niva bupa health insurance | niva bupa health insurance plans

0

 niva bupa health insurance  plans  | niva bupa health insurance  review 

niva bupa health insurance  plans
niva bupa health insurance



niva bupa health insurance एक विदेशी कंपनी है जो की भारत में दूसरी कंपनी के साथ मिल कर काम करती है niva bupa health insurance true north private equity firm के साथ हेल्थ इन्श्योरेन्स सेक्टर में कम करती है । 

bupa एक global ब्रांड है  जो की uk की कंपनी है और अपनी हेल्थ केयर सर्विस और हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान के लिए जानी  जाती है । 

niva bupa health insurance कंपनी आपको देश भर में केश लेस सर्विस देता है अपने हॉस्पिटल के नेटवर्क पर और आपको लगभग 34,000 एजेंट भी देता है । 

niva bupa health insurance वादा करता है की वो 10 में से 9 लोगों का केश लेस सेटल मेंट 30 मिनट में कर देता है । 

niva bupa health insurance में आपको बहुत से प्लान देखने को मिल जाते है इसमे आपको एक न्यू बोर्न बेबी से लेकर एक बुजुर्ग आदमी तक के हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान मिल जाते है । 

आज हर किसी के पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है कब कौन सी बीमारी आपके द्वार आ जाए किसी को कोई पता नहीं है जिस तरह से आजकल की महंगाई है जो हर किसी की जेब को काट रही है तब ऐसे में एक हेल्थ इन्श्योरेन्स आपकी बहुत मदद कर सकती है । 

इसलिए आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है और niva bupa health insurance आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है । 


niva bupa health insurance plans 


नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी आपको बहुत से प्लान ऑफर करती है जिसमे की हर उम्र के लोगों के लिए अलग से प्लान है और पूरी फॅमिली के लिए भी अलग से प्लान है । 

niva bupa health insurance आपको जॉइन्ट हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान भी ऑफर करती है आप नीचे niva bupa health insurance के अलग अलग प्लान देख सकते है और अपनी जरूरत ले अनुसार अपने लिए चुन सकते है । 



Plans name 

Min. age 

max.age

Min. coverage

Max. coverage

1 नीवा बुपा हार्ट्बीट इन्डविजूअल 

1 दिन 

कोई सीमा नहीं 

5 लाख 

1 करोड़ 

नीवा बुपा हार्ट्बीट फॅमिली फर्स्ट 

1 दिन 

कोई सीमा नहीं 

1 लाख 

50 लाख 

नीवा बुपा हार्ट्बीट फॅमिली फ्लोटर 

1 दिन 

कोई सीमा नहीं 

5 लाख 

1 करोड़ 

नीवा बुपा क्रिटिकल इलनेस्स इन्श्योरेन्स 

18 साल 

65 साल 

3 लाख 

2 करोड़ 

नीवा बुपा हेल्थ कम्पैन्यन इन्डविजूअल 

91 दिन 

कोई सीमा नहीं 

3 लाख 

1 करोड़ 

हेल्थ कम्पैन्यन फॅमिली फ्लोटर 

91 दिन 

कोई सीमा नहीं 

3 लाख 

1 करोड़ 

नीवा बुपा हेल्थ कम्पैन्यन फॅमिली फर्स्ट 

91 दिन 

कोई सीमा नहीं 

1 लाख 

20 लाख 

नीवा बुपा हॉस्पिटल केश 

2 साल 

65 साल 

-

4000 प्रति दिन 

नीवा बुपा पल्स इन्डविजूअल 

-

-

3 लाख 

25 लाख 

नीवा बुपा रेयससुरे फॅमिली फ्लोटर 

18 साल 

65 साल 

3 लाख 

1 करोड़ 

नीवा बुपा प्रेमिया इन्डविजूअल 

90 दिन 

कोई सीमा नहीं 

5 लाख 

3 करोड़ 

नीवा बुपा प्रेमिया फॅमिली फर्स्ट 

18 साल 

कोई सीमा नहीं 

1 लाख 

15 लाख 

नीवा बुपा मनी सवेर 

3 साल 

65 साल 

10.5 लाख 

1 करोड़ 

नीवा बुपा मनी सवेर फॅमिली 

3 साल 

65 साल 

10.5 लाख 

1 करोड़ 

नीवा बुपा पर्सनल एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स 

2 साल 

65 साल 

5 लाख 

10 करोड़ 



आपको नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स क्यूँ लेनी चाहिए 


आज कल के लाइफ स्टाइल को देखकर आपके पास एक हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान होना ही चाहिए जो की आपको समय आने पर आर्थिक रूप से मदद कर सके  । 

