प्लान को बेचती है लेकिन भारत में आज तक एक भी कंपनी ने कोई ऐसा प्लान नहीं बनाया है की जिसमे कोई भी waiting period नहीं होता है  , भारत में हर एक maternity insurance पॉलिसी में  आपको वैटिंग पीरीअड देखने को मिलता है । 


ये समय हर एक न्यू कपल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है हर एक इस समय अपनी वाइफ का अच्छा ध्यान रखता है और उस को सारी सुख सुविधा देने की कोशिश करता है । 

ये समय काफी खर्चे वाला भी होता है इस समय हर किसी का बहुत खर्च हो जाता है लेकिन उसके बाद भी हम इस खर्च को न कम करना चाहते है न ही कर सकते है ये खुशी ही ऐसे होती है सबके लिए , लेकिन अगर आप अपनी वाइफ के लिए कोई maternity insurance policy प्लान ले लेते है तो आपका बहुत सारा खर्च बच जाता है । 

लेकिन इन maternity insurance प्लान का सबसे बड़ा झंझट तब होता है जब ये प्लान बड़े बड़े वैटिंग टाइम के साथ आते है , हर कोई आज कल केश लेस बेनएफिट्स हॉस्पिटल में लेना  चाहता है लेकिन maternity insurance पॉलिसी में ऐसा नहीं होता है उसमे आपको एक वैटिंग पीरीअड मिलता है उसके बाद ही आप पॉलिसी से क्लैम पा सकते है । 

दुख की बात ये है की भारत में ऐसा कोई भी प्लान नहीं है जिसमे की कोई भी वैटिंग पीरीअड ना  आता हो  और आपको पहले दिन से ही पॉलिसी के लाभ मिल सके  कुछ maternity insurance प्लान में तो आपको महीनों का वेट  करना पड़ता है पर कुछ में तो सालों का करना पड़ता है । 

फिर भी हम आपको बताते है की भारत में कुछ ऐसे maternity insurance प्लान भी है जिनमे आपको कम वैटिंग पीरीअड देखने को मिलता है  जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है । 


what is maternity insurance | मातृत्व बीमा क्या है 


जब भी कोई महिला गर्व धारण  करती है उस समय होने वाले खर्चे और सर्जरी  को एक maternity insurance कवर करती है  , ये समय किसी की ज़िंदगी में भी आ  सकता है  , उस समय में हम कान खर्च भी नहीं कर सकते है इसलिए ऐसे समय के लिए हमे एक maternity insurance पॉलिसी लेनी चाहिए ताकि उस समय हम पर आर्थिक बोझ न पड़े । 

maternity insurance पॉलिसी में बहुत से खर्चे कवर किए जाते है जेसे की हॉस्पिटल मे जाने के खर्चे जो डेलेवरी के पहले हुए हो डॉ के बिल आदि । 

उसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती होने पर कवर मिलता है अगर महिला की डेलेवेरी  सी सेक्शन के द्वारा होती है यानि की सर्जरी के माध्यम से होती है जिसमे ज्यादा खर्च होता है तो एसी में भी maternity insurance पॉलिसी उस खर्च को कवर करती है । 

उसके अलावा न्यू बोर्न बेबी के सारे खर्च को भी maternity insurance पॉलिसी उठाती  है पर पहले आपको ये सारे खर्च अपनी जेब से देने होते है उसके बाद आप इन पेसे को वापिस पा सकते है जब आपका वैटिंग पीरीअड समाप्त हो जाता है  , maternity insurance  पॉलिसी में एक शर्त ये होती है की जब तक आपका waiting period खत्म नहीं हो जाता है तब तक आप कोई भी क्लैम नहीं पा सकते है । 

ये waiting period हर एक प्लान का अलग अलग होता है जो की 30 दिन से 9 महीने 12 महीने  2 साल  6 साल तक भी हो सकता है  । 

what is the waiting period for maternity insurance | वैटिंग पीरीअड क्या होता है maternity insurance में 


जब भी आप कोई maternity insurance पॉलिसी लेते है तो वो पॉलिसी बिना वैटिंग पीरीअड के आएगी ही नहीं भारत में ऐसी कोई maternity insurance पॉलिसी ही नहीं है जो बिना waiting period के आती हो इसलिए पॉलिसी लेने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है की ये maternity insurance में वैटिंग पीरीअड क्या होता है । 

maternity insurance में वैटिंग पीरीअड वो समय होता है जो आपकी पॉलिसी लेने के समय ही शुरू हो जाता है और जब तक वो पीरीअड रहता है  तब तक आप कोई भी क्लैम इन्श्योरेन्स कंपनी से नहीं ले सकते है , वैटिंग पीरीअड खतम होने के बाद ही आप अपने किए  गए खर्च को वापिस ले सकते है । 

