cm seekho kamao yojana | mukhyamntri seekho kamao yojana
mukhyamntri seekho kamao yojana 2024 की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है इस योजना के तहत युवाओ की बेरोजगारी को कम किया जा रहा है , सीएम सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओ को ट्रैनिंग दी जाती है और उसके बाद हर महीने उन्हे 8 हजार से 10 हजार की सहायता भी दी जाती है ।
इस प्रशिक्षण को युवा राज्य के अलग अलग संस्था से कर सकते है जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे इस प्रशिक्षण को करने के लिए युवा से कोई भी फीस नहीं ली जाती है ये एकदम फ्री स्कीम है और 18 साल से 29 साल का हर युवा इस योजना का लाभ उठा सकता है ।
अगर आप भी मध्य प्रदेश के रहने वाले है और आपने दसवी पास की है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना के अंतर्गत आप कई प्रकार की ट्रैनिंग कर सकते है उसके बाद आप कनही भी आसानी से जॉब की तलाश कर सकते है और आपको जॉब मिलने के चांस और बढ़ जाते है ।
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज चौहान ने की थी हालांकि अब वो सीएम नहीं है पर इस योजना का शुआरंभ उन्होंने किया था ।
इस योजना के तहत युवा के कोशल को देख कर उसको कोई टैनिंग दी जाती है उसके बाद हर महीने उस युवा को 8 से 10 हजार रुपये भी दिए जाते है जब तक युवा को कोई जॉब नहीं मिल जाती है यदि आपने 12 वी पास की है या कोई आईआईटी का डिप्लोमा भी किया है तब भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है और हर महीने 8 से 10 हजार पा सकते है ।
इस योजना का उदेश्य बेरोजगारी को दूर करना है और लगभग 700 से ज्यादा क्षेत्रों में इस योजना के अंतर्गत ट्रैनिंग दी जाती है ।
सीएम सीखो कमाओ योजना का विवरण
cm seekho kamao yojana benefits | सीएम सीखो कमाओ योजना के लाभ
अब बात करते है seekho kamao yojana के कुछ लाभ की इस योजना से युवा ओ को बहुत से लाभ मिलते है जिनके बारे में नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है ।
- मध्य प्रदेश के युवा को seekho kamao yojana के तहत अलग अलग क्षेत्रों मे युवा को ट्रैनिंग दी जाती है ताकि वो एक अच्छी जॉब को प सके इस से युवा ओ के लिए जॉब के अवसर खुलते है ।
- इस योजना में परीक्षण के अलावा युवाओ को स्टाइपेड़ भी दिया जाता है ।
- cm seekho kamao yojana के अंतर्गत युवाओ को ट्रैनिंग के बाद हर महीने 8 से 10 हजार रुपये भी दिए जाते है ।
- cm seekho kamao yojana में जो पेसा युवा को मिलता है वो सीधे उनके बैंक खाते में डी बी टी के द्वारा बेजा जाता है ताकि उनके पेसे का कोई गतल उपयोग न कर सके ।
- इस योजना के तहत युवा को बहुत सारे क्षेत्रों में परीक्षण दिया जाता है ।
- cm seekho kamao yojana मे ट्रैनिंग करने के बाद युवा उसी क्षेत्र में नोकरी कर सकता है और उसके जॉब लगने के चांस और भी बड़ जाते है ।
- cm seekho kamao yojana से मध्य प्रदेश के लगभग 1 लाख युवा को लाभ मिलेगा जो की 18 साल से 29 साल के बीच के है ।
- cm seekho kamao yojana के आने के बाद राज्य में बेरोजगारी की डर कम हो जाएगी ।
- cm seekho kamao yojana के द्वारा देश भर की कंपनी को प्रशिक्षित युवा कर्मचारी का सहयोग प्राप्त होगा ।
- इस योजना के अंर्तगत मिलने वाले पेसे में से 70% सरकार देगी और 30 % कंपनी देगी ।
cm seekho kamao yojana aim| सीएम सीखो कमाओ योजना उदेश्य
cm seekho kamao yojana को शुरू करने का एक ही उदेश्य है राज्य में बेरोजगारी के स्तर को कम करना और युवाओ को आगे ले जाना आज भी हमारे देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है लाखों में युवा बेरोजगार है और उनके पास कोई काम नहीं है ।
बेरोजगारी हर सरकार की एक मुख्य समस्या है जिस से निपटारा पाने के लिए सरकार कोई न कोई योजना शुरू करते रहते है एमपी की सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए cm seekho kamao yojana की शुरुआत की थी ।
