आज के ब्लॉग में हम आपको star women care insurance policy के बारे में बताने जा रहे है जो की एक गर्वभती महिला के लिए इन्श्योरेन्स प्लान है । जब भी कोई महिला किसी बच्चे को जन्म देती है या उसके पेट में कोई बच्चा होता है उस समय उस महिला को बहुत ज्यादा केयर की जरूरत होती है ।
अगर आपके घर में भी कोई महिला है जो pregnant है या होने वाली है तो ऐसे में उसके लिए एक इन्श्योरेन्स प्लान आपको जरूर लेना चाहिए ।
star women care insurance policy एक गर्वभती महिला के लिए बहुत से बेनएफिट्स और कवर देती है इस पॉलिसी के अंदर आप 5 लाख से 1 करोड़ तक का बेनएफिट्स ले सकते है ।
जिसमे की हॉस्पिटल के सारे खर्चे कवर कीये जाते है इस पॉलिसी को लेने से पहले महिला को किसी भी तरह के टेस्ट से हो कर नहीं गुजरना होता है ।
star women care insurance policy पॉलिसी में बहुत सारे बेनएफिट्स को कवर किया जाता है जिनके नबारे में हम आपको नीचे बता रहे है ।
star women care insurance policy highlight
Particulars
| specifications |
Entry age | Individual - 18 to 75 years Family floater adult - 18 years to 75 years
|
Renewability | Lifelong
|
Policy type | Individual and family floater
|
Sum insured | 5 lakh , 10 lakh , 15 ,20 , 25 , 50 lakh , 1 cr.
|
Policy term | 1,2 ,3 years
|
Waiting period for pre existing disease
| 36 months
|
why should one choose star women care insurance policy | स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स पॉलिसी को क्यूँ चुनना चाहिए
star women care insurance policy आपको बहुत सारे यूनीक फीचर देता है जिस कारण से आपको star women care insurance policy प्लान अपने घर की महिला के लिए लेना चाहिए ।
long term discount - star women care insurance policy आपको लॉंग टर्म प्लान में प्रीमियम में भी छूट देता है जिसमे की आपको 2 और 3 साल के प्रीमियम में छूट मिल जाती है ।
no pre- acceptance medical screening - जब भी आप star women care insurance policy लेते है तो उस से पहले महिला को किसी भी तरह की की भी स्क्रीनिंग की या किसी टेस्ट की कोई जरूरत नहीं होती है आप बिना टेस्ट कीये ही इस पॉलिसी को ले सकते है और लाभ ले सकते है ।
instalment facility - जब भी आप इस प्लान को लेते है तो प्रीमियम को अपनी मर्जी के अनुसार दे सकते है जिसको आप हर महीने या 3 महीने बाद भी दे सकते है , साथ में अपको 6 और 9 महीने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है प्रीमियम को भरने का अगर आप चाहे तो आप साल में भी एक बार अपना प्रीमियम भर सकते है ।
mid term inclusion - अगर आप कोई बच्चा लीगली तोर पर गोद लेना चाहते है तो वेसे केस में भी star women care insurance policy कवर देती है ।
automatic restoration of sum insured - star women care insurance policy में आपको automatic restoration का ऑप्शन भी मी जाता है ।
cumulative bonus- पॉलिसी लेने के बाद दूसरी साल में ही आपको star women care insurance policy में 20% का बोनस मिल जाता है ।
preventive health check up - स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में आपको हेल्थ चेक अप का बेनएफिट्स भी मिल जाता है जो की पॉलिसी में ही कवर हो जाता है ।
wellness benefits - स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में आपको वेल्नस बेनफ़िटस भी देखने को मिल जाते है ।
extensive maternity benefits - स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में महिला की डेलवेरी के सारे खर्चे भी उठाए जाते है जिसमे की सी सेक्शन डेलेवेरी आदि भी शामिल होती है ।
lump sum on diagnosis of cancer - अगर आप कुछ एक्स्ट्रा प्रीमियम देते है तो आपको स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में ही कैंसर के लिए भी कवर मिल जाता है ।
benefits of star women care insurance policy | स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान के लाभ
✅ Room rents / कमरे का किराया |
✅ OPD charges / ओ पी डी के खर्च |
✅ Maternity cover / मातृत्व कवर |
✅ Modern treatment / मॉडर्न इलाज |
✅ Vaccination cover for new born baby / बच्चे का टीकाकरण |
✅ ICU charges / आयसीयू के चार्ज |
