commercial vehicle insurance | about commercial vehicle insurance
Tata AIG commercial vehicle insurance |
मोटर वीइकल ऐक्ट 1988 के अनुसार हर एक commercial vehicle के पास इन्श्योरेन्स होना जरूरी है बिना किसी भी वीइकल इन्श्योरेन्स के पास अपनी गाड़ी को न ही चला सकते है न ही उस में कोई माल डोह सकते है ।
अगर आप बिना किसी commercial vehicle इन्श्योरेन्स के अपनी गाड़ी को चलाते है तो आप पर मोटा फाइन भी लग सकता है और अगर ये आप बार बार करते है तो आपकी गाड़ी जफत भी हो सकती है ।
commercial vehicle इन्श्योरेन्स आपके बिजनस और गाड़ी को किसी भी दुर्घटना होने पर प्रोटेक्ट करता है और आपको एक बड़े नुकसान होने से बचाता है ।
इसके साथ ही commercial vehicle इन्श्योरेन्स आपकी गाड़ी में बेठे लोगों को भी सुरक्षित करता है , फिर चाहे वो कोई बस हो या ट्रक हो या अन्य कोई माल वाहक हो ।
बस में जितने भी लोग सफर करते है उन सभी को commercial vehicle इन्श्योरेन्स कवर करता है और घटना होने पर सबको मुआवजा दिया जाता है ।
what is commercial vehicle insurance | कमर्शियल वीइकल इन्श्योरेन्स क्या है
commercial vehicle इन्श्योरेन्स वो प्रोडक्ट है जो की भारत में माल वाहकों को बीमा प्रदान कराता है जिसमे की ट्रक , बस , टैक्सी , और वो सभी गाड़ी आती है जिनका इस्तेमाल बिजनस को बढ़ाने के लिए किया जाता है ।
इस तरह के सभी इन्श्योरेन्स में आपको थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स मिल जाता है वो इसलिए होता है कियूनकी कमर्शियल वीइकल में ज्यादा अन्य लोग सफर करते है जिस से इन गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स जरूरी होता है ।
किसी भी commercial vehicle के इन्श्योरेन्स का प्रीमियम किसी भी अन्य गाड़ी के प्रीमियम से ज्यादा होता है माना जाता है की commercial vehicle में एक्सीडेंट होते के चांस ज्यादा रहते है ।
यानि की साधारण से शव्दो में हम कह सकते है की जिस तरह से एक इंसान के लिए लाइफ इन्श्योरेन्स होती है उसी तरह से commercial vehicle के लिए commercial vehicle इन्श्योरेन्स होती है ।
फरक सिर्फ इतना है की इंसान के पास ये अधिकार है की उसको अपने लिए कोई लाइफ इन्श्योरेन्स लेनी है या नहीं जो इंसान पर निर्भर करता है लेकिन एक commercial vehicle के लिए इन्श्योरेन्स जरूरी है उसके बिना आप गाड़ी को नहीं चल सकते है ।
अगर आप भी tata aig commercial vehicle insurance से अपनी गाड़ी के लिए पॉलिसी लेंना चाहते है तो आगे दिए गए लिंक पर जाए tata aig insurance .
passenger vehicle insurance क्या है
जब भी हम कोई commercial vehicle इन्श्योरेन्स लेते ही तो उसके साथ साथ हमे passenger वीइकल इन्श्योरेन्स भी मिल जाती है ।
जब भी कोई commercial vehicle लेता है तो उसमे गाड़ी के साथ साथ उसमे बेठे लोगों का भी इन्श्योरेन्स होना जरूरी होता है ।
ताकि जब कभी भी कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसमे बेठे लोग भी सुरक्षित हो और उसे चोट आने पर उचित भुगतान मिले ।
इसलिए आपकी commercial vehicle इन्श्योरेन्स में थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स का होना जरूरी है ताकि आपकी गाड़ी से और गाड़ी मे किसी को भी एक्सीडेंट में कोई नुकसान हो जाता है तो उसका भुगतान commercial vehicle इन्श्योरेन्स कंपनी करे ।
commercial vehicle इन्श्योरेन्स की जरूरत भारत में किस को पड़ती है
अब बात करते है की भारत में commercial vehicle insurance किस किस को पड़ती है क्या सभी गाड़ी वालों को commercial vehicle insurance पॉलिसी लेनी होती है या कुछ चुनिदा गाड़ी को ही commercial vehicle insurance पॉलिसी लेनी होती है ।
✅ commercial vehicle insurance पॉलिसी ऐसे भी दूसरे वीइकल इन्श्योरेन्स से महंगी होती है अब जानते है की commercial vehicle insurance किसे लेना आरूरी है ।
✅ ऐसी गाड़िया जो की माल वाहक का काम करती है जिसमे की एक जगह से दूसरी जगह सामान को ले जाया जाता है , इसमे ट्रक , lorries आती है । इन सब वाहनों को commercial vehicle insurance लेना जरूरी होता है ।
