sbi यानि की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको 50 लाख तक का गोल्ड लोन देता है जिसकी ब्याज दर % से शुरू होती है । जब भी आप एसबीआई से कोई गोल्ड लोन लेते है तो उसकी अवधि 3 साल तक हो सकती है जिसका भुगतान आप ईएमआई के द्वारा कर सकते है पर इसके साथ अगर आप बुलेट repayment के जरिए अपना भुगतान करते है तो आप 3 महीने 6 महीने या 12 महीने में भुगतान कर सकते है ।
कोई भी इंसान अपने गहनों और सोने के सिक्कों के बदले एसबीआई से गोल्ड लोन ले सकते है अगर आपको भी पेसो की जरूरत है और आपके पास घर में गोल्ड पड़ा है तो आप उस गोल्ड से लोन ले सकते है ।
अगर कभी भी किसी आपातकालीन स्थति में पेसो की जरूरत होती है तो ऐसे में लोग पर्सनल लोन लेते है पर अगर आपके पास गोल्ड है तो आपको कम ब्याज की कीमत गोल्ड लोन मिलता है ।
गोल्ड लोन को पाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए इस से कम उम्र के लोगों को गोल्ड लोन नहीं मिलता है इस लोन की एक खास बात ये भी है की इस लोन को पाने के लिय आपको कोई भी इंकम की जरूरत नहीं पड़ती है ।
आप जब भी गोल्ड लोन लेते है तो आपके सोने की शुदता को देखर कर ही आपको लोन दिया जाता है गोल्ड की 75% वैल्यू तक का गोल्ड लोन आपको मिल सकता है ।
एसबीआई गोल्ड लोन में आपको 20 हजार से 50 लाख तक का गोल्ड लोन मिल जाता है जिसे आप आसानी से किसी भी एसबीआई शाखा से ले सकते है ।
अगर आप भी एसबीआई गोल्ड लोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी ।
एसबीआई गोल्ड लोन हाइलाइट
sbi gold loan interest rate | sbi gold loan interest rate 2024
एसबीआई गोल्ड लोन की फीस और चार्ज
जब भी आप कोई भी गोल्ड लोन लेते है तो उस पर आपको फीस देनी होनी है आप कसी भी बैंक से लोन लेते है तो वो आपसे चार्ज लेते है तभी आपको लोन मुहिया करवाते है इसी तरह से जब आप एसबीआई गोल्ड लोन लेते है तो आपको कुछ फीस बॅक को देनी होती है और वो फीस कितनी हो सकती है उसके लिए आप नीचे दिया ग्राफ देख सकते है ।
एसबीआई गोल्ड लोन की कुछ विशेषताए | features of sbi gold loan
एसबीआई से कोई भी गोल्ड लोन ले सकता है जिसके पास भो 50 ग्राम से ज्यादा का सोना है वो उस सोने के बड़े एसबीआई से लोन ले सकता है , एसबीआई गोल्ड लोन की बहुत सारी विशेषता है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है ।
✅ एसबीआई का गोल्ड लोन आपको आसानी से मिल जाता है जिसके लिए आपको ज्यादा बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन की एक ये भी विशेषता है की इसके लिए आपको किसी भी तरह की इंकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं होती है ये आपको सिर्फ आपके गोल्ड के आधार पर दिया जाता है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन से आप 20 हजार से 50 लाख तक का लोन कभी भी आसानी के साथ ले सकते है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन आप अपने मेडिकल के खर्चों के लिए भी ले सकते है ।
✅ इस गोल्ड लोन को आप ईएमआई पर भी वापिस कर सकते है जिसमे आपको 3 साल तक का समय दिया जाता है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन को आप एक साथ भी वापिस कर सकते है और आपको 3 , 6 और 12 महीने का समय भी इसमे मिलता है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन आपको आसानी से और quick approval के साथ मिल जाता है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन की एक विशेषता ये है की इस लोन मे आपको कम ब्याज दर देखने को मिलती है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन में आपको low processing fee देनी होती है जो की 200 रु से शुरू होती है अधितकम 0.50% आपके लोन अमाउन्ट का ।
