lic bhagay lakshmi policy detail in hindi

0

 

lic bhagay lakshmi policy detail in hindi

एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना खास कर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो की कम आय वाले है  ,  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना एक गेर लिक्विड , गेर भागीदारी वाली सीमित भुगतान योजना है । 

इस पॉलिसी में आपको मट्युरिटी और डेथ दोनों बेनएफिस मिल जाते है  ये पॉलिसी मट्युरिटी पर 110 % भुगतान की गारंटी देता है   एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना एक माइक्रो इन्श्योरेन्स पॉलिसी है जो की एक इनवेस्टमेंट और सैविंग प्लान है । 

ये योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनकी आय कम  है और जो कम राशि इन्वेस्ट कर सकते है इस योजना में मिलने वाले लाभ के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है । 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना को इसकी कुछ बाते खास बनाती है 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी आपके परिवार के लिए बहुत सारी सुविधा देती है जिनकी बारे में हम आपको नीचे बताएंगे । 

प्रीमियम भुगतान के ऑप्शन -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको अपनी मदपसंद प्रीमियम भुगतान के ऑप्शन मिल जाते है , अगर आप चाहे की आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम  हर साल दे तब आप  बार्षिक प्लान चुन सकते है इसके साथ ही आप त्रे मासिक , अर्ध मासिक मासिक जेसे ऑप्शन मिल जाते है । 

अनुग्रह अवधि -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको 2 महीने का समय मिलता है जिसमे की 60 दिन के अंदर आपको अपना प्रीमियम देना होता है अगर आप इस समय के बीच अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरते है तो आपकी पॉलिसी को रद्द किया जाता है । 

प्रीमियम की राशि में भुगतान -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आप जितनी बार प्रीमियम का भुगतान करेंगे आपको हर बार प्रीमियम में छूट मिल जाती है यादी आप अपना प्रीमियम बार्षिक मोड मे देते है तो आपको 2% तक की छूट दी जाती है अगर आप  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना का प्रीमियम अर्ध बार्षिक मोड में देते है तो आपको 1% प्रीमियम राशि में छूट दी जाती है । 

रीवाइवल पीरीअड -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको रीवाइवल पीरीअड भी देखने को मिल जाता है अगर आपकी आर्थिक स्थिति बीच में ठीक नहीं होती है तो आप ऐसे में बहुत बार अपना प्रीमियम नहीं भी दे पते है उसके बाद आपकी पॉलिसी एलआईसी द्वारा बंद भी की जा सकती है लेकिन उसके बाद भी आप 5 साल के अंदर अपनी पॉलिसी को रीवाइवल कर सकते है । 

पैड उप वैल्यू -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको पैड उप वैल्यू का ऑप्शन भी मिल जाता है अगर आप कभी एक साल तक प्रीमियम का भुगतान किसी वजह से नहीं कर पाते है तो उसके बाद भी आपकी पॉलिसी को एक दम से रद्द नहीं किया जाता है उसको पैड अप वैल्यू के अंदर रखा जाता है । 

फ्री लुक पीरीअड -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना मे आपको फ्री लुक पीरीअड भी मिलता है अगर आपको  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी पसंद नहीं आती है और आपको पॉलिसी खरीदने के बाद ऐसा लगता है की ये पॉलिसी आपके लिए सही नहीं है तो एप 15 दिन के अंदर अपना प्रीमियम वापिस ले सकते है बिना किसी चार्ज के । 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना की पात्रता 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में निवेश करने के लिए कुछ योग्यता की जरूरत पड़ती है अगर आप उसे पूरा करते है उसके बाद ही आप  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना को ले सकते है । 

  • आपको कम से कम  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में 20 हजार की राशि निवेश करनी होगी । 
  •  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आप अधितकम 50 हजार की राशि निवेश कर सकते है । 
  •  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी की अवधि , प्रीमियम पेमेंट + 2 साल 
  •  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में प्रवेश आयु 18 वर्ष 
  • प्रवेश के समय अधितकम आयु 45 आयु 
  • प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष - 42 वर्ष 
  • प्रीमियम भुगतान अवधि 6 से 13 वर्ष 55 वर्ष और अधिकतम मट्युरिटी आयु 65 वर्ष 
  • अधितकम मट्युरिटी आयु 65 वर्ष 
  • कम से कम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष 
  • अधिकतम प्रीमियम अवधि 13 बर्ष 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ 


अब बात करते है  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना के कुछ लाभ की इस पॉलिसी मेंभी आपको दूसरी पॉलिसी की तरह बहुत से बेनएफिट्स मिलते है जिनमे से कुछ का वर्णन नीचे किया गया है । 

डेथ बेनएफिट्स - जब भी कोई इंसान  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी को लेता है और पॉलिसी अवधि के बीच में ही पॉलिसी धारक की मोत हो जाती है तो ऐसे में परिवार और नॉमिनी को डेथ बेनएफिट्स मिल जाते है । 

यदि पॉलिसी धारक सभी प्रीमियम का सही समय पर भुगतान करता है तो डेथ बेनएफिट्स में बार्षिक प्रीमियम का 7 गुना भुगतान किया जाता है इसके साथ बीमितराशि का 105% भुगतान भी किया जाता है । 

मट्युरिटी लाभ -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको मट्युरिटी लाभ भी मिल जाते है इसके लिए आपको पॉलिसी की अवधि पूरे होने तक जीवित रहना पड़ता है अगर कोई पॉलिसी धारक पॉलिसी की अवधि तक जीवित रहता है तो एसे में उसे सारे मट्युरिटी लाभ मिलते है । 
 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में पॉलिसी मट्युरिटी होने पर बीमा अवधि के दोरान  भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का 110 % लाभ मिल जाता है । 

