indira gandhi pyari behna yojana 2024 : इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना

0

 

indira gandhi pyari behna yojana 2024
indira gandhi pyari behna yojana 2024

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की  शुरुआत साल 2024 में सीएम श्री सुखविंदर सिंह ने हिमाचल प्रदेश में की है , इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना को देखकर की गई है , इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना योजना के अंतर्गत 18 साल से 59 साल तक की महिला को 1500 रुपये  हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाने वाले है । 

इस योजना का वादा  सुखु सरकार ने अपने इलेक्शन वादे में  में किया था और हिमाचल में सुखु की सरकार बनी और अब वो अपना वादा पूरा कर आढ़े है और इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना योजना का शुभरम्भ उन्होंने कर दिया है कुछ हि समय में इस योजना का लाभ महिला के बैंक खाते में अा जाएगा । 

हिमाचल में पहले ही बहुत सारी योजना महिलाओ के लिए शुरू की गई जिसमे की 18 साल से कम महिला के लिए सुकन्या समृदी योजना है और 60 साल से ज्यादा की उम्र वाली महिला पहले ही हिमाचल में पेंशन की अकदार है । 

अब जो महिला 18 साल से 59 साल के बीच में आती है उनके लिए सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है और उनको 1500 रुपये हर महीने इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का एक मात्र उदेश्य है की महिलाओ को सशक्त बनाना है और उनकी आर्थिक रूप से सहायता करनी है इस योजना की शुरुआत सीएम ने लौहल स्पीति से 25 फरवरी 2024 को की थी 


indira gandhi pyari behna samman nidhi yojana 2024 


इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 25 फरवरी 2025 को लाहोल  स्पीति से की थी इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को 1500 रुपये हर महीने दिए जाने वाले है जो भी इस योजना के लिए पात्र  महिया होगी उसको इस योजना का लाभ मिल जाएगा । 

हम आपको नीचे बता देंगे की कौन महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है और किन महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है । 

इस योजना के अंतर्गत महिला को समाज में सम्मान दिलाना है और महिलाओ को अर्थक रूप से सशक्त बनाना है । 
इस योजना के बाद लाखों महिला अपनी छोटी मोटी जरूरते खुद पूरी कर सकती है उनको किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का विवरण 


योजना का नाम 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना


किसने योजना शुरू की 

सीएम श्री सुखविंदर सिंह सुखु 

कौन से साल में योजना शुरू हुए 

2024 

इस योजना का उदेश्य 

महिला को आर्थिक लाभ 

किसको लाभ होगा 

18 से 59 साल की महिला को 

लाभ राशि कितनी होगी 

1500 रुपये हर महीने 

आवेदन प्रकिया 

अनलाइन , ऑफलाइन 

वार्षिक आय 

जिस परिवार की आय 5 लाख से कम हो 

वेबसाईट 

लिंक 



इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का मुख्य उदेश्य 


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का मुख्य उदेश्य एक ही है की हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना  है और समाज में महिला को उनका हक दिलाना ताकि वो महिला भी सम्मान पूर्वक अपना जीवन जी  सके । 

सरकार का उदेश्य  है की हर महिला अपनी छोटी  मोटी जरूरत हर महीने पूरी कर सके उसके लिए उसे किसी और पर निर्भर न होना पड़े ताकि महिला भी समाज में अच्छी ज़िंदगी जी सके । 

✅ सबसे पहले सरकार का उदेश्य है की महिला को आर्थिक रूप से सशक्त करना है । 

✅ इस योजना से महिलाओ की सामाजिक स्थिति में सुधार हो सकता है । 

✅ इस योजना से ये भी एक लाभ है की महिला के सशक्तिकरण  को बढ़ावा मिलेगा । 

✅ इस योजना के बाद महिला छोटी  मोटी जरूरतों को खुद से पूरा कर सकती है । 

✅ इस योजना का लाभ एक ये भी है की महिला आत्मनिर्भर हो सकती है । 

✅ इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेने  के बाद महिला भी पुर्षों की बराबरी कर सकते है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की पात्रता 


अगर आप भी हिमाचल के रहने वाले है और आप 18 साल से 59 साल के बीच में आते है या कोई आपके परिवार में महिला है तो आपके पास निमनलिखित पात्रता होनी चाहिए तबी आपको इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकता है । 

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए 

  • आप हिमाचल के स्थाई निवासी होने चाहिए तभी आपको इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाएगा । 

  • आपके पास हिमाचल का स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है । 

  • महिला की उम्र 18 साल से 59 साल के बीच में होनी चाहिए । 

  • महिला और महिला के परिवार की आय 5 लाख से कम होनी चाहिए । 

  • इस योजना का लाभ वो ही महिला ले सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हो । 

  • इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ उन परिवार को ही मिलता है जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में ना हो । 

