प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम क्या है | what is PMEGP loan scheme
PMEGP प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत बात सरकार ने देश में बेरोजगारी को कम करने और बिजनस को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है इस स्कीम के अंदर लोगों को 10 लाख से 50 लाख का लोन दिया जाता है ।
ये लोन सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए देती है 18 साल से ऊपर का कोई भी युवा इस लोन का लाभ उठा सकता है । इस लोन को खास बात ये है की इसमे आपको सब्सिडी भी मिलती है ।
आपको जो भी बिजनस शुरू करना होता है उसका 5% से 10% पेसा आपको इन्वेस्ट करना होता है और 15% से 35 % तक की रकम सरकार आपको इसमे सब्सिडी के रूप में देती है जितने की भी आपको सब्सिडी दी जाती है वो पेसा आपको वापिस नहीं करना होता है और बची हुए रकम आपको बैंक टर्म लोन के रूप में दी जाती है जिसको आप ईएमआई के रूपमें वापिस कर सकते है ।
इस स्कीम को प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP ) के नाम से जाना जाता है और बहुत से लोग इसे बिजनस लोन योजना भी कहते है । इस योजना के अंदर मिलने वाले पेसे से लोग अपना नया काम शुरू करते है ।
इस स्कीम में आपको बहुत कम व्याज पर लोन दिया जाता है जो की मार्केट रेट से बहुत कम व्याज पर दिया जाता है इस लोन को चुकाने की अवधि 3 साल से 7 साल तक होती है ।
इस लोन को ये भी खास बनाती है की इस में आपको सरकार की तरफ से 35% तक की छूट मिल जाती है जो पेसा आपके बिजनस पर सरकार लगती है और इस पेसे को आपको वापिस भी नहीं करना होता है ।
PMEGP loan scheme highlights | प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का विवरण
Scheme name
| PMEGP loan scheme |
Scheme type
| Sarkari yojana / loan yojana |
Scheme implemented by
| Khadi and village industries commission |
Scheme Administered by | Ministry of micro , small and medium enterprises |
Department
| Govt of India |
Scheme Benefits
| 50 lakh loan for business |
Eligible criteria
| 8 pass unemployed youth |
Apply age
| 18 years complete |
Official website
| Link |
Scheme subsidy | 15% to 35 %
|
Own fund use in business compulsory | 10% of total amount
|
Loan period | 3 years to 7 years
|
PMEGP loan apply online | आधार कार्ड से मिलता है 50 लाख का लोन
अगर आप अपना कोई व्यवयास शुरू करना चाहते है और आपके पास उस बिजनस को शुरू करने के लिए पेसे नहीं है तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है भारत सरकार आपको बहुत कम व्याज में 50 लाख तक का लोन देती है जिस स्कीम का नाम PMEGP है ।
इस योजना की खास बात ये है की आपको सरकार इस योजना पर 35% तक की छूट भी देती है यानि की आप जितने का लोन लेते है उसमे से 53% रकम की सब्सिडी आपको मिल जाती है और वो पेसा आपको वापिस भी नहीं करना होता है ।
अगर आपको उम्र 18 साल से ज्यादा हो गई है तो आप भी इस योजना के लिए apply कर सकते है जिसके लिए आपको इस
website पर जाना होता है और आपको apply करना होता है ।
आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है की किस तरह से इस योजना के लिए अप्लाइ करना है इसके क्या बेनएफिट्स है कौन कुओं इस योजना के लिए apply कर सकता है और आपको कौन से document चाहिए लोन को अप्लाइ करने के लिए ये सब जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है ।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत किसे लोन मिल सकता है
अब बात करते है की प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंदर किस किस को लोन मिल सकता है कौन इस लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है ।
इस लोन को लेने के लिए बहुत सारी शर्तों पर आपको खरा उतरना पड़ता है तभी आपको ये लोन मिलता है सबसे पहले बात करते है अगर कोई भी इस लोन क लेना चाहते है तो उन्हे अपने बिजनस में लगभग 10% पेसा खुद से लगाना होता है ।
