एक अच्छी शिक्षा पाना हर किसी का हक है पर बहुत से लोग है जब वो उच्च शिक्षा के लिए जाते है तो उनके पास अधिक पेसे होने के कारण वो अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते है ऐसे लोगों की मदद के लिए भारत सरकार ने विद्या लक्ष्मी शिक्षा योजना की शुरुआत की है जिस योजना के अंतर्गत स्टूडेंट को आर्थिक सहायता दी जाती है उसकी पढ़ाई के लिए ।
वेसे तो ये एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है की भारत जेसे देश में शिक्षा फ्री नहीं है उसके लिए हमे बहुत ज्यादा पेसे चुकाने पड़ते है या यूं कहना गलत नहीं होगा की शिक्षा को कुछ चंद लोगों ने अपना बड़ा बिजनस बना लिया है ।
कोई भी गरीब घर का बच्चा आज अच्छी शिक्षा ले ही नहीं पता है और जो भी मिडल क्लास लोग है वो तोड़ा बहुत कमाते भी है वो भी बच्चों की पढ़ाई के लिए कम पड़ जाता है ।
इसलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री शिक्षा योजना की भी शुरुआत की है ताकि उन विद्यार्थी की मदद हो पाए जो सही माइने में पढ़ाई करना चाहते है ।
इस योजना के अंतर्गत सरकार स्टूडेंट को 5 से 7.5 लाख तक का लोन देती है और जिसको आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 से 7 साल की अवधि में वापिस कर सकते है ।
जब भी आप इस योजना से लाभ लेते है तो आपको 12% तक का व्याज भी देना होता है अपने शिक्षा ऋण पर जो की हर बैंक का अलग 2 होता है ।
प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना 2024
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की है इस योजना का मुख्य उदेश्य उन बच्चों की सहायता करना है जो की अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते है आर्थिक तंगी की वजह से ।
हर एक पढ़ने वाला बच्चा अच्छे कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता है लेकिन पेसे न होने की वजह से ये सपना बहुत से लोगों का पूरा नहीं हो पता है उन्ही स्टूडेंट के लिए विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन की शुरुआत की गई है ।
अगर आप भी आगे की पढ़ाई करना कहते है और आपको पेसो की दिकत है तो आप भी विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है और अपनी मनपसंद कॉलेज में पढ़ सकते है ।
इस योजना की शुरुआत 2023 में की गई थी इस योजना का नाम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन है इस योजना को प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है ।
अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है और उसके बाद विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है ।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन का विवरण
योजना का नाम | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन
|
योजना की शुरुआत कब हुए | साल 2015
|
योजना की शुरुआत किसने की | मोदी ने
|
योजना किस बिभाग के लिए | शिक्षा
|
योजना का उदेश्य | आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट की सहायता
|
लाभरथी | भारत के विद्यार्थी
|
लोन की व्याज दर | 10% से 12 %
|
लोन की राशि | 5 से 7.5 लाख
|
मासिक आय | 12 हजार से कम
|
दसवी बाहरवी में अंक | 50% कम सए कम
|
आवेदन मोड | अनलाइन
|
वेबसाईट | लिंक
|
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के लाभ और विशेषता
अब बात करते है विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के कुछ लाभ और विशेषता की -
✅ इस योजन के अंतर्गत विद्यार्थी को कम व्याज दर पर लोन दिया जाता है जिस से स्टूडेंट अपनी शिक्षा को पूरा कर सकते है ।
✅ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन का ये भी एक लाभ है की इस लोन के लिए आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं देनी होती है ।
✅ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से मिलने वाले लोन को आप 5 से 7 साल के बीच की अवधि में वापिस कर सकते है ।
✅ स्टूडेंट इस योजना का लाभ कम से कम दस्तावेज दे कर भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
✅ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ उठा कर स्टूडेंट विदेश में भी पढ़ाई के लिए जा सकते है ।
✅ इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट के आधार पर बनाया गया है ।
✅ इस योजना के अंतर्गत छात्रों को लोन तो दिया ही जाता है साथ में अच्छे नंबर से पास होने वाले स्टूडेंट के लिए छात्रवृति भी दी जाती है ।
✅ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
✅ भारत में उच्च शिक्षा में सुधार लाना ।