  • महिला का एक बैंक खाता होना भी जरूरी है जिसमे आधार कार्ड भी लिंक किया गया हो । 

  • महिला के आधार कार्ड में डी बी टी भी ऐक्टिव हो । 



इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लाभ 


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में महिला को आर्थिक लाभ मिलते है इस योजना के अंतर्गत हर महिने  2.42 लाख महिला  को 1500 रुपये की राशि दी जाएगी । 

इस योजना का लाभ 18 साल से 59 साल की महिला कोई भी उठा सकती है जीकी आय 5 लाख से कम हो अगर उनके परिवार की आय भी 5लाख से कम है वो महिला भी इस योजना का लाभ उठा सकती है । 

18 साल से कम उम्र की महिला को पहले ही हिमाचल में सुकन्या योजना के तहत लाभ मिल रहा है और 60 साल से जायादा उम्र की महिला को सरकार पहले ही पेंशन का लाभ दे रही है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना  के लिए आवश्यक दस्तावेज 


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज  होना जरूरी है नीचे दिए गए दस्तावेज का होना आपके पास जरूरी है तबी आपको इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकता है । 

  • आधार कार्ड 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक और डाक घर पासबूक 
  • परिवार रजिस्टर 
  • पंचायत और बोध मठों के लिए जारी किया गया भिक्षुओ के लिए प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • राशन कार्ड 
  • चालू मोबाईल नंबर 
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको  ये सभी दस्तावेज तेयार करने होंगे उसके बाद आप इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना योजना के लिए आवेदन कर सकते है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए अपात्रता 


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ कौन नहीं उठा सकता है बहुत सारी महिला ये फॉर्म भर रही है लेकिन उन सभी महिला को कोई भी राशि नहीं मिलेगी अगर वो नीचे दी गई केटेगीरी में आती है । 

  1. केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी परिवार में कोई भी हो । 
  2. केंद्र और राज्य सरकार से कोई भी परिवार का सदस्य पेंशन का लाभ ले रहा हो । 
  3. अनुवंद और आउट्सोर्स , देनिक वेतनधारी कर्मचारी 
  4. सेवा रत भूतपूर्व सेनिक अधिकारी और विधवा । 
  5. आंगनवाड़ी करकर्ता और सहायिका , आशा worker 
  6. मिड डे मील वॉकर  , मल्टी टास्क वॉकर । 
  7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभरथी 
  8. आयकर के दायरे में आने वाले लोग 
  9. जी एस टी के अंतर्गत पंजीकृत लोग 
  10. बार्षिक 5 लाख से अधिक आय वाले परिवार 
अगर आप इस सब श्रेणी में आते है या आपके परिवार से कोई सरकारी लाभ लेता है तो आप इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकते है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का आवेदन 


अगर आप भी इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना योजना में आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक फॉर्म भरण होगा जिसका लिंक हमने यंहा दिया हुआ है  , इस लिंक से आप अपना फॉर्म ले सकते है और उसके बाद इस फॉर्म में सारी जानकारी भर दे इस योजना का फॉर्म आप अभी ऑफलाइन ही जमा कर सकते है  जिसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते है । 

  • आपको इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का फॉर्म अनलाइन भी मिल जाता है या आप नजदीकी तहसील कल्याण बिभाग से भी ले सकते है । 
  • उसके बाद आप इस फॉर्म को पूरा भरे इसमे पूछी गई सारी जानकारी आप सही तरीके से भरे  । 
  • जिसमे की आपका नाम घर का पता आधार कार्ड की डेटल आदि पूछी जाएगी । 
  • उसके बाद आपको फॉर्म के साथ वो सारे दस्तावेज लगाने है जो इस फॉर्म मरण मांगे गए है जिनकी लिस्ट ऊपर भी दी गई है । 
  • फॉर्म में आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भी लगानी होगी । 
  • इसके बाद आपको अपना फॉर्म तहसील कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होता है । 
  • उसके बाद आपके फॉर्म की जांच अधिकारी के बाद की जाती है । 
  • अगर अब सही होता है आपके फॉर्म में तो आपको इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने लगता है । 
  • उसके बाद हर महीने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की राशि आपके दिए हुए खाते में आ जाती है । 
इस तरह से आप इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है । 


FAQ- 


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत महिला को कितनी राशि मिलती है ? 


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत महिला को 1500 रुपये की राशि हर महीने मिलती है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए महिला की आयु कितनी होनी चाहिए ?


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्ग महिला की आयु 18 साल से 59 साल होनी चाहिए । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंदर कितनी महिला को लाभ मिलेगा ?


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2.42 लाख महिला को लाभ मिलने वाली है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की  शुरुआत  किस राज्य में की गई है ?


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश में की गई है । 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत कब की गई ?


इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत 25 फरवरी 2024 को की गई थी । 




Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)