✅ इसमे आपको कोई कोई भी repayment चार्ज नहीं देना होता है
एसबीआई गोल्ड लोन में कितनी राशि मिल सकती है
जब भी आप एसबीआई गोल्ड लोन के apply करते है तो आपको लोन की राशि आपके गोल्ड की शुदता के अनुसार दी जाती है ।
आपके गोल्ड की शुदता कितनी है इसको गोल्ड के केरेड के अनुसार मापा जाता है जो की 18 , 20 ,22 , 24 , केरेड कुछ भी सो सकता है । उसके आधार पर ही आपको लोन की राशि दी जाती है ।
एसबीआई से आप 24 केरेड वाले बिस्कुट को गिरवी रख कर गोल्ड लोन नहीं ले सकते है इसके लिए आपको अपनी ज्वेलरी और सोने के सिक्कों को ही बैंक के पास रखना पड़ता है तभी आपको एसबीआई गोल्ड लोन मिलता है ।
एसबीआई गोल्ड लोन में आपको 20 हजार से 50 लाख तक की राशि मिल सकती है जो की आपके गोल्ड की 75% वैल्यू के आधार पर मिलता है ।
एसबीआई गोल्ड लोन की अवधि
एसबीआई गोल्ड लोन आपको कम अवधि के लिए ही दिया जाता है ज्यादा से ज्यादा एसबीआई गोल्ड लोन 3 साल की अवधि के लिए दिया जाता है और आप 3 साल में ईएमआई के द्वारा भी अपने लोन को चुका सकते है और अपने गहने वापिस ले सकते है ।
इसके साथ एसबीआई आपको 3 और 6 महीने का समय अविधि भी देता है जिसमे आप बुलेट repayment से अपना सारा पेसा वापिस कर देता है एसबीआई गोल्ड लोन का एक और मोड है पेसे वापिस करने का वो 12 महीने का है जिसमे आप 1 साल में अपना लोन चुका सकते है ।
यानि की इसमे आपको दो ऑप्शन दिए जाते है अपने लोन को वापिस करने के एक ईएमआई के जरिए और दूसरा बुलेट repayment के द्वारा जिसमे आप एक ही बार सारा पेसा ब्याज सहित चुका सकते है ।
एसबीआई गोल्ड लोन मार्जिन | sbi gold loan margin
एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता | eligible criteria for sbi gold loan
एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए तबी आप एसबीआई गोल्ड लोन की सुविधा ले सकते है ।
✅ आपकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए तभी आपको एसबीआई गोल्ड लोन मिल सकता है ।
✅ आपके पास कम से कम 50 ग्राम सोना होना जरूरी है ।
✅ आपके पास कोई इंकम का स्त्रोत होना चाहिए ।
✅ हाँलकी एसबीआई गोल्ड लोन के लिए आपके पास कोई इंकम प्रोफ न भी हो तब भी आपको लोन मिल जाता है ।
✅ इस लोन के लिए NRI भी आवेदन कर सकते है ।
✅ बैंक कर्मचारी भी एसबीआई गोल्ड लोन को ले सकते है ।
एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
✅ एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए आपको निमन document की जरूरत पड़ती है ।
✅ एसबीआई गोल्ड लोन का फॉर्म साथ में पासपोर्ट साइज़ फोटो -2
✅ पहचान का प्रमाण जिसमे आप आधार कार्ड , वॉटर कार्ड आदि दे सकते है ।
✅ पता प्रमाण जिसमे आप आधार कार्ड राशन कार्ड दे सकते है
✅ अशिक्षित आवेदक मामलों में एक गवाह की जरूरत भी होती है या कोई विटनेस लेटर हो ।
एसबीआई गोल्ड लोन EMI calculator
अगर आप भी अपने लिए कोई एसबीआई गोल्ड लोन लेना चाहते है या लेने की सोच रहे है तो आप एसबीआई ईएमआई कैलक्यूलेटर मे जा कर हर चीज का पता कर सकते है की आपको कितना लोन चाहिए और कितना ब्याज आपको किस अवधि के लिए कौन सी राशि पर लगेगा ।
ये सब जानकारी आपको एसबीआई गोल्ड लोन calculator ही बता सकता है जिसके लिए आप आगे दिए गए लिंक पर जा सकते है calculate loan emi
Post a Comment
0Comments