lic jeevan labh plan 936 | एलआईसी जीवन लाभ प्लान

0
lic jeevan labh plan 936
lic jeevan labh plan 936


 एलआईसी में आपको बहुत सारे प्लान देखने को मिल जाते है उन्ही पॉलिसी में से एलआईसी का एक प्लान ये भी है जिसका नाम एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936 है । 

एलआईसी का जीवन लाभ प्लान एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ साथ गेर लिक्विड प्लान है ये प्लान आपको बहुत सारे बेनीफिट देना है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है । 

एलआईसी बीमा के क्षेत्र में एक बहुत पुराना नाम है आज मार्केट में बहुत सारी बीमा कंपनी आ  गई है  उसके बाद भी आज लोग एलआईसी से ही बीमा लेना पसंद करते है एलआईसी एक भरोसे का प्रतीक है और ये एक सरकारी कंपनी है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान में  आपको किसी भी दुर्घटना होने पर परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान कराता  है और इसके साथ ही अगर बीमा धारक पॉलिसी की मट्युरिटी तक जीवित रहता है तो आपको सारे मट्युरिटी बेनेफिट भी मिलते है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान एक  बेसिक प्लान है जिसमे आपको एक सीमित समय तक ही प्रीमियम देना होता है  एलआईसी ने इस प्लान को 1 फरवरी 2020 को शुरू किया है और ये प्लान अभी भी चालू है और आप इस प्लान को आज भी खरीद सकते है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान में आपको मट्युरिटी  और डेथ बेनफ़िट  के साथ साथ बोनस लाभ भी मिल जाता है । 


एलआईसी जीवन लाभ प्लान की कुछ विशेषता 


अब बात करते है एलआईसी जीवन लाभ प्लान की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओ की जो इस प्लान को अन्य प्लान से अलग बनाती है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन उपलव्ध करवाता  है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान में आपको  16 , 21 और 25 साल की अवधि वाली टर्म पॉलिसी मिल जाती है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान एक नॉन लिक्विड प्लान है जिसमे की मट्युरिटी और डेथ जेसे बेनीफिट्स मिल जाते है यह प्लान एक पकी रेटर्न प्रदान कराता है । 

अगर आप 3 साल तक लगातार अपना प्रीमियम देते है तो आपको इस प्लान मे लोन की सुविधा भी मिल जाती है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान लेने के बाद आपको टेक्स में भी छूट मिल जाती है जो की पॉलिसी धारक को इंकम टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंतर्गत मिल जाती है । 

अगर किसी की डेथ हो जाती है तो पॉलिसी धारक का परिवार डेथ बेनेफिट में  मिलने वाली राशि को किश्तों में ले सकता है एक रेगुलर इंकम के रूप में । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान  का विवरण 


प्लान का नाम 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान


पॉलिसी का नंबर 

पॉलिसी नंबर 936 


प्लान का प्रकार 

सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ नॉन लिकीविद 


प्लान बेसिक 

इदुवियल 


पॉलिसी कवर 

डेथ बेनेफिट , मेटचोरती बेनफ़िट  , बोनस आदि 


पॉलिसी अवधि 

16 साल 

21 साल 

25 साल  

प्रीमियम भुगतान की अवधि 

10 साल , 15 साल , 16 साल


लोन 

3 साल बाद 


फ्री लुक पीरीअड 

15 दिन 


नामांकन 

बीमा अधिनीयम के अनुसार नामांकन की सुविधा प्रदान की गई है 


बेसिक सम इन्श्योरेन्स 

कम से कम 2 लाख 

अधिकतम कोई सीमा नहीं 


प्रीमियम भुगतान की अवधि 

बार्षिक , त्रे मासिक  , अर्ध मासिक , मासिक 


रिवाईवल 

2 साल के अंदर 




एलआईसी जीवन लाभ प्लान  के क्या फायदे है 



एलआईसी जीवन लाभ प्लान  आपको क्या फायदे देता है इसके बारे में आप नीचे दिए पॉइंट पढ़ सकते है । 

मृत्यु लाभ - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में आपको सबसे पहले डेथ बेनफ़िट मिल जाता है अगर किसी भी पॉलिसी  धारक की मोत हो जाती है तो एसे में पॉलिसी धारक के परिवार को डेथ बेनफ़िट मिल जाते है या जो भी पॉलिसी में नॉमिनी होता है उसे सारे डेथ बेनफ़िट मिल जाता है । 

जब भी एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में डेथ बेनेफिट मिलता है तो वो बार्षिक प्रीमियम का 10 गुण ज्यादा मिलता है  । इस राशि को नॉमिनी किश्तों में भी ले सकते है । 

मट्युरिटी बेनेफिट - अगर पॉलिसी धारक एलआईसी जीवन लाभ प्लान  की मट्युरिटी होने तक जीवित रहता है तो उसे सारे मट्युरिटी बेनफ़िट मिल जाते है । जिसमे आपको मूल बीमा राशि के साथ साथ बोनस राशि भी मिलती है । 