ये समय हर प्लान में अलग अलग होता है जो की अधिकतर पॉलिसी में 9 महीने से  24 महीने तक होता है यानि की आप अपना क्लैम तभी ले सकते है जब आपका वैटिंग पीरीअड खत्म हो जाता है ।

 maternity insurance plans with less waiting period 


भारत में ऐसा कोई प्लान नहीं है की जिसमे आपको कोई भी वैटिंग पीरीअड देखने को नहीं मिलता है , हर एक maternity insurance पॉलिसी में आपको वैटिंग पीरीअड का इंतजार करना पड़ता है उसके बाद ही आपको  पॉलिसी में क्लैम मिलता है । 

लेकिन कुछ ऐसे प्लान है जिनमे आपको कम से कम समय वैटिंग पीरीअड में मिलता है और आप उसके बाद क्लैम फाइल कर सकते है उन में से कुछ maternity insurance प्लान नीचे दिए गए है । 


Sr. no.

Maternity Insurance plans name 

Waiting periods


1

Sbi arogya premier policy

9 months

2

Bharti AXA smart super health insurance 

9 months

3

Digit health care plus policy 

24 months

4

Liberty health prime connect plan

24 months

5

Niva bupa heartbeat insurance plan

24 months

6

Aditya birla active health enhanced plan

24 months to 36 months

7

Bajaj allianz health guard plan

24 months to 48 months

8

Royal sundaram lifeline health insurance plan 

36 months to 48 months

9

Care joy maternity insurance plan

9 months



what's covered in maternity insurance policies | कौन सी चीजे maternity insurance पॉलिसी में कवर होती है 


अब बात करते है maternity insurance पॉलिसी में आपके कौन  से खर्चे कवर किये जाते है और कौन से नहीं किए जाते है पहले उन खर्चों की बात करते है जो maternity insurance में मिलते है या ये कह लीजिए की एक maternity insurance पॉलिसी में आपको क्या benefits ( लाभ ) मिलते है । 

1. delivery and Labour expenses


सबसे पहले बात करते है डेलेवेरी की जब भी किसी महिला की डेलेवरी होती है और उसके पास कोई maternity insurance पॉलिसी होती है ऐसे में वो पॉलिसी उसको डेलेवरी करने के लिए जितना भी खर्च आता है उसको कवर करती है पर ये सारे पेसे शुरू में आपको अपनी जेब से भरने होते है , जब वैटिंग पीरीअड खत्म हो जाता है तब आप फिर अपने क्लैम के लिए अप्लाइ कर सकते है । 


2. c - section delivery 

जब महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो दो तरीके से बच्चा बाहर आता है एक होती है नार्मल डेलेवेरी जिसमे प्रसव साधारण तरीके से होता है महिला को कोई भी चीर फाड़  नहीं होती है । 

लेकिन जब बात आती है सी सेक्शन की तब महिला के पेट से बच्चा सर्जरी के द्वारा बाहर निकाला जाता है और जिसमे खर्च भी ज्यादा होता है  तो ऐसे में हर maternity insurance पॉलिसी इस खर्च को कवर करती है । 

3. in - patient hospitalization expenses 

जब भी महिला कीकी बच्चे को जन्म देने वाली होती है उस समय वो कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहती है उस समय भी बहुत से खर्च हो जाते है और इन सब खर्च को  maternity insurance पॉलिसी में कवर किया जाता है अगर आपके पास कोई maternity insurance प्लान होता है । 

4. pre - natal care expenses 

जब भी कोई महिला पेट से होती है तो बच्चा 9 महीने माँ की कोख में रहता है ऐसे में 9 महीने माँ और बच्चे को केयर की जरूरत होती है माँ को हॉस्पिटल में बहुत बार आना जाना होता है जिसमे बहुत खर्च हो जाता है इन सब खर्चों को भी maternity insurance पॉलिसी कवर करती है । 

5. post- natal expenses


maternity insurance पॉलिसी आपके वो खर्चों को भी कवर करती है जो की डेलेवेरी होने के बाद भो होते है जिनमे माँ और बच्चे दोनों के लिए बहुत से खर्च होते है । 

यानि की maternity insurance पॉलिसी डेलेवेरी होने से पहले और बाद दोनों तरह के होने वाले खर्चों को कवर करती है । 

6. newborn baby expenses 


डेलेवेरी होने के बाद जो भी न्यू बोर्न बेबी आपके घर आता है उसके भी उसके बाद बहुत से खर्च ही जाते है जिन खर्चों को भी maternity insurance पॉलिसी में कवर किया जाता है । 

7. baby vaccination expenses 

बच्चे के जन्म के बाद बेबी को बहुत से टीकाकरण  से गुजरना पड़ता है जिसमे की बहुत से खर्च शामिल होते है उन सब खर्चों को भी maternity insurance पॉलिसी कवर करता है । 

