lic arogya rakshak plan details in hindi

0
lic arogya rakshak plan details in hindi


जेसे की हम आपको एलआईसी की अलग अलग पॉलिसी के बारे में जानकारी देते रहते है आज के ब्लॉग में हम आपको एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है । 

एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी की शुरुआत 19 जुलाई 2021 को हुए थी इस पॉलिसी का नंबर 906 है और ये पॉलिसी आज भी चालू है  , ये एक गेर लिक्विड , गेर भागीदारी वाली स्वास्थ्य सेवा योजना है । 

ये पॉलिसी आपको आपके स्वास्थ्य खराब होने पर आपकी आर्थिक सहायता करता है जिस से आपके परिवार के ऊपर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है । 

एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में आपको हॉस्पिटल में उपचार और भर्ती होने के लिए कवर मिल जाता है इसके साथ ही हॉस्पिटल में अन्य तरह के होने वाले खर्चों को भी एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी कवर करती है । 

एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी की मुख्य विशेषताये 


अब बात करते है एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी की कुछ महत्वपूर्ण विशेषतयो के बारे में जिसमे की एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी के लाभ भी शामिल है । 

हॉस्पिटल में भर्ती होने और बड़ी सर्जरी का लाभ - जब भी आप एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी लेते है तो आपको ये पॉलिसी हर तरह के हॉस्पिटल खर्च से बचती है जिसमे की हॉस्पिटल में भर्ती होना जेसे खर्च भी शमिल है आपका हॉस्पिटल का सारा खर्च एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी उठती है , इसके साथ ही अगर कोई भी बड़ी सर्जरी आपकी होती है तो उसका खर्च भी ये पॉलिसी देखती है । 

डे केयर लाभ - एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में आपको डे केयर की सुविधा भी मिलती है यानि की अगर आप घर पर ही अपना इलाज कराते  है और  अपनी देख भाल के लिए किसी नर्स को रखते है तो वो खर्च को भी एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी कवर करती है । 

30 दिन से ज्यादा भर्ती होने पर लाभ - अगर कोई 30 दिन से ज्यादा  हॉस्पिटल में भर्ती रहता है तो उसके सारे खर्च को भी एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी कवर करता है और इसके साथ ही कुछ अन्य लाभ भी देता है । 

क्लैम फ्री एयर में अवॉर्ड - अगर आप किसी साल कोई क्लैम नहीं लेते है मान लो आपको कोई जरूरत ही नहीं पड़ती है हॉस्पिटल जाने की तो एसे में ये एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको अवॉर्ड भी देती है । 

राइडर लाभ - हर पॉलिसी की तरह आप इस पॉलिसी में भी राइडर लाभ ले सकते है ये एक एक्स्ट्रा बेनेफिट होता है अगर आप चाहते है तो ही आप इस ऑप्शन को ऐड कर सकते है । 

एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी के लिए पात्रता 



कम से कम आयु 

बीमित वयस्क 18 वर्ष 

बीमित जीवन साथी  18 वर्ष 

बीमित बच्चे 91 दिन 

बीमित माता पिता 18 वर्ष 

प्रवेश आयु 

बीमित वयस्क 65 साल 

बीमित जीवन साथी 65 साल 

बीमित बच्चे 20 साल 

बीमित माता पिता 65 वर्ष 

कवर अवधि 

माता पिता या जीवन साथी के लिए 80 वर्ष 

बच्चों के लिए 25 वर्ष तक 


सुनश्चित राशि 

कम से कम जीवन साथी , बच्चे और माता पिता के लिय 2500 रुपये 

अधिकतम - 10,000 रुपये 



एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी के लाभ क्या है 

अब बात करते है एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में मिलने वाले लाभ की जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है । 

हॉस्पिटल मे नगद लाभ -  अगर कोई हॉस्पिटल में किसी आपातकालीन स्थति में आता है उसको शारीरिक चोट लगी  है या वो बीमार है ऐसे में एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको नगद लाभ की सुविधा भी प्रदान करता है । 

इसके साथ ही आपको हॉस्पिटल में बहुत सारे देनिक लाभ भी मिलते है जो की नीचे दिए गए है । 

सामान्य और विशेष वार्ड  में हॉस्पिटल में भर्ती होना । 

किसी हॉस्पिटल की गहन चिकतसा इकाई में भर्ती होना । 

गेर आयसीयू और आयसीयू में भर्ती होना । 

lic arogya rakshak plan details in hindi



कुछ सर्जिकल लाभ - इसके अलावा आपको एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में सर्जिकल लाभ भी मिल जाते है आपकी कोई भी बड़ी से बड़ी या चोटी सर्जरी होती है उस सब का खर्च एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में कवर होता है । 

एंबुलेस लाभ - एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में आपको एंबुलेस लाभ भी मिल जाता है अगर आपको हॉस्पिटल से घर आना है या घर से हॉस्पिटल जाना है तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते सकते है । 


टेक्स लाभ - एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में आपको टेक्स लाभ भी मिल जाता है जिसको की आयकर लाभ भी कहा जाता है इंकम टेक्स की सेक्शन 80 डी के अंदर आपको आयकर लाभ मिल जाता है । 

राइडर लाभ - एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी में आपको दो राइडर बेनफ़िटस मिल जाते है जीने आप अपनी इच्छा अनुसार ले सकते है । 

ये दोनों ही लाभ ऐड ऑन ऑप्शन में आते है और इनके लिए आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम भी देना होता है । 

1 एलआईसी नया टर्म इन्श्योरेन्स राइडर 

2 एलआईसी एक्सीडेंट लाभ राइडर 

additional features of lic arogya rakshak 


  • Auto step up benefits

  • No claim benefits 

  • Health check up benefits 

  • Death benefits 

  • Principal insured exit provision 

  • Flexible premium payments 

  • Rebates 

  • Grace period 

  • Policy revival 

  • Free look period 



optional benefits of lic arogya rakshak plan 

  • addition of new member 
  • removal of existing member 
  • migration policy 
  • quick cash facility 
  • waiting period 
  • lic new term assurance rider 
  • lic accidental benefits rider 

एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको कब कवर नहीं देता है 

एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको कब कोई कवर नहीं देता है इस बात का भी आपको ध्यान रखना होता है ये पॉलिसी आपको कुछ कारणों से कवर नहीं भी देता है अगर आप सभी शर्तों और नियमों को पूरा नहीं करते है उन में से कुछ नीचे दिए गए है । 

अगर आप कोई आपराधिक काम करते है और उसमे आपको कोई चोट आती है तो एसे में एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको कोई कवर नहीं देती है । 

अगर आप कोई कानून के खिलाफ जा कर भी कार्य करते है तो भी आपको ये पॉलिसी कवर नहीं करता है । 

अगर कोई पॉलिसी धारक खुद से अपने आप को नुकसान पहुचाने  की कोशिश करता है तो ऐसे में भी एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको कोई कवर नहीं देती है । 

किसी भी तरह के सेनय  हमले में आने वाली चोट को भी ये पॉलिसी कवर नहीं करती है । 

किसी भी प्राकृतिक आपदा में होने वाले नुकसान से भी ये पॉलिसी आपको कवर नहीं देती है । 

अगर आप किसी तरह के नशे का उपयोग करते है और आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है तो ऐसे में भी एलआईसी अयोग्य रक्षक पॉलिसी आपको कवर नहीं देता है । 


lic arogya rakshak plan details in hindi



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)