इस योजना के अंतर्गत युवा को ट्रैनिंग के दोरान 8 से 10 हजार दिए जाते है ताकि युवा का आत्मसमान बना रहे और वो दिल लगा कर काम सीखे और काम करे ।
इस योजना के तहत एक साल में लगभग 1 लाख युवा को प्रशिक्षण देने का सरकार का उदेश्य है युवा जिस भी संस्थान में ट्रैनिंग करेगा वो उसी संस्थान में जॉब भी कर्ता है अगर वो ट्रैनिंग के बाद भी बेरोजगार हो जाता है तो उस युवा को बेरोजगार भता भी दिया जाता है ।
देश में बेरोजगारी बहुत बड़ गई है उसी बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार इस योजना को चला रही है और सरकार का उदेश्य है की प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जाए ताकि देश की बेरोजगरी दर भी कम हो ।
cm seekho kamao yojana eligibility | सीएम सीखो कमाओ योजना पात्रता
यदि कोई भी युवा cm seekho kamao yojana का लाभ लेना चाहता है और इस योजना में आवेदन करना चाहता है तो आपके पास निमन पात्रता होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
- cm seekho kamao yojana का लाभ उठाने के लिए आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा ।
- cm seekho kamao yojana का प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 29 साल होना जरूरी है अगर आप 18 से कम या 29 से ज्यादा के हो चुके है तो cm seekho kamao yojana का लाभ नहीं उठा सकते है ।
- cm seekho kamao yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक ने कम से कम 12 वी पास की होनी चाहिए अगर वो इस से ज्यादा भी पढ़ा है तब भी चलेगा ।
- आवेदक किसी भी सरकारी जॉब में नहीं होना चाहिए ऐसे में आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा अगर आप कोई नोकरी करते है ।
- cm seekho kamao yojana का लाभ पाने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड का होना जरूरी है और आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना भी जरूरी है ।
- cm seekho kamao yojana पाने के लिए आपके पास मूल निवासी का प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है ।
- आपके आधार कार्ड में डी बी टी का ऐक्टिव होना भी जरूरी है उसके माध्यम से ही पेसा आपके बैंक खाते में आता है ।
- इसके अलावा और भी कोई दस्तावेज की मांग की जाती है तो आपके पास होना जरूरी है ।
cm seekho kamao yojana documents | सीएम सीखो कमाओ योजना के लिए दस्तावेज
जब भी आप cm seekho kamao yojana के लिए फॉर्म भरते है तो आपसे कुछ दस्तावेज लिए जाते है जो की आपको अपने फॉर्म के साथ ही देने होते है ।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 12 वीं का सर्टिफिकेट , आईआईटी डिप्लोमा आदि
- स्नातक की या पोस्ट स्नातक मार्क शीट अगर की हुए है
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता पासबुक
आपके पास ऊपर लिखित सारे दस्तावेज का होना जरूरी है तभी आपको cm seekho kamao yojana के अंतर्गत ट्रैनिंग करने का अवसर मिल सकता है । जब भी आप cm seekho kamao yojana का फॉर्म भरने की सोचे तो इस सभी दस्तावेज को पहले ही तेयार कर ले ताकि आपको बाद में कोई परेशनी ना हो ।
cm seekho kamao yojana registration
अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले है और आपकी उम्र 18 साल से 29 साल के बीच में है और आप cm seekho kamao yojana का लाभ लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपना रेजिस्ट्रैशन करा सकते है ।
- सबसे पहले आपको cm seekho kamao yojana की official websiteofficial website पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको cm seekho kamao yojana के लिए रेजिस्ट्रैशन करने का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखेगा उस पर अब क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको आगे मोबाईल नंबर से अपना रेजिस्ट्रैशन करना है और आगे वाले पेज में जाना है ।
- इसके बाद आपके cm seekho kamao yojana का फॉर्म आ जाएगा अब इस फॉर्म को आपको ध्यान से भरना है जो भी जनाकारी आप से मांगी जाए उसे भर कर सबमिट करना है ।