कर लाभ - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में आपको कर लाभ भी मिल जाता है इंकम टेक्स ऐक्ट की सेक्शन 80 सी के अंतर्गत बीमा की सारी राशि टेक्स फ्री रहती है और इस पर कोई कर सरकार नहीं लेती है । 

ऋण लाभ - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में आपको लोन की सुविधा भी मिलती है अगर आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान  का प्रीमियम 3 साल तक सही समय पर भरते है तो आप अपनी पॉलिसी पर लोन भी ले सकते है । 

निशुल्क लुक अप अवधि - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में आपको 15 दिन का समय मिलता है पॉलिसी लेने के बाद अगर आपको लगता है की पॉलिसी आपके लिए सही नहीं है तो आप 15 दिन के अंदर अपनी पॉलिसी को वापिस ले सकते है  और आपका सर पेसा वापिस किया जाता है बिना किसी चार्ज के । 

ग्रेस पीरीअड - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में आपको ग्रेस पीरीअड मिल जाता है अगर आप कभी अपना प्रीमियम समय पर नहीं भर पते है तो आपको 30 दिन तक का अतरिक्त समय मिल जाता है जिसमे आपको कोई चार्ज नहीं लगता है अगर आप हर महीने अपना प्रीमियम भरते है और आप लेट हो जाते है ऐसे में आपको 15 दिन का अतरिक्त समय मिलता है । 

सरेंडर बेनफ़िट - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में आपको सरेंडर बेनफ़िट  मिल जाता है अगर आप 2 साल तक अपना प्रीमियम समय पर भरते है तो आपको सरेंड़ेर बेनफ़िट मिल जाता है जिसमे आपको विशेष सरेंड़ेर लाभ मिलता है  । 


एलआईसी जीवन लाभ प्लान  के अतरिक्त बेनेफिट 


एलआईसी जीवन लाभ प्लान  आपको ऐड ऑन बेनफ़िट भी प्रदान कराता है अगर इसी प्लान में आप कोई बेनफ़िट लेना चाहते है तो ले सकते है इसके लिए आपको बस तोड़ा ज्यादा प्रीमियम देना होता है बाकी आपको सारे बेनफ़िट फिर एक ही प्लान में मिल जाते है । 

राइडर बेनफ़िट - एलआईसी जीवन लाभ प्लान  में अगर आपको राइडर बेनफ़िट लेना  है तो  आपको इसके लिए कुछ अतरिक्त प्रीमियम देना होता है उसके बाद आप निमन दिए गए बेनफ़िट ले सकते है । 

1 दुर्घटना मृत्यु और विगलंगता  लाभ राइडर 

2 एक्सीडेंट लाभ राइडर 

3 नया टर्म इन्श्योरेन्स राइडर 

4 नया गंभीर बीमारी लाभ राइडर 

5 प्रीमियम छूट लाभ राइडर 


एलआईसी जीवन लाभ प्लान  को केसे खरीदे 


एलआईसी जीवन लाभ प्लान  को खरीदेने  के लिए आप किसी भी नजदीकी एलआईसी की शाखा में जा सकते है  आप ब्रांच में जा कर एलआईसी कर्मी से मिल कर अपने लिए एलआईसी जीवन लाभ प्लान  ले सकते है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान  आप किसी भी एलआईसी एजेंट से भी ले सकते है वो आपका सारा काम कर देते है बस आपको उन्हे दस्तावेज देने होते है और प्रीमियम की रकम जमा करनी होती है । 

एलआईसी जीवन लाभ प्लान  के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से चाहिए

 


जब भी आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान  को लेने जाते है तब आपको कुछ डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ती है जिसके बिना आप एलआईसी से पॉलिसी नहीं ले सकते है  । 

1 पता प्रमाण 

2 kyc डोकउमनेट के लिए - आधार कार्ड , पेन कार्ड 

3 इन्श्योरेन्स फॉर्म भरा हुआ पूर्ण जानकारी के साथ 

4 मेडिकल हिस्ट्री 

5 जरूरत पड़ने पर मेडिकल रिपोर्ट 


एलआईसी जीवन लाभ प्लान  का प्रीमयम का एक उदाहरण 



आयु 

पॉलिसी अवधि / प्रीमियम भुगतान अवधि 

-

-


16 (10)

21(15) 

25(16)

20 

16,699

10,682 

9,006 

30 

16 , 758 

10,770 

9,134 

40 

17,013 

11,133 

9,84 

50 

17,826 

12,123 

10,741 



एलआईसी जीवन लाभ प्लान एलिजबिलिटी किटेरिया 



करटेरिया 

कम से कम 

अधिकतम 

प्रवेश आयु 

8 साल 

पॉलिसी टर्म 16 के लिए 59 साल 

पॉलिसी टर्म 21 के लिए 54 साल 

पॉलिसी टर्म के लिए 50 साल 

सम इन्श्योरेन्स 

2,00,000 

कोई सीमा नहीं 

मट्युरिटी आयु 

कोई भी उम्र 

75 साल 

पॉलिसी अवधि 

16 साल 21 साल 

25 साल 

प्रीमियम भुगतान अवधि 

10 साल 15 साल 

16 साल 



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)