मान लो आपने 1 लाख का लोन अपने नए बिजनस को शुरू करने के लिए लिया है उसमे आपको 10 हजार रुपये अपनी जेब से लगाने होंगे तभी आपको लोन पास होता है । तभी आपको बाद में 35% तक की सब्सिडी भी दी जाती है है ।
अब 10 हजार अपने खुद के लगए है और 35 हजार की मान लो आपको छूट मिल जाती है बाकी 55 हजार आपको बैंक टर्म लोन देता है वो भी बहुत कम व्याज पर ।
एक तो ये लोन उसी इंसान को मिलता है जो अपने बिजनस में 10% पेसा खुद लगता है उसके बाद जो नीचे दिए गई कन्डिशन को पूरा करता है वो इस लोन को ले सकता है ।
eligibilty criteria for PMEGP loan scheme
✅ सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए तभी आपको ये लोन मिलता है ।
✅ आपकी उम्र 18 साल पूरी होनी चाहिए उस से कम उम्र के लोग इस लोन के लिए apply नहीं कर सकते है ।
✅ आपके पास एक आधार कार्ड का होना भी जरूरी है उसके बिना भी आपको लोन नहीं दिया जाता है ।
✅ जो 10 लाख से ज्यादा का लोन लेना चाहते हो उनकी शिक्षा 8 वी पास भी होनी चाहिए ।
✅ अगर आपने किसी अन्य स्कीम के द्वारा भी लोन लिया हुआ है तो आपको ये लोन नहीं मिल सकता है ।
✅ ये लोन सिर्फ नए काम को शुरू करने के लिए दिया जाता है न की पुराने बिजनस को बढ़ाने के लिए ।
✅ अगर आपने किसी भी सरकारी संस्थान में कोई प्रशिक्षण लिया है तो आपको पहले प्रथमिकता दी जाती है और आपको लोन भी जल्दी मिल जाता है ।
PMEGP योजना के लिए अनलाइन आवेदन केसे करे
PMEGP loan scheme को अनलाइन apply करने लिए आपको निमन स्टेप फॉलो करने पड़ते है ।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको PMEGP loan scheme की
website पर जाना होता है ।
स्टेप 2- उसके बाद आपको स्क्रीन पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए और जो जानकारी मांगी जाती है उसे एक एक करे भरना चाहिए । जिसमे की आपको mobile no और आधार कार्ड no अपनी सारी जानकारी देनी होती है ।
स्टेप-3 सभी तरह की सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपनी application को save करना चाहिए । जो की आप save application data पर क्लिक कर के कर सकते है ।
स्टेप 4- अपने डाटा को सेव करने के बाद आपको सभी दस्तावेज को अपलोड करना चाहिए जो आपसे मांगे गए है ।
स्टेप 5- जेसे ही आप सारी चीजे सबमिट कर देते है तो आपको , आवेदक का आइडी नंबर और पासवर्ड रजिस्टर no पर बेज दिया जाता है ।
इसके बाद आपकी application को रिव्यू किया जाता है और आपको आपने no पर sms के द्वारा बता दिया जाता है की आपका लोन ऐप्लकैशन स्वीकार हुए है या नहीं ।
PMEGP loan scheme को ऑफलाइन केसे अप्लाइ करे
PMEGP loan scheme में ऑफलाइन भी apply करना बहुत ही आसान है उसमे भी वही स्टेप फॉलो करे जो ऊपर किए है बस आपको फॉर्म भर कर उसका प्रिंट लेना होता है उसके बाद प्रिंट किए हुए फॉर्म के साथ वो सारे दस्तावेज उसके साथ लगाने होते है जो की नीचे हमने बताए हुए है ।
उसके बाद आपको अपने फॉर्म को अपने पास के निची बैंक में जमा करना होता है और कुछ ही दिनों में आपको जबाब मिल जाता है की आपका लोन पास हुआ है या नहीं ।
PMEGP लोन योजना का application status केसे चेक करे
स्टेप 1- सबसे पहले आपको PMEGP की official website पर जाना होता है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
स्टेप 2- उसके बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखता है , उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप 3- आपको जो आइडी और पासवर्ड आपके फोन पर sms की गई थी उस से आपको log in करना होता है ।
स्टेप 4- इसके बाद आपको next page में view status का ऑप्शन देखने को मिलता है उस पर क्लिक कर के आप अपनी PMEGP application का status चेक कर सकते है ।
PMEGP loan scheme के लिए कौन से जरूरी डाक्यमेन्ट लगते है
PMEGP loan scheme के लिए जब भी आप अनलाइन या ऑफलाइन apply करते है तो आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है जिसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है ।
✅ PMEGP loan scheme का फॉर्म साथ में पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोज़ ।