✅ इस योजना में लोन पर स्टूडेंट को 10 से 12 % व्याज देना होता है ।
✅ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में आपको लोन की राशि आपकी जॉब लगने के बाद देनी होती है जो की आपकी सैलरी से काटी जाती है ।
✅ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत 38 बैंक पंजीकृत है जो की स्टूडेंट को लोन की पेशकश करते है ।
✅ विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल में 127 योजनाए उपलव्ध है ।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के बैंक की सूची
- कर्नाटक बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- न्यू इंडिया बैंक
- केनरा बैंक
- आंध्रा कोरपरेटीऑन बैंक
- डी एन एस बैंक
- बैंक ऑफ बदोदरा
- ओरियंटल बैंक
- फेडरल बैंक
- देना बैंक
- एच डी एफ सी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- प्रगर्ति ग्रामीण बैंक
- एसबीआई बॅंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- एक्सिस बैंक
- महिंदरा कोटेक्क बैंक
- केरल ग्रामीण बैंक
- यूनियन बैंक
- पंजाब एण्ड सिंध बैंक
- जी पी पारसिक बैंक
- सिंडीकेट बैंक
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए योग्यता
अब बात करते है की विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना को लेने के लिए आप में क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ।
1 स्टूडेंट भारत का स्थाई निवासी हो यानि की भारत का नागरिक हो ।
2 विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास की हो कम से कम 50% नंबर के साथ ।
3 स्टूडेंट के परिवार की आय 12 हजार मासिक से कम हो तभी वो विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ उठा सकता है ।
4 विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना भी जरूरी है ।
5 आपके पास एक चालू मोबाईल नंबर का होना भी जरूरी है ।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से चाहिए
जब भी आप विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में आवेदन करते है तो आपके पास निमन दस्तावेज का होना अनिवार्य है तभी आपको विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ मिल सकता है ।
1 विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का आवेदन फॉर्म
2 पहचान पत्र
3 आधार कार्ड
4 पेन कार्ड
5 आय का प्रणाम पत्र
6 जाति प्रमाण पत्र
7 पते का प्रमाण
8 मार्क्स शीट 10 वी 12 वी की
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में किस प्रकार से लोन की राशि दी जाती है
आइए अब समझते यही की विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन में लोन की राशि किस तरह से दी जाती है जिसको आप नीचे दिए गए पॉइंट से समझ सकते है ।
1 कोई भी स्टूडेंट 4 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल से आसानी से ले सकता है इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है ।
2 यानि की अगर आप 4 लाख से कम का लोन लेते है तो आपको किसी भी तरह की कोई सुरक्षा की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।
3 यदि कोई स्टूडेंट 4 लाख से 6.5 लाख तक का लोन लेना चाहता है तो उसे तीसरे पक्ष की गारंटी की जरूरत पड़ती है यानि की ऐसे में आपकी गारंटी किसी तीसरे इंसान को लेनी पड़ती है ।
4 यदि किसी का लोन 6.5 लाख से भी ज्यादा का हो तो आपको अपनी संपति को बैंक के पास गिरवी रखना पड़ता है ।
FAQ-
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है ?
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के तहत 7.5 लाख तक की आर्थिक सहायता लोन के रूप में दी जाती है जिसमे आप विदेश भी जा सकते है पढ़ाई करने के लिए ।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत कितना व्याज लगता है ?
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के तहत आपके लोन राशि पर 10 से 12% व्याज सालाना लगता है ये लोन आपको पढ़ाई पूरी होने के बाद चुकाना पढ़ता है ।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन को चुकाने की अवधि कितनी होती है ?
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लोन को आप 5 से 7 साल की अवधि में चुका सकते है जिसमे की आपके लोन की किश्त आपकी सेलरी से काटी जाती है ।
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन से लोन लेने के लिए आपकी आय कितनी होनी चाहिए ?
यदि आपके परिवार की आय 12 हजार से कम है हर महीने तभी आपको विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ मिल सकता है ।
Post a Comment
0Comments