✅ उसके बाद बस और दूसरे पब्लिक ट्रानपोर्ट जो की सवारी ले जाती है जिसमे स्कूल बस आदि आती है ।
✅ उसके बाद टेक्सी आदि भी इसी श्रेणी में आती है उन्हे भी commercial vehicle insurance पॉलिसी को लें आज़रूरी होता है ।
✅ जिन वाहनों का उपयोग निर्माण कार्य में किया जाता है जिसमे की भारी भरकम वाहन आते है जेसे क्रेन , बुल्डोज़र , JCB , excavators आदि ।
✅ सभी तरह के delivery vehicle जिन में आपका कॉरीर का समान आता है एसे वाहन को भी commercial vehicle insurance पॉलिसी लेनी होती है ।
✅ इस श्रेणी में और वी सभी वाहन आते है जिनका उपयोग आप बिजनस और commercial उपयोग के लिए कर रहे है उन सब को commercial vehicle insurance पॉलिसी लेना आवश्यक है ।
आपको tata aig commercial vehicle insurance ही क्यूँ लेनी चाहिए
अब बात करते है की आपको अपनी गाड़ी के लिए कौन सी commercial vehicle insurance पॉलिसी लेनी चाहिए और आज हम बात कर रहे है tata aif commercial vehicle insurance की और हम आपको बताएंगे की आपको क्यूँ टाटा से ही अपनी commercial vehicle insurance पॉलिसी लेनी चाहिए ।
ऐसा नहीं है की टाटा ही एक कंपनी है जो commercial vehicle insurance पॉलिसी बेचता है मार्केट में बहुत सी कंपनी है जो की commercial vehicle insurance पॉलिसी देते है ।
बहुत से लोगों को ये भी लगता है की टाटा की अपनी commercial vehicle है तो उन में टाटा की ही इन्श्योरेन्स लेनी पड़ती है ऐसा कुछ नहीं है आपको जो भी commercial vehicle insurance पॉलिसी लेनी है जिस भी कंपनी की लेती है वो सब आप पर निर्भर करता है ।
आज हम आपको बता रहे है की आपको टाटा की पॉलिसी क्यूँ ले सकते है जिसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट को पढ़ सकते है ।
✅ टाटा आपको hassle free अनलाइन क्लैम सेटल्मन्ट ऑफर करता है यानि की घर बेठे आपको अपना क्लैम मिल जाता है ।
✅ tata aig से अगर आप इन्श्योरेन्स लेते है अपनी गाड़ी के लिए तो आप काभी भी घर बेठे ही कोई भी अपडेट अपनी पॉलिसी में कर सकते है वेबसाईट से ।
✅ टाटा आपको एक अच्छे customer support देने का दावा करता है ।
✅ टाटा का मानना है की उसके पास 650 क्लैम एक्सपर्ट है जो आपको हमेशा हेल्प करते है क्लैम सेटल करने में ।
what is covered in a commercial passenger vehicle insurance
किसी भी फायर हादसा होने पर commercial vehicle insurance आपको कवर देता है इसके साथ ही आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान को भी कवर करता है ।
✅ अगर कभी कोई landslide और rockslide हो जाता है और उसकी चपेट में आपकी गाड़ी आ जाती है ऐसे में भी commercial vehicle insurance के तरह आपको टाटा ऐग में कवर मिल जाता है ।
✅ burglary , housebreaking , theft से होने वाले लॉस को भी Tata AIG commercial vehicle insurance पॉलिसी कवर करती है ।
✅ प्राकृतिक रूप से किसी भी तरह का नुकसान अगर गाड़ी को होता है जेसे बाढ़ , भूकंप , storm आदि से होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है ।
✅ external accidental causes
third party liabilities
✅ अब बात करते है की थर्ड पार्टी लियाबलिटीस में Tata AIG commercial vehicle insurance क्या क्या कवर करता है ।
✅ किसी भी दूसरे इंसान की मोत या कोई भी इंजरी को Tata AIG commercial vehicle insurance का थर्ड पार्टी इन्श्योरेन्स कवर देता है ।
✅ किसी भी थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को अगर कोई नुकसान होता है आपके insured वीइकल से तो Tata AIG commercial vehicle insurance के अंदर वो भी कवर किया जाता है ।
personal accident cover for owner - driver
✅ किसी भी तरह की इंजरी और एक्सीडेंट में मोत या अपंग होने पर Tata AIG commercial vehicle insurance पॉलिसी आपको कवर करती है और मुआवजा देती है ।
✅ अगर आपको कब चोट लगती है या आपकी एक आँख से नहीं दिखता है तो ऐसें में Tata AIG commercial vehicle insurance आपको 50% भुगतान करता है ।
