[ mahtari vandana yojana ] mahtari vandana yojana online form

0

 cg mahtari vandana yojana | महतारी वंदन योजना  क्या है 

cg mahtari vandana yojana



mahtari vandana yojana छतीसगढ़  सरकार की एक योजना है जो केवल महिलाओ के लिए है इस योजना के अंतर्गत हर महिला को 1000 रुपये हर महिले सरकार देती है । 

इस योजना को मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से प्रेरित होकर शुरू किया गया है इस योजना का लाभ सभी शादी शुदा , तलाकशुदा और विधवा महिला को मिलेगा । 

mahtari vandana yojana के अंतर्गत हर महीने 1 हजार रुपये महिला के खाते  में सीधे डाले जाते है ताकि महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो जाए । सीधे तोर पर कहा जा सकता है की mahtari vandana yojana के माध्यम से हर महिला के बैंक खाते में हर साल 12 हजार की धन राशि डाली जाएगी जिसकी तीसरी  किश्त अभी मई  महीने में डाल दी गई है । 

इस योजना के अंतर्गत 70 लाख महिला को सीधा लाभ दिया गया है और आगे भी जो महिला समय के साथ इस योजना के लिए एलिजबल हो जाती है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा । 

अगर आपको पहले की दो किश्त मिल गई है और आपको mahtari vandana yojana की तीसरी किस्त  अभी तक नहीं मिली है तो आप mahtari vandana yojana की वेबसाईट में जा कर अपना सटेटस चेक कर सकते है । 

इस योजना के पेसे सीधे महिला के खाते में डी बी टी के माध्यम से डाले जाते है ताकि कोई और इस पेसे का गलत इस्तेमाल न कर पाए । 

महतारी वंदना योजना का विवरण | mahtari vandana yojana highlight 


योजना का नाम 


महतारी वंदना योजना

योजना कब शुरू की गई 


5 फरवरी 2024 

महतारी वंदना योजना किस सरकार ने शुरू की 


छतीसगढ़ सरकार 

महतारी वंदना योजना का उदेश्य 


महिला को आर्थिक रूप से सशक्त करना 

महतारी वंदना योजना में दी जाने वाली राशि 


1 हजार हर महीने 

आवेदन करने का माध्यम 


अनलाइन , ऑफलाइन 

लाभर्ती की उम्र 


23 साल से 60 साल 

अफिशल वेबसाईट 

वेबसाईट 



महतारी वंदना योजना की पात्रता क्या है 


अब बात करते है की कौन कौन महिला महतारी वंदना योजना का लाभ उठा सकती है और कौन महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है  , अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो आप भी नीचे दी गई केटेगीरी में आनी  चाहिए उसके बाद ही आप महतारी वंदना योजना के लिए अप्लाइ कर सकती है । 


✅ इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का छतीसगढ़  का स्थायी निवासी होना बहुत जरूरी हा तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते  है । 

✅ इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना भी जरूरी है उसके बिना भी आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है । 

✅ महतारी वंदना योजना का लाभ केवल उन महिला को मिलता है जिनकी शादी हो चुकी है । 

✅ शादीशुदा महिला के साथ साथ तलाकशुदा , विधवा  महिला भीइस योजना का लाभ उठा सकती है । 

✅ महतारी वंदना योजना का लाभ अगर आपको लेना है तो महिला की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए आहार महिला की उम्र 23 साल से कम है और वो शादीशुदा भी है उसके बाद भी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा । 

✅ महतारी वंदना योजना का लाभ लेने के लिए महिला और उसके परिवार की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए तभी महिला को इस योजना का लाभ मिल सकता है । 

✅ अगर किसी महिला की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा की है वो महिला भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है । 

✅  इस योजना का लाभ लेने के लिय महिला का एक बैंक खाता भी होना चाहिए और उस बैंक खाते से आधार कार्ड भी लिंक होना चाहिए साथ में उस आधार में डी बी टी  ऐक्टिव होना चाहिए तभी महिला के खाते में पेसे आएंगे । 

महतारी वंदना योजना के लाभ और उदेश्य क्या है 


अब बात करते है महतारी वंदना योजना के लाभ और उदेश्य की की इस योजना के क्या लाभ महिला को मिलते है और आखिर महतारी वंदना योजना को शुरू करने का क्या उदेश्य है सरकार का । 

महिलाओ की आर्थिक स्थिति - इस योजना का उदेश्य ये है की छतीसगढ़ की हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है  ताकि वो भी समाज में सर उठा कर जी सके । 

आज भी समाज में बहुत सारी महिला ऐसी है जिनकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं है ऐसी महिलाओ के हालात ठीक करने के लिए ही महतारी वंदना योजना की शुरुआत की गई है ताकि महिला भी आर्थिक रूप से सशक्त हो पाए । 


स्वास्थय  और पोषण स्तर - हर एक के लिए अपना और अपने बच्चों का स्वास्थ्य जरूरी है और इसके लिए सरकार ने महिलाओ के लिए इस योजना की शुरुआत की है ताकि महिला अपने स्वास्थ्य पर खर्च कर से और वो भी एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके । 

असमानता को दूर करना - इस योजना का ये भी एक उदेश्य है की महिला और पुर्षों में कोई असमानता न हो वो भी समाज में आर्थिक रूप से समान हो । 

महिला को आत्मनिर्भर बनाना - छतीसगढ़ सरकार महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है जीसके लिए उन्होंने महतारी वंदना योजना योजना की शुरुआत की है ताकि हर महिला आत्मनिर्भर हो । 

  • महतारी वंदना योजना में महिला को आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है । 

  • इस योजना के अंतर्गत शादीशुता और तलाकशुदा , विधवा महिला को हर महीने 1 हजार रुपये का लाभ मिलता है । 

  • यानि की हर साल महिला को 12 हजार की राशि दी जाएगी जो की एक महिला के लिए आर्थिक मदद होगी । 

  • इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है और अभी तक 3 किश्तों के पेसे महिला के बैंक अकाउंट में आ चुके है । 

  • महतारी वंदना योजना के आने के बाद महिला अपने परिवार की भी आर्थिक रूप से कुछ मदद कर पट्टी है । 

  • महतारी वंदना योजना का पेसा सीधा महिला के बैंक खाते में डी बी टी के द्वारा बेज जाता है । 


महतारी वंदना योजना में आवेदन केसे किया जाता है 


महतारी वंदना योजना मे आप बड़ी ही आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे आप आसानी से महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते है । 

स्टेप - 1 महतारी वंदना योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले  पहले  अपने पंचायत या अंगवाडी  केंद्र जाना होगा । 

स्टेप -2 उसके बाद वनहा पर आपको अपने  लिए एक महतारी वंदना योजना का फॉर्म लेना होगा । 

स्टेप -3 उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी अपको भरणी होगी और अपको सारी जानकारी सही से भरणी है अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है  अगर आपण जानकारी गलत भरी । 

स्टेप -4 उस फॉर्म में आपको अपनी फोटो भी लगानी होती है । 

स्टेप -5 महतारी वंदना योजना में जो जो दस्तावेज मांगे गए है वो सब भी आपको फॉर्म के साथ अटतेच करने होंगे । 

स्टेप -6 लास्ट में आपको अपना फॉर्म पंचायत या आंगनवाड़ी में ही जमा करना होता है । 

स्टेप -7  उसके बाद अधिकारी आपके  फॉर्म की जांच करते है और अगर सब  सही हुआ तो आपको  महतारी वंदना योजना की राशि मिलना शुरू हो जाता है । 

महतारी वंदना योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज 


अगर आप भी महतारी वंदना योजना के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो आपके पास कुछ डोकउमनेट होने चाहिए उसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है  । 

आधार कार्ड -अगर आप भी व का लाभ उठान कहते है तो आपके पास एक आधार कार्ड का होना जरूरी है जो की एक वेध्य  आधार कार्ड हो , तभी अपको महतारी वंदना योजना का लाभ मिल सकता है अगर आपके पास एक आधार कार्ड हो । 

निवास प्रमाण पत्र - महतारी वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास एक स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है  जिसके  बिना महतारी वंदना योजना का लाभ नहीं मिल सकता है । 

पहचान पत्र - महतारी वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक पहचना पत्र का होना भी जरूरी है । 

आय प्रमाण पत्र- महतारी वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए आय का प्रमाण भी जरूरी है जिंसमे की आपकी आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए । 

बैंक खाता पासबूक -  महतारी वंदना योजना का लाभ उठाने keलिए आपके पास एक बैंक खाता और और खाते की पासबुक भी होनी चाहिए । 

मोबाईल नंबर -  आवेदन कर्ता के पास एक मोबाईल नंबर का होना भी जरूरी है । 

पासपोर्ट साइज़ फोटो -  महतारी वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज़ फोटो भी होना अनिवार्य है । 

FAQ- 


महतारी वंदना योजना योजना क्या है ? 

महतारी वंदना योजना एक छतीसगढ़ सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत 23 से 60 साल की शादीशुदा महिला को हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जिसमे की तलाकशुदा और विधवा महिला भी शामिल है । 

महतारी वंदना योजना कब शुरू हुए थी ? 

महतारी वंदना योजना की घोषणा साल 2023 में कर दी गई थी लेकिन इस योजना की शुरुआत 5 फरवरी 2024  की गई थी । 

महतारी वंदना योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ? 

महतारी वंदना योजना के लिए छतीसगढ़ की शादीशुदा महिला कर सकती है जिसकी उम्र 23 साल से 60 साल के बीच में हो और उनकी आय 2.5 लाख से कम हो । 

महतारी वंदना योजना में साल में कितनी राशि दी जाती है ? 

महतारी वंदना योजना के अंतर्गत एक साल में 12 हजार की राशि प्रदान की जाती है । 

cg mahtari vandana yojana



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)