जब भी आप किसी दूसरे देश में घूमने के लिए जाते है तो सबसे पहले आपकी सेफ़्टी की बात आती है अनजान देश में अकेले जाना एक खुद में ही बड़ा टास्क होता है ।
आज के ब्लॉग में हम बात करेगे की अमेरिका जाने के लिए आपको कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेनी पड़ती है अगर आप usa घूमने के लिए जाते है ।
अगर कोई भी भारतीय usa घूमने जाता है या फिर अपने परिवार सहित अमेरिका घूमने जाता है तो उसे यात्रा में जाने से पहले अपने और अपने परिवार के लिए एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स का लेना बहुत जरूरी है ।
बिना ट्रैवल इन्श्योरेन्स के आप usa नहीं जा सकते है घूमने के लिए अगर आपके पास कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स नहीं है तो आप घूमने तो क्या अमेरिका का वीजा भी अप्लाइ नहीं कर सकते है ।
वेसे भी usa का वीजा मिलता बहुत मुश्किल होता है usa सभी को ट्रैवल वीजा देता भी नहीं है आसानी से इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और आपका एक अच्छा खास इंटरव्यू होता है साथ में अगर आपने पहले और कोई देश नहीं घूमा है तो आपको usa का वीजा मिलने में और परेशानी आ सकती है ।
अगर आप USA घूमने के अलावा किसी दूसरे काम से जा रहे है जेसे की पढ़ाई करने या कोई बिजनस डील करने जा रहे है ऐसे में भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेना पड़ता है ।
USA आपकी भलाई के लिए ही ऐसा करता है ताकि आपको कुछ भी हो जाए तो आप सुरक्षित रहे और आपको आर्थिक रूप से कोई परेशनी न हो ।
भारत से जब भी आप USA घूमने जाते है तो आपको बहुत से ट्रैवल इन्श्योरेन्स के ऑफर मिल जाते है जिसमे से आपको अपने लिए कोई बेस्ट इन्श्योरेन्स देखता होता है ।
ट्रैवल इन्श्योरेन्स में आपको हेल्थ बेनेफिट भी मिल जाते है यानि की अगर आपको कुछ हो जाता है आप बीमार पड़ जाते है तो एसे में आपको बहुत से हेल्थ बेनएफिट्स मिल जाते है ।
जब भी आप USA घूमने जाते है तो आपको क्या लाभ मिलते है इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है ।
fact about the America
Categories
| Specification |
Capital
| Washington d c |
International airports
| Washington international airport |
Time zone
| Washington , dc usa |
Best time to visit
| April to July |
Most visited city
| New York |
key features of travel insurance for the USA | अमेरिका के लिए ट्रैवल इन्श्योरेन्स की कुछ विशेषताए
USA के लिए बहुत सारी कंपनी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स देती है आप अपने लिए किसी भी इन्श्योरेन्स कंपनी से प्लान ले सकते है जो की आपको अच्छी लगती है और आपको अच्छी सुविधा भी दे । इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आपको कौन कौन सी सुविधा मिल सकती है और साथ में जब भी आप कोई प्लान लेंगे टी उस प्लान की क्या विशेषता हो सकती है ।
cashless hospitalization
अगर आप USA घूमने जाते है और आपको पहले से कोई बीमारी नहीं है इसके बाद अचानक आपको दर्द होती है या कोई एक्सीडेंट होता है तो आपको हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है आपकी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी का जिस भी हॉस्पिटल के साथ लिंक होगा उस हॉस्पिटल में आपको बिना किसी कैश के भर्ती किया जाता है आपको किसी भी तरह की कोई फीस को जमा करने की जरूरत नहीं होती है ।
हॉस्पिटल मे आप जितने दिन भी रहते है आपका जो भी खर्च आपके इलाज में आता है उसको आपकी इन्श्योरेन्स कंपनी अपने आप भर देती है ।
no pre policy health check up
लगभग सभी इंडियन ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी में आपको ये सुविधा मिल जाती है की आपको कोई भी हेल्थ चेक अप नहीं करना पड़ता है । कुछ केस में आपको अपना हेल्थ रिपोर्ट जमा करना होता है पर ज्यादातर केस में आपको किसी भी तरह का हेल्थ चेक अप नहीं कराना होता है ।
baggage cover
जब भी आप USA घूमने जाते है तो आप जो भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है उसके साथ आपको बैगिज कवर भी मिल जाता है । यानि की अगर आप अपना बेग कनही खो देते है तो आपको उसके बदले इन्श्योरेन्स कंपनी भुगतान करती है ।
कुछ ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी आपको आपके बेग के अंदर रखे गए समान का भी कवर देता है यानि की अगर आपके बेग के अंदर कीमिती समान भी है तो एसे में वो भी कवर हो जाता है ।
zero deductibles
जब भी आप USA ट्रैवल इन्श्योरेन्स लेते है तो उसमे आको ये सुविधा भी मिलती है जब भी आप अपना क्लैम सेटल करते है तो उसके लिए आपसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है ।
automatic policy extension
जब भी आप कोई ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी USA के लिए लेते है तो बहुत सारी कंपनी आपकोउसके बाद ऑप्शन देती है की आपकी पॉलिसी औटोमेटिक renew हो जाती है ।
lost of passport
यदि कोई यात्री कभी अपना पासपोर्ट खो देता है या चोरी होता है ऐसे में आपको एक नया डूप्लकैट पासपोर्ट बनाना होता है जिसमे आपको एक्स्ट्रा खर्च करना होता है लेकिन अगर आपके पास एक ट्रैवल इन्श्योरेन्स होता है तो आपको खबराने की जरूरत नहीं पड़ती है आपके पासपोर्ट में होने वाले खर्च को भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी उठाती है ।
