travel insurance for Thailand | best travel insurance for thailand

0

 travel insurance for Thailand from India | travel insurance for Thailand trip 

best travel insurance  for thailand
 best travel insurance  for thailand



घूमने का शोक हर किसी को होता है आजकल के काम काज से सभी कुछ दिनों के लिए बाहर घूमने का प्लान कर ही लेते है भारत में बहुत से लोगों की चेक लिस्ट में थायलैंड की ट्रिप भी एक होती है । 

आप भी अगर घूमने का शोक रखते है तो आपने भी थायलैंड जाने के बारे में कभी जरूर सोचा होगा वेसे तो थायलैंड के लिए ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी आपको अपनी सेफ़्टी के लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स जरूर लेनी चाहिए जब भी आपको थायलैंड जाना हो । 

भारत के लिए थायलैंड जाना एक आम सी बात है जेसे की भारत के ही किसी शहर में जा रहे है जिसका कारण थायलैंड का वीजा आसानी से भारत के लोगों को मिल जाता है यंहा तक की आपको पहले वीजा लेने की जरूरत भी नहीं है वो भी आपको थायलैंड एयरपोर्ट पर ही मिल जाता है जब भी आप जाते है । 

थायलैंड घूमने के लिए भी अच्छी जगह है और लोग कुछ दिन वनहा जाना पसंद भी करते है कुछ लोग अपना हनीमून मानाने भी थायलैंड जाते है । 

लेकिन आप जब भी थायलैंड जाओ तो अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स जरूर ले कब आपके साथ कुछ हो जाए कोई भी मेडिकल स्थति पेदा  हो जाए तो ऐसे में एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स आपके काम आती  है । 

आज के ब्लॉग में हम नीवा बुपा के थायलैंड के बारे में बताने जा रहे है की अगर आप अपने लिए नीवा बुपा से ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो उसमे आपको क्या मिलता है क्या नहीं मिलता है ये सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी । 

key benefits of travel insurance for Thailand 


जब भी आप कोई यात्रा करते है तो बहुत से खतरे आपके साथ होते है जिन से आपको कभी भी कुछ भी हो सकता है जेसे की चोरी , ठगी , समान खो जाता , पासपोर्ट खो जाना  , एक्सीडेंट हो जाना कोई मेडिकल ईमर्जन्सी आना  और भी बहुत सारी चीजे  हो सकती है । 

आप इस सब चीजों को रोक  तो नहीं सकते है पर आप एक सुरक्षा पहले से ले सकते है और वो सुरक्षा ट्रैवल इन्श्योरेन्स है । 

थायलैंड में भी आपके साथ इन में से बहुत कुछ हो सकता है और आप परेशनी में पद सकते है और आपको आर्थिक रूप से और नुकसान हो जाता है इसलिए आपको अपने लिए थायलैंड का ट्रैवल इन्श्योरेन्स जरूर लेना चाहिए  जब भी थायलैंड घूमने जाए । 

थायलैंड के लिए अगर आप नीवा बुपा से कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो उसमे आपको निमन बेनेफिट मिल जाते है । 


delay or loss of checked in baggage | चेक इन सामान  में देरी या खो जाना 



जब भी  आप अपनी यात्रा को प्लान करते है और आपका समान में कोई देरी हो जाती है या किसी किस्म का नुकसान हो जाता है ऐसे में आपके पास अगर नीवा बुपा का थायलैंड का ट्रैवल इन्श्योरेन्स होता है तो उसमे आपकी ये सारी चीजे कवर हो जाती है और आपको आपके समान में हुए हानि का भुगतान किया जाता है । 


missed connecting flight | फ्लाइट छूट जाना 



अगर कभी आपकी फ्लाइट ले या छूट जाती है तो एसे में अपकी टिकट का भी नुकसान हो जाता है आपकी फ्लाइट छूटने के बहुत सारे कारण हो सकते है लेकिन आपको ऐसे में कोई भी हानि नहीं होगी अगर आपके पास नीवा बुपा की थायलैंड की ट्रैवल इन्श्योरेन्स होगी उसमे आपकी missed flight को भी कवर किया जाता है और कंपनी आपके पेसे आपको वापिस करती है । 