- इसके बाद आपके फोन नंबर पर ओ टी पी आ जाएगा जिस से आपको वेरीफिकेशन करना रहता है ।
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे आपको संभाल कर रखना होगा वो आपका हमेशा काम आएगा ।
- इसी आइडी और पासवर्ड से आप फिर से इन पोर्टल पर अा सकते है और अपना सटेस्टस चेक कर सकते है ।
cm seekho kamao yojana login
- सबसे पहले आपको cm seekho kamao yojana की वेबसाईटवेबसाईट पर जाना है ।
- फिर आपको सामने होम पेज में login का बटन देखने को मिल जाएगा ।
- उस login के बटन पर आपको अपना आइडी और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर लेना है ।
- उसके बाद आपको केपचा कोड भी भरने को आएगा ।
- इसके बाद आप लॉगिंग बटन पर क्लिक कर के पोर्टल के अंदर जा सकते है ।
- इसके बाद आप पाने पोर्टल से अपने लिए परीक्षण का क्षेत्र चुन सकते है ।
- उसके बाद आप cm seekho kamao yojana में अपना आवेदन कर सकते है ।
सीएम सीखो कमाओ योजना के अंदर मिलने वाला लाभ किसको कितना मिलता है
सीएम सीखो कमाओ योजना में जो धन राशि मिलती है वो सबको एक समान नहीं मिलती है वो राशि सभी को अलग अलग उनकी शिक्षा के अनुसार मिलती है जो की नीचे दिए गए पॉइंट वाइज़ मिलती है ।
सीएम सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवा स्टूडेंट को उसकी ट्रैननिग के दोरान सरकार कुछ खर्च देता है ताकि उस समय वो युवा किसी और पर निर्भर ना रहे ।
सीएम सीखो कमाओ योजना की ट्रैनिंग के दोरान युवा को उसकी शिक्षा के अनुसार लाभ मिलता है ।
जो युवा केवल 12 पास होता है उसके लिए 8 हजार महीने की मदद डी जाती है ।
जो लाभरथी आईआईटी उतिरण है उसको 8,500 रुपये मिलते है ।
यदि किसी यव के पास कोई डिप्लोमा है तो उसे 9 हजार रुपये हर महीने मिलते है ।
अगर कोई युवा स्नातक पास है या उस से जायादा है तो उसे हर महीने 10 हजार की राशि दी जाती है।
यानि की सीएम सीखो कमाओ योजना में आवेदक को उसकी शिक्षा के आधार पर ही ये भता दिया जाता है ।
सीएम सीखो कमाओ योजना के कौन कौन से सेक्टर है
अब बात करते है उन सेक्टर की जिन में युवा अपने कोशल का प्रशिक्षण ले सकते है नीचे दिए गए सेक्टर में से कोई भी आप अपने लिए एक चुन सकते है ।
- aerospace and aviation
- agriculture and allied services
- dress furnishing
- automobile
- banking
- financial and insurance sector
- beauty and wellness
- capital goods
- chemical construction
- domestic work
- electrical work
- electronics fabrication
- food processing
- food preservation
- furniture and fittings
- green job
- handicarft and carpet healthcare
- hydrocarbins
- industrial automation
- iron and steel
- life science
- logistics management
- media and entertainment
- mining and mineral
- person with disability
- plumbing
- power production and manufacturing
- retail and logistics
- telecom
- textile
- tourism and hospital industry
सीएम सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कौन से कौरसेस आते है
- 3 डी एनिमेशन और ग्राफिक
- अकाउंट इग्ज़ेक्यटिव
- डिप्लोमा इन टूल मैकिंग
- अड्वान्स मिकैनिक
- वेल्डर
- ऑपरेटर
- एरनाटकल इंजीनियरिंग
- एरोस्पैस मशीनिस्ट
- ऐग्रिकल्चरल इंजीनियरिंग
- ऐग्रिकल्चरल सर्विस प्रवाइडर
- ऐरक्राफ्ट एण्ड फ्लैम पावर प्लांट टेक्निशन
- एयर क्राफ्ट टेक्निशन
- केमिस्ट
- चरोमटोग्राफी
- qulality कंट्रोल मैनिज्मन्ट
- ऐप्लकैशन सपोर्ट देवेलोमेन्ट
- इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इन्स्ट्रमन्ट अप्रेन्टिस
- फूड prodution
- आर्टिफिकाल इन्टेलिजन्स
- फुट वेयर मैनिज्मन्ट
- असिस्टन्ट शेफ
- फ्रन्ट ऑफिस मैनेजर
- लैब टेक्निशन
- असिस्टन्ट मासों ऑपरेटर
- परीनिटिंग एण्ड पैकिजींग
- प्लमर एण्ड मिस्त्री
- कस्टमर केयर
- फाइनैन्शल ऐनलिस्ट लीगल अनलेस्ट
- स्टोर्कीपर
- सेल्स ऑफिसर
- टेलीकालर
- ऑटोमैटिक वाशर
- बेकर कन्स्ट्रक्शन
Post a Comment
0Comments