USA के लिए यात्रा बीमा की जरूरत क्यूँ पड़ती है
जब भी कोई भारत का नागरिक USA घूमने के लिए जाता है तो ऐसे में बहुत सारे कारणों की वजह से उसे ट्रैवल इन्श्योरेन्स की जरूरत पड़ती है ।
अगर कोई भी यात्री USA जाता है तो वनहा उसी किसी भी तरह का कोई स्वास्थ्य लाभ लेना है तो वो बहुत ज्यादा मंहगा है जिस कारण से आपको बजट बिगड़ सकता है अगर आपके पास कोई अच्छा ट्रैवल इन्श्योरेन्स प्लान रहता है तो आपको सारी स्वास्थ्य सुविधा फ्री में मिल जाती है ।
जिसमे आपका हॉस्पिटल का सर खर्च और दवाई टेस्ट आदि का खर्च आपकी ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी उठाती है ।
इसके साथ ही आपका कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स बहुत काम आता है ऐसे में भी कंपनी आपका सारा खर्च उठाती है ।
अगर आपके साथ USA में किसी भी तरह की चोरी या लुटपाट होती है तो आपको भी आपको कवर मिल जाता है
कुछ ऐसी बाते जब आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स से कोई कवर नहीं मिलता है
यदि आप USA में किसी भी तरह के कानून का उलघन करते हुए पाए जाते है और कोई घटना हो जाती है ऐसे में आपको कंपनी की और से कोई भी कवर नहीं मिलता है ।
अगर आप कोई नशीले प्रदार्थ का सेवन करते है और आप किसी भी तरह के क्लैम फाइल करते है तो आपको कोई भी कवर नहीं मिलता है ।
अगर आपको कोई बीमारी पहले से है या आपको कोई बीमारी बचपन से ऐसे बीमारी का इलाज आप USA वीजा पर तब नहीं कर सकते है जब आप ट्रैवल वीजा पर गए हो यानि की किसी भी बीमारी का कवर आपको नहीं मिलता है अगर वो बीमारी आपको पहले से होती है ।
किसी भी तरह की कोई पालस्तिक सर्जरी का इलाज और मोटापे का इलाज भी ट्रैवल इन्श्योरेन्स में कवर नहीं किया जाता है ।
अगर कोई यात्री खुद कोई चोट पहुंचता है तो ऐसे में भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी कोई कवर नहीं देती है ।
USA ट्रैवल इन्श्योरेन्स के कुछ लाभ | benefits of travel insurance for USA
अब बात करते है कुछ USA ट्रैवल इन्श्योरेन्स के लाभ की जब भी आप भारत से USA घूमने जाते है तो आपको कौन 2 से लाभ मिल जाते है ।
USA ट्रैवल इन्श्योरेन्स में आपको मुख्य लाभ ये मिल जाता है की आपको आपातकालीन सहायता मिल जाती है जिसमे की हेल्थ सुविधा , पासपोर्ट और अन्य मूल्यवान चीजे खो जाना आदि जेसे कवर मिल जाते है इसके साथ ही और भी बहुत से लाभ आपको मिल जाते है जो की हर एक कंपनी के अलग अलग होते है ।
आज के जमाने में आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स अनलाइन ही मिल जाता है जिस से आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है और आप आसानी से ट्रैवल इन्श्योरेन्स ले सकते है और आसानी से क्लैम को फाइल कर सकते है ।
अगर आपका कोई भी समान चोरी हो जाता है या खो जाता है तो ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी उस समान का कवर भी आपको देती है यानि की अगर आपने सही जगह से ट्रैवल इन्श्योरेन्स पॉलिसी ली है तो आपको अपने बगेज के साथ समान का कवर भी मिल जाता है ।
अगर आप किसी कारण से अपनी यात्रा नहीं कर पाते है तो ऐसे में पहले से बुक की गई टिकेट का पेसा भी आपको ट्रैवल इन्श्योरेन्स कंपनी देती है ये भी एक लाभ हो जाता है USA घूमने पर ।
protection from costly medical service in usa
cashless hospitalization facility
25/7 emergency assistance
cover for personal accident and personal liability
coverage for passport and baggage loss
coverage for trip interruption , flight delays and fight cancellations
best place for tourist in USA | USA में अच्छी जगह कौन सी है घूमने के लिए
जब भी आप USA जाते है तो USA में आपको कौन सी जगह घूमने के लिए जाना चाहिए ताकि आपको कम समय में घूमने के लिए अच्छी जगह मिले ।
- न्यू यॉर्क
- ग्रांड कैन्यन
- संन फ्रान्सिस्को
- वाशिंगटन डी सी
- एलोस्टोनए नैशनल पार्क
- वाल्ट डिज़्नी वर्ल्ड रिज़ॉर्ट
- वाइकिकी
- लास वेगस
ये कुछ महशूर जगह है जनहा आपको USA में घूमने के लिए जाना चाहिए इस शहरों में आपको बहुत कुछ देखने को मिल जाता है ।
entry and visa information for the USA visa
Sr, no | Purpose of travel to the usa | Required visa type |
1 | Foreign government official and diplomats | A |
2 | Military personnel stationed in the usa
| A - 2 |
3 | Athletes competing for prize money , business visitors domestic employees | B -1 |
4 | Patients , tourists | B -2 |
5 | Transit in the usa | C |
6 | Cabin crew on us bound aircraft | C -1 d |
7 | Highly specialized professionals with specific industry knowledge | H 2 - b |
8 | Temporary worker for non agricultural professions | H 2 - b |
9 | Information media representatives and journalists | I |
10 | Exchange visitors | J |
11 | Vocational students | M - 1 |
12 | Entertainers , artists and athletes | P |
|
|
|
Post a Comment
0Comments