lic jeevan bima अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नए प्लान लाता रहता है इसमे से एलआईसी धन वर्षा प्लान भी एक है , एलआईसी धन वर्षा का प्लान नंबर 866 है ये एक सैविंग प्लान है जो की नॉन लिक्विड प्लान है , एलआईसी का ये प्लान आपको सैविंग के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है ।
एलआईसी के इस एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको 10 गुना रिस्क कवर मिलता है वो भी सिर्फ सिंगगल प्रीमियम पर इसके साथ और भी बहुत सारी सुविधा इस प्लान में मिलती है जो आपको हा आगे बताएंगे ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको एक बार ही प्रीमियम जमा करना होता है इसमे आपको बार बार प्रीमियम देने की जरूरत नहीं होती है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको दो तरह के विकल्प मिल जाते है इस पॉलिसी के लेने के बाद आपको डेथ बेनेफिट भी मिल जाता है और उसके साथ साथ मट्युरिटी लाभ भी मिलते है ।
एलआईसी धन वर्षा में आप एक प्रीमियम में ही अपनी पॉलिसी ले सकते है जो कम से कम 1 लाख 25 हजार का होना चाहिए तभी आप इस प्लान को ले पाते है ।
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी की पात्रता क्या है
कम से कम प्रवेश आयु | पॉलिसी अवधि 15 वर्ष के लिए - 3 वर्ष पॉलिसी अवधि 10 वर्ष के लिए - 8 वर्ष |
अधिकतम प्रवेश आयु | 10 वर्षों के लिए पॉलिसी अवधि के लिए विकल्प 1- 60 वर्ष विकल्प 2 - 40 वर्ष
15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए - 35 वर्ष |
मट्युरिटी पर कम से कम आयु | 18 वर्ष |
मट्युरिटी पर अधिकतम आयु | विकल्प 1 - 75 वर्ष विकल्प 2 - 50 वर्ष |
पॉलिसी अवधि
| 10/ 15 वर्ष |
कम से कम मूल बीमा राशि
| 1 लाख 25 हजार |
अधिकतम बीमा राशि | कोई सीमा नहीं |
एलआईसी धन वर्षा प्लान की मुख्य विशेषताये
एलआईसी धन वर्षा प्लान में बहुत सारी बिशेषता है जो इस प्लान को दूसरे प्लान से अलग बनाती है एलआईसी धन वर्षा प्लान की कुछ मुख्य विशेषताये नीचे दी गई है ।
प्रीमियम का भुगतान - एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको प्रीमियम का भुगतान बस एक बार करना होता है आप जीना भी इन्वेस्ट करना चाहते है वो सब आपको एक बार ही इन्वेस्ट करना होता है बार बार प्रीमियम देने का स्यापा एलआईसी धन वर्षा प्लान में नहीं होता है आप कम से कम 1 लाख 25 हजार से शुरू कर सकते है ।
अनलाइन बिक्री के लिए छूट - अगर आप एलआईसी धन वर्षा प्लान को अनलाइन एलआईसी की वेबसाईट से लेते है तो आपको 2% की प्रीमियम में छूट मिल जाती है ।
अगर आप एलआईसी धन वर्षा प्लान किसी एलआईसी एजेंट के द्वारा देते है तब आपको ये छूट नहीं मिलती है माल लो आपने एलआईसी धन वर्षा प्लान के अंदर 2 लाख रुपये इन्वेस्ट किए है और आप अनलाइन इस पॉलिसी को खरीदते है एसे में आपको 2 लाख की जगह 1 लाख 96 हजार ही देने पड़ते है 4 हजार की आपको इसमे छूट मिल जाती है अनलाइन भुगतान पर तो ये भी एलआईसी धन वर्षा प्लान की एक विशेषता है ।
सुरेंडर वैल्यू - एलआईसी धन वर्षा प्लान की ये भी विशेषता है की आप इस पॉलिसी को सुरेंडर भी कर सकते है आप कभी भी पॉलिसी अवधि में इसको सुरेंडर कर सकते है और इस पॉलिसी के तहत सुरेंडर वैल्यू पर भी बेनएफिट्स ले सकते है ।
लोन की सुविधा - एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है अगर आपको कभी लगता है की आपकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं है और आपको लोन की जरूरत होती है तो आपको एलआईसी धन वर्षा प्लान के खिलाफ लोन की सुविधा भी मिल जाती है ।
जिस तारिक को आप पॉलिसी लेते है उसके 3 महीने बाद आप कभी भी लोन के लिय अप्लाइ कर सकते है उसके बाद आपको लोन की सुविधा मिल जाती है ।
फ्री लुक पीरीअड - एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको 30 दिन का फ्री लुक पीरीअड भी मिल जाता है अगर आपको 30 दिन के अंदर ये लगता है की पॉलिसी आपके लिए यही है तो आप इस पॉलिसी को वापिस कर सकते है और अपना सर पेसा बिना किसी चार्ज के वापिस ले सकते है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान का उदेश्य