✅ प्रोजेक्ट रिपोर्ट , जिसमे डीटेल में बताया गया हो आपको कौन स काम शुरू करना है केसे करना है आपका सारा प्लान ।
✅ आवेदक का पहचान प्रमाण और पता प्रमाण ।
✅ पेन कार्ड , आधार कार्ड , 8 वी कक्षा का सर्टिफिकेट ।
✅ यदि जरूरी हो तो स्पेशल केटेगीरी का सर्टिफिकेट ।
✅ उधमी विकास कार्यक्रम का परीक्षण सर्टिफिकेट ( EDP )
✅ एससी , एसटी , ओबीसी , अल्प संख्यक , पूर्व सेनिक के सर्टिफिकेट ।
✅ अगर कोई अकेडमिक और टेक्निकल सर्टिफिकेट है तो जमा करे ।
✅ बैंक और लोन संस्था के सारे जरूरी दस्तावेज ।
✅ पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
✅ फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
✅ घर या किसी जगह के मालिकाना हक का प्रूफ यह परिवार के किसी भी एक के नाम हो सकता है जरूरी नहीं आवेदक के नाम हो
PMEGP loan scheme के मुख्य उदेश्य क्या है
अब बात करते है PMEGP loan scheme का मुख्य उदेश्य क्या है ये योजना भारत सरकार ने कियूं शुरू की , इस योजना के मुख्य 4 उदेश्य है जो की नीचे दिए गए है ।
1 सरकार का पहला उदेश्य तो ये है की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर को पेदा करना और उनको आर्थिक सहायता देना ।
2 गांवों और शहरों के एसे लोगों को आगे बढ़ाना जिन्होंने कुछ परीक्षण लिया हो जिनके पास किसी काम करने की स्किल है पर वो आगे नहीं बढ़ पा रहे है आर्थिक तंगी की वजह से ।
3 गांवों से बहुत से लोग शहरों में काम की तलाश में जाते है और सालों तक अपने परिवार से दूर रहते है उसके बाद भी वो सही से पेसा नहीं बचा पते है तो एसे लोगों के लिय घर गांवों में ही रोजगार के अवसर पेदा करना PMEGP loan scheme का मुख्य उदेश्य है ।
4 कारीगरों की आमदमी को बढ़ाने का उदेश्य और रोजगार की वृद्धि दर को बढ़ाने पर ध्यान देना आदि ।
PMEGP loan scheme से मिलने वाले लाभ
✔ PMEGP loan scheme में आपको सबसे बड़ा लाभ यही मिल जाता है की आपको अनलाइन घर बेठे ही अपने नए काम को शुरू करने के लिए 50 लाख तक का लोन मिल जाता है ।
✔ PMEGP loan scheme का ये भी एक लाभ है की आपके लोन राशि की 35% तक की राशि सरकार द्वारा माफ की जाती है यानि की आपको 35% की सब्सिडी मिलती है ।
✔ PMEGP loan scheme के अंदर आपको बहुत कम व्याज पर लोन दिया जाता है जो की अन्य लोन के व्याज से बहुत कम होता है ।
✔ PMEGP loan scheme से एक युवा को आगे बढ़ने का मोका मिलता है और उसे अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पेदा करने का मोका मिलता है ।
✔ किसी भी युवा को काम की तलाश में शहरों की और नहीं जाना पड़ता है वो अपना काम अपने घर गांवों में अपने परिवार वालों के साथ रह कर शुरू कर सकता है ये भी PMEGP loan scheme का एक मुख्य लाभ है ।
✔ PMEGP loan scheme से आपको अपने काम को शुरू करने के लिए आर्थिक म मिलती है ये एक सबसे बड़ा लाभ है PMEGP loan scheme का
✔ इस योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो अपना स्वयं का काम शुरू करना चाहते है ।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत PMEGP loan scheme में loan subsidy
PMEGP loan scheme में 15% से 35% तक की सब्सिडी दी जाती है जो की अलग अलग केटेगीरी के हिसाब से दी जाती है इस स्कीम में आपको 50 लाख तक का लोन मिल जाता है ।
PMEGP loan scheme के तहत ओपन केटेगीरी वालों को 25% सब्सिडी दी जाती है जो की कुल लोन अमाउन्ट पर होती है ।
शहरी क्षेत्रों के युवाओ को 15% छूट दी जाती है और 10% पेसे खुद बिजनस मे इन्वेस्ट करने होते है ।
PMEGP loan scheme में 35% सब्सिडी उन युवाओ को दी जाती है जो की निमन केटेगीरी मे आते है जेसे की एसटी , ओबीसी , एससी ये ग्रामीण क्षेत्र के लिए है ।
शहरी इलाकों को युवा के लिए 25% की सब्सिडी दी जाती है जो की एससी , एसटी ,ओबीसी आदि जाती से आते है ।
PMEGP loan scheme के तहत सब्सिडी और फन्डिंग
आवेदक श्रेणियाँ | आवेदक का हिस्सा कुल प्रोजेक्ट का | सब्सिडी दर शहरों में
| सब्सिडी दर ग्रामीण |
समान्य | 10% | 15% | 25% |
विशेष | 5% | 25% | 35% |
Post a Comment
0Comments