travel insurance 2 years Canada

0

 

travel insurance 2 years Canada
travel insurance 2 years Canada 


जब हम कनाडा की बात करते है तो सामने मन को मोह देने वाला नज़ारा  सामने आ जाता है  चारों तरफ हरयाली  और पानी बर्फ नजर आने लगता है । कनाडा एक बहुत ही सुंदर देश है जनहा लोग घूमने के साथ साथ पढ़ने और काम की तलाश में भी जाते है । 

कनाडा में उच्च स्तर की शिक्षा सुविधा मिलती है और एक अच्छी गुणवक्ता वाली लाइफ जीने को मिलती है जिस कारण से कनाडा में भारत के बहुत से लोग जाते है । 

पंजाब और हरियाणा से अधिकतर लोग कनाडा पढ़ने और काम की तलाश में जाते है उनके लिए वो एक दूसरे घर जेसा  है अगर आप भी  कनाडा किसी भी कारण से जाना चाहते है तो आपको अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेना बहुत जरूरी है । 

ट्रैवल इन्श्योरेन्स एक बहुत ही महतपूर्ण दस्तावेज है जिसके  बिना हमे आज की तारिक में घूमने नहीं जाना  चाहिए  पर बहुत से लोग ट्रैवल इन्श्योरेन्स की महत्वता को नहो समझते है और बिना इसके यात्रा करने निकल पढ़ते है । 

आपके साथ कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है वो भी किसी दूसरे देश में कोई ही घटना हो सकती है इसके लिए आपके पास एक तरवेल इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है । 

अगर आप कनाडा के लिए कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो उसमे अपको बहुत सारी protection मिल जाती है जिसमे की पासपोर्ट और बैगिज कवर भी शामिल होता है । 


key benefits of travel insurance for Canada


Canada के लिए अगर आप कोई भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो उसके साथ आपको बहुत सारे बेनएफिट्स मिल जाते है जिन में से कुक लाभ नीचे दिए गए है । 

cashless hospitalization in case of medical emergencies 

अगर आप कनाडा घूमने जाते है तो आपको कभी भी आपातकालीन स्थति में अगर मेडिकल emergencies होती है तो आप अपनी इन्श्योरेन्स के हॉस्पिटल नेटवर्क में केशलेस इलाज कर सकते है अगर आपने कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स ली है । 

कब विदेश में किसी के साथ क्या घटित हो जाए किसी को कोई पता नहीं है उसके लिए आपको पहले  तेयार रहना चाहिए अगर दूसरे देश में आपका कोई भी जानने वाला नहीं है तो आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना ऐसे समय में करना पड़  सकता है इसलिए आपको अपनी यात्रा से पहले एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का लेना जरूरी है । 

coverage for a lost passport during your journey to Canada from India 


अगर आप भारत से Canada घूमने के लिए जा रहे है और Canada में आपका पासपोर्ट खो जाता है या चोरी हो जाता है ऐसे में आपकी इन्श्योरेन्स कंपनी ही आपके पासपोर्ट को फिर से बनाने  के लिए आपको आर्थिक मदद करती है । 

अगर आपका पासपोर्ट विदेश में खो जाता है तो आप बहुत मुश्किल में अा सकते है और आपका खर्च भी बड़  सकता है  , पर अगर आपके पास कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स होगी तो आपका ये खर्च भी इन्श्योरेन्स कंपनी कवर करती है । 

local journey assistance 

जब भी आप Canada घूमने जाते है तो आपको इन्श्योरेन्स कंपनी लोकल में घूमने के लिए असिस्टन्स भी देती है जिसका खर्च आपकी ट्रैवल इइन्श्योरेन्स कंपनी उठती है । 


covid 19 coverage 


जब भी कोई यात्री Canada जाता है और एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान लेता है और उसे विदेश में जा कर कोविद हो जाता है तो एसे में सारे खर्च को ट्रैवल इन्श्योरेन्स में कवर किया जाता है । 

coverage from personal liabilities 

अगर आपका नुकसान हो जाता है कुछ Canada यात्रा में या आपके द्वारा किसी और का कोई नुकसान हो जाता है तो एसे में भी एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स कवर देता है । 

emergency hotel extension 


जब कभी भी आप विदेश में कनही फ़स जाते है और आपको रुकने के लिए कोई सही जगह नहीं मिल पाती  है और  जो हॉटेल मिलते है वो आपके बजट से महंगे होते है ऐसे में आप ईमर्जन्सी में कोई एक कमरा अपने लिए ले सकते है जिसका खर्च आपकी ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी उठती है । 

daily allowance benefits 


इसके साथ साथ ही आपको कुछ ट्रैवल इन्श्योरेन्स में डेली allowance आदि जेसे बेनेफिट भी मिल जाते है जिसमे आपको हर दिन का एक फिक्स बजट मिलता है और उसके हिसाब से ही आप खर्च कर पाते है । 

coverage for loss of checked in baggage 


अगर आप कभी अपना समान खो देते है जो आप अपने साथ Canada की यात्रा में ले गए थे उस समान को भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कवर करती है । 

automatic travel insurance extension in case of emergency 


इसके साथ ही आपको Canada ट्रैवल इन्श्योरेन्स में ऑटोमैटिक ट्रैवल इन्श्योरेन्स इक्स्टेन्शन भी मिल जाता है जिसको आप ईमर्जन्सी में उपयोग कर सकते है । 

personal accident 


अगर किसी भी यात्री का कनाडा में कोई भी एक्सीडेंट हो जाता है तो ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी  आपको  पूरा कवर देती है जिसमे की अपंग होंने  पर पॉलिसी धारक को भुगतान किया जाता है और मृत्यु होने पर नोमॉनी को सारे बेनएफिट्स दिए जाते है । 

dental treatment 

जब भी आप कनाडा जाते है  और आप अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है एसे में आपके दांत में बहुत दर्द होता है तो आपके दांत दर्द के इलाज का सर खर्च इन्श्योरेन्स पॉलिसी उठती है आपको अगर ये लग रहा होगा की दांत का ही दर्द है क्या ही खर्च होगा लेकिन हम आपको बता दे की कनाडा में इलाज करना बहुत महंगा है चाहे कितना छोटा भी treatment हो । 