जब भी घर में कोई स्वास्थ्य से जुड़ी परेशनी आ जाए तो आपको उस समय किसी और के पास पेसे मागने  की जरूरत नहीं होती चाहिए एसे में आपकी हेल्थ इन्श्योरेन्स आपके काम आती है । 

नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको अलग 2 तरह के प्लान ऑफर करती है जिसमे की आपके लिए अलग प्लान है और पूरी फॅमिली के लिए भी प्लान है । 

नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स में आपको 3 तरह के प्लान देखने को मिल जाते है जो की इस प्रकार से है , individual , family , extended family और fixed benefit जेसे प्लान है । 

नीचे कुछ पॉइंट दिए गए है जो की आपको नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स अलग 2 तरह के बेनेफिट देती है जिसके लिए आपको नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स से अपने और अपने परिवार के लिए पॉलिसी लेनी चाहिए । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको comprehensive मेडिकल कवर बेनफ़िट देता है । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स में आप अपने प्लांस को अनलाइन ही एक क्लिक से renew कर सकते है । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको पूरे भारत में केश लेस hospitalization 4500 से ज्यादा हॉस्पिटल में देता है । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको 1 करोड़ तक के हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान देती है । 

✅ आपको हर एक प्लान का प्रीमियम अलग अलग मिलता है और वो आपकी उम्र के अनुसार आपसे लिया जाता है नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स में । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको maternity coverage भी प्रदान कराता है । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स ने अपने प्लान को individuals और फॅमिली साथ में न्यू बोर्न बेबी के लिए  designed किया हुआ है । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स के सभी प्लान  आपको लाइफ लॉंग renewability का ऑफर देते है । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स आपको डायरेक्ट क्लैम सेटलमेंट भी ऑफर करता है बिना किसी TPA के । 

✅ नीवा बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स में आप  अपने टेक्स को भी बचा सकते है  जो की आपको इंकम टेक्स की सेक्शन 80 डी में ऑफर होता है । 

niva bupa health insurance प्लान को किस तरह से आप खरीद सकते है 


niva bupa health insurance प्लान को खरीदने के बहुत से तरीके है आपको नीचे दिए गए तरीके से जो भी अच्छा लगे आप उस तरीके से niva bupa health insurance हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान खरीद सकते है । 

✅ आप सीधे कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी niva bupa health insurance हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान ले सकते है  जनहा आपको सेल एक्सपर्ट मिल जाते है जो आपको अच्छे से गाइड करते है और हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान आपको खरीद कर देते भी है । 

✅ आप niva bupa health insurance की website में जा कर भी अपनी डीटेल भर सकते है जेसे मोबाईल no नाम ईमेल आदि उसके बाद niva bupa health insurance एजेंट आपको खुद कॉल करते है और आपको अच्छे से समझते है इस तरह से भी आप अपने लिए प्लान ले सकते है । 

✅ niva bupa health insurance की वेबसाईट से भी आप खुद अपने लिए प्लान ले सकते है जो की बहुत आसान है । 

✅ आपको niva bupa health insurance की वेबसाईट पर बहुत से प्लान दिख जाते है आप अपनी जरूरत के मुताबिक प्लान सिलेक्ट कर सकते है और इसके बाद buy now पर जा कर प्लान खरीद सकते है । 

✅ अगर आपके घर के आसपास कोई niva bupa health insurance की ब्रांच है या कोई ऑफिस है तो आप वनहा से भी पॉलिसी ले सकते है ब्रांच की विज़िट कर के । 