समर्पण लाभ -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको समर्पण लाभ भी मिल जाता है अगर आपकी आर्थिक हालत कभी ठीक नहीं होती है और आप प्रीमियम की आरक्षी नहीं दे पाते है तो एसे में आप  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना को एलआईसी के पास समर्पण कर सकते  है जिस से आपको समर्पण लाभ मिल जाते है और आपकी पॉलिसी रद्द नहीं होती है । 

अगर आपने 1 साल तक अपना प्रीमियम सही समय पर दिया हो उसके बाद ही आप समर्पण लाभ के लिए अप्लाइ कर सकते है  । 

आयकर लाभ -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको कर लाभ भी मिलता है आपको जो भी राशि इस पॉलिसी पर मिलती है उस पर को भी कर नहीं लगता है यानि की आपको इंकम टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंदर छूट मिल जाती है । 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना  के लिए कुछ जरूरी डाक्यमेन्ट 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना खरीदेने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती है तभी आप इस पॉलिसी को खरीद सकते है । 

पॉलिसी खरीदने के लिए एक फॉर्म  - सबसे पहले आपके पास एक फॉर्म होना चाहिए जिसमे आप अपनी सारी जानकारी भरते है और इस फॉर्म के साथ आप अपने सारे दस्तावेज भी लगाते  है । 

पासपोर्ट साइज़ फोटो -  आपके आप एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो होना भी जरूरी है जो की आपको अपने फॉर्म में लगाना होता है । 

आयु का प्रमाण -  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना को खरीदने के लिए आपके पास एक आयु प्रमाण भी होना चाहिए जिसमे आपकी जन्म की तारिक लिखी हुए होती है जिसके लिए आप अपना आधार कार्ड भी ले सकते है 

निवास प्रमाण पत्र - इसके साथ आपको अपने निवास स्थान का भी प्रमाण देना होता है आप जिस जगह में रहते है उस जगह का भी आपको प्रमाण देना होता है जिसके लिए आप बिजली का बिल राशन कार्ड आदि दे सकते है । 

मेडिकल रिपोर्ट आदि - अगर किसी स्थिति में आप से मेडिकल रिपोर्ट मांगी जाती है तो आपको मेडिकल रिपोर्ट भी देनी होनी है । 


दावा प्रकिया के लिए जरूरी दस्तावेज 


1 मूल नीति दस्तावेज 

2 मृत्यु प्रमाण पत्र 

3  एन ई एफ टी मेडेट फॉर्म 

4 शीर्षक प्रमाण पत्र 

5 दुर्घटना और विकलांगता प्रमाण 

6 स्कूल कॉलेज नियोग्ता प्रमाण 

7 आयु प्रमाण 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी को किस तरह से खरीद जा सकता है 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना को खरीदने के लिए आपको अपनी नजदीक कि एलआईसी शाखा में जा सकते है जनहा पर आप आसानी से  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी ले सकते है और इस पॉलिसी को खरीद भी सकते है । 

जब भी आप इस पॉलिसी को खरीदने जाए तो ऊपर दिए गए दस्तावेज अपने साथ ले जाए जिसके बाद आपको  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी लेने में आसानी हो जाएगी । 

अगर कोई एलआईसी का एजेंट आपके घर के आसपास रहता है तो आप उस से भी व एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना को खरीद सकते है । 

lic bhagay lakshmi policy detail in hindi



FAQ- 


 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना क्यों खरीदनी चाहिए ? 

ये एक माइक्रो इनवेस्टमेंट पॉलिसी है और ये पॉलिसी उन लोगों के लिए है जिनकी आय बहुत कम है कम आय वाले लोगों को अपने फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना पॉलिसी को खरीदना चाहिए अन्य पॉलिसी का शायद वो लोग प्रीमियम नहीं भर पाएंगे जी कारण से उनके लिए ये पॉलिसी सही है । 

क्या  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना उच्च राशि पर कोई छूट प्रदान करती है ?

नहीं  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना कोई भी छूट प्रदान नहीं करती है और ये योकना कोई भी उच्च राशि वालों के लिए है ही नहीं । 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत राइडर बेनेफिट मिलता है ? 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कोई भी राइडर लाभ नहीं मिलता है न ही इसमे कोई ऐड ऑन राइडर लाभ है । 

अगर  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में भुगतान लेना हो टी कौन से दस्तावेज लगेंगे ?

अगर आप  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में अपना भुगतान लेना चाहत है या दावा करना चाहते है तो ऐसे में आपको निमन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है । 

मेडिकल रिपोर्ट , उपचार संवधित जानकारी 

विवरण फॉर्म 

मूल नीति दस्तावेज 

शीर्षक प्रमाण 

आयु प्रमाण 

मृत्यु द्यावे में , डेथ सर्टिफिकेट 

बैंक पासबुक की कॉपी 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में कम से कम प्रीमियम की किश्त कितनी हो सकती है ?

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में प्रीमियम की किश्त कम से कम 500 रुपये होती है । 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में कोई ऋण की सुविधा है ?

नहीं इस योजन में कोई भी ऋण की सुविधा नहीं मिलती है । 

प्रीमियम भुगतान के कौन से तरीके है  एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में ? 

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको बहुत सारे प्रीमियम भुगतान के तरीके मिल जाते है जिसमे की बार्षिक , अर्ध बार्षिक , त्रे मासिक , मासिक ऑप्शन मिल जाते है । 


इस पॉलिसी में फ्री लुक अवधि कितने दिन की मिलती है ?

 एलआईसी  भाग्य लक्ष्मी योजना में आपको 15 दिन की फ्री लुक अवधि प्रदान की जाती है । 

अन्य पोस्ट - 






Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)