✅ अगर किसी भी हादसे में मालिक या ड्राइवर की डेथ हो जाती है ऐसें में कंपनी उनके परिवार वालों को भुगतान करती है जो की इन्श्योरेन्स के लीगल रेप्रिज़ेनटिव होते है ।
add on available with commercial passenger vehicle insurance
tata AIG commercial vehicle insurance policy में क्या क्या कवर नहीं होता है
अब बात करते है की Tata AIG commercial vehicle insurance में क्या कवर नहीं होता है बहुत सारी एसी बाते होती है जो एक इन्श्योरेन्स कंपनी कवर नहीं करती है उसके बारे में आपको पहले से जानकारी होनी चाहिए ताकि बाद में आपको झटका लगे ।
❌ अगर आप अपने वाहन को भारत से बाहर ले जाते है और आपके साथ किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट हो जाता है तो ऐसे में Tata AIG commercial vehicle insurance आपको कोई कवर नहीं देता है इसके लिए आपको अलग से पॉलिसी लेनी होती है ।
❌ अगर कोई भी क्लैम contractual liability के तहत आता है तो ऐसे में भी आपको कवर नहीं किया जाता हैआ ।
❌ किसी भी युद्ध में हुए नुकसान को भी Tata AIG commercial vehicle insurance पॉलिसी कवर नहीं करता है ऐसी स्थिति में कोई भी इन्श्योरेन्स पॉलिसी नुकसान का भुगतान नहीं करती है ।
❌ अगर कोई भी आपके वाहन को चला रहा है एक ड्राइवर के अलावा जिसके पास कमर्शियल वीइकल चलाने की अनुमति नहीं है ऐसे में अगर कोई भी एक्सीडेंट हो जाता है तो इस स्थति में भी Tata AIG commercial vehicle insurance आपको कोई भुगतान नहीं करती है ।
❌ अगर आपके वाहन को नुकसान ऐसे जगह में होता है जनहा जाना मना होता है और का क्लैम आप किस तरह से फाइल कर सकते है
Tata AIG commercial vehicle insurance से क्लैम लेने से पहले आपको क्या करना चाहिए
अगर कभी आपकी गाड़ी के साथ कोई हादसा हो जाता है और आपके पास Tata AIG commercial vehicle insurance पॉलिसी है तो आप किस तरह से अपने क्लैम को फाइल कर सकते है उसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
☑ जब भी कोई घटना हो जाती है तो ऐसे में तुरंत आपको हॉस्पिटल में संपर्क करना चाहिए और जिसे चोट आई है उसे इलाज देना चाहिए ताकि समय रहते किसी की जान को बचाया जाए ।
☑ अगर किसी भी घटना में कोई दूसरा वाहन है तो उसके नंबर को अच्छे से नोट करे ।
☑ अगर कभी कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको 27/7 हेल्प लाइन पर कॉल करनी चाहिए जो की टोल फ्री no है 18002667780 या 0226693500 पर संपर्क करे ।
☑ उसके बाद आपको अनलाइन ही क्लैम लेने के लिए फॉर्म भरना होता है और कुछ सरल प्रश्नों के उतर देने होते है ।
☑ यदि आपका वाहन चोरी हो जाता है या आपको कोई चोट लग जाती है कोई संपति का नुकसान हो जाता है तो आपको 48 घंटों के अंदर पुलिस को सूचित करना होता है ।
☑ यानि की आपको प्रथम सूचना रिपोर्ट ( FIR )करना जरूरी होता है उसके बिना आपको क्लैम नहीं मिलता है ।
Tata AIG commercial vehicle insurance को पाने के लिए क्या डाक्यमेन्ट लगते है
- क्लैम फॉर्म
- रेजिस्ट्रैशन सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- फिट्नस सर्टिफिकेट
- स्टेट पर्मिट
- नैशनल पर्मिट
- authorisation certificate
- लोड चालान , समान की रसीद , जो माल भर है उसकी रसीदे
- पुलिस रिपोर्ट , FIR
- फाइनल रिपेर बिल
क्या Tata AIG commercial vehicle insurance को renew कराना जरूरी होता है
जी हाँ एक commercial vehicle insurance पॉलिसी को renew करना बहुत जरूरी होता है इसके बिना आप कोई भी गाड़ी को नहीं चल सकते है ।
अगर कभी आपकी गाड़ी का कोई एक्सीडेंट हो जाता है और आपकी गाड़ी का इन्श्योरेन्स उस समय renew नहीं हुआ होता है तो ऐसे में आपको कोई भी भुगतान नहीं दिया जाता है ।
इसलिए अपनी commercial vehicle insurance पॉलिसी को समय समय पर renew करना चाहिए । अगर आप बिना renew के अपने वाहन को चलाते है तो आपको बड़ा फाइन भी देना पड़ सकता है और अगर आपने ये बार बार किया तो आपकी गाड़ी जफत भी हो सकती है ।
अन्य पढे -
Post a Comment
0Comments