 Canada यात्रा बीमा क्यूँ महतपूर्ण है 


स्वास्थ्य देखभाल - जब भी आप किसी दूसरी कन्ट्री में जाते है जेसे की Canada में ही जाते है तो आपको वनहा पर मेडिकल की तो अच्छी सुविधा मिलती है , और Canada में मेडिकल सेवा मुफ़्त भी है पर वो सब उस देश के नागरिक के लिए है । 

किसी भी बाहर के इंसान के लिय Canada जेसे देश में स्वस्थय सुविधा बहुत महंगी है जो की आपके बजट को हिला कर रख देती है । 

यदि कोई भी यात्री अपनी Canada की यात्रा में बीमार हो जाता है और उसके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान होगा तो वो बहुत सारी मुश्किल से बच सकता है साथ में उसका बजट भी खराब नहीं होता है । 

इसलिए Canada यात्रा के लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी यात्रा बिना किसी चिंता के पूरी कर सके और घूमने का आनंद ले सके  । 


समान की सुरक्षा - जब भी आप Canada घूमने जाते है तो आप अपने साथ बहुत सर कीमती समान भी ले जाते है जेसे की फोन , कैमरा , लैपटॉप , आपकी  वाच , जेवएलरी आदि  अगर आपके ये समान चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है । 

अगर आपके पास कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स होगा तो आपके इन सब चीजों के  नुकसान की भरपाई आपकी  ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी देती है । 

यात्रा का केनसेल हो जाना - अगर कभी किसी कारण से आप अपनी यात्रा पर नहीं जा पाते है और आपने जाने की पूरी तेयारी कर ली है जेसे टिकेट आदि तो एसे में  आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी पूरा कवर देती है । 


general requirements for Canada visa  



✅ valid पासपोर्ट जिसमे कम से कम दो पन्ने खाली हो । 

✅ विज़िटर वीजा ऐप्लकैशन फॉर्म 

✅ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसमे आपकी जन्म तारिक भी लिखी हो । 

✅ आपकी आर्थिक स्थति का सबूत और बैंक डिटेल्स । 

✅ इंकम टेक्स की रिपोर्ट । 

✅ अरिजनल कॉपी जनहा से आपको काम करने का ऑफर आया है अगर आप वर्क वीजा पर जा रहे है । 

✅ आपके रहने का प्रूफ , किस आप किस जगह पर रुकेगे । 

✅ आपकी अन्य तरह की इंकम का प्रूफ जेसे इनवेस्टमेंट , पेंशन , आदि । 

✅ आपकी  वापिसी  की ticket बुकिंग 

✅ मेडिकल examination एक मेडिकल ऑफिसर के द्वारा । 


Canada travel and safety tips 



जब भी आप किसी दूसरे देश में घूमने के लिए जाते है तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है अन्यथा आप किसी भी मुश्किल में आ  सकते है । 

  • जब भी आप कनाडा घूमने जाते है या किसी अन्य वीजा पर जाते है तो आपको वनहा की लोकल govt के सभी नियमों का पालन करना चाहिए । 

  • हर समय अपको अपने पासपोर्ट को अपने साथ में ही रखना चाहिए । 

  • आपको जभी भी दूसरे देश में जा कर वनहा किसी भी तरह के प्रोटेस्ट में भाग नहीं लेना चाहिए । 

  • अगर आप कनाडा में पहली बार जा रहे है और आप सर्दियों के मोसम  में जाते है तो आपको गाड़ी चलाने से भी बचना चाहिए उस समय रोड पर भरी बर्फ होती हा जो की खतरनाक साबित हो सकती है । 

  • आपको उस जगह की लोकल ट्रडिशन की रीस्पेक्ट करनी चाहिए । 

  • आपको अकेले किसी ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए जिसके बारे में आप जानते ही नहीं है । 

  • आपको आपण वीजा से ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए आपको जितने दिन का वीजा मिला है उसके बाद तुरंत वापिस आ जाना चाहिए । 

  • वेसे तो बाहर की युरोपियन देशों मे क्राइम बहुत कम है लेकिन फिर भी कभी भी कुछ भी हो सकता है और जिसके लिए आपको हेमशा तेयार रहना चाहिए । 



what not covered under the canada travel insurance plan


☑ जब भी आप  कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो उस इन्श्योरेन्स में बहुत सारी बातों को कवर नहीं किया जाता है उन सब चीजों के बारे में आपको पहले ही पता होना चाहिए ताकि आपको बाद में को दुविधा न हो । 

☑ किसी भी तरह की लड़ाई में हुए हानि होने पर आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

☑ अगर आप किसी भी तह का कोई कानून तोड़ते है और उसमे आपको कोई नुकसान हो जाता है तो ऐसे में भी आपको कोई वॉवएर नहीं मिलता है । 

☑ अगर आपको कोई बीमारी पहले से है और आपको उस बीमारी का दोरा  अचानक से पड़  जाता है तो उस बीमारी के लिए भी कोई कवर नहीं मिलता  है । 

☑ अगर आप किसी भी साहसिक खेल में भाग लेते है और अपको चोट लग जाती है तब भी आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

☑ किसी भी तरह की पलास्टिक सर्जरी के लिए भी कोई कवर नहीं मिलता है ये सब आपको अपनी जेब से करना होता है । 





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)