एलआईसी धन वर्षा प्लान का एक ही उदेश्य है की लोगों को एक सैविंग के साथ साथ आर्थिक सुरक्षा भी देनी है जो की इस प्लान में मिलती है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान प्लान आपको 10 गुण रिस्क कवर देता है और साथ में आपको डेथ बेनेफिट और मट्युरिटी बेनफ़िटस भी देता है , एलआईसी धन वर्षा प्लान आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता है जब भी किसी पॉलिसी धारक की अचानक मोत हो जाती है तो आपके परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है एलआईसी धन वर्षा प्लान से इसके साथ और भी बहुत से बेनेफिट मिलते है जो की नीचे दिए गए है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान के क्या क्या लाभ है
अब बात करते है एलआईसी धन वर्षा प्लान मिलने वाले कुछ लाभ की जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए ।
डेथ बेनेफिट - अगर किसी पॉलिसी धारक की मोत ही जाती है पॉलिसी की अवधि के बीच में ही तो उसके परिवार को और नॉमिनी को डेथ बेनेफिट मिल जाते है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको गारंटी मृत्यु लाभ मिलता है इसमे डेथ बेनेफिट की राशि निमन तरीके से होती है ।
विकल्प 1 में चुनी हुए राशि यानि की मूल बीमा के प्रीमियम का 1.25 गुण मिलता है ।
विकल्प 2 में आपको बीमा राशि के प्रीमियम से 10 गुण मिलता है ।
मट्युरिटी बेनफ़िट - उसके बाद एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको मट्युरिटी बेनफ़िट मिल जाता है जब भी पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाती है उसके बाद आपको परिकवता लाभ मिल जाता है , एलआईसी धन वर्षा प्लान मे आपको गारंटी मट्युरिटी लाभ मिलते है इसमे ये नहीं की आपको मार्केट के हिसाब से लाभ मिलता है मार्केट जेसा भी हो आपको वो सारे बेनफ़िट मिल जाते है जो आपको पॉलिसी लेते समय बताए गए है ।
राइडर बेनफ़िट- एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको राइडर बेनफ़िटस भी मिल जाते है जो आपको ऐड ऑन ऑप्शन के साथ मिलते है जिसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा प्रीमियम देना होता है ।
ये आपको अपनी मर्जी होती है की आपको राइडर लाभ लेना है की नहीं वेसे आपको ये ऑप्शन लेना चाहिए जिस से आपको ज्यादा सुरक्षा और बीमा राशि मिलती है ।
रेगुलर इंकम - एलआईसी धन वर्षा प्लान में आप अपनी पॉलिसी की राशि को किश्तों में ले सकते है मान लो पॉलिसी धारक की मोत हो जाती है और उसके बाद नॉमिनी को जो पेसा मिलता है वो उस पेसे को किश्तों में हर महीने ले सकता है एक रेगुलर इंकम की तरह ।
कर लाभ - एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको आयकर लाभ भी मिल जाता है इंकम टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंदर आपको आयकर लाभ मिल जाता है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान में 10 गुणा तक मिलता है रिस्क कवर
एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको 10 गुणा तक का रिस्क कवर मिल सकता है इसमे आपको एक बार प्रीमियम देना होता है जिसमे दो तरह के विकल्प आते है जिस पर आपको 10 गुणा रिस्क कवर मिल जाता है ।
पहला विकल्प - पहला विकल्प अगर कोई पॉलिसी धारक चुनता है तो जमा किए गए प्रीमियम में 1.2 गुण सम इन्श्योरेन्स मिलता है यानि की अगर किसी ने 10 लाख का प्रीमियम लिया है तो पॉलिसी धारक की ओटी होने पर 12.5 लाख गारंटी रूप से मिलते है ।
दूसरा विकल्प - एलआईसी धन वर्षा प्लान में अगर कोई दूसरा विकल्प चुनता है तो उसे 10 गुना लाभ मिलता है यानि की अगर कोई 10 लाख का प्लान लेता है तो पॉलिसी धारक की मोत होने पर 10 गुना लाभ मिलता है यानि की 10 लाख का 1 करोड़ मिलता है वो भी गारंटी ।
FAQ
एलआईसी धन वर्षा प्लान क्या है ?
एलआईसी धन वर्षा प्लान एक एकल प्रीमियम प्लान है जिसमे पॉलिसी धारक को केवल एक बार प्रीमियम देना होता है उसके बाद उसे बार बार प्रीमियम लनही देना होता है ये एक नॉन लिक्विड फंड है ।
क्या एलआईसी धन वर्षा प्लान में राइडर लाभ मिलता है ?
जी हाँ एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको ऐड ऑन फीचर के तहत राइडर लाभ मिलता है जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा पेसे देने होते है ।
एलआईसी धन वर्षा प्लान लेने के लिए कितनी उम्र होनी चैये ?
एलआईसी धन वर्षा प्लान लेने के लिए कम से कम 3 साल और अधिकतम उम्र 60 साल होनी चाहिए ।
Post a Comment
0Comments