8. pregnancy complications 


अगर काभी भी किसी महिला की pregnancy में कोई complication हो जाती है एसे में अपको डॉ के पास बार जाना पड़  सकता है और डॉ आपको कुछ दवाई भी दे सकता है कुछ टेस्ट दे सकता है जिसमे आपके खर्चे और बढ़  जाते है । 

ऐसे खर्चों को भी एक maternity insurance पॉलिसी कवर करती है जिस से आपको किसी भी तरह के एक्स्ट्रा खर्च से नहीं डरना पड़ता है । 

9. stem cell preservation 

ये एक तरह की कोशिका होती है जो की महिला के भ्रूण में होती है जो बच्चा पेदा  करने के लिए जरूरी होती है बहुत सी महिला जल्दी माँ नहीं बनाना चाहती है और एक उम्र के बाद ये कोशिका बनाना बंद हो जाती है तो कुछ महिला इन कोशिका को स्टोर कर के रखती है लैब में जिसका खर्च बहुत ज्यादा होता है ऐसे में बहुत सारी पॉलिसी इस खर्च को भी कवर करती है । 

10. medically necessary terminations expenses 

 maternity insurance पॉलिसी आपके medically necessary terminations खर्चों को भी कवर करती है ताकि आप पर ज्यादा आर्थिक बोझ ना पड़े । 


maternity insurance पॉलिसी में क्या खर्च कवर नहीं किए जाते है 


जब भी आप कोई maternity insurance पॉलिसी लेते है तो उसमे बहुत सारी चीजे कवर नहीं कि जाती है जिसकी एक लिस्ट हमने नीचे दी है आप देख सकते है । 



1. pre existing diseases within the 48 months waiting period 


2.  illness/ diseases contracted during the first 30 days 


3. non allopathic treatment costs


4. expenses of pre hospitalization 


5. expenses of post hospitalization


6. ectopic pregnancy


7. ITV treatment 


8. regular check up 


9. surrogacy


10.  hospital cash benefits 


11 . cash less benefits 





eligibility criteria for maternity insurance plans 


maternity insurance पॉलिसी लेने के लिए कुछ योग्यता भी होनी चाहिए हर कोई भी इस प्लान को नहीं ले सकता है और सभी महिला को भी हर बार maternity insurance पॉलिसी एन लाभ मिले ऐसा भी जरूरी नहीं है । 

age - सबसे पहले बात करते है उम्र की जब भी कोई महिला ग्रवभती होती है तो उसकी ऐज 18 साल पूरी होनी चाहिए अगर उसकी उम्र 18 साल नहीं होती है तो ऐसे में वो कोई भी maternity insurance प्लान नहीं ले सकती है न ही कोई maternity insurance पॉलिसी में मिलने वाले लाभ को ले सकती है । 

महिला की उम्र 45 वर्ष से भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए तब भी उस महिला कोई maternity insurance पॉलिसी में कोई लाभ नहीं मिलता है । 

limit on the number of maternity claims - maternity insurance पॉलिसी में किसी भी महिला को केवल 2 बच्चों पर maternity insurance पॉलिसी के लाभ मिलते है , अगर आप तीसरा बच्चा भी प्लान करते है तो आपको कोई भी बेबेफिट नहीं मिलता है लगभग सभी कंपनी में यही रूल देखने को मिल जाता है । 

यान की  की दो बच्चों पर ही आप maternity insurance पॉलिसी के बेनएफिट्स ले सकते है । 

exception for loss - कभी  किसी भी कारण से कोई कोई महिला बीच में ही अपने बच्चे को खो देती है यानि की महिला का misscarriage हो जाता है ऐसे में महिला केवल दो बार ही maternity insurance पॉलिसी से बेनेफिट ले सकती है अगर महिला का miss carriage तीसरी बार भी होता है तो महिला को कोई भी बेनएफिट्स नहीं मिलता है । 

waiting periods - maternity insurance पॉलिसी का सबसे बड़ा criteria  यही होता है की आपको वैटिंग पीरीअड का इंतजार करना पड़ता है उसके बाद ही आप maternity insurance पॉलिसी के बेनफ़िटस ले सकते है । 



निष्कर्ष -  maternity insurance पॉलिसी एक बेस्ट इनवेस्टमेंट हो सकती है अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए  इस पॉलिसी से आपका आर्थिक बजट भी खराब नहीं होता है और आप बच्चे और माँ  को एक अच्छी सुविधा दे सकते है । 

अगर आपके आप कोई maternity insurance पॉलिसी होती है तो आप किसी अच्छे हॉस्पिटल में  महिला की डेलेवेरी करवा सकते है । 

इसलिए अगर आप भी माँ  बनने  वाली है या सोच रही है तो अपने लिए के maternity insurance पॉलिसी जरूर ले और उसका पूरा लाभ उठाए । 

maternity insurance plans with no waiting period
maternity insurance plans with no waiting period 




Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)