loss of passport | पासपोर्ट खो जाना 


अगर आपका पासपोर्ट अपकी यात्रा के समय खो जाता है या चोरी हो जाता है एसे में आपको तुरंत एक डूप्लकैट या न्यू पासपोर्ट बनाना होता है जिसमे आपके बहुत खर्च होता है पर नीवा बुपा की ट्रैवल इन्श्योरेन्स में वो खर्च भी कवर किया जाता है अगर आपके साथ ऐसा कभी हो भी जाता है तो आपको पूरी सुरक्षा दी जाती है । 


dental treatment | दांतों का इलाज 


मान लो आपकी  यात्रा के समय आपको आपको दांत से लेकर कोई समस्या हो जाती है और आप थायलैंड में होते है ऐसे समय में आपको एक अच्छे डॉ और क्लिनिक की जरूरत होती है बाहर के देशों में इलाज बहुत महंगा है तो तब आपको एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स ही बचा सकती है जिसमे आपके दांतों काइलाज फ्री में हो जाता है । 


trip delay , cancellation interruption | यात्रा में देरी , रुकावट , रद्दीकरण 



अगर किसी वजह से आपका कोई थायलैंड का ट्रिप कैन्सल हो जाता है और आपने पहले ही अपनी या अपने परिवार की  बुकिंग कर के रखी हो और एक दिन पहले आपको अपनी ट्रिप कैन्सल करनी पड़े ऐसे में आपका बहुत नुकसान हो जाता है  पर नीवा बुपा की ट्रैवल इन्श्योरेन्स  में आपका वो सारा खर्च कवर हो जाता है । 

medical emergency  | स्वास्थ्य  आपातकाल 


कभी भी कोई भी मेडिकल ईमर्जन्सी आ सकती है और वो भी अगर दूसरे देश में आए जनहा आप किसी को जानते तक नहीं हो ऐसे में आपके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स हो तो आपकी जेब पर भी कोई असर नहीं पड़ता है । 

नीवा बुपा की ट्रैवल इन्श्योरेन्स आपको मेडिकल ईमर्जन्सी में भी सपोर्ट करती है । 

out patient treatment | बाह्य रोगी उपचार 


थायलैंड के ट्रिप में आपको अगर कोई भी बाह्य रोगी उपचार कराना हो आपको कोई भी समस्या आती है बाह्य रोज से तो आपके उस रोग को भी नीवा बुपा ट्रैवल इन्श्योरेन्स कवर करती है । 

medical trip extension  | आपातकालीन यात्रा विस्तार 


अगर आप अपने परिवार के साथ थायलैंड भूमने गए है और अचानक से आपको कोई मेडिकल आपदा या जातीहै और एसे में आपको जल्द से जल्द अगर वापिस भारत आना है मरीज के साथ तो भी नीवा बुपा ट्रैवल इन्श्योरेन्स आपको कवर देता है । 

personal accident | व्यक्तिगत दुर्घटना 


किसी भी तरह के एक्सीडेंट होने पर आपको थायलैंड में नीवा बुपा ट्रैवल इन्श्योरेन्स कवर देता है औरा आपके सारे इलाज का खर्च ट्रैवल इन्श्योरेन्स  कंपनी उठाती  है । 

repatriation of mortal remains  | अवशेषों की स्वदेश वापसी 


अगर आपके साथ कोई एक्सीडेंट या किसी और मेडिकल वजह से थायलैंड में कुछ हो जाता है और आपको अपने परिवार वालों में से किसी को वापिस लाना है वो इस दुनिया में नहीं है कुछ भी हो सकता है ऐसे में भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स इस खर्च को कवर करता है । 


importance of having travel insurance from India to Thailand 



एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का होना आज की तारिक में किसी भी ट्रिप में बहुत जरूरी है  बहुत से ऐसे देश है जो आपको बिना ट्रैवल इन्श्योरेन्स के तो अपने देश का वीजा ही नहीं देते है यानि की जब तक आप ट्रैवल इन्श्योरेन्स नहीं  लेते है तब तक आपको उस देश में एंट्री भी नहीं दो जाती है । 

ट्रैवल इन्श्योरेन्स  आपकी ही सुरक्षा के लिए होती है ताकि आपके साथ कुछ भी दुरसे देश में या थायलैंड में होता है तो आप आर्थिक रूप से भी सुरक्षित रहते है और आपका समान पासपोर्ट भी सुरक्षित रहता है । 

जब भी आप अपनी थायलैंड  की यात्रा शुरू करते है तो आपको अपने लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स नीवा बुपा  से लेनी चाहिए जो आपको हर तरह से सुरक्षित रखती है । 

अगर आपके पास कोई भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स नहीं होगी तो आपको हर आपदा में अपने जेब से पसे खर्च करने पड़ते है किसी भी मेडिकल स्थति मे आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है ऐसे में आपके ऊपर और आर्थिक बोझ पड़  जाता है । 

ऐसे में आपके पास कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स होगी तो आपको उसका महत्व पता चलेगा की एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स कितने काम की चीज होती है । 

आपकी थायलैंड यात्रा में कोई भी मेडिकल खर्च को नीवा बुपा ट्रैवल इन्श्योरेन्स वहन  करती है आपको कोई भी खर्च यात्रा के दोरण नहीं करना होता है मेडिकल ईमर्जन्सी में जिस से आपका अचानक से आपका बजट भी खराब नहीं होता है  और आप निशचिन्त हो कर घूम भी सकते है । 


थायलैंड यात्रा के लिए ट्रैवल इन्श्योरेन्स कौन ले सकता है 



अब बात करते है की ट्रैवल इन्श्योरेन्स को काऊ ले सकता है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अगर आप नीवा बुपा से ट्रैवल इन्श्योरेन्स से अपने लिए इन्श्योरेन्स ले रहे है तो आपको कुछ चीजों को ध्यान रखना होता है जो की नीचे दी गई है । 


✅ वयस्कों की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए  तभी आप नीवा बुपा से ट्रैवल इन्श्योरेन्स ले सकते है । 

✅ बच्चों की उम्र 25 साल तक होनी चाहिए । 

✅ आप भारत के नागरिक होने चाहिए । 

✅ यात्रियों के पास valid पासपोर्ट होना चाहिए  । 

✅ आपके पास एक आय का प्रमाण भी होना चाहिए । 


थायलैंड के लिए आप नीवा बुपा से ट्रैवल इन्श्योरेन्स केसे ले सकते है 


अगर आप अपने लिए नीवा बुपा से कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेना चाहते है तो किस तरह से आप अपने लिए बीमा ले सकते है  । 

आप अपने लिए नीवा बुपा से ट्रैवल इन्श्योरेन्स अनलाइन ही ले सकते है  इसके लिए आपको कन्ही जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप अपने फोन या लैपटॉप से ही ट्रैवल इन्श्योरेन्स ले सकते है । 


✅ सबसे पहले आपको  नीवा बुपा की official website पर जाना होता है । 

✅ उसके बाद आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स के सेक्शन में क्लिक करना होता है । 

✅ उसके बाद आपको सारी जानकारी भरणी होती है जो भी आपके सामने आती है । 

✅ आप अपनी यात्रा का विवरण दे आपको कब  और कितने लोगों को जाना है या आपका अकेले का ट्रिप है । 

✅ सारी जानकारी देने के बाद आपको अपना प्रीमियम भरना होता है जिसके बाद आपके नाम अपकी ट्रैवल इन्श्योरेन्स हो जाती है । 


थायलैंड ट्रैवल इन्श्योरेन्स में कौन सी चीजे है जो कवर नहीं की जाती है 


जब भी आप किसी भी कंपनी से कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो हर एक कंपनी कुछ चीजों को कवर नहीं करती है जब भी आप विदेश यात्रा करते है तो एसी ही कुछ बाते है जब थायलैंड ट्रिप में नीवा बुपा ट्रैवल इन्श्योरेन्स  आपको कुछ चीजों में कवर नहीं देता है । 


✅  किसी भी तरह के युद्द में आई छोट और नुकसान को कवर नहीं किया जाता है । 

✅  दूसरे देश में किसी भी दुश्मन के साथ लड़ाई हो और आप उसकी चपेट में या जाते है एसी में भी आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

✅  अगर आप किसी भी तरह का कानून तोड़ते है या  कोई अपराध करते है ऐसे में भी आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

✅  अगर आप अपनी ट्रिप के दोरण कोई भी प्लास्टिक सर्जरी करते है उस खर्च को भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कवर नहीं करता है । 

✅  अगर आपको डॉ ने किसी भी यात्रा करने से मना किया है और ऐसे में भी आप ट्रिप पर जाते है तब भी आपको कोई कवर नहीं  मिलता है । 

✅  किसी भी तरह की साहसिक खेल में होने वाली चोटे आदि को भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कवर नहीं करता है । 

✅  किसी भी तरह के नशीले प्रदार्थ का सेवन करने पर भी आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

✅  अगर कोई यात्री खुद ही अपने आप को कोई नुकसान पहुंचता है या पहुंचाने  की कोशिश करता है तब भी आपको कोई कवर नहीं मिलता है । 

what is the claim process for travel insurance in Thailand 


जब भी आप विदेश यात्रा पर होते हो और आपको किसी भी कारण से अपने ट्रैवल इन्श्योरेन्स को क्लैम करना पड़ता है उसको किस तरह से करना है वो आपको नीचे बताया गया है । 

फिर चाहे आप थायलैंड गए हो जा किसी दूसरे देश में जब भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स के क्लैम को लेना होता है तो आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करने होते है । 

✅ सबसे पहले आपको अपने इन्श्योरेन्स कंपनी को इंफोम करना होता है । 

✅ आप अपने क्लैम को अनलाइन ही पा सकते है इसलिए आपको अनलाइन ही अपना क्लैम फाइल करना होता है । 

✅ अगर आप भारत आने के बाद भी अपना क्लैम फाइल करना चाहते है तो आप ऑफलाइन भी फॉर्म जमा करवा सकते है । 

✅ सबसे पहले आपको एक क्लैम सेटलमेंट फॉर्म लेना होता है और इसमे सारी डीटेल और document जमा करने होते है । 

✅ उसके बाद कंपनी आपकी डीटेल को verify करती है और उसके बाद आपको आपका क्लैम मिल जाता है । 

✅ किसी भी तरह की चोरी होने पर आपको FIR की कॉपी भी देनी होती है या किस एक्सीडेंट के केस में भी । 

✅ अगर आपको कोई मेडिकल ईमर्जन्सी हो जाती है तब भी आपको अपनी मेडिकल रिपोर्ट देनी होती है । 


नीवा बुपा में आपको केश लेस क्लैम भी मिलता है 


अगर आप किसी भी देश में गए है और आपको मेडिकल ईमर्जन्सी आती है और आपके पास कम पेसे है ऐसे में आपको इन्श्योरेन्स कंपनी केशलेस treatment भी देती है और आपको किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती कराने  पर इन्श्योरेन्स कंपनी सर खर्च उठाती है । 

ऐसे में आपको तुरंत अपनी इन्श्योरेन्स कंपनी से संपर्क करना होता है और वो आपको एक authorization लेटर देते है जिस से आप केश लेस इलाज शुरू कर सकते है । 






Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)