जब कभी भी आपके घर में एक नया मेहमान आता है या आपको बच्चा अभी कुछ सालों में ही हुआ है आ वो अब बड़ा हो रहा है आपको अपने बच्चे के फ्यूचर की चिंता है किस तरह से उसकी उच्च शिक्षा करानी है या उसकी शादी पे खर्च करना है आदि ।
हर माँ बाप का ये सपना होता है की वो अपने बच्चे को सुरक्षित देखना चाहते है जिसकी शुरुआत आप आज से ही अपने बच्चे के लिए कर सकते है । एलआईसी ने बच्चों के लिए एक प्लान निकाला है जिक्स नाम एलआईसी अमृत बाल योजना है जिसके तहत आप अपने बच्चे को सुरक्षित कर सकते है ।
ये एक गेर लिक्विड फंड है और ये बच्चे के फ्यूचर को देखते हुए ही बनाया गया है जिसमे आपको अपने बच्चे के लिए एक सुरक्षा मिल जाती है ।
एलआईसी अमृत बाल योजना को कोई भी माँ बाप अपने बच्चे के लिए ले सकते है जिसकी उम्र 30 दिन से 13 साल तक होगी । इस पॉलिसी में 80 रुपये में 1 हजार तक का बोनस भी मिलता है जो की आपको पॉलिसी की मट्युरिटी पर मिलता है ।
अगर पॉलिसी धारक किसी कारण से पॉलिसी अवधि तक नहीं रहता है तो आगे का प्रीमियम माफ हो जाता है और इस पॉलिसी में भी आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है ।
एलआईसी अमृत बाल योजना का विवरण
एलआईसी अमृत बाल योजना के लाभ | benefits of lic amritbaal yojana
maturity benefits - जब भी आप कोई एलआईसी अमृत बाल योजना प्लान लेते है और पॉलिसी धारक उस पॉलिसी की अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है तो ऐसे में पूरा मट्युरिटी बेनेफिट मिलता है । जिसमे की पॉलिसी धारक को बोनस लाभ भी मिल जाता है ।
death benefits- अगर किसी पॉलिसी धारक की मोत बीच में हो जाती है तो इस स्थित में परिवार को डेथ बेनेफिट मिल जाते है , अगर आप एकल प्रीमियम वाली पॉलिसी लेते है तब भी आपको डेथ बेनेफिट मिल जाता है और सीमित प्रीमियम वाली पॉलिसी में भी डेथ बेबेफिट मिल जाते है ।
आपको प्रीमियम के भुगतान का विकल्प पहले ही चुनना होता है जिसे आप बाद में नहीं बदल सकते है इसी के आधार पर पॉलिसी धारक को डेथ बेनेफिट मिलते है ।
नीचे दिए गए विकल्पों के अनुसार डेथ बेनेफिट मिलते है -
guaranteed addition - एलआईसी अमृत बाल योजना आपको गारंटी लाभ देती है अगर आप अपने प्रीमियम को समय पर भरते है इसमे आपको बोनस भी मिलता है जिसकी गारंटी होती है हर साल में आपको एलआईसी अमृत बाल योजना 80 रुपये में एक हजार तक का कवर भी मिलता है ।
एलआईसी अमृत बाल योजना आपको मट्युरिटी और डेथ लाभ भी प्रदान कर्ता है जिसकी आपको गारंटी मिलती है ।
rider benefits - एलआईसी अमृत बाल योजना में आपको ऐड ऑन फीचर पर राइडर लाभ भी मिल जाता है जिसमे आपको तोड़ा ज्यादा प्रीमियम देना होता है और आपको अतरिक्त लाभ मिल जाता है इस पॉलिसी की वर्षगांठ पर आपको राइडर प्लान में प्रीमियम में भी छूट मिल जाती है ।
flexibility- एलआईसी अमृत बाल योजना में आपको लचीलापन भी मिल जाता है जेसे की -
एलआईसी अमृत बाल योजना प्लान आपके बच्चे की जरूरत के अनुसार कवर चुनने की पेशकश करता है ।
यह एकल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान चुनने की पेशकश भी कर्ता है ।
एलआईसी अमृत बाल योजना में आपको 18 साल से 25 साल तक मट्युरिटी लाभ लेने का ऑप्शन देता है ।
एलआईसी अमृत बाल योजना आपको किश्तों मे मृत्यु और मरुटितरी लाभ का विकल्प देता है ।
suicide exclusion- अगर कोई एलआईसी अमृत बाल योजना लेने के 12 महीने के अंदर आंतमहत्या करने की कोशिश कर्ता है या उसकी मोत हो जाती है एसी में एलआईसी लाभ देने से इनकार भी कर सकती है और ज्यादा से ज्यादा आपको 80% प्रीमियम का भुगतान मिल सकता है जो आपने दिया होगा आपको कोई भी डेथ बेनेफिट एसे में नहीं मिलता है ।
grace period- एलआईसी अमृत बाल योजना में आपको ग्रेस पीरीअड का ऑप्शन भी मिल जाता है मान लो कभी आपको कोई आर्थिक समस्या आ जाती है और आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं दे पाते है तो आपको कुछ अतिरिक्त दिन प्रीमियम पे करने के लिए मिल जाते है ।
rebates- एलआईसी अमृत बाल योजना में अगर आप कोई बड़ी बीमा कारेट है तो एसे में आपको बीमा के प्रीमियम ने भी छूट दी जाती है । अगर आप 3.5 लाख से ऊपर की कोई पॉलिसी लेते है उसमे आपको प्रीमियम पर छूट दी जाती है जो की सीमित प्रीमियम पर 10% तक हो सकती है और एकल प्रीमियम में 2% हो सकती है ।
free look period - एलआईसी अमृत बाल योजना में आपको 30 दिन का फ्री लुक पीरीअड मिल जाता है मान लो आपने आज एलआईसी अमृत बाल योजना ली है और आपको 30 दिन के अंदर लगता है की ये पॉलिसी आपके बच्चे के लिए सही नहीं है तो आप इस पॉलिसी को वापिस कर सकते है और अपना प्रीमियम का पेसा भी वापिस प सकते है ।
settlement option for maturity and death benefits- एलआईसी अमृत बाल योजना में आप सेटल मेंट से भी डेथ बेनेफिट आदि ले सकते है ।
sample benefit illustration of lic amritbaal plan
बच्चे की उम्र 5 साल
बीमा की राशि 5 लाख
मट्युरिटी के समय आयु 25 साल
पॉलिसी की अवधि 20 साल
प्रीमियम के भुगतान की अवधि 7 साल
प्रीमियम भुगतान बार्षिक
एक किश्त का प्रीमियम 73,625 /
Post a Comment
0Comments