pm vishwakarma yojana | पीएम विश्वकर्मा योजना

0

 pm vishwakarma yojana |  pm vishwakarma yojana details

pm vishwakarma yojana



 pm vishwakarma yojana की शुरुआत 17 सितमबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस के दिन की थी  वेसे तो पीएम ने इस योजना को घोषणा 15 अगस्त 2023 को कर दी थी लेकिन लोगों को इस योजना का लाभ 17 sep के बाद ही मिलने लगा था  । 

इस योजना का उदेश्य उन छोटे छोटे कारिगीरों को लाभ पहुंचना है जिनका काम  अभी सूक्ष्म स्तर पर है और इस योजना के अतर्गत उनको कुछ राशि दी जाती है ताकि वो अपने काम को और बड़ा सके । 

 pm vishwakarma yojana का लाभ हर वो कारिगीर और शिल्पकार उठा सकता है जिसके पास कोई अपना हुनर हो और ये  आर्थिक सहायता किन किन शिल्पकार और कारिगीर को दिया जायेगा उनकी लिस्ट हमने नीचे दी हुए है । 

भारत में बहुत सारे ऐसे छोटे 2 कारिगीर है जिनको काम तो अच्छा आता है पर वो कभी अपने काम को बड़ा ही नहीं पाते है  न ही बैंक इन लोगों को लोन देती है इसलिए भारत सरकार नेब  pm vishwakarma yojana योजना को शुरू किया ताकि इस योजना के तहत सभी जरुरतमन्द लोगों को फायदा हो । 

 pm vishwakarma yojana से भारत में लगभग 140 से भी ज्यादा समुदाए  के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और साथ ही में उनको बहुत ही कम दरों में लोन मिलता है जो की बाकी बैंक लोन से कम होता है । 

इस आर्थिक मदद से कोई भी कारीगर अपने काम को बड़ा कर सकते है साथ में अपने लिए नए किस्म के औजार ले सकते है ताकि उन्हे काम करने में आसानी हो  । 

 pm vishwakarma yojana में अभी कारिगीरों और शिल्पकारों को बिना किसी सिक्युरिटी के ये लोन कम बयाज़ पर दिया जाता है । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विवरण | pm vishwakarma yojana highlights  




1

योजना का नाम 

पीएम विश्वकर्मा योजना 

2

योजना कब शुरू हुए 

17 sep 2023 

3

योजना किसने शुरू की 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 

4

विश्वकर्मा योजना  कन्हां से शुरू की गई थी 

न्यू दिल्ली 

5

किसको लाभ मिलेगा 

पारंपरिक कारीगर , शिल्पकार 

6

योजना के लाभ 

मुफ़्त ट्रेनिंग , टूल किट के लिए राशि , लोन , सर्टिफिकेट आदि 

7

योजना की वेबसाईट 

वेबसाईट 

आयु सीमा 

18 वर्ष 

9

योजना का बजट 

13 हजार करोड़ 

10 

आवेदन का माध्यम 

अनलाइन , ऑफलाइन 

11 

भिभाग 

मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो , समाल एण्ड मीडीअम एतर्परीसेस 



प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता | pm vishwakarma yojana eligibility 


अब बात करते है की कोन  लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए मान्य है किन लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकता है और कोन  eligible है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए । 

सबसे पहले आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए आपके पास आधार कार्ड का होना भी जरूरी है । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लगभग 140 से ज्यादा जाति  के लोगों को मिल रहा है तो आप जिस भी जाति  से आते है उसका प्रमाण भी आपके पास होना चाहिए । 

आवेदन कने वाला इंसान एक कुशल कारिगीर और या शिल्पकार होना चाहिए । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए । 

आवेदन कर्ता  दी गई 18 केटेगीरी में से किसी एक में कुशल होना चाहिए । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लाभ लेने के लिए आप निमन में से किसी एक श्रेणी के कारिगीर होने चाहिए । 


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ किन पारंपरिक व्यवसाय को  मिलेगा 