✅ Pre - hospitalization / हॉस्पिटल में भर्ती भर्ती होने से पहले का खर्च |
✅ Post- hospitalization / हॉस्पिटल के बाद के खर्च |
✅ Day care treatments / डे केयर ट्रीट्मन्ट |
✅ Cataract / कैटरैक्ट्स |
✅ No claim bonus / नो क्लैम बोनस |
✅ Automatic restoration / ऑटोमैटिक रेस्टरैशन |
✅ Organ donor / अंग दान |
✅ New born baby cover / नए बच्चे के लिए कवर |
✅ Ayush treatment / आयुष इलाज |
✅ IVF treatment / आईवीएफ़ ट्रीट्मन्ट |
✅ Ambulance cover / एम्बुलेंस कवर |
✅ Health check up / हेल्थ चेक अप |
✅ Second medical option / दूसरा मेडिकल ऑप्शन |
✅ Sub limit / सब लिमिट |
star women care insurance plan additional coverage
स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में कुछ additional ऑप्शन भी मिलते है अगर आप चाहे तो इन ऑप्शन को भी इस प्लान में ले सकते है बस इसके लिए आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम देना होता है जिसके बाद आपको ये सब बेनफ़िटस भी मिल जाते है ।
Bariatric surgery In utero fetal surgeries / repair Assisted reproduction treatment Antenatal care Accidental miscarriage treatment Optional cancer care Optional donor expenses Organ donor expenses Modern treatment cover Rehabilitation and pain management
|
कोन सी चीजे स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में कवर नहीं होती है
कुछ चीजे है जो स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान कवर नहीं करता है जिसकी सूची नीचे दी गई है ।
❌ मानसिक रूप से बीमारी - अगर कोई महिला मानसिक रूप से बीमार होती है तो ऐसे में उस बीमारी का खर्च स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान कवर नहीं करता है उसके लिए आपको अलग से खर्च करना पड़ता है ।
❌ अपने आप खुद को नुकसान पहुचना - अगर कोई खुद को कोई हानि पहुँचाने की कोशिश करता है तो ऐसे में भी स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान आपको कोई कवर नहीं देता है ।
❌लिंग परिवर्तन करना - अगर कोई महिला अपना लीग परिवर्तन करवाना चाहती है तो इस केस में भी स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में आपको कोई कवर नहीं मिलता है ।
❌काज़्मेटिक एण्ड एस्थेटिक इलाज - अगर आप काज़्मेटिक से सम्वन्धित कोई इलाज करना चाहते है तो भी आपको स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान में कोई कवर नहीं दिया जाता है ।
❌एड्स - अगर किसी महिला को एड्स जेसी बीमारी हो जाती है तो भी स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान पॉलिसी होल्डर को कोई भी कवर नहीं देता है ।
❌ डेंटल सर्जरी - किसी भी तरह के दांतों के इलाज के लिए स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान कोई भी कवर नहीं देता है ।
❌ जन्मजात बीमारी - अगर पॉलिसी धारक को कोई ऐसे बीमारी हो जो उसके जन्म से ही हो या बहुत समय हो चुका है किसी बीमारी को तो उस बीमारी को भी स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान कवर नहीं करती है ।
❌ मिस्कैरिज एण्ड अबॉर्शन - अगर किसी महिला का मिस केरज या अबॉर्शन हो जाता है तो एसे में भी स्टार वुमन केयर इन्श्योरेन्स प्लान कोई कवर नहीं देता है ।
waiting period for star women care insurance
किसी भी बेनएफिट्स को पाने के लिए आपको वैटिंग पीरीअड को खत्म होने का इंतजार करना पड़ता है उसके बाद ही आपको बेनएफिट्स मिलते है ।
केटेगरी
| वैटिंग पीरीअड |
पहले से कोई बीमारी | 24 महीने |
स्पेशल इलनेस्स वैटिंग पीरीअड | 24 महीने |
प्रसव के खर्चे | 5 और 10 लाख इन्श्योरेन्स के लिए 24 महीने
15 से ऊपर सभी इन्श्योरेन्स के लिए 12 महीने |
असिस्टिड reproduction ट्रीट्मन्ट | 36 महीने |
प्रसव पूर्व देख भाल | 5 और 10 लाख इन्श्योरेन्स के लिए 24 महीने
15 से ऊपर सभी इन्श्योरेन्स के लिए 12 महीने |
बच्चे दानी की सर्जरी | 5 और 10 लाख इन्श्योरेन्स के लिए 24 महीने
15 से ऊपर सभी इन्श्योरेन्स के लिए 12 महीने |
गर्वपात किसी दुर्घटना में | 5 और 10 लाख इन्श्योरेन्स के लिए 24 महीने
15 से ऊपर सभी इन्श्योरेन्स के लिए 12 महीने |
बेरिएट्रिक सर्जरी | 24 महीने |
सवेचिक नसबंदी | 24 महीने |
कैंसर कवर | 180 दिन |
Post a Comment
0Comments