✅ अगर कोई niva bupa health insurance कंपनी का एजेंट आपके जान पहचान में है या आसपास रहता है तो  ऐसे में आप उन से भी हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान ले सकते है और हर एक प्लान को अच्छे से समझ भी सकते है । 

niva bupa health insurance hospitals network 



niva bupa हेल्थ इन्श्योरेन्स  का देश में लगभग 45,00 से ज्यादा हॉस्पिटल के साथ नेटवर्क है जनहा आप अपना केश लेस इलाज कर सकते है । 

niva bupa के साथ देश के टॉप हॉस्पिटल , क्लिनिक , नर्सींग होम एण्ड हेल्थ केयर सेंटर जुड़े हुए है जो आपको कैशलेस hospitalization प्रदान कारेट है । 

आप niva bupa की वेबसाईट में जा कर चेक कर सकते है की आपके आसपास कौन से हॉस्पिटल है जो niva bupa हेल्थ इन्श्योरेन्स के साथ जुड़े है । 

इसके लिए आपको niva bupa की वेबसाईट में जा कर अपनी लोकैशन डालनी  होती है या अपनी सिटी और स्टेट का नाम डाल कर जानकारी लेनी होती है  जिस से आपको पता चल जाएगा की आपके नजदीकी में कौन स हॉस्पिटल है जो niva bupa हेल्थ इन्श्योरेन्स के साथ जुड़ा हुआ है । 


niva bupa health insurance renewal online 


अब बात करते है की जब आपने एक बार niva bupa से अपने लिए हेल्थ इन्श्योरेन्स ले ली है उसके बाद आप अपनी हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान को केसे  renew कर सकते है । 

niva bupa हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान को renew करना बहुत ही आसान है आपको इसके लिए niva bupa की वेबसाईट पर जाना होता है और अपनी डीटेल भरणी होती है जिसके बाद आप आसानी से प्रीमियम की पे मेंट कर के अपनी पॉलिसी को renew कर सकते है । 

आपको अपनी पहले की जनक्री देनी होती है जेसे आपकी पॉलिसी नंबर आदि अगर आपको वो भी याद नहीं तो आप अपने मोबाईल नंबर से लॉगिन कर सकते है जिसके बाद आप अपनी डेटल डाल सकते है । 

उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल में जा कर पॉलिसी renew का ऑप्शन दिख जाता है  और आप अपना प्रीमियम भर कर पॉलिसी को रिनू कर सकते है । 

niva bupa आपको 30 दिन का अतरिक्त समय भी देता है अगर आप समय पर अपनी पॉलिसी जमा नहीं कर पाते  है वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के । 

niva bupa हेल्थ इन्श्योरेन्स में आपको grace period का बेनेफिट भी मिलता है । 


FAQ - 



Q1. what is the tenure of health insurance plan by niva bupa health insurance ? 

Ans. niva bupa health insurance प्लान में आपको 1 साल से 2 साल तक की अवधि वाले प्लान मिल जाते है आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने लिए प्लान ले सकते है और हर साल बाद अपने प्लान को renew भी कर सकते है । 

Q2. what type of medical expenses are compensated by niva bupa health insurance ? 

Ans. niva bupa health insurance में आपके सभी तरह के खर्चे कवर कीये जाते है  जिसमे की hospitalization आदि सभी तरह की सुविधा कवर होती है । 

Q3. क्या niva bupa health insurance प्लान लेने से पहले मेडिकल चेक अप  जरूरी होता है ? 

Ans. सभी केस में मेडिकल चेक अप  जरूरी नहीं होता है ये कुछ केस में इन्श्योरेन्स कंपनी करवाती है और अगर किसी की उम्र 60 साल से ज्यादा हो तब भी मेडिकल चेक अप की जरूरत होती है । 

Q4. क्या niva bupa health insurance के सभी हॉस्पिटल में केशलेस सुविधा मिलती है ? 

Ans.  हाँ उन सभी हॉस्पिटल में केशलेस सुविधा मिलती है जो हॉस्पिटल niva bupa health insurance के नेटवर्क में आते है जिनकी संख्या भारत में अभी 4500 से ज्यादा हो चुकी है । 

Reference - policybazar 


niva bupa health insurance  plans
niva bupa health insurance





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)