  1. लोहार 

  2. सुनार 

  3. मोची 

  4. नाई 

  5. धोबी 

  6. दर्जी 

  7. कुम्हार 

  8. मूर्तिकार 

  9. कारपेंटर 

  10. मालाकार 

  11. राज मिस्त्री 

  12. नाव बनाने वाला 

  13. अस्त्र बनाने वाला 

  14. ताला बनाने वाला 

  15. मछली का जाला  बनाने वाला 

  16. हथोड़ा बनाने वाला 

  17. डलिया  , चटाई , झाड़ू बनाने वाला 

  18. पारंपरिक गुड़िया , खिलौने वाला 


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विशेषताए 


  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सबसे बड़ी विशेषता ये है की इस योजना का लाभ करीब कारीगर और शिल्पकार को मिलेगा । 


  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लगभग 140  से ज्यादा जातीय लोगों को लाभ मिलेगा । 


  • इस योजना के अंतर्गत 18 तरह के पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा । 


  • भारत सरकार ने इस योजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपये sanction कीये है । 


  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन training , टूल किट आदि दिए जाते है इसके साथ ही उन्हे सर्टिफिकेट और आइडी भी दी जाती है जिस से उन्हे एक नई पहचान मिलती है । 


  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंदर लोगों को कम व्याज में लोन दिया जाता है  जो की इस योजना की एक विशेषता है । 


  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 3 लाख का लोन 5% व्याज पर दिया जाता है जिसमे की लोन को दो चरणों में दिया जाता है पहले चरण में 1 लाख और दूसरे में 2 लाख दिए जाते है । 



 pm vishwakarma free tool kit   online apply | पीएम विश्वकर्मा योजना लोन केसे ले 


अगर आप भी कोई कारिगीर है या कोई स्किल आपके पास है तो आप भी इस लोन को ले सकते है ये लोन किस तरह से लेना है  ये आपको नीचे बताया गया है । 

✅ आप भी अगर  pm vishwakarma yojana का लाभ उठाना  चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे 

✅ सबसे पहले आपको official website पर जाना होगा । 

✅ वेबसाईट में जाने के बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है उस लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमे आपको अपना मोबाईल नंबर डालना होता है उसके बाद और आपके नंबर पर एक ओ टी पी आएगा जिस से आपको अपने नंबर वेरफाइ करना होता है । 

✅ उसके बाद आपके सामने एक पेज आता है जिसमे आपको अपनी सारी जनाकारी देनी होती है । 

✅ आपसे जो जो पूछा जाता है उसका आपको सही से उतर देना होता है और अपना फॉर्म को फिल करना होता है । 

✅ उसे बाद अपको कौन सी किट  चाहिए उसको चुनना होता है यानि की आप किस किस्म के कारिगीर है उस हिसाब से आप अपने लिए किट का चुनाव कर सकते है । 

✅ लास्ट में आपको एक बार फिर से ओ टी पी आता है उसे भर कर आपको सबमिट का बटन दवाना  होता है । 

✅ सारी जानकारी देने के बाद आपका आवेदन सफल हो जाता है और आपको कुछ दिनों बाद धन राशि मिल जताई है । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए जरूरी डाक्यमेन्ट 


जब भी आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाइ करेंगे तो आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो की नीचे दिए गए है इन सभी  डोकउमनेट को आप पहले ही तेयार कर ले उसके बाद ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाइ करे । 


  • पहचान पत्र 

  • मोबाईल नंबर 

  • जाति  प्रमाण पत्र 

  • निवास प्रमाण पत्र 

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

  • बैंक अकाउंट पासबुक 

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 

  • आधार कार्ड 

  • पेन कार्ड 



 pm vishwakarma yojana online apply 2024 |pm vishwakarma yojana registration | pm vishwakarma yojana login 


अब बात आती है की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए किस तरह से अप्लाइ किया जाता है आप नीचे दिए गए हुए स्टेप को फॉलो कर के इस योजना के लिए अप्लाइ कर सकते है । 

स्टेप 1 -सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है । 

स्टेप 2 - इस वेबसाईट में जाने के बाद आपको अप्लाइ के बटन देखने को मिल जाता है । 

स्टेप 3 -अप्लाइ बटन को क्लिक कर के आपको अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होता है जिसमे की आपके फोन नंबर पर ओ टी पी बेजा जाता है । 

स्टेप 4 - उस नंबर को अपको ओ टी पी से वेरफाइ करना होता है उसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल जाता है । 

स्टेप  5 - इसके बाद अपको अपनी सारी जानकारी बारी बारी से फॉर्म पर भरणी होती है जिसमे आपका नाम पता आदि होता है । 

स्टेप 6 -  इसके बाद आप अपने डोकउमनेट को स्कैन कर के उपलोड करना पड़ता है । 

स्टेप  7 - लास्ट में सारी जानकारी देने के बाद अपनी ऐप्लकैशन को सबमिट करे । 

 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या फायदे है 


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बहुत सारे फायदे है उन में से कुछ लाभ की बात हम नीचे कर रहे है । 

मान्यता - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में एक एक कारिगीर को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिस से उसे एक मान्यता मिल जाती है और साथ में उन्हे एक आइडी कार्ड भी दिया जाता है जिसे से कारिगीर की अपनी एक पहचान बन जाती है । इस आइडी और सर्टिफिकेट से कोई भी किसी नोकरी को पा सकता है अपना कोशल को दिखा सकता है की उसने इस केटेगीरी में काम सीखा है । 

कोशल ( ट्रैनिंग ) - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ट्रैननिग भी दी जाती है  जिसमे की 40 घंटे तक का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाता है । इस ट्रैनिंग को उमीदवार 15 दिन में कर सकता है और इन दिनों में हर दिन उन्हे 500 रुपये भी दिए जाते है । 

टूल किट के लिए राशि -  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारिगीरों को टूल किट भी दी जाती है वो जिस भी केटेगीरी से आते है उन्हे उस तरह की टूल किट के लिए राशि दी जाती है । 

ऋण - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 3 लाख तक का लोन दिया जाता है जो की बहुत कम व्याज पर दिया जाता है ये लोन 5% व्याज पर दिया जाता है और किसी भी तरह की कोई सिक्युरिटी भी नहीं ली जाती है । 

डिजिटल लेन  देन के लिए प्रोत्साहन - इस योजना के माध्यम से लोगों को जो कारिगीर और शिल्पकार है उन्हे डिजिटल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । 

मार्केटिंग में सहायता - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे शिल्पकारों को मार्केटिंग करना भी सिखाया जाता है की किस तरह से मार्केटिंग की जाती है अपने प्रोडक्ट को केसे ज्यादा से जायादा लोगों तक पहुचाया जाता है । 

pm vishwakarma yojana


FAQ- 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ? 


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक भारत सरकार की योजना है जो की मध्यय  वर्गीय कारिगीर और शिल्पकार को बढ़ावा देने के लिय शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लोन , training , सर्टिफिकेट , टूल किट आदि प्रदान की जाती है । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कितना लोन मिलता है ?


इस योजना के अंतर्गत 3 लाख का लोन दिया जाता है जो की लाभार्थी को दो चरणों में दिया जाता है पहले चरण में 1 लाख और दूसरे में 2 लाख दिए जाते है । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में टूल किट के लिए कितनी राशि दी जाती है ? 


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में टूक किट के लिए 15 हजार की राशि दी जाती है । 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लाभार्थी को कितना व्याज देना होता है ? 


इस योजना के अंतर्गत बहुत कम व्याज पर लोन दिया जाता है जो की केवल 5%  व्याज होता है 

क्या बिना training के भी टूल किट प्रदान की जाती है ? 


नहीं टूल किट उन्ही लाभार्थी को दी जाती है जिन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कोई ट्रैननीनग की हो  । 
 
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)