प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है और इसके लाभ क्या है

0

pradhanmantry jeevan jyoti bima yojna


 pradhanmantry jeevan jyoti bima yojna ( PMJJBY ) भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसका फायदा भारत के हर इंसान को आसानी से मिल जाता है इस योजना के अंतर्गत बहुत छोटी सी राशि देकर कोई भी अपना 2 लाख तक का बीमा कर सकता है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  के तहत सिर्फ 436 रुपये सालाना प्रीमियम देकर  आप 2 लाभ तक का मृत्यु बीमा प सकते है इस योजना का सीधा उदेश्य है की गरीब लोग भी अपना बीमा करवा सके वो भी बहुत कम रुपये में आज की तारिक में हम अगर किसी दूसरी इन्श्योरेन्स कंपनी से अपना बीमा करवाने जाते है तो आपको बहुत अधिक प्रीमियम देना होता है उसके बाद ही आपको एक अच्छा बीमा मिल पाता है । 

इस योजना की शुरुआत 9 मई  2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और इस योजना का लाभ आप किसी भी सरकारी बैंक से उठा सकते है । 

इस योजना के अंतर्गत आवेदक को लगभग 40 रुपये हर महीने देने होते है जो की खुद ही आवेदक के खाते से cut हो जाते है और इतने कम प्रीमियम में आपको 2 लाख तक का बीमा मिल जाता है । 

इस बिया की अवधि एक साल की होती है एक साल बाद आपको इस बीमा को फिर से 436 रुपये दे कर renew करवाना होता है वो भी आपको उसमे कुछ करने की जरूरत नहीं होती है आपका प्रीमियम का पेसा बैंक से ऑटो डेबिट हो जाता है ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  का लाभ तब किसी भी आवेदक को मिलता है जब उसकी अचानक किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है ऐसे में सरकार उसके परिवार को आर्थिक रूप से मदद देती है ।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  की कुछ विशेषताये 


इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हो चुकी है अभी भी कोई इस योजना का लाभ लें चाहता है तो वो अपनी नजदीकी सरकारी बैंक में जा कर इस योजना का लाभ उठा सकता है , अब बात करते है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  की कुछ विशेषता की जो इस योजना को बाकी योजना से अलग बनाती है  । 

नामांकन अवधि - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  को आप एक साल के लिए ले सकते है उसके बाद आपको इस योजना को फिर से renew करना होता है 

इस योजना की अवधि 1 जून से 31 मई तक होती है जो भी इस पॉलिसी को लेता है उसको अपने प्रीमियम का भुगतान एक बार ही करना होता है यानि की इस योजना में आपको एक साल का प्रीमियम एक बार ही देना होता है और वो बहुत कम होता है और हर कोई आसानी से उस प्रीमियम को दे सकता है । 

कवरेज - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  के अंतर्गत आपको 2 लाख तक का कवर मिल जाता है जिसमे की आपको टेक्स से भी छूट मिल जाती है यानि की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  में मिलने वाली राशि पर आपको कोई आय कर नहीं देना होता है । 
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  में आपको 2 लाख का कवर किसी भी ऐक्सडेनल डेथ पर मिलता है । 

कार्यकाल -  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  का लाभ 55 साल तक का कोई भी आदमी ले सकता है  इस पॉलिसी मे आपको एक साल की अवधि दी जाती है आपको एक साल के लिए लगभग 436 रुपये देने होते है  और एक साल बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  को फिर से renew करना होता है । 

प्रीमियम - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  में आपको हर साल प्रीमियम देना होता है पर इस योजना की एक खास बात है अगर आप शुरू के महीने  जून , जुलाई , अगस्त   में अपना प्रीमियम भरते है या इस योजना में आवेदन करते है तो आपको 436 रुपये प्रीमियम के रूप में देने होते है लेकिन जब आप  इसके अलगे 3 महीने में प्रीमियम भरते है तो आपको केवल 342 रुपये देने होते है । 

अगर आप दिसम्बर जनवरी फरवरी में प्रीमियम देते है तो आपको 228 रुपये साल के देने होते है  और अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  में आवेदन मार्च अप्रैल , मई  मे करते है तो आपको 114 रुपये देने होते है । 

कर लाभ - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  की ये भी एक विशेषता है की एक पॉलिसी से मिलने वाले पेसे में कोई भी कर नहीं लगता है आपको इस पर आयकर में छूट मिल जाती है । 

भुगतान मोड - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  में आपको एक ही भुगतान मोड देखने को मिलता है वो है सालाना यानि की आपको हर साल एक बार अपना प्रीमियम भरना होता है वो भी आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाता है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का विवरण 



योजना का नाम -प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 


योजना कब शुरू हुए - 9 मई 2015 


शुरू किसने की - केंदर सरकार ने 


किसकी इस योजना का लाभ मिलेगा - भारत के नागरिकों को 


उदेश्य - किसी भी दुर्घटना से होने वाली मोत पर आर्थिक सहायता 


बीमा राशि -  2 लाख 


आवेदन प्रकिया - ऑफलाइन 




प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की कुछ शर्ते 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की क्या शर्ते है और क्या पात्रता है इन सब के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है । 


  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को जब आप लेते है उसके 45 दिनों बाद ही यह पॉलिसी सक्रिय होती है अगर उस से पहले पॉलिसी धारक को कुछ हो जाता है तो ऐसे में कोई लाभ नहीं मिल पाएगा । 

  • लेकिन अगर कोई दुर्घटना होने पर किसी की मृत्यु हो जाती है ऐसे में ये पॉलिसी 24 घंटों के बाद ही लागू हो जाती है । 

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आयु की सीमा 18 बर्ष से 55 साल के बीच होना जरूरी है 

  • अगर कोई दो लोग एक ही बैंक खाते का उपयोग करते है जेसे की किसी का जॉइन्ट खाता होता है और वो दोनों ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनको प्रीमियम डबल देना होता है । 

  • जब किसी आदमी की आयु 55 साल हो जाती है तो ऐसे में बीमा का कवर अपने आप समाप्त हो जाता है । 

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ आपको केवल बचत खाते मे मिलता है किसी अन्य बैंक खाते में आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता है । 

  • बहुत समय एक आदमी के पास बहुत सारे बैंक खाते भी होते है लेकिन हम आपको बता दे की आप केवल एक खाते के साथ ही इस योजना का लाभ उठा सकते है यानि की आपको सभी खातों में इसका अलाभ नहीं मिलने वाला है । 

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपके बैंक खाते में आपका आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है । 



प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कुछ अन्य लाभ 


अब बात करते है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मिलने वाले कुछ लाभ की अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को लेते है तो आपको 436 रुपये के सालाना प्रीमियम में काय काय लाभ मिल जाते है । 

डेथ बेनएफिट्स -  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे आपको डेथ बेनीफिट मिल जाता है यानि की आवेदक की मोत पर नॉमिनी को 2 लाख तक की आर्थिक सहायता मिल जाती है जो की एक बुरे समय में उस परिवार को बाहर निकलने के लिए दी जाती है । 

मट्युरिटी बनएफिट - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कोई भी मट्युरिटी बेनेफिट नहीं मिलता है यह एक शुद  टर्म इन्श्योरेन्स प्लान है  जिसमे आपको कोई भी मट्युरिटी लाभ नहीं मिलता है इस योजना में लाभ तभी मिलता है जब पॉलिसी धारक की दुर्घटना में मोत हो जाती है । 

टेक्स बेनेफिट - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको टेक्स बेनेफिट मिल जाता है बीमा की जो राशि मिलती है उस पर किसी भी तरह का कोई टेक्स नहीं लगता है जिसमे आपको छूट दी जाती है । 

जोखिम कवर - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको 1 बर्ष का जोखिम कवर मिल जाता है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को आपको हर एक साल बाद renew करना होता है  । एक साल बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपका पेसा ऑटो डेबिट के द्वारा खुद से चला जाता है आप इस अवधि को एक साल से भी जायादा का कर सकते है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पेसा केसे ले  सकते है 


जब भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पेसा लेना है तो किस तरह से ये पेसा आप तक पहुचेगा इस की क्या प्रकिया है वो सब अब हम आपको बताने वाले है माँ लो आपके किसी अपने ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना करवा रखा था उसके बाद आप किस तरह से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के पेसे को निकाल सकते है । 

नॉमिनी द्वारा उठाए जाने वाले कदम 


चरण - 1  सब्से  पहले आपको  उस बैंक में जाना होगा जनहा पॉलिसी धारक काबैंक खाता होगा उसके बाद बैंक में आपको पॉलिसी होडेर का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होता है । 

चरण - 2 नॉमिनी को अब बैंक और बीमा कंपनी से दावा प्रपत्र लेना होता है । 

चरण - 3 अब एक फॉर्म को अच्छे से भरना होता है जिसमे की पूछी गई सारी जानकारी देनी होती है जिसमे की सारे दस्तावेज भी जमाकरने होते है । 

बैंक द्वारा उठाए गए कदम 


चरण -1   बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज की जांच कर्ता है और अगर वो सही हुए तो आगे की करवाई कर्ता है । 

चरण -2  उसके बाद बैंक बीमा कंपनी को सारे दस्तावेज बेज देता है । 

जिसमे की आपका दावा फॉर्म 

डीचार्ज  रसीद 

मृत्यु प्रमाण पत्र 

नामनकित  आदमी का रद  किया चेक 

बीमा कंपनी के द्वारा उठाए जाने वाले कदम 

इसके बाद बीमा कंपनी आपके सारे फॉर्म और दस्तावेज की जांच करती है और अगर सारा कुछ सही रहता है तो आपके खाते में कुछ ही दिनों में सारे पेसे आ जाते है । 

जब भी बीमा कंपनी आपके डोकउमनेट ले लेती है इसके बाद बीमा कंपनी 30 दिन तक का समय ले सकती है उसके बाद ही आपको बीमा राशि मिलती है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन केसे करे

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन किस तरह से करे , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करना बहुत ही आसान है आपको केवल अपने नजदीक के सरकारी बैंक में जाना होता है और आपको एक सैविंग खाता खोलना होता है अगर आपके पास पहले से कोई सैविंग खाता है तो आप उसी कहते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकते है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपके बैंक खाते में आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी होता है उसके बिना आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना योजना का लाभ नहीं उठा सकते है । 

आप अपने बैंक में जा कर बैंक कर्मचारी से मिले वो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन आपके खाते से मिनटों में कर देते है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में कुछ अन्य जानकारी 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कवर 45 दिन बाद ही मिल पाता  है यानी  की अगर आप आज इस योजना में आवेदन करते है तो आपको इस योजना का लाभ 45 दिन बाद ही मिल पाता है  लेकिन अचनाक हुए मोत पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अ लाभ 24 घंटों बाद ही मिल जाता है । 

अगर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वाला खाता बंद हो जाता है यानि कि आपका बैंक खाता बंद  हो जाता है या आप बंद कर देते है तो ऐसे में  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी समाप्त हो जाती है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ एक आदमी एक खाते से ही उठा सकता है अगर किसी के अन्य खाते है उन पर इस यजन का कोई लाभ नहीं मिलता है । 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रीमियम की राशि 25 मई से 32 मई तक आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाती है । 

अगर कभी आपने किसी कारण से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद किया हो और भविष्य में आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को फिर से शुरू करना चाहते है तो आप अपना प्रीमियम भर कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ फिर से ले सकते है । 

pradhanmantry jeevan